*बाड़मेर। गाडोलिया परिवारों को गुमराह कर रहे बिधायक,प्रशासन 15 को बांटेगा पट्टे, उप खण्ड अधिकारी प्रभारी नियुक्त*
*बाड़मेर लम्बे समय से गाडोलिया परिवारों के साथ राजनीति कर उन गरीब परिवारों को विधायक द्वारा गुमराह किया जा रहा हैकि आयुक्त उन्हें पट्टे देना नही चाहता।जबकि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभापति लूणकरण बोथरा और आयुक्त ने इस गडोलिया परिवारों को पट्टे देने संबंधित पत्रावली जिलाकलेक्टर को पूर्व में रिकमेंड कर दी।जिस पर जिलाकलेक्टर बाड़मेर शिव प्रसाद नकाते द्वारा 15 जून की तारीख तय कर गाडोलिया परिवारों को पट्टे देने के निर्देश जारी कर उप खण्ड अधिकारी बाड़मेर को इसकप्रभारी नियुक्त किया हैं।।*
*इधर विधायक खेमा लगातार गाडोलिया परिवारों को गुमराह कर उन्हें भड़काने का काम कर रहे है।जबकि राज्य सरकार की मुखिया वसुंधरा राजे ने स्पष्ठ निर्देश दिए जिला प्रशासन को की गाडोलिया परिवारों को पट्टे जारी किए जाए जिस पर आयुक्त ने जिला कलेक्टर से प्रशासन का प्रतिनिधि मांगा था।जिला कलेक्टर ने उप खण्ड अधिकारी को प्रतिनिधि नियुक्त कर 15 जून को पट्टे जारी करने के निर्देश दे दिए। भाजपा के स्थानीय नेताओं की लापरवाही और अज्ञानता की वजह से विपक्ष के बिधायक श्रेय लेने के चक्कर मे दुष्प्रचार कर रहे है ।लेकिन स्थानीय भाजपा नेता खामोश है। जबकि भाजपा की वसुंधरा सरकार ने गाडोलिया परिवारों को पट्टो का तोहफा देकर उनके अरमान पूरे किए।।जिलाप्रशासन को बेवजह लोगो को भड़काने वाले जन प्रतिनिधियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लानी चाहिए।।ईधर सभापति लूणकरण बोथरा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार गाडोलिया लोहार के परिवारों की आई सूची की लॉटरी निकाली जानी थी।।इसी बीच कुछ शिकायत प्राप्त हो जाने के कारण निवारण के लिए जांच कमेटी बिठाई है जो जांच कर रिपोर्ट देगी।रिपोर्ट आने के बाद पट्टे वास्तविक हकदारों को सुपुर्द किये जायेंगे।।*
*बाड़मेर लम्बे समय से गाडोलिया परिवारों के साथ राजनीति कर उन गरीब परिवारों को विधायक द्वारा गुमराह किया जा रहा हैकि आयुक्त उन्हें पट्टे देना नही चाहता।जबकि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभापति लूणकरण बोथरा और आयुक्त ने इस गडोलिया परिवारों को पट्टे देने संबंधित पत्रावली जिलाकलेक्टर को पूर्व में रिकमेंड कर दी।जिस पर जिलाकलेक्टर बाड़मेर शिव प्रसाद नकाते द्वारा 15 जून की तारीख तय कर गाडोलिया परिवारों को पट्टे देने के निर्देश जारी कर उप खण्ड अधिकारी बाड़मेर को इसकप्रभारी नियुक्त किया हैं।।*
*इधर विधायक खेमा लगातार गाडोलिया परिवारों को गुमराह कर उन्हें भड़काने का काम कर रहे है।जबकि राज्य सरकार की मुखिया वसुंधरा राजे ने स्पष्ठ निर्देश दिए जिला प्रशासन को की गाडोलिया परिवारों को पट्टे जारी किए जाए जिस पर आयुक्त ने जिला कलेक्टर से प्रशासन का प्रतिनिधि मांगा था।जिला कलेक्टर ने उप खण्ड अधिकारी को प्रतिनिधि नियुक्त कर 15 जून को पट्टे जारी करने के निर्देश दे दिए। भाजपा के स्थानीय नेताओं की लापरवाही और अज्ञानता की वजह से विपक्ष के बिधायक श्रेय लेने के चक्कर मे दुष्प्रचार कर रहे है ।लेकिन स्थानीय भाजपा नेता खामोश है। जबकि भाजपा की वसुंधरा सरकार ने गाडोलिया परिवारों को पट्टो का तोहफा देकर उनके अरमान पूरे किए।।जिलाप्रशासन को बेवजह लोगो को भड़काने वाले जन प्रतिनिधियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लानी चाहिए।।ईधर सभापति लूणकरण बोथरा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार गाडोलिया लोहार के परिवारों की आई सूची की लॉटरी निकाली जानी थी।।इसी बीच कुछ शिकायत प्राप्त हो जाने के कारण निवारण के लिए जांच कमेटी बिठाई है जो जांच कर रिपोर्ट देगी।रिपोर्ट आने के बाद पट्टे वास्तविक हकदारों को सुपुर्द किये जायेंगे।।*