जैसलमेर में जग विख्यात मरु महोत्सव 2018 की धूम सोमवार से
तीन दिन चलेगा उत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बहेगी बहार
सर्वाधिक प्रतिष्ठा पूर्ण मिस्टर डेजर्ट एवं मिस मूमल प्रतियोगिता का होगा आयोजन
जैसलमेर, 25 जनवरी। जैसलमेर जिले में तीन दिवसीय जग विख्यात मरु महोत्सव 2018 की धूम सोमवार , 29 जनवरी से प्रारंभ हो जाएगी। यह मरु महोत्सव 29 से 31 जनवरी तक चलेगा जिसमें सांस्कृतिक समागम की शानदार प्रस्तुतियां आयोजित होगी। मरु महोत्सव को लेकर सभी प्रषासनिक तैयारिया जोरो-षोरों से चल रही है। मरु महोत्सव के दौरान तीनो दिवस विभिन्न अंचलों के ख्यातनाम कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेष किये जाऐंगे। स्वर्ण नगरी जैसलमेर को साफ - सुथरा कर संवारा गया है तथा पर्यटन स्थलों पर विषेष प्रबंध किये गये है। दुनियाभर से मसहूर महोत्सव के आयोजन को देखने हजारो विदेषी - देषी सैलानी शरीक होते है।
जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बताया कि मरु महोत्सव का आयोजन जिला पर्यटन विभाग एवं जिला प्रषासन के संयुक्त तत्वावधान में कराया जा रहा है। उन्होंनें बताया कि मरू महोत्सव के आयोजन को अन्तिम रूप दिया जा रहा है एवं सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबंद रहें इसके लिए पुख्ता प्रबंध किये जा रहे है। मरू महोत्सव के दौरान सुरक्षा के भी कडे प्रबंध किये गये है। उन्होंनें बताया कि इस मरू महोत्सव में यहां आने वाले देषी-विदेषी सैलानी भरपूर आनंद ले उसी अनुरूप तैयारियों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।
पहले दिवस ये रहेंगे कार्यक्रम
उप निदेषक भानुप्रताप ने बताया कि मरु महोत्सव के पहले दिवस 29 जनवरी को प्रातः 7ः15 से 8ः00 बजेः तक गड़सीसर लेक पर योग एवं प्राणायाम का कार्यक्रम रखा गया है। इसी दिवस को प्रातः 9 बजे गडसीसर लेक से शोभा यात्रा से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। बहुरंगी एवं सांस्कृतिक समागम की यह शोभा यात्रा गडीसर से होती हुई आसनी रोड, सालमसिंह हवेली, गोपा चैक, सोनार दुर्ग, मुख्य बाजार से होती हुई प्रात 10ः30 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम पहुंचेगी। शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में मुख्य अतिथि द्वारा मरु महोत्सव का विधिवत रुप से आगाज किया जाएगा। इस अवसर पर किषनीदेवी मगनीराम मोहता बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाआंे द्वारा घूमर नृत्य पेष किया जाएगा। इसके बाद साफा बांध प्रतियोगिता भारतीय एवं विदेषी, मूमल-महेन्द्रा प्रतियोगिता, मूंछ प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसके बाद मरू महोत्सव की रोचक एवं आकर्षक मिस मूमल प्रतियोगिता एवं सबसे अन्त में महोत्सव की सर्वाधिक प्रतिष्ठा वाली मरु श्री प्रतियोगिता आयोजित होगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की रहेगी धूम
पहले दिवस 29 जनवरी को सांय 7 बजे शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में ख्यातनाम कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेष किए जायेगें।
दूसरे दिवस डेडानसर मैदान में होंगें उंटों के करतब
मरु महोत्सव के दूसरे दिवस 30 जनवरी को डेडानसर मैदान में उंटों के करतब कार्यक्रम आयोजित होंगंें इसमें प्रातः 9ः00 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक विविध कार्यक्रम आयोजित होंगें जिसमें उंट श्रंृगार प्रतियोगिता, शान-ए-मरुधरा, रस्साकसी प्रतियोगिता भारतीय एवं विदेषी पुरुष एवं महिलाओं के मध्य आयोजित होगी। वहीं महिला व पुरुष दंगल कब्बड्डी मैंच , महिलाओं की पणिहारी मटका रेस विदेषी एवं देषी, केमल पोलो मैच, भारतीय वायु सेना द्वारा रोमांचक एयर वाॅरियर ड्रील एवं अन्य साहसिक करतब प्रस्तुत किये जाएंगे। इसके साथ ही थारपारकर नस्ल के गायों की प्रदर्षनी भी लगेगी। मरु महोत्सव के दूसरे दिवस के कार्यक्रम कें अंतर्गत सबसे आकर्षक का कार्यक्रम सीमा सुरक्षा बल द्वारा केमल टेटू शो एवं विष्व का आठवा अजूबा मांउटेन बैंड की प्रस्तुति होगी। इसमें रेगीस्तान के जहाज पर विभिन्न साहसिक करतब दिखाएगंें।
दूसरे दिन भी सजेगी सांस्कृतिक सांझ
दूसरे दिवस भी शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में सांय 7 बजे सांस्कृतिक सांझ होगी जिसमे लोक संस्कृति की प्रस्तुतियां पेष की जाएगी।
बुधवार को सम के लहरदार रेतीले धोरो पर होगा समापन
