जैसलमेर राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान उत्कृष्ठ
सेवाओं के लिए 27 लोगों का किया जाएगा सम्मान
जैसलमेर, 24जनवरी।जिला कलक्टर कैलाश चन्द मीना ने एक आदेश जारी कर बताया कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 2018 पर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में मुख्य अतिथि द्वारा मुख्य समारोह में उत्कृष्ठ एवं सराहनीय सेवाओं के लिए 27 व्यक्तियों का निम्न विवरण अनुसार प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस समारोह 2018 (26 जनवरी,2018) के
अवसर पर सम्मानित होने वालों की सूची
क्र. सं. नाम मय पद नाम विशिष्ठ कार्य का विवरण
1 दिव्या भाटी, छात्रा म्उउंदनंस डपेेपवद ैतण्ैमबण् ैबीववसए श्रंपेंसउमत राष्ट्रीय स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के उपलक्ष्य में।
2 श्री मनीष कुमार दैया, कनिष्ठ सहायक, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (एसबीआई आरसेटी),जैसलमेर कौशल विकास कार्यक्रम के माध्यम से स्वरोगार के अवसर हेतू महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के उपलक्ष्य में।
3 डाॅ. लक्ष्मण सिंह आयुर्वेद चिकित्साधिकारी श्री जवाहिर हाॅस्पीटल एक छत आयुर्वेद औषधालय, जैसलमेर आयुर्वेद के क्षेत्र में संचालित कार्यक्रमों, योगाभ्यास में सराहनीय कार्य
4 श्री खुशाल सिंह, ैै। प्प् थ्ममकमत प्दबींतहम जोविविनिलि जैसलमेर विधूत व्यवस्था को सुचारू रखने में सराहनीय योगदान
5 श्री दिलीप कैलाश चन्द्र चूरा, निवासी जैसलमेर स्वैच्छिक रक्तदान कर सामाजिक उतरदायित्व में अनुकरणीय योगदान
6 श्री सुभाष चन्द्र, कृषि अधिकारी (प्रशिक्षण), कार्यालय सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) जैसलमेर कृषि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में तकनीकी कार्य में सराहनीय भूमिका
7 श्री महावीर प्रसाद यादव, बास्केटबाॅल खिलाड़ी भारतीय बास्केटबाॅल फेडरेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के उपलक्ष में।
8 श्री सुरेन्द्र चैधरी, बास्केटबाॅल खिलाड़ी भारतीय बास्केटबाॅल फेडरेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के उपलक्ष में।
9 श्री विकास चैधरी,
बास्केटबाॅल खिलाड़ी भारतीय बास्केटबाॅल फेडरेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के उपलक्ष में।
10 श्री परमजीत सिंह
बास्केटबाॅल खिलाड़ी भारतीय बास्केटबाॅल फेडरेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के उपलक्ष में।
11 श्री प्रियान्शु,
बास्केटबाॅल खिलाड़ी भारतीय बास्केटबाॅल फेडरेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के उपलक्ष में।
12 श्री हुसैन खाॅ पुत्र श्री सोहराब खाॅ जाति मुसलमान निवासी बाहला हाल नाचना तैराक के रूप में मृत व्यक्तियों को नहर से बाहर निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका
13 श्री नरेश कुमार पुत्र श्री पूराराम मेघवाल, जन सेवा समिति, जैसलमेर सामाजिक क्षेत्र में आयोजित निःशुल्क नैत्र चिकित्सा शिविर में निःस्वार्थ सहयोग।
14 श्री चन्द्रवीर, पैरालीगल वाॅलियंटर विधिक चेतना कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता फेलाने में सक्रिय योगदानं
15 डपेे श्रंदूप ळमदूं
ैजनकमदज ब्संेे.प्ग् एनसीएससी 2017 में राष्ट्रीय स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व कर मान बढ़ाया।
16 श्री जितेन्द्र कुमार, कनिष्ठ सहायक, कार्यालय पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर राजकीय कार्य पूर्ण निष्ठा व लगन से करने एवं कर्तव्यवपरायणता हेतु।
17 श्रीमती भगवती, सफाई कर्मचारी, नगर परिषद, जैसलमेर राजकीय कार्य पूर्ण निष्ठा व लगन से करने एवं कर्तव्यवपरायणता हेतु।
18 श्री बिहारीदास, वाहन चालक, कार्यालय उप वन संरक्षक कार्यालय, जैसलमेर राजकीय कार्य पूर्ण निष्ठा व लगन से करने एवं कर्तव्यवपरायणता हेतु।
19 श्री कंवरूराम पुत्र बालाराम परिचालक जैसलमेर रा.रा.प.प.नि. के वाहन में अज्ञात यात्री के खोयी हुई राशि को वापस लौटाकर ईमानदारी का परिचय देने के उपलक्ष में
20 श्री महेश व्यास, निवासी, जैसलमेर विभिन्न महत्वपूर्ण कार्य गम्भीरता से सम्पादित करते हुए सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के उपलक्ष में।
21 श्री बांकाराम (नर्सरी प्रभारी)
कार्यालय उप वन संरक्षक इ.गाॅन.प. स्टेज-।।, जैसलमेर पौध रोपण के क्षेत्र में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण योगदान।
22 श्री पेंपाराम, वाहन चालक, अधिशाषी अभियन्ता, सागोंशा खंड, इगांनप, रामगढ़ राजकीय कार्य पूर्ण निष्ठा व लगन से करने एवं कर्तव्यवपरायणता हेतु।
23 अपर्णा सिंह विज्ञान माॅडल प्रतियोगिता सिनियर वर्ग में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष में।
24 श्री मान सिंह देवड़ा, संवादाता, बाजार टाइम्स, जैसलमेर राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका।
25 श्री सचिन शर्मा पुत्र विजय कुमार निवासी जेठा पाडा, जैसलमेऱ स्वैच्छिक रक्तदान कर सामाजिक उतरदायित्व में अनुकरणीय योगदान
26 श्री वीरसिंह पुत्र श्री भंवर सिंह ग्राम नीम्बा 8वीं राज्य स्तरीय पैरा ओलम्पिक एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिले का प्रतिनिधित्व कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
27 श्री शम्भू सिंह भाटी, सहायक कर्मचारी राजकीय कार्य पूर्ण निष्ठा व लगन से करने एवं कर्तव्यवपरायणता हेतु।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें