गुरुवार, 25 जनवरी 2018

बाडमेर,जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में आज पैरा ड्राईविंग एवं आर्मी का पाइप बैण्ड रहेगा आकर्षण का केन्द्र



बाडमेर,जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में आज

पैरा ड्राईविंग एवं आर्मी का पाइप बैण्ड रहेगा आकर्षण का केन्द्र

- जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे


बाडमेर, 25 जनवरी। गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह शुक्रवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करेंगे तथा उसके बाद मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह में इस बार परेड कमाण्डर आर. आई. कमल किशोर के नेतृत्व में बी.एस.एफ., राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, अरबन होम गार्ड, एनसीसी कैडेट्स सीनियर एवं जूनियर, एस.पी.सी., गर्ल्स गाइड एवं स्काउट दल परेड में हिस्सा लेगी। इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ.पी. बिश्नोई द्वारा महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया जाएगा। पुलिस विभाग के बैण्ड दल की प्रस्तुति के बाद स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 2000 बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया जाएगा। इन्ही बालक बालिकाओं द्वारा समूह गान नन्हा मुन्ना राही हॅू, देश का सिपाही हॅू.. की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी कडी में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 200 बालचर आकर्षक पिरामिड की प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर ख्याति प्राप्त लोक कलाकार स्वरूप पंवार द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया जाएगा। समारोह मंे आर्मी थरटीन गार्ड्स की ओर से पाईप बैण्ड की प्रस्तुति के बाद जिले के शहीदों और स्वतन्त्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ एवं रचनात्मक कार्यो में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। उन्होने बताया कि मुख्य समारोह में इस बार पैरा ड्राईविंग की आकर्षक प्रस्तुति के बाद राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड बाडमेर की छात्राओं द्वारा सामूहिक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी कडी में आकर्षक गैर नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। मुख्य समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों की ओर से तैयार झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली झांकियों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम के अन्त में राष्ट्रगान होगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को ही आदर्श स्टेडियम बाडमेर में दोपहर 2 बजे जिला प्रशासन बनाम जिला क्रिकेट संघ के मध्य क्रिकेट बैच का आयोजन किया जाएगा। इसी कडी में सायं 7 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को समूचे जिले में गणतन्त्र दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर जिले मे विभिन्न सार्वजनिक संस्थानों तथा राजकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के विभिन्न मुख्य चौराहों एवं सरकारी भवनों पर आकर्षक रोशनी की सजावट की गई है।

कृषि की उन्नत तकनीक से मिला स्थाई रोजगारः अग्रवाल

-किसानांे को कृषि विशेषज्ञांे ने बेर कटिंग के बारे मंे प्रशिक्षण दिया।


बाड़मेर, 25 जनवरी। कृषि की उन्नत तकनीक अपनाकर स्थाई आजीविका जुटाने का प्रयास सराहनीय है। बाड़मेर मंे आमतौर पर खेती बारिश पर निर्भर है। ऐसे मंे बूंद-बूंद सिंचाई को अपनाते हुए जल संरक्षण के साथ फलोत्पादन से सैकड़ांे ग्रामीणांे को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध हुआ है। केयर्न आयल एंड गैस के सीएसआर हेड अखिल अग्रवाल ने काउखेड़ा मंे बाड़मेर उन्नति परियोजना के तहत आयोजित कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।

इस दौरान अखिल अग्रवाल ने कहा कि फलोत्पादन से स्थाई रोजगार मिलने के साथ ग्रामीणांे को पशुआंे के लिए चारा एवं ईंधन भी उपलब्ध हो रहा है। उन्हांेने वाडी परियोजना के प्रति दिखाए गए उत्साह को लेकर ग्रामीणांे का आभार जताया। इस दौरान केयर्न आयल एंड गैस के डा.यू.वी.द्विवेदी, सी.पी.सिंह राजावत, डा.भानूप्रतापसिंह, भुवनेश पाठक, बायफ के मनीष दूबे समेत विभिन्न विशेषज्ञांे ने बाबूलाल के खेत मंे आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान किसानांे को उन्नत खेती के विभिन्न तौर तरीकांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना, कलमी बेर, कलमी खेजड़ी के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई। इसी तरह केयर्न आयल एंड गैस एवं धारा संस्थान की ओर से नंद घर के बच्चांे को रावजी की ढाणी एवं सरूपोणियो मालियों की ढाणी मंे वाड़ी परियोजना के तहत तैयार बेर के पौधांे का अवलोकन कराया गया। साथ ही बच्चांे को बेर के फल खिलाए गए।

प्रभारी मंत्री गोयल 30 जनवरी को करेंगे योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा
बाड़मेर, 25 जनवरी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल 30 जनवरी को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल 30 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक के दौरान विभिन्न योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

लाईटस अपडेशन के संबंध मंे बैठक 29 को
बाड़मेर, 25 जनवरी। विभागीय न्यायिक प्रकरणांे मंे प्रभावी पैरवी एवं पर्यवेक्षण के लिए न्याय विभाग की वेबसाइट लाइटस साफ्टवेयर पर की गई प्रविष्टि एवं अपडेशन करने की नवीनतम प्रगति की समीक्षा के लिए न्याय विभाग के निर्देशानुसार 29 जनवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक मंे पूर्व निर्धारित एजेंडा बिन्दूआंे पर समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

लोकतंत्र मंे मतदाता की भूमिका महत्वपूर्णःनकाते

- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हुए कई आयोजन

बाड़मेर, 25 जनवरी। लोकतंत्र मंे मतदाता की भूमि महत्वपूर्ण है। मतदाता प्रत्येक चुनाव मंे अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के साथ दूसरे लोगांे को भी इसके लिए प्रेरित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को मुभीछा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक मंे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने निर्वाचन आयोग के गठन एवं अब तक के कार्यकाल के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के अधिकार के प्रति जागरुक करना और नए मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए वातावरण तैयार करना है। उन्हांेने जाति, धर्म, वर्ग विशेष से ऊपर उठकर देश के विकास के लिए मतदान करने का अनुरोध किया। उन्हांेने विद्यार्थियांे से आमजन को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। उन्हांेने मतदाताआंे के कर्त्तव्यांे के बारे मंे जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का पठन किया। उन्हांेने कहा कि निर्वाचन आयोग दूसरे देशांे मंे भी लोकतांत्रिक व्यवस्था का मजबूत करने मंे भागीदारी निभा रहा है। बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्रा ने मतदाताओं से देश के भविष्य का निर्धारण करने के लिए आवश्यक रूप प्रत्येक चुनाव मंे मतदान करने की अपील की। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है। मुभीछा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक के प्रधानाचार्य मगाराम चौधरी ने समारोह मंे उपस्थित अतिथियांे का स्वागत करते हुए मतदाताआंे को अपने अधिकारांे के प्रति जागरूक होने की बात कही। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। समारोह के दौरान बीएलओ एवं अन्य कार्मिकांे, विभिन्न प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान नए मतदाताआंे को वोटर कार्ड भी वितरण किए गए। कार्यक्रम का संचालन मुकेश व्यास ने किया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

शपथ दिलाईः जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतंत्र में अपनी आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें