कबड्डी में बाड़मेर और बाॅलीबाॅल मंे बालोतरा जीती
दो दिवसीय डिस्काॅम कर्मचारियों की खेलकुद प्रतियोगिताएं संपन्न, आज पुरस्कारों से सम्मानित होंगे
बाड़मेर, 25 जनवरी।
विद्युत विभाग के कर्मचारियों की दो दिवसीय खेलकुद प्रतियोगिता का समापन गुरूवार को मुख्य अभियंता बाड़मेर जोन गोपाराम सिरवी एवं अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट, अधिशाषी अभियंता बाड़मेर भैराराम चैधरी के सानिध्य में हुआ।
खेलकुद प्रतियोगिता प्रभारी कैलाश कुमार ने बताया कि गुरूवार को खेलकुद प्रतियोगिता के दूसरे दिन का शुभारंभ बाॅलीबाॅल मैच से मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता ने किया। प्रतियोगिता में बाॅलीबाॅल का प्रथम मैच बाड़मेर वृत एवं बालोतरा की टीम के मध्य, हुआ जिसमें बालोतरा विजयी रही। वहीं दूसरा मैच बाड़मेर खंड और गुड़ा खंड के मध्य खेला गया जिसमें बाड़मेर खंड विजयी रही। फाईनल बाड़मेर खंड व बालोतरा खंड के बीच खेला गया जिसमंे बालोतरा खंड की टीम विजयी रही।
इसी क्रम में कबड्डी में बाड़मेर वृत और बाड़मेर खंड के बीच मैच हुआ जिसमें बाड़मेर खंड विजयी रही। जबकि दूसरा मैच बाड़मेर वृत एवं गुड़ामालानी खंड से हुआ जिसमंे गुड़ामालानी खंड विजयी रही। फाईनल मैच बाड़मेर खंड एवं गुड़ामालानी के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमंे बाड़मेर खंड विजयी रही।
इसी क्रम मंे रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में गुड़ा खंड एवं बाड़मेर खंड के मध्य मैच हुआ जिसमंे बाड़मेर खंड विजयी रहा, वहीं बाड़मेर वृत एवं बाड़मेर खंड के बीच फाईनल हुआ जिसमें बाड़मेर खंड विजयी हुई।
वहीं व्यक्तिगत खेलकुल प्रतियोगिता में कैरम में अजीत कुमार व बगताराम, शतरंज में अंकुर वर्मा, बैडमिटन, में गौतम दहिया बालोतरा, लंबी कुद एवं दौड़ में रिजूसिंह प्रथम रहे। दूसरे दिन हुए मैचों के दौरान कर्मचारियों मंे भारी उत्साह रहा।
आज पुरस्कारो से नवाजे जाएगंेः
विजेता एवं उपविजेता टीमों के सदस्यों, एकल मुकाबलों मंे विजयी कर्मचारियों को आज शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर वृत स्तर पर आयोजित होने वाले समारोह में मुख्य अभियंता गोपाराम सिरवी, अधीक्षण अभियंता मांगीला जाट सम्मानित करेगे।