गुरुवार, 25 जनवरी 2018

बाड़मेर राजपथ में परेड में भाग लेगी बाड़मेर की रौनक



बाड़मेर राजपथ में परेड में भाग लेगी बाड़मेर की रौनक

बाड़मेर- शुक्रवार को 69वां गणतंत्र दिवस पूरे देश में धूमधाम के साथ


मनाया जाएगा। जिसकी पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। हर साल की तरह इस साल

भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उत्सव को धूमधाम से मनाने की तैयारी है।

चारो ओर देशभक्ति का माहौल दिखने लगा है।

इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर बाड़मेर जिले की बेटी रौनक गौड़ ने

बाड़मेर जिले का नाम रोशन कर दिया है। 69वें गणतंत्र दिवस समारोह में

जिले का गौरव बढ़ाया है। रौनक गौड़ राजधानी दिल्ली के राजपथ में होने

वाले ६९वें

गणतंत्र दिवस के मुख्य परेड में शामिल होंगी। जो जिला ही नहीं बल्कि पूरे

प्रदेश के लिए खुशी की बात है। रौनक गौड़ के पिता रमेश गौड़ एडवोकेट हैं

तो वहीं उनकी मां रामेश्वरी गौड़ गृहणी हैं।

यहां भी होंगी सम्मानित

69वें गणतंत्र दिवस के मुख्य परेड में शामिल होने वाली रौनक गौड़ 28

जनवरी को प्रधानंत्री नरेंन्द्र मोदी के निवास स्थान पर उनसे मुलाकात कर

सम्मानित होंगी। इसके बाद 2 फरवरी को जयपुर के राजभवन में राजस्थान के

राज्पाल कल्याण सिंह के सम्मुख अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगी। और

फिर वहां भी उन्हेंं सम्मानित किया गया जाएगा। इसके बाद समर वेकेशन में

स्विटडरलैंड भ्रमण पर जाएंगी। जिले की बेटी को जो ये सम्मान मिल रहा है।

वो बड़े गौरव की बात है। इतनी कम उम्र में ही रौनक बड़ा कमाल कर रही हैं।

और जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं।

रौनक गौड़ के बारे में..

69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के राजपथ में होने वाले परेड में

शामिल होने वाली रौनक की उम्र अभी बहुत अधिक नहीं है। वो कक्षा 9वीं की

छात्रा हैं। और बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी राजस्थान की छात्रा हैं।

उनकी इस बड़ी एचीवमेंट पर उनके माता पिता, भाई-बहन परिवार के सभी सदस्यों

के साथ-साथ उनके सभी मित्रों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें