बाड़मेर की रुमा देवी राज्य स्तरीय एटहोम कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा सम्मानित
ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की अध्यक्ष रुमा देवी को हस्तकला के विश्व स्तर पर प्रमोशन व उल्लेखनीय योगदान के लिये गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल श्री कल्याण सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया |
प्रशस्ति पत्र मिलने के उपरांत रुमा देवी ने बताया की उन्होंने बचपन में हस्तकला सीख लेबर वर्क के रूप में कार्य की शुरुआत की थी | आज इसी कला के बलबूते राज्यपाल द्वारा सम्मानित होना मेरे और बाड़मेर की अन्य हजारों दस्तकारों के लिए गौरव की बात हैं |
इस अवसर पर संस्थान सचिव विक्रम सिंह ने बताया की बाड़मेर जिले की महिला दस्तकार अपने घरों से बाहर भी नही निकलती, वहीं रुमा देवी द्वारा एक छोटे से गाँव से निकल कर विश्व स्तर पर पहचान बनाई और राज्य स्तर पर सम्मान प्राप्त किया जो सम्पूर्ण जिले के लिए बड़े गौरव की बात है | रुमा देवी ने थार के हजारों दस्तकारों के लिए मिशाल पेश की है |
रुमा देवी ने किये है हस्तशिल्प के लिए कई उल्लेखनीय कार्य
रुमा देवी ने बाड़मेर के हस्तशिल्प के उत्थान हेतु कई महत्वपूर्ण प्रयास किये है जिनमें पारम्परिक कशीदाकारी परिधानों को नवीन रूप में फैशन रैम्प पर लाना, दस्तकारों को देश-विदेश की प्रदर्शनियों में पहुचाना, नवाचार लाकर बाड़मेर हैंडीक्राफ्ट को लोकप्रिय बनाना आदि प्रमुख है |
ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की अध्यक्ष रुमा देवी को हस्तकला के विश्व स्तर पर प्रमोशन व उल्लेखनीय योगदान के लिये गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल श्री कल्याण सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया |
प्रशस्ति पत्र मिलने के उपरांत रुमा देवी ने बताया की उन्होंने बचपन में हस्तकला सीख लेबर वर्क के रूप में कार्य की शुरुआत की थी | आज इसी कला के बलबूते राज्यपाल द्वारा सम्मानित होना मेरे और बाड़मेर की अन्य हजारों दस्तकारों के लिए गौरव की बात हैं |
इस अवसर पर संस्थान सचिव विक्रम सिंह ने बताया की बाड़मेर जिले की महिला दस्तकार अपने घरों से बाहर भी नही निकलती, वहीं रुमा देवी द्वारा एक छोटे से गाँव से निकल कर विश्व स्तर पर पहचान बनाई और राज्य स्तर पर सम्मान प्राप्त किया जो सम्पूर्ण जिले के लिए बड़े गौरव की बात है | रुमा देवी ने थार के हजारों दस्तकारों के लिए मिशाल पेश की है |
रुमा देवी ने किये है हस्तशिल्प के लिए कई उल्लेखनीय कार्य
रुमा देवी ने बाड़मेर के हस्तशिल्प के उत्थान हेतु कई महत्वपूर्ण प्रयास किये है जिनमें पारम्परिक कशीदाकारी परिधानों को नवीन रूप में फैशन रैम्प पर लाना, दस्तकारों को देश-विदेश की प्रदर्शनियों में पहुचाना, नवाचार लाकर बाड़मेर हैंडीक्राफ्ट को लोकप्रिय बनाना आदि प्रमुख है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें