गुरुवार, 25 जनवरी 2018

कबड्डी में बाड़मेर और बाॅलीबाॅल मंे बालोतरा जीती



कबड्डी में बाड़मेर और बाॅलीबाॅल मंे बालोतरा जीती
दो दिवसीय डिस्काॅम कर्मचारियों की खेलकुद प्रतियोगिताएं संपन्न, आज पुरस्कारों से सम्मानित होंगे
बाड़मेर, 25 जनवरी।

विद्युत विभाग के कर्मचारियों की दो दिवसीय खेलकुद प्रतियोगिता का समापन गुरूवार को मुख्य अभियंता बाड़मेर जोन गोपाराम सिरवी एवं अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट, अधिशाषी अभियंता बाड़मेर भैराराम चैधरी के सानिध्य में हुआ।

खेलकुद प्रतियोगिता प्रभारी कैलाश कुमार ने बताया कि गुरूवार को खेलकुद प्रतियोगिता के दूसरे दिन का शुभारंभ बाॅलीबाॅल मैच से मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता ने किया। प्रतियोगिता में बाॅलीबाॅल का प्रथम मैच बाड़मेर वृत एवं बालोतरा की टीम के मध्य, हुआ जिसमें बालोतरा विजयी रही। वहीं दूसरा मैच बाड़मेर खंड और गुड़ा खंड के मध्य खेला गया जिसमें बाड़मेर खंड विजयी रही। फाईनल बाड़मेर खंड व बालोतरा खंड के बीच खेला गया जिसमंे बालोतरा खंड की टीम विजयी रही।

इसी क्रम में कबड्डी में बाड़मेर वृत और बाड़मेर खंड के बीच मैच हुआ जिसमें बाड़मेर खंड विजयी रही। जबकि दूसरा मैच बाड़मेर वृत एवं गुड़ामालानी खंड से हुआ जिसमंे गुड़ामालानी खंड विजयी रही। फाईनल मैच बाड़मेर खंड एवं गुड़ामालानी के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमंे बाड़मेर खंड विजयी रही।

इसी क्रम मंे रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में गुड़ा खंड एवं बाड़मेर खंड के मध्य मैच हुआ जिसमंे बाड़मेर खंड विजयी रहा, वहीं बाड़मेर वृत एवं बाड़मेर खंड के बीच फाईनल हुआ जिसमें बाड़मेर खंड विजयी हुई।

वहीं व्यक्तिगत खेलकुल प्रतियोगिता में कैरम में अजीत कुमार व बगताराम, शतरंज में अंकुर वर्मा, बैडमिटन, में गौतम दहिया बालोतरा, लंबी कुद एवं दौड़ में रिजूसिंह प्रथम रहे। दूसरे दिन हुए मैचों के दौरान कर्मचारियों मंे भारी उत्साह रहा।

आज पुरस्कारो से नवाजे जाएगंेः

विजेता एवं उपविजेता टीमों के सदस्यों, एकल मुकाबलों मंे विजयी कर्मचारियों को आज शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर वृत स्तर पर आयोजित होने वाले समारोह में मुख्य अभियंता गोपाराम सिरवी, अधीक्षण अभियंता मांगीला जाट सम्मानित करेगे।

बाड़मेर राजपथ में परेड में भाग लेगी बाड़मेर की रौनक



बाड़मेर राजपथ में परेड में भाग लेगी बाड़मेर की रौनक

बाड़मेर- शुक्रवार को 69वां गणतंत्र दिवस पूरे देश में धूमधाम के साथ


मनाया जाएगा। जिसकी पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। हर साल की तरह इस साल

भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उत्सव को धूमधाम से मनाने की तैयारी है।

चारो ओर देशभक्ति का माहौल दिखने लगा है।

इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर बाड़मेर जिले की बेटी रौनक गौड़ ने

बाड़मेर जिले का नाम रोशन कर दिया है। 69वें गणतंत्र दिवस समारोह में

जिले का गौरव बढ़ाया है। रौनक गौड़ राजधानी दिल्ली के राजपथ में होने

वाले ६९वें

गणतंत्र दिवस के मुख्य परेड में शामिल होंगी। जो जिला ही नहीं बल्कि पूरे

प्रदेश के लिए खुशी की बात है। रौनक गौड़ के पिता रमेश गौड़ एडवोकेट हैं

तो वहीं उनकी मां रामेश्वरी गौड़ गृहणी हैं।

यहां भी होंगी सम्मानित

69वें गणतंत्र दिवस के मुख्य परेड में शामिल होने वाली रौनक गौड़ 28

जनवरी को प्रधानंत्री नरेंन्द्र मोदी के निवास स्थान पर उनसे मुलाकात कर

सम्मानित होंगी। इसके बाद 2 फरवरी को जयपुर के राजभवन में राजस्थान के

राज्पाल कल्याण सिंह के सम्मुख अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगी। और

फिर वहां भी उन्हेंं सम्मानित किया गया जाएगा। इसके बाद समर वेकेशन में

स्विटडरलैंड भ्रमण पर जाएंगी। जिले की बेटी को जो ये सम्मान मिल रहा है।

वो बड़े गौरव की बात है। इतनी कम उम्र में ही रौनक बड़ा कमाल कर रही हैं।

और जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं।

रौनक गौड़ के बारे में..

69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के राजपथ में होने वाले परेड में

शामिल होने वाली रौनक की उम्र अभी बहुत अधिक नहीं है। वो कक्षा 9वीं की

छात्रा हैं। और बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी राजस्थान की छात्रा हैं।

उनकी इस बड़ी एचीवमेंट पर उनके माता पिता, भाई-बहन परिवार के सभी सदस्यों

के साथ-साथ उनके सभी मित्रों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

जैसलमेर में जग विख्यात मरु महोत्सव 2018 की धूम सोमवार से तीन दिन चलेगा उत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बहेगी बहार सर्वाधिक प्रतिष्ठा पूर्ण मिस्टर डेजर्ट एवं मिस मूमल प्रतियोगिता का होगा आयोजन



जैसलमेर में जग विख्यात मरु महोत्सव 2018 की धूम सोमवार से

तीन दिन चलेगा उत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बहेगी बहार

सर्वाधिक प्रतिष्ठा पूर्ण मिस्टर डेजर्ट एवं मिस मूमल प्रतियोगिता का होगा आयोजन


जैसलमेर, 25 जनवरी। जैसलमेर जिले में तीन दिवसीय जग विख्यात मरु महोत्सव 2018 की धूम सोमवार , 29 जनवरी से प्रारंभ हो जाएगी। यह मरु महोत्सव 29 से 31 जनवरी तक चलेगा जिसमें सांस्कृतिक समागम की शानदार प्रस्तुतियां आयोजित होगी। मरु महोत्सव को लेकर सभी प्रषासनिक तैयारिया जोरो-षोरों से चल रही है। मरु महोत्सव के दौरान तीनो दिवस विभिन्न अंचलों के ख्यातनाम कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेष किये जाऐंगे। स्वर्ण नगरी जैसलमेर को साफ - सुथरा कर संवारा गया है तथा पर्यटन स्थलों पर विषेष प्रबंध किये गये है। दुनियाभर से मसहूर महोत्सव के आयोजन को देखने हजारो विदेषी - देषी सैलानी शरीक होते है।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बताया कि मरु महोत्सव का आयोजन जिला पर्यटन विभाग एवं जिला प्रषासन के संयुक्त तत्वावधान में कराया जा रहा है। उन्होंनें बताया कि मरू महोत्सव के आयोजन को अन्तिम रूप दिया जा रहा है एवं सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबंद रहें इसके लिए पुख्ता प्रबंध किये जा रहे है। मरू महोत्सव के दौरान सुरक्षा के भी कडे प्रबंध किये गये है। उन्होंनें बताया कि इस मरू महोत्सव में यहां आने वाले देषी-विदेषी सैलानी भरपूर आनंद ले उसी अनुरूप तैयारियों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।

पहले दिवस ये रहेंगे कार्यक्रम

उप निदेषक भानुप्रताप ने बताया कि मरु महोत्सव के पहले दिवस 29 जनवरी को प्रातः 7ः15 से 8ः00 बजेः तक गड़सीसर लेक पर योग एवं प्राणायाम का कार्यक्रम रखा गया है। इसी दिवस को प्रातः 9 बजे गडसीसर लेक से शोभा यात्रा से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। बहुरंगी एवं सांस्कृतिक समागम की यह शोभा यात्रा गडीसर से होती हुई आसनी रोड, सालमसिंह हवेली, गोपा चैक, सोनार दुर्ग, मुख्य बाजार से होती हुई प्रात 10ः30 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम पहुंचेगी। शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में मुख्य अतिथि द्वारा मरु महोत्सव का विधिवत रुप से आगाज किया जाएगा। इस अवसर पर किषनीदेवी मगनीराम मोहता बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाआंे द्वारा घूमर नृत्य पेष किया जाएगा। इसके बाद साफा बांध प्रतियोगिता भारतीय एवं विदेषी, मूमल-महेन्द्रा प्रतियोगिता, मूंछ प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसके बाद मरू महोत्सव की रोचक एवं आकर्षक मिस मूमल प्रतियोगिता एवं सबसे अन्त में महोत्सव की सर्वाधिक प्रतिष्ठा वाली मरु श्री प्रतियोगिता आयोजित होगी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की रहेगी धूम

पहले दिवस 29 जनवरी को सांय 7 बजे शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में ख्यातनाम कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेष किए जायेगें।

दूसरे दिवस डेडानसर मैदान में होंगें उंटों के करतब

मरु महोत्सव के दूसरे दिवस 30 जनवरी को डेडानसर मैदान में उंटों के करतब कार्यक्रम आयोजित होंगंें इसमें प्रातः 9ः00 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक विविध कार्यक्रम आयोजित होंगें जिसमें उंट श्रंृगार प्रतियोगिता, शान-ए-मरुधरा, रस्साकसी प्रतियोगिता भारतीय एवं विदेषी पुरुष एवं महिलाओं के मध्य आयोजित होगी। वहीं महिला व पुरुष दंगल कब्बड्डी मैंच , महिलाओं की पणिहारी मटका रेस विदेषी एवं देषी, केमल पोलो मैच, भारतीय वायु सेना द्वारा रोमांचक एयर वाॅरियर ड्रील एवं अन्य साहसिक करतब प्रस्तुत किये जाएंगे। इसके साथ ही थारपारकर नस्ल के गायों की प्रदर्षनी भी लगेगी। मरु महोत्सव के दूसरे दिवस के कार्यक्रम कें अंतर्गत सबसे आकर्षक का कार्यक्रम सीमा सुरक्षा बल द्वारा केमल टेटू शो एवं विष्व का आठवा अजूबा मांउटेन बैंड की प्रस्तुति होगी। इसमें रेगीस्तान के जहाज पर विभिन्न साहसिक करतब दिखाएगंें।

दूसरे दिन भी सजेगी सांस्कृतिक सांझ

दूसरे दिवस भी शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में सांय 7 बजे सांस्कृतिक सांझ होगी जिसमे लोक संस्कृति की प्रस्तुतियां पेष की जाएगी।

बुधवार को सम के लहरदार रेतीले धोरो पर होगा समापन

मरु महोत्सव का तीसरा दिवस सम के लहरदार रेतीले धोरो के नाम होगा। तीसरे दिवस 31 जनवरी ,बुधवार को माघ पूर्णिमा की चांद तले विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। तीसरे दिवस पहली बार मरु महोत्सव में घुड़ दौड़ का आयोजन होगा। तीसरे दिवस लाणेला गांव में प्रातः 9ः00 बजेः घुड़ दौड़ आयोजित होगी जो दर्षकों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेगी।

सम में दोपहर 3 बजे उंट दौड प्रतियोगिता आयोजित होगी। वहीं दोपहर 2 से सायं 6 बजेः तक पतंगबाजी और होट बैलून-षो का आयोजन किया जाएगा तथा सांय 6 बजे सम के रेतीले धोरो पर भव्य एवं आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। इस मरु महोत्सव का समापन भव्य आतिषबाजी के साथ होगा। इससे पूर्व देषी-विदेषी सैलानी प्रातः 11ः30 से दोपहर 1ः30 बजे तक जैसलमेर के प्राचीन संस्कृति के कुलधरा गांव का भ्रमण कर वहां की ग्रामीण संस्कृति से रूबरू हो सकते है।

---000---

जिला कलक्टर के निर्देषानुसार मरु महोत्सव के दौरान विभिन्न गतिविधियों के

बेहतरीन एवं सुचारु संचालन एवं समन्वय के लिए लगाए गए 18 अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व


जैसलमेर, 25 जनवरी। पर्यटन विभाग एवं जिला प्रषासन के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 29 जनवरी से 31 जनवरी तक तीन दिवसीय अवधि के लिए स्वर्ण नगरी जैसलमेर में आयोजित होने वाले विष्व विख्यात ’’ मरु महोत्सव 2018 ’’ के दौरान विविध गतिविधियों के बेहतरीन ढंग से सफलतापूर्वक संचालन और समन्वय के लिए जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना के निर्देषानुसार जिले के 18 जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाकर उन्हें मरु महोत्सव कार्यो के अलग-अलग दायित्व दौंपे गए है। जिला कलक्टर ने इन सभी अधिकारियों को निर्देष प्रदान किए हैं कि वे अपने-अपने कार्य क्षेत्र में उन्हें सौंप गए कार्यो का पूर्ण जिम्मेदारी के साथ संवेदनषील होकर गंभीरता से दायित्वों का निर्वहन सुसम्पादित करना सुनिष्चित करेगें।

सुविख्यात मरु महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर जिला कलक्टर द्वारा जारी किए गए आदेषानुसार जिला खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम ,डेडानसर मैदान और सम पर आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित निर्णायकों को स्कोर-शीट उपलब्ध करवाना ,एकत्रित करना एवं परिणाम घोषणा इत्यादि समस्त कार्यवाही में पर्यटन विभाग से समन्वय स्थापित करने के कार्यो का उत्तरदायित्व सौंपा गया।







आदेषानुसार इसी प्रकार नायब तहसीलदार जैसलमेर भागीरथसिंह लखावत को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम और डेडानसर मैदान में मंच के आस-पास फोटोग्राफर एवं अन्य व्यक्तियों को प्रवेष को नियंत्रित करना एवं सुचारू व्यवस्था बनाएं रखना सुनिष्चित करेगें। इसी क्रम में नायाब तहसीलदार रामगढ मोकमसिंह को सम में मंच के आस-पास फोटोग्राफरों, कैमरामेन को नियंत्रित करने का कार्य सौंपा गया है। इसी तरह विकास अधिकारी धनदान देथा को शोभायात्रा में भाग लेने वाले सभी संभागियों को समय पर उपस्थित करवाना, इन्हें कतारबद्द करवाना एवं इन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान करेगें। इसी प्रकार जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक मन्नाराम मीणा को शोभायात्रा, मूमल-महेन्द्रा प्रतियोगिता, छात्राओं के घूमर नृत्य एवं षिक्षा विभाग से संबंधित सम्पूर्ण दायित्वों के लिए तथा सहायक निदेषक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग जैसलमेर श्रवण कुमार चैधरी को पत्रकारों एवं मीडियों प्रतिनिधियों को मरू मेले का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने, मीडिया से संबंधित सभी व्यवस्थाएं सुसंपादित करने का दायित्व सौंपा गया है।

जारी आदेष के अनुसार प्राचार्य गल्र्स विद्यालय श्रीमती सरोज गर्ग को मरू महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले घूमर नृत्य व अन्य विविध प्रतियोगिताओं में छात्राओं एवं अन्य प्रतिभागियों का समन्वय बनाएं रखने तथा तहसीलदार जैसलमेर वीरेन्द्रसिंह भाटी तथा भू अभिलेख निरीक्षक अमृतलाल जसोड को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम, डेडानसर मैदान के साथ ही सम में बैठक व्यवस्था, वीवीआईपी/वीआईपी बैठक व्यवस्था के लिए आवष्यक बेरीकेटिंग करवाने, कुर्सियां, गद्दे, रोषनी, टैन्ट आदि लगवाने की व्यवस्था करवाना सुनिष्चित करेगें। इसी क्रम में आयुक्त नगरपरिषद झब्बरसिंह को नगरपरिषद को सौंपें गए सम्पूर्ण दायित्व एवं डेडानसर स्टेडियम पर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को समय रहते पूर्ण करने के निर्देष दिए गए है, इसी प्रकार सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ.बृजलाल मीणा को 29 से 31 जनवरी तक जिला सांख्यिकी कार्यालय के दूरभाष नम्बर 02992-251403 पर कंट्रोल रूम के लिए आवष्यक कार्मिकों की नियुक्ति एवं कन्ट्रोल रूम व्यवस्था करने का जिम्मा सौंपा गया है।

इसी प्रकार सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया को शोभायात्रा के स्टेडियम तक पहुंचने पर उनके संभागियों को नियत स्थल पर बैठाने एवं उन्हें व्यवस्थित करने का कार्य सौंपा गया है तथा जिला प्रबंधक आरएसएलडीसी हसनखां, जिला षिक्षा प्रारम्भिक रामधन जाट तथा जिला साक्षरता अधिकारी रामकुमार विष्नोई को शोभायात्रा एवं अन्य समस्त आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर के निर्देषों के अनुसार कार्य करना सुनिष्चित करेगें। इसी क्रम में विकास अधिकारी पंचायत समिति सम सुखराम विष्नोई को 29 से 30 जनवरी तक आरक्षित के रूप में मौके पर सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर निर्देषानुसार आवष्यक कार्यवाही करना सुनिष्चित करेगें।

इसी प्रकार सहायक अभियंता नगर विकास न्यास साहबराम जोषी को शोभायात्रा के सम्पूर्ण मार्ग पर सफल संचालन में सहयोग प्रदान करना एवं गडीसर गेट पर नगर विकास न्यास की व्यवस्थाएं देखने का दायित्व सौंपा गया है। सहायक अभियंता नगरपरिषद राजीव कष्यप को शोभायात्रा के सम्पूर्ण मार्ग पर सफल संचालन में सहयोग करना एवं सालमसिंह की हवेली से गोपा चैक की चढाई स्थल पर उपस्थित रहकर इस रास्ते पर शोभायात्रा को सुरक्षित ढंग से निकलवाने का कार्य बेहतरीन ढंग से सुसंपादित करेगें।

---000---



नाबार्ड मुख्य महाप्रबन्धक ए.के.सिंह

वित्तीय साक्षरता केन्द्र का उद्घाटन 29 जनवरी को करेंगे।


जैसलमेर, 25 जनवरी। बैंक के प्रबन्ध निदेषक सुजानाराम ने बताया कि नाबार्ड, जयपुर के मुख्य महाप्रबन्धक श्री ए0के0 सिंह द्वारा बैंक प्रधान कार्यालय में वित्तीय साक्षरता केन्द्र का उद्घाटन 29 जनवरी, 2018 को करेंगे। प्रबन्ध निदेषक बैंक ने बताया कि श्री सिंह दो दिवसीय जैसलमेर प्रवास के दौरान 28 जनवरी,2018 को बैंक के खाताधारकों को नाबार्ड द्वारा प्रायोजित रुपे किसान डेबिट कार्ड वितरण का कार्यक्रम ए.के. सिंह, मुख्य महाप्रबन्धक की अध्यक्षता में सम्पन्न किया जायेगा। 29 जनवरी,2018 को रामगढ ग्राम सेवा सहकारी समिति पर माइक्रो एटीएम वितरित करने का कार्यक्रम श्री ए.के. सिंह, मुख्य महाप्रबन्धक, नाबार्ड की अध्यक्षता में सम्पन्न किया जायेगा।

---000---

जैसलमेर में समारोहपूर्वक मनाया 8 वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस



जैसलमेर में समारोहपूर्वक मनाया 8 वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस

श्रेष्ठ लोकतांत्रिक व्यवस्था में शत् प्रतिषत मतदाता करे अपने मत का प्रयोग -विधायक भाटी

भारत की मतदान प्रणाली में मत के लिए सभी को समान अधिकार- जिला निर्वाचन अधिकारी मीना

जैसलमेर, 25 जनवरी। जिले में 8 वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर जैसलमेर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय समारोह कलेक्टेªट कैम्पस जैसलमेर में समारोहपूर्वक मनाया गया। इस राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ‘‘ मतदाता तक सुलभ पहुंच ‘‘ थी। इस समारोह में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी,जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) कैलाष चन्द मीना , पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ.जितेन्द्रसिंह, समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

लोकतंत्र की सफलता है मतदाता पर निर्भर

जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी को बधाई देते हुए सभी मतदाताओं से आहवान किया कि मतदान प्रणाली में अपने अमूल्य मत का प्रयोग करके श्रेष्ठ जनप्रतिनिधि का चयन कर लोकतान्त्रिक व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनावें। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में मतदाता की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है इसलिए वे मतदान करने में कभी भी पीछे नही रहें। उन्होंने युवा मतदाताओं से आहवान किया कि वे सषक्त मतदान प्रणाली में सोच समझकर अपना प्रतिनिधि चयन करें ताकि गांव, प्रदेष एवं देष का विकास तीव्र गति से हों।

मतदान प्रणाली में मत के लिए समान अधिकार

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) कैलाष चन्द मीना ने कहा कि संविधान की अनमोल सम्पति लोकतंत्र है एवं इस लोक तान्त्रिक प्रणाली में प्रत्येक मतदाता को मत के लिए समान अधिकार दिया गया ह,ै इसलिए वे निर्वाचन के समय अपने अनमोल मत का प्रयोग अवष्य ही करें। उन्होंने कहा कि यह एक सामुहिक जन चेतना का कार्यक्रम है जिसमें सभी का दायित्व है कि जो व्यक्ति 01 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु वर्ग का हो गया है उसका मतदाता सूची में अवष्य ही नाम जुडवाना है। उन्होंनें युवा मतदाताओं से आग्रह किया कि वे जाति, भाषा, धर्म, समुदाय अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर योग्य व्यक्ति का लोकतांत्रिक प्रणाली में चयन करें ताकि प्रदेश एवं देश का विकास उत्तरोतर बढ़ता रहे। उन्होंनंे कहा कि देष की निर्वाचन प्रणाली बहुत ही पारदर्षी है जिसे इस देष की निर्वाचन प्रणाली को अन्य देष भी अपना रहें है। उन्होंनें कहा कि इस देष की लोकतांत्रिक व्यवस्था प्राचीन समय से ही रही है।

भारत की निर्वाचन प्रणाली सबसे श्रेष्ठ

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने नव मतदाताओं को अपनी ओर से हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि भारत की निर्वाचन प्रणाली सबसे श्रेष्ठ मानी जा रही हैै। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भय मुक्त मतदान कराने के लिए जो प्रक्रिया लागू की है वह दिनो दिन मजबूत होती जा रही है। उन्होंने कहा कि नवीन निर्वाचन प्रणाली से मतदाताओं को मत करने के साथ ही मतदान प्रक्रिया में भी बहुत ही सरलता आई है । उन्होंनें हर स्तर पर मतदाता सूची में नाम जोडने के लिए कार्य करने की आवष्यकता जताई।

इन्होंने रखे विचार

इस अवसर पर नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने मतदान दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज के दिन हमें यह संकल्प लेना है कि अपना मतदान पहचान पत्र बनाकर मताधिकार का प्रयोग करेगें। उन्होंनें कहा कि सषक्त लोकतंत्र प्रणाली में मतदाता की महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए वे मताधिकार का प्रयोग अवष्य ही करें। नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ.जितेन्द्रसिंह ने भी कहा कि आज का दिन भारत वर्ष के इतिहास का महत्वपूर्ण दिवस है एवं इस दिन देष के निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी। उन्होंनंे कहा कि भारत में लोकतंत्र की जडें बहुत मजबूत हो गई है एवं यहां कि निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति हर मतदाता का दृढ विष्वास है। समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास ने देष के स्वस्थ और मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान करने की सीख दी एवं युवा मतदाताओं से आह्वान किया कि वे गर्व के साथ अपने मत का प्रयोग करें। उन्होंनंे कहा कि मतदान प्रक्रिया में एक भी मतदाता वोट से वंचित नहीं रहें उसी भाव से हमें कार्य करना है।

मत को विषिष्ट कर्तव्य के रूप में जाने

जिला साक्षरता अधिकारी राजकुमार विष्नोई ने 25 जनवरी को मतदान दिवस क्यांे मनाया जाता है उसके इतिहास की जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार 25 जनवरी 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रुप में मनाना शुरु किया था तभी से हम इस दिवस को हर वर्ष मना रहे हैै। 25 जनवरी की तारीख भी इसलिए निर्धारित है कि 25 जनवरी 1951 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी।

ये थे उपस्थित

समारोह के अन्त में उपखंड अधिकारी जैसलमेर हंसमुख कुमार ने अतिथियों का आभार जताया। समारोह में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीना, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, आयुक्त नगरपरिषद झब्बरसिंह, नायाब तहसीलदार भागीरथसिंह चारण, समाजसेवी दीनदयाल जसोड, मुरलीधर खत्री, समाजसेविका श्रीमती गंगादेवी व्यास, श्रीमती मनोरमा वैष्णव के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगण, नव मतदाता, नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता विजय बल्लाणी ने किया।

---000---

राष्ट्रीय मतदाता दिवस - 2018

नए मतदाताओं को परिचय पत्र वितरित एवं श्रेष्ठ बी.एल.ओ. का किया बहुमान

प्रतियोगिताओ के विजेताओं को किया पुरुस्कृत

जैसलमेर, 25 जनवरी। 8 वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान नये मतदाताओं को परिचय पत्र प्रदान किया गया वहीं श्रेष्ठ बीएलओ एवं प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरुस्कृत भी किया गया।

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रमों की कडी में आयोजित की गई क्विज प्रतियोगिता के गोपालसिंह व धर्मेन्द्र को प्रमाण-पत्र, विधानसभा क्षेत्र पोकरण के श्रेष्ठ बूथलेवल अधिकारी किषनसिंह, मूलसिंह, सुभाष उज्जवल को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया वहीं जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने जिला स्तर पर आयोजित हुई क्विज प्रतियोगिता में प्रथम विजेता रहें उजलां के अषोक वासुदेव को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया।

इसी प्रकार नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने निबंध प्रतियोगिता के प्रथम विजेता अनिता शर्मा, द्वितीय अभिलाषा तंवर व तृतीय बबलू राठौड, भाषण प्रतियोगिता के विजेता के सवाईराम को, समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास ने क्विज प्रतियोगिता के चेतनराम, दामोदर राम, पंकज कुमार, देसलदान, पूनमसिंह, शोभाराम को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने नव मतदाता राहुल भाटी, सलीम, पदमाराम को फोटो मतदाता परिचय पत्र प्रदान किए। नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ.जितेन्द्रसिंह ने क्विज प्रतियोगिता के हरीष कुमार व लाल सिंह को प्रमाण पत्र प्रदान कर तथा जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर में श्रेष्ठ कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारी जुगतसिंह, रहीम खां, कानाराम, मोहम्मद युनूस खां को सम्मानित किया।

जिला कलक्टर ने दिलाई शपथ

समारेाह के प्रारम्भ में जिला कलक्टर मीना ने उपस्थित संभागियों एवं युवा मतदाताओं को शपथ दिलाते हुए कहा कि वे भारत के नागरिक होते हुए लोकतंत्र में अपनी पूर्ण निष्ठा रखें एवं देश की लोकतांत्रिेक पंरपराओं की मर्यादा को बनाए रखें एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए प्रत्येक निर्वाचन में निर्भीक होकर धर्म , वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्ंय किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें।



---000---

जिला कलक्टर मीना कलेक्ट्रेट कार्यालय पर करेगें ध्वजारोहण
जैसलमेर, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस समारोह 2018 के अवसर पर 26 जनवरी, शुक्रवार को जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रातः 8ः30 बजे ध्वजारोहण करेगें। ध्वजारोहण समारोह में पुलिस गार्ड द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेगें।

---000---

गणतंत्र दिवस पर जिलेवासियों को दी बधाई
जैसलमेर, 25 जनवरी। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना, जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतान सिंह राठौड, जिला प्रमुख श्रीमती अजंना मेघवाल, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ.जितेन्द्रसिंह ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में जिलेवासियों को अपनी ओर से हार्दिक बधाई दी एवं कहा कि वे इस पर्व को राष्ट्रीय गरिमा के अनुरूप मनावंे। उन्होंने जिला स्तरीय समारोह में नागरिको को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का भी आग्रह किया है।

---000---

जिला कलक्टर मीना ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर

जिला वासियों से ध्वजारोहण का किया आग्रह

जैसलमेर, 25 जनवरी। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के राष्ट्रीय पर्व के उपलक्ष में जिला वासियों को राष्ट्रीय पर्व के हर्षाेल्लास तथा राष्ट्रीय गरिमा के अनुरूप मनाने एवं अपने भवनों, विद्यालयों, प्रतिष्ठानों एवं सरकारी तथा निजी संस्थानों पर राष्ट्रीय तिरंगा फहराने का आग्रह किया।

जिला कलक्टर ने सभी जिला वासियों से आग्रह किया है कि वे गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर सूर्यास्त से पहले ससम्मान उतार लेवें। उन्होंनंे जिले के समस्त जिला अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपने-अपने कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहरावें। उन्होंनंे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजनीय सभी कार्यक्रमों में सम्मेलित होने के निर्देष दिए।



---000---

स्वर्ण नगरी जैसलमेर में गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया जाएगा

जिला कलक्टर मीना करेगें ध्वजारोहण

समारोह आयोजन की सभी प्रशासनिक तैयारियाँ पूर्ण

जैसलमेर, 25 जनवरी। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में प्रातः 9ः05 बजे ध्वजारोहण करेगें और परेड का निरीक्षण करेगें। समारोह में परेड कमाण्डर गंगाराम चैधरी के नेतृत्व में मार्चपास्ट प्रस्तुत किया जाएगा।

मुख्य अतिथि जिला स्तरीय समारोह में जिले मे सराहनीय सेवाओं एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए 27 व्यक्यिों को प्रशंसा-पत्र प्रदान कर सम्मानित करेगी। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम विवरण के अनुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी महामहिम राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन करेगें। मुख्य समारोह में नगर में स्थित राजकीय एवं निजी विद्यालयों के लगभग 1000 से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही बालचरों एवं गल्र्स गाईड द्वारा साहसिक पिरामिड निर्माण का प्रदर्शन प्रस्तुत किया जाएगा। समारोह में आदर्ष विद्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा लेजियम, डम्बलस, घोष प्रदर्षन किया जाएगा।

मुख्य समारोह में श्रीमती किशनीदेेवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं के साथ ही अन्य षिक्षण संस्थाओं द्वारा आकर्षक साँस्कृतिक समूह नृत्य पेश किया जाएगा। समारोह में विभिन्न विभागों एवं शिक्षण संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक झांकियां निकाली जाएगी। गणतंत्र दिवस समारोह की कडी में शुक्रवार को अपरान्ह् 4 बजे पुलिस लाईन मैदान में जिला प्रषासन बनाम नगरपरिषद के मध्य वाॅलीबाल मैच आयोजित होगा वहीं सांय 7ः00 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में विद्यालयों के नन्हें-मुन्हें बाल कलाकारो का आकर्षक एवं शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। समारोह के कडी में शुक्रवार, 26 जनवरी को प्रातः 7 से 8 बजे तक विद्यालयों से नगर के मुख्य मार्गाे से होकर प्रभात फेरी निकाली जाएगी एवं शहीद पूनमसिंह स्टेडियम पहुंचेगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने बताया गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना एवं पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस जिलास्तरीय समारोह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं सभी व्यवस्थाएं समय पर व गरिमामय ढंग से संपादित करने के निर्देष दिए।

----000----








बाडमेर,जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में आज पैरा ड्राईविंग एवं आर्मी का पाइप बैण्ड रहेगा आकर्षण का केन्द्र



बाडमेर,जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में आज

पैरा ड्राईविंग एवं आर्मी का पाइप बैण्ड रहेगा आकर्षण का केन्द्र

- जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे


बाडमेर, 25 जनवरी। गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह शुक्रवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करेंगे तथा उसके बाद मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह में इस बार परेड कमाण्डर आर. आई. कमल किशोर के नेतृत्व में बी.एस.एफ., राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, अरबन होम गार्ड, एनसीसी कैडेट्स सीनियर एवं जूनियर, एस.पी.सी., गर्ल्स गाइड एवं स्काउट दल परेड में हिस्सा लेगी। इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ.पी. बिश्नोई द्वारा महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया जाएगा। पुलिस विभाग के बैण्ड दल की प्रस्तुति के बाद स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 2000 बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया जाएगा। इन्ही बालक बालिकाओं द्वारा समूह गान नन्हा मुन्ना राही हॅू, देश का सिपाही हॅू.. की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी कडी में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 200 बालचर आकर्षक पिरामिड की प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर ख्याति प्राप्त लोक कलाकार स्वरूप पंवार द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया जाएगा। समारोह मंे आर्मी थरटीन गार्ड्स की ओर से पाईप बैण्ड की प्रस्तुति के बाद जिले के शहीदों और स्वतन्त्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ एवं रचनात्मक कार्यो में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। उन्होने बताया कि मुख्य समारोह में इस बार पैरा ड्राईविंग की आकर्षक प्रस्तुति के बाद राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड बाडमेर की छात्राओं द्वारा सामूहिक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी कडी में आकर्षक गैर नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। मुख्य समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों की ओर से तैयार झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली झांकियों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम के अन्त में राष्ट्रगान होगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को ही आदर्श स्टेडियम बाडमेर में दोपहर 2 बजे जिला प्रशासन बनाम जिला क्रिकेट संघ के मध्य क्रिकेट बैच का आयोजन किया जाएगा। इसी कडी में सायं 7 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को समूचे जिले में गणतन्त्र दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर जिले मे विभिन्न सार्वजनिक संस्थानों तथा राजकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के विभिन्न मुख्य चौराहों एवं सरकारी भवनों पर आकर्षक रोशनी की सजावट की गई है।

कृषि की उन्नत तकनीक से मिला स्थाई रोजगारः अग्रवाल

-किसानांे को कृषि विशेषज्ञांे ने बेर कटिंग के बारे मंे प्रशिक्षण दिया।


बाड़मेर, 25 जनवरी। कृषि की उन्नत तकनीक अपनाकर स्थाई आजीविका जुटाने का प्रयास सराहनीय है। बाड़मेर मंे आमतौर पर खेती बारिश पर निर्भर है। ऐसे मंे बूंद-बूंद सिंचाई को अपनाते हुए जल संरक्षण के साथ फलोत्पादन से सैकड़ांे ग्रामीणांे को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध हुआ है। केयर्न आयल एंड गैस के सीएसआर हेड अखिल अग्रवाल ने काउखेड़ा मंे बाड़मेर उन्नति परियोजना के तहत आयोजित कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।

इस दौरान अखिल अग्रवाल ने कहा कि फलोत्पादन से स्थाई रोजगार मिलने के साथ ग्रामीणांे को पशुआंे के लिए चारा एवं ईंधन भी उपलब्ध हो रहा है। उन्हांेने वाडी परियोजना के प्रति दिखाए गए उत्साह को लेकर ग्रामीणांे का आभार जताया। इस दौरान केयर्न आयल एंड गैस के डा.यू.वी.द्विवेदी, सी.पी.सिंह राजावत, डा.भानूप्रतापसिंह, भुवनेश पाठक, बायफ के मनीष दूबे समेत विभिन्न विशेषज्ञांे ने बाबूलाल के खेत मंे आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान किसानांे को उन्नत खेती के विभिन्न तौर तरीकांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना, कलमी बेर, कलमी खेजड़ी के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई। इसी तरह केयर्न आयल एंड गैस एवं धारा संस्थान की ओर से नंद घर के बच्चांे को रावजी की ढाणी एवं सरूपोणियो मालियों की ढाणी मंे वाड़ी परियोजना के तहत तैयार बेर के पौधांे का अवलोकन कराया गया। साथ ही बच्चांे को बेर के फल खिलाए गए।

प्रभारी मंत्री गोयल 30 जनवरी को करेंगे योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा
बाड़मेर, 25 जनवरी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल 30 जनवरी को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल 30 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक के दौरान विभिन्न योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

लाईटस अपडेशन के संबंध मंे बैठक 29 को
बाड़मेर, 25 जनवरी। विभागीय न्यायिक प्रकरणांे मंे प्रभावी पैरवी एवं पर्यवेक्षण के लिए न्याय विभाग की वेबसाइट लाइटस साफ्टवेयर पर की गई प्रविष्टि एवं अपडेशन करने की नवीनतम प्रगति की समीक्षा के लिए न्याय विभाग के निर्देशानुसार 29 जनवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक मंे पूर्व निर्धारित एजेंडा बिन्दूआंे पर समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

लोकतंत्र मंे मतदाता की भूमिका महत्वपूर्णःनकाते

- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हुए कई आयोजन

बाड़मेर, 25 जनवरी। लोकतंत्र मंे मतदाता की भूमि महत्वपूर्ण है। मतदाता प्रत्येक चुनाव मंे अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के साथ दूसरे लोगांे को भी इसके लिए प्रेरित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को मुभीछा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक मंे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने निर्वाचन आयोग के गठन एवं अब तक के कार्यकाल के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के अधिकार के प्रति जागरुक करना और नए मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए वातावरण तैयार करना है। उन्हांेने जाति, धर्म, वर्ग विशेष से ऊपर उठकर देश के विकास के लिए मतदान करने का अनुरोध किया। उन्हांेने विद्यार्थियांे से आमजन को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। उन्हांेने मतदाताआंे के कर्त्तव्यांे के बारे मंे जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का पठन किया। उन्हांेने कहा कि निर्वाचन आयोग दूसरे देशांे मंे भी लोकतांत्रिक व्यवस्था का मजबूत करने मंे भागीदारी निभा रहा है। बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्रा ने मतदाताओं से देश के भविष्य का निर्धारण करने के लिए आवश्यक रूप प्रत्येक चुनाव मंे मतदान करने की अपील की। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है। मुभीछा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक के प्रधानाचार्य मगाराम चौधरी ने समारोह मंे उपस्थित अतिथियांे का स्वागत करते हुए मतदाताआंे को अपने अधिकारांे के प्रति जागरूक होने की बात कही। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। समारोह के दौरान बीएलओ एवं अन्य कार्मिकांे, विभिन्न प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान नए मतदाताआंे को वोटर कार्ड भी वितरण किए गए। कार्यक्रम का संचालन मुकेश व्यास ने किया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

शपथ दिलाईः जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतंत्र में अपनी आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।

बाड़मेर की रुमा देवी राज्य स्तरीय एटहोम कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा सम्मानित

बाड़मेर की रुमा देवी राज्य स्तरीय एटहोम कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा सम्मानित
ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की अध्यक्ष रुमा देवी को हस्तकला के विश्व स्तर पर प्रमोशन व उल्लेखनीय योगदान के लिये गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल श्री कल्याण सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया |

प्रशस्ति पत्र मिलने के उपरांत रुमा देवी ने बताया की उन्होंने बचपन में हस्तकला सीख लेबर वर्क के रूप में कार्य की शुरुआत की थी | आज इसी कला के बलबूते राज्यपाल द्वारा सम्मानित होना मेरे और बाड़मेर की अन्य हजारों दस्तकारों के लिए गौरव की बात हैं |

इस अवसर पर संस्थान सचिव विक्रम सिंह ने बताया की बाड़मेर जिले की महिला दस्तकार अपने घरों से बाहर भी नही निकलती, वहीं रुमा देवी द्वारा एक छोटे से गाँव से निकल कर विश्व स्तर पर पहचान बनाई और राज्य स्तर पर सम्मान प्राप्त किया जो सम्पूर्ण जिले के लिए बड़े गौरव की बात है | रुमा देवी ने थार के हजारों दस्तकारों के लिए मिशाल पेश की है |

रुमा देवी ने किये है हस्तशिल्प के लिए कई उल्लेखनीय कार्य

रुमा देवी ने बाड़मेर के हस्तशिल्प के उत्थान हेतु कई महत्वपूर्ण प्रयास किये है जिनमें पारम्परिक कशीदाकारी परिधानों को नवीन रूप में फैशन रैम्प पर लाना, दस्तकारों को देश-विदेश की प्रदर्शनियों में पहुचाना, नवाचार लाकर बाड़मेर हैंडीक्राफ्ट को लोकप्रिय बनाना आदि प्रमुख है |

बाड़मेर संवेदनशील अधिकारी जवाबदेह प्रशासन की मुख्य धुरी: मानवेन्द्रसिंह



बाड़मेर संवेदनशील अधिकारी जवाबदेह प्रशासन की मुख्य धुरी: मानवेन्द्रसिंह



बाड़मेर। संवेदनशील अधिकारी जवाबदेह प्रशासन की मुख्य धुरी है। यदि अधिकारी जनता के प्रति अपनी जवाबदेही पूरी संवेदनशीलता के साथ सुनिश्चिित्त करें, तो मोटे तौर सारी समस्याओं का हल निकल सकता है और जो थोड़ी बहुत परेशानी रहेगी, उसे जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सुलझाया जा सकता है। लेकिन इसके लिए पहले अधिकारियों को संवेदनशील और जवाबदेह बनना होगा। यह बात शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों का दौरा करते हुए कही।


विधायक ने कहा कि पिछले कई दिनों से वे लगातार विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे है। उन्होनें कहा कि अमुमन हर जगह उन्हें अधिकारियों की मनमानी, लापरवाही और काम के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैये की शिकायतें मिली है। विधायक नें कहा कि जब तक अधिकारी जनता के प्रति समर्पित और संवेदनशील नहीं होगें, तब तक वे ना तो उनकी समस्याओं को समझ पाएगें और ना ही उनका निराकरण कर पाएगें।

विधायक ने कहा कि जब निचले स्तर पर अधिकारी अपना काम ढंग से नहीं करते है, तो ग्रामीण उनकी शिकायतें करते है। इसके बाद आला अधिकारी उन शिकायतों की जांच करवाते है और अधिकांश समय ऐसे ही कामों में निकल जाता है। उन्होेनें कहा कि इससे ना केवल आम जनता को परेशानी होती, बल्कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर बुरा असर पड़ता है।




विधायक ने कहा कि अधिकारियों को समझना होगा कि उनकी संवेदनशीलता और जवाबदेहता से ही सुशासन का सपना पुरा होगा। इसके लिए जरूरी है हर अधिकारी चाहे वो किसी भी स्तर पर हो, अपना काम पुरी जिम्मेदारी और समपर्ण भाव सेे करें।




विधायक ने गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र के पीथाकर, रोहिड़ी, पांचला, सुंदरा, पनिया, रोहिड़ाला, बिजवाल, पाबूसरी, आकोड़ा, दुदवा, उपरला, धारासार, जेसार, रतासर गांवों का दौरा कर जनसुनवाई की और लोगों के अभाव अभियोग सुने। जनसुनवाई के दौरान विधायक ने अधिकारियों को आम जनता की शिकायतों का पूर्ण गंभीरता के साथ समाधान करने के साथ ही भविष्य में लोगों को कोई परेशानी ना हो, इस दिशा में प्रयासरत रहने के निर्देश दिए।




इस दौरान विधायक ने रोहिड़ी में 3.5 करोड़ के जीएसएस का और धारसर में दो आंगनवाड़ी केन्द्रों का लोकपर्ण किया। गुरूवार को दौरे के दौरान गडरारोड विकास अधिकारी गणपतराम सूथार, चैहटन विकास अधिकारी हनुवीरसिंह, सार्वजनिक निमार्ण विभाग के अधिशाषी अभियंता प्रकाश छाजेड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और मण्डल अध्यक्ष साथ रहे।

बाड़मेर हैफा हीरो मेजर दलपत सिंह की जयंती आज ज़िले भर मैं होंगे आयोजन

बाड़मेर हैफा हीरो मेजर दलपत सिंह की जयंती आज ज़िले भर मैं होंगे आयोजन


हैफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली की 126वीं जयंती के उपलक्ष में मेजर दलपत शक्ति संगठन की ओर से स्थानीय राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में कल शाम 4:00 बजे फल वितरण का कार्यक्रम रखा गया है सभी भाइयों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इस पुण्य के काम में सहयोग प्रदान करावे वह इस कार्यक्रम को सफल बनावे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन विशेष अतिथि गोरधन सिंह राठौड़ जिला संरक्षक रावणा राजपुत समाज बाड़मेर फरस सिंह पवार जिला महामंत्री रावणा राजपूत समाज बाड़मेर अमोलक सिंह दईया नगर अध्यक्ष रावणा राजपूत समाज बाड़मेर चैन सिंह भाटी पूर्व नगर परिषद उपसभापति रेवत सिंह राठौड़ पूर्व नगर अध्यक्ष भाखर सिंह सोनड़ी जिला संरक्षक मेजर दलपत शक्ति संगठन बाड़मेर पार्षद रविंद्र सिंह भाटी वह स्वरूप सिंह पवार जिला अध्यक्ष मेजर दलपत शक्ति संगठन बाड़मेर के सानिध्य में आयोजित होगा

डॉक्टर ने किया 150 से ज्यादा लड़कियों का यौन उत्पीड़न, 175 साल की सजा

डॉक्टर ने किया 150 से ज्यादा लड़कियों का यौन उत्पीड़न, 175 साल की सजा
डॉक्टर ने किया 150 से ज्यादा लड़कियों का यौन उत्पीड़न, 175 साल की सजा
लांसिंग : धरती पर डॉक्टर को भगवान का दर्ज दिया गया है. लेकिन जब डॉक्टर ही शैतान बन जाए तो क्या कहेंगे. इलाज के नाम पर कई युवतियों के यौन उत्पीड़न के मामले में अमेरिका में जिमनास्टिक से जुड़े पूर्व डॉक्टर लैरी नासर को बुधवार को 40 से 175 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. जांच एजेंसी एफबीआई ने डॉक्टर के सामान से 37 हजार पॉर्न क्लिप भी बरामद की हैं. जांच एजेंसी ने बताया कि डॉक्टर के शिकारों में बच्चों से लेकर बड़ी तथा उम्रदराज महिलाएं भी शामिल हैं.

125 महिलाओं ने डॉक्टर के खिलाफ यौन शोषण के मामले दर्ज कराए हैं. इनमें सबसे कम उम्र की पीड़िता 13 साल की थी. नासर की शिकार बनीं 150 से अधिक युवतियों की गवाही के बाद जज रोजमैरी एक्विलीन ने कहा, ‘मैंने अभी आपके डेथ वारंट पर हस्ताक्षर किया है.’


लांसिंग, मिशिगन की एक तनाव भरी अदालत में जज ने 54 वर्षीय नासर से कहा, ‘‘आप पुन: कभी जेल से बाहर निकलने के हकदार नहीं हैं.’’

यौन उत्पीड़न के आरोप में खिलाड़ी गिरफ्तार

इससे पहले स्नोशू प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कश्मीर से अमेरिका आए 24 वर्षीय एक भारतीय खिलाड़ी को यहां एक किशोरी का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. तनवीर हुसैन वर्ल्ड स्नोशू चैंपियनशिप में हिस्सा लेने न्यूयॉर्क के छोटे से गांव सारनाक झील आए थे. पुलिस ने बताया कि हुसन पर यौन उत्पीड़न और एक बच्ची के भविष्य को खतरे में डालने का आरोप है. हुसैन की तरफ लोगों का ध्यान तब गया था जब नई दिल्ली में स्थित अमेरिकी दूतावास ने उन्हें और अन्य खिलाड़ी आबिद खान को वीजा देने से इंकार कर दिया था.




यह उस समय की बात है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों के अमेरिका प्रवेश पर रोक लगायी थी. भारत हालांकि सात प्रतिबंधित देशों में शामिल नही था लेकिन वीजा से इंकार को उस शासकीय आदेश से जोड़ कर देखा जा रहा था. हुसैन को बाद में वीजा मिल गया. एडिरोन्डैक डेली एंटरप्राइज की खबर के मुताबिक पुलिस ने हुसैन को बुधवार को गिरफ्तार किया. खिलाड़ी पर 13 वर्षीय एक लड़की ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.







गणतंत्र दिवस समारोह: चौथी पंक्ति में बैठेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस ने जताया एतराज

गणतंत्र दिवस समारोह: चौथी पंक्ति में बैठेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस ने जताया एतराज
Republic Day Event: Rahul Gandhi to sit in fourth row, Congress shows objection

नई दिल्ली: कल गणतंत्र दिवस समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहली नहीं बल्कि चौथी पंक्ति में बैठेंगे. कांग्रेस के सूत्रों ने ये जानकारी दी है. सरकार ने पहली पंक्ति में बैठने के लिए राहुल गांधी को जगह नहीं दी है. राहुल गांधी को चौथी लाइन में बैठने की जगह दिए जाने से कांग्रेस नाराज है. कांग्रेस के नेताओं के मुताबिक, ये सरकार की सस्ती और ओछी राजनीति है. बहरहाल, राजनीतिक नेताओं और मंत्रियों के बैठने के इंतजाम को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.




कांग्रेस के एक नेता ने अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘हमें पता चला है कि कांग्रेस अध्यक्ष को चौथी पंक्ति में एक सीट आवंटित की गयी है.’’ हालांकि, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इस समारोह में भाग लेंगे भले ही उन्हें किसी भी पंक्ति में बैठाया जाये. एक दूसरे नेता ने कहा कि यह कदम उस सार्वजनिक समारोह में कांग्रेस नेतृत्व का ‘अपमान करने’ के मकसद से है जिसमें आसियान के सभी 10 देशों के राष्ट्र प्रमुख मौजूद रहेंगे.




कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि आजादी के बाद से ही पार्टी अध्यक्ष प्रथम पंक्ति में बैठते रहे हैं जिसमें सोनिया गांधी भी शामिल हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भी 2014 में इस सरकार के सत्ता में आने के बाद से गणतंत्र दिवस परेड में हमेशा पहली पंक्ति में बैठने का स्थान दिया गया है.

बच्चा पैदा करने के लिए कैदी को मिली जेल से छुट्टी, मद्रास हाई कोर्ट ने दी इजाजत

बच्चा पैदा करने के लिए कैदी को मिली जेल से छुट्टी, मद्रास हाई कोर्ट ने दी इजाजत

मद्रास हाई कोर्ट ने एक कैदी को प्रजनन के लिए दो हफ्ते की छुट्टी देने की इजाजत दी है। 40 वर्षीय सिद्दीक अली तिरुनेलवेली की सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है। न्यायमूर्ति एस. विमला देवी और न्यायमूर्ति टी. कृष्णा वल्ली की खंडपीठ ने अली की पत्नी की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर यह फैसला सुनाया।



बच्चा पैदा करने के लिए कैदी को मिली जेल से छुट्टी, मद्रास हाई कोर्ट ने दी इजाजत
कोर्ट ने कहा कि यह समय है कि सरकार को कैदियों को प्रजनन के लिए पत्नी के पास जाने की अनुमति पर विचार के लिए समिति बनाए। कई देशों में कैदियों को इस तरह के अधिकार दिए गए हैं। कोर्ट ने कहा कि केंद्र ने एक प्रस्ताव पारित किया है कि प्रजनन के लिए पत्नी के पास जाने का अधिकार है लेकिन यह विशेषाधिकार नहीं है। कैदियों को यह इच्छा पूरी करने दिया जाना चाहिए।




कोर्ट ने जेल अधिकारियों द्वारा याचिका के विरोध को खारिज कर दिया। जेल अधिकारियों का कहना था कि अली की जिंदगी पर खतरा है और जेल मैनुअल में इस आधार पर छुट्टी देने का प्रावधान नहीं है। इस पर कोर्ट ने कहा कि असाधारण कारणों के तहत कैदियों को छुट्टी दी जा सकती है।

बाड़मेर। पद्मावत फिल्म रिलीज के विरोध में बाड़मेर रहा बंद , पुलिस रही मुस्तैद

बाड़मेर। पद्मावत फिल्म रिलीज के विरोध में बाड़मेर रहा बंद , पुलिस रही मुस्तैद

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 
बाड़मेर। देशभर के सिनेमाघरों में गुरुवार को विवादित फिल्म 'पद्मावत' को कड़ी सुरक्षा के बीच रिलीज कर दिया गया, लेकिन फिल्म का विरोध बदस्तूर जारी है। करणी सेना ने फिल्म 'पद्मावत' के विरोध में गुरुवार को देशव्यापी बंद का ऐलान किया । राजस्थान के बाड़मेर के सिनेमाघरो में फिल्म न दिखाए जाने के बावजूद भी पद्मावत रिलीज के विरोध बाड़मेर शहर पूर्ण रूप से बंद रहा। करणी सेना के बंद के आह्वान को लेकर शहर के व्यापारिक संगठनों व कई सामाजिक संगठनों ने भी समर्थन दिया। नतीजतन आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। करणी सेना ने गुरुवार सुबह शहर में रैली निकाली। रैली में सैंकड़ों की संख्या में सर्वसमाज के लोग सम्मलित थे। शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई यह रैली जिला कलक्ट्रेट पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में सम्मलित लोगों ने संजय लीला भंसाली के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए संजय लीला भंसाली का पुतला फुका ओर पद्मावत फिल्म को बैन करने की मांग की।
Image may contain: 5 people, people smiling, people standing
No automatic alt text available.

Image may contain: one or more people, people standing, people walking, crowd and outdoor

Image may contain: one or more people, crowd and outdoor
चप्पे चप्पे पर पुलिस रही मुस्तैद
पद्मावत फिल्म के विरोध को देखते हुए गुरुवार को पुलिस सुबह से अलर्ट रही। शहर के सभी प्रमुख स्थानों सहित सिनेमाघरों पर तोड़फोड़ और बवाल की आशंका को देखते हुए फोर्स की तैनात कर दी गई थी। शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे। पुलिस अधिकारी दिनभर गाड़ियों में घूम घूमकर सुरक्षा का जायजा लेते नजर आये।

Image may contain: one or more people, people walking, people standing and outdoor
Image may contain: one or more people and outdoor
Image may contain: one or more people, people standing and outdoor



बुधवार, 24 जनवरी 2018

जैसलमेर राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए 27 लोगों का किया जाएगा सम्मान

  

जैसलमेर राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान उत्कृष्ठ
सेवाओं के लिए 27 लोगों का किया जाएगा सम्मान

जैसलमेर, 24जनवरी।जिला कलक्टर कैलाश चन्द मीना ने एक आदेश जारी कर बताया कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 2018 पर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में मुख्य अतिथि द्वारा मुख्य समारोह में उत्कृष्ठ एवं सराहनीय सेवाओं के लिए 27 व्यक्तियों का निम्न विवरण अनुसार प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस समारोह 2018 (26 जनवरी,2018) के
अवसर पर सम्मानित होने वालों की सूची

क्र. सं. नाम मय पद नाम विशिष्ठ कार्य का विवरण
1 दिव्या भाटी, छात्रा म्उउंदनंस डपेेपवद ैतण्ैमबण् ैबीववसए श्रंपेंसउमत राष्ट्रीय स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के उपलक्ष्य में।
2 श्री मनीष कुमार दैया, कनिष्ठ सहायक, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (एसबीआई आरसेटी),जैसलमेर कौशल विकास कार्यक्रम के माध्यम से स्वरोगार के अवसर हेतू महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के उपलक्ष्य में।

3 डाॅ. लक्ष्मण सिंह आयुर्वेद चिकित्साधिकारी श्री जवाहिर हाॅस्पीटल एक छत आयुर्वेद औषधालय, जैसलमेर आयुर्वेद के क्षेत्र में संचालित कार्यक्रमों, योगाभ्यास में सराहनीय कार्य 
4 श्री खुशाल सिंह, ैै। प्प् थ्ममकमत प्दबींतहम जोविविनिलि जैसलमेर विधूत व्यवस्था को सुचारू रखने में सराहनीय योगदान
5 श्री दिलीप कैलाश चन्द्र चूरा, निवासी जैसलमेर स्वैच्छिक रक्तदान कर सामाजिक उतरदायित्व में अनुकरणीय योगदान
6 श्री सुभाष चन्द्र, कृषि अधिकारी (प्रशिक्षण), कार्यालय सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) जैसलमेर कृषि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में तकनीकी कार्य में सराहनीय भूमिका
7 श्री महावीर प्रसाद यादव, बास्केटबाॅल खिलाड़ी भारतीय बास्केटबाॅल फेडरेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के उपलक्ष में।
8 श्री सुरेन्द्र चैधरी, बास्केटबाॅल खिलाड़ी भारतीय बास्केटबाॅल फेडरेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के उपलक्ष में।
9 श्री विकास चैधरी,
बास्केटबाॅल खिलाड़ी भारतीय बास्केटबाॅल फेडरेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के उपलक्ष में।
10 श्री परमजीत सिंह
बास्केटबाॅल खिलाड़ी भारतीय बास्केटबाॅल फेडरेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के उपलक्ष में।
11 श्री प्रियान्शु,
बास्केटबाॅल खिलाड़ी भारतीय बास्केटबाॅल फेडरेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के उपलक्ष में।
12 श्री हुसैन खाॅ पुत्र श्री सोहराब खाॅ जाति मुसलमान निवासी बाहला हाल नाचना तैराक के रूप में मृत व्यक्तियों को नहर से बाहर निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका
13 श्री नरेश कुमार पुत्र श्री पूराराम मेघवाल, जन सेवा समिति, जैसलमेर सामाजिक क्षेत्र में आयोजित निःशुल्क नैत्र चिकित्सा शिविर में निःस्वार्थ सहयोग।
14 श्री चन्द्रवीर, पैरालीगल वाॅलियंटर विधिक चेतना कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता फेलाने में सक्रिय योगदानं
15 डपेे श्रंदूप ळमदूं
ैजनकमदज ब्संेे.प्ग् एनसीएससी 2017 में राष्ट्रीय स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व कर मान बढ़ाया।
16 श्री जितेन्द्र कुमार, कनिष्ठ सहायक, कार्यालय पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर राजकीय कार्य पूर्ण निष्ठा व लगन से करने एवं कर्तव्यवपरायणता हेतु।
17 श्रीमती भगवती, सफाई कर्मचारी, नगर परिषद, जैसलमेर राजकीय कार्य पूर्ण निष्ठा व लगन से करने एवं कर्तव्यवपरायणता हेतु।
18 श्री बिहारीदास, वाहन चालक, कार्यालय उप वन संरक्षक कार्यालय, जैसलमेर राजकीय कार्य पूर्ण निष्ठा व लगन से करने एवं कर्तव्यवपरायणता हेतु।
19 श्री कंवरूराम पुत्र बालाराम परिचालक जैसलमेर रा.रा.प.प.नि. के वाहन में अज्ञात यात्री के खोयी हुई राशि को वापस लौटाकर ईमानदारी का परिचय देने के उपलक्ष में 
20 श्री महेश व्यास, निवासी, जैसलमेर विभिन्न महत्वपूर्ण कार्य गम्भीरता से सम्पादित करते हुए सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के उपलक्ष में।
21 श्री बांकाराम (नर्सरी प्रभारी)
कार्यालय उप वन संरक्षक इ.गाॅन.प. स्टेज-।।, जैसलमेर पौध रोपण के क्षेत्र में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण योगदान।
22 श्री पेंपाराम, वाहन चालक, अधिशाषी अभियन्ता, सागोंशा खंड, इगांनप, रामगढ़ राजकीय कार्य पूर्ण निष्ठा व लगन से करने एवं कर्तव्यवपरायणता हेतु।
23 अपर्णा सिंह विज्ञान माॅडल प्रतियोगिता सिनियर वर्ग में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष में।
24 श्री मान सिंह देवड़ा, संवादाता, बाजार टाइम्स, जैसलमेर राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका।
25 श्री सचिन शर्मा पुत्र विजय कुमार निवासी जेठा पाडा, जैसलमेऱ स्वैच्छिक रक्तदान कर सामाजिक उतरदायित्व में अनुकरणीय योगदान
26 श्री वीरसिंह पुत्र श्री भंवर सिंह ग्राम नीम्बा 8वीं राज्य स्तरीय पैरा ओलम्पिक एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिले का प्रतिनिधित्व कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
27 श्री शम्भू सिंह भाटी, सहायक कर्मचारी राजकीय कार्य पूर्ण निष्ठा व लगन से करने एवं कर्तव्यवपरायणता हेतु।


अजमेर में मुख्यमंत्री का राजपूत समाज की महिलाओं के साथ संवाद क्षत्राणियों की बैठक में पुरूषों से बोलीं महिलाएं, आपका यहां क्या काम मुख्यमंत्री बोलीं - एक महिला सौ-सौ कार्यकर्ताओं के बराबर



अजमेर में मुख्यमंत्री का राजपूत समाज की महिलाओं के साथ संवाद

क्षत्राणियों की बैठक में पुरूषों से बोलीं महिलाएं, आपका यहां क्या काम

मुख्यमंत्री बोलीं - एक महिला सौ-सौ कार्यकर्ताओं के बराबर


पुष्कर, 24 जनवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि महिलाओं के जीवन में चाहे जितनी भी चुनौतियां आए, वे हर चुनौती को मात देकर आगे बढ़ना बखूबी जानती हैं। उन्होंने कहा कि एक महिला होने के नाते मेरे सामने भी कई चुनौतियां आती हैं, तब आप जैसी साहसी और ऊर्जावान महिलाओं को देखकर ही मुझे आगे बढ़ने का हौसला मिलता है।

श्रीमती राजे बुधवार को अजमेर में क्षत्राणियों के सम्मेलन को संबोधित कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि मैं 36 की 36 कौम को साथ लेकर चलती हूं, लेकिन महिलाओं के बीच आकर मेरी हिम्मत और हौसला दोगुना हो जाता है। आपका साथ मुझे एक नई ऊर्जा देता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान का इतिहास तो वीरांगनाओं की गाथाओं से भरा पड़ा है। यहां की महिलाओं ने मातृभूमि के लिए अपना सिर तक काटकर अर्पित कर दिया।

मुख्यमंत्री ने एक-एक महिला को सौ-सौ कार्यकर्ताओं के बराबर बताते हुए कहा कि -

बिजली जब चमकती है तो आकाश बदल देती है,

आंधी जब उठती है तो दिन-रात बदल देती है।

धरती जब दरकती है तो सीमांत बदल देती है,

और नारी जब गरजती है तो इतिहास बदल देती है।

श्रीमती राजे से मुलाकात के दौरान महिलाओं ने वहां मौजूद पुरूषों को बाहर जाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि महिलाओं की मीटिंग में पुरूषों का क्या काम। इस दौरान जब सुरक्षाकर्मी अंदर खड़े रहे तो मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं भी इन सब महिलाओं की तरह एक महिला ही हूं। मुझे इनसे किस बात का खतरा है। यह कहकर उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मियों को भी बाहर भेज दिया।

मुख्यमंत्री ने इसके बाद राजपूत समाज की महिलाओं से काफी देर तक खुलकर बातचीत की। उनसे उनके दुःख-दर्द जाने और कहा कि वे न केवल मुख्यमंत्री के रूप में बल्कि एक आम महिला के रूप में भी हमेशा उनके साथ खड़ी हैं। जब भी उन्हें कोई बात कहनी हो, उनके दरवाजे हमेशा उनके लिए खुले हैं।

श्रीमती राजे से अपने विचार साझा कर राजपूत समाज की महिलाएं भावुक हो उठीं। उन्होंने कहा कि पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने इस तरह उनसे संवाद कर उनकी तकलीफों को जाना है। कार्यक्रम की संयोजिका प्रेरणा शेखावत ने इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने एससी मोर्चा तथा अल्पसंख्यक मोर्चा के सम्मेलनों में भी शिरकत की।

श्रीमती राजे ने पुष्कर सरोवर के घाट पर तथा कोटेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना भी की।

-----

बाड़मेर शहीद की वीरांगना ने राखी बांध कर फ़िल्म पद्मावत नही दिखाने का प्रण लिया

बाड़मेर शहीद की वीरांगना ने राखी बांध कर फ़िल्म पद्मावत नही दिखाने का प्रण लिया

सरहदी जिले बाड़मेर में एक सिनेमाघर मालिक के पास पहुँच शहीद की वीरांगना ने राखी बांध कर फ़िल्म पद्मावत नही दिखाने का प्रण लिया। हिंसा से परे सम्मान और निवेदन का अनूठा अंदाज देख सिनेमाघर मालिक भी अचरज में नजर आए। राजस्थान सरकार की फ़िल्म पदमावत को लेकर लगाई गई रोक की पुनर्विचार याचिकाएं खारिज होने के बाद राजस्थान राजपूत सभा ने केन्द्र सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि 24 घंटे में सरकार फिल्म पर प्रतिबंध के लिए अध्यादेश जारी करे, अन्यथा देश भर में चक्का जाम किया जाएगा और हालात खराब होंगे। बाते विरोध, चक्काजाम और तोड़फोड़ की एक दर्जन से ज्यादा घटनाओं तक पहुँच चुकी है। विरोध की उबाल पर आई घटनाओं से परे बुधवार को बाड़मेर में एक शहीद की वीरांगना किरण कंवर लक्ष्मी सिनेमा पहुँची और सिनेमाघर मालिक के हाथ मे राखी बांधी, उन्हें साफा पहनाया और फ़िल्म पदमावत को प्रदर्शित नही करने का प्रण लिया। विरोध की हिंसक घटनाओं के बीच इतिहास को बचाने के लिए फ़िल्म का विरोध का यह अंदाज अपने आप में अनूठा नजर आया।  बाड़मेर में फ़िल्म पदमावत को प्रदर्शित नही करने के लिए शहीद की वीरांगना का रक्षा सूत्र के साथ आना अपने आप मे अनूठा नजर आया। लक्ष्मी सिनेमा घर के मालिक ओमप्रकाश मेवाड़ा के मुताबित शहीद की वीरांगना की भावना का सम्मान किया जाएगा और फ़िल्म पदमावत का प्रदर्शन नही किया जाएगा।