मरु महोत्सव का तीसरा दिवस सम के लहरदार रेतीले धोरो के नाम होगा। तीसरे दिवस 31 जनवरी ,बुधवार को माघ पूर्णिमा की चांद तले विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। तीसरे दिवस पहली बार मरु महोत्सव में घुड़ दौड़ का आयोजन होगा। तीसरे दिवस लाणेला गांव में प्रातः 9ः00 बजेः घुड़ दौड़ आयोजित होगी जो दर्षकों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेगी।
सम में दोपहर 3 बजे उंट दौड प्रतियोगिता आयोजित होगी। वहीं दोपहर 2 से सायं 6 बजेः तक पतंगबाजी और होट बैलून-षो का आयोजन किया जाएगा तथा सांय 6 बजे सम के रेतीले धोरो पर भव्य एवं आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। इस मरु महोत्सव का समापन भव्य आतिषबाजी के साथ होगा। इससे पूर्व देषी-विदेषी सैलानी प्रातः 11ः30 से दोपहर 1ः30 बजे तक जैसलमेर के प्राचीन संस्कृति के कुलधरा गांव का भ्रमण कर वहां की ग्रामीण संस्कृति से रूबरू हो सकते है।
---000---
जिला कलक्टर के निर्देषानुसार मरु महोत्सव के दौरान विभिन्न गतिविधियों के
बेहतरीन एवं सुचारु संचालन एवं समन्वय के लिए लगाए गए 18 अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व
जैसलमेर, 25 जनवरी। पर्यटन विभाग एवं जिला प्रषासन के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 29 जनवरी से 31 जनवरी तक तीन दिवसीय अवधि के लिए स्वर्ण नगरी जैसलमेर में आयोजित होने वाले विष्व विख्यात ’’ मरु महोत्सव 2018 ’’ के दौरान विविध गतिविधियों के बेहतरीन ढंग से सफलतापूर्वक संचालन और समन्वय के लिए जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना के निर्देषानुसार जिले के 18 जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाकर उन्हें मरु महोत्सव कार्यो के अलग-अलग दायित्व दौंपे गए है। जिला कलक्टर ने इन सभी अधिकारियों को निर्देष प्रदान किए हैं कि वे अपने-अपने कार्य क्षेत्र में उन्हें सौंप गए कार्यो का पूर्ण जिम्मेदारी के साथ संवेदनषील होकर गंभीरता से दायित्वों का निर्वहन सुसम्पादित करना सुनिष्चित करेगें।
सुविख्यात मरु महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर जिला कलक्टर द्वारा जारी किए गए आदेषानुसार जिला खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम ,डेडानसर मैदान और सम पर आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित निर्णायकों को स्कोर-शीट उपलब्ध करवाना ,एकत्रित करना एवं परिणाम घोषणा इत्यादि समस्त कार्यवाही में पर्यटन विभाग से समन्वय स्थापित करने के कार्यो का उत्तरदायित्व सौंपा गया।
आदेषानुसार इसी प्रकार नायब तहसीलदार जैसलमेर भागीरथसिंह लखावत को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम और डेडानसर मैदान में मंच के आस-पास फोटोग्राफर एवं अन्य व्यक्तियों को प्रवेष को नियंत्रित करना एवं सुचारू व्यवस्था बनाएं रखना सुनिष्चित करेगें। इसी क्रम में नायाब तहसीलदार रामगढ मोकमसिंह को सम में मंच के आस-पास फोटोग्राफरों, कैमरामेन को नियंत्रित करने का कार्य सौंपा गया है। इसी तरह विकास अधिकारी धनदान देथा को शोभायात्रा में भाग लेने वाले सभी संभागियों को समय पर उपस्थित करवाना, इन्हें कतारबद्द करवाना एवं इन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान करेगें। इसी प्रकार जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक मन्नाराम मीणा को शोभायात्रा, मूमल-महेन्द्रा प्रतियोगिता, छात्राओं के घूमर नृत्य एवं षिक्षा विभाग से संबंधित सम्पूर्ण दायित्वों के लिए तथा सहायक निदेषक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग जैसलमेर श्रवण कुमार चैधरी को पत्रकारों एवं मीडियों प्रतिनिधियों को मरू मेले का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने, मीडिया से संबंधित सभी व्यवस्थाएं सुसंपादित करने का दायित्व सौंपा गया है।
जारी आदेष के अनुसार प्राचार्य गल्र्स विद्यालय श्रीमती सरोज गर्ग को मरू महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले घूमर नृत्य व अन्य विविध प्रतियोगिताओं में छात्राओं एवं अन्य प्रतिभागियों का समन्वय बनाएं रखने तथा तहसीलदार जैसलमेर वीरेन्द्रसिंह भाटी तथा भू अभिलेख निरीक्षक अमृतलाल जसोड को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम, डेडानसर मैदान के साथ ही सम में बैठक व्यवस्था, वीवीआईपी/वीआईपी बैठक व्यवस्था के लिए आवष्यक बेरीकेटिंग करवाने, कुर्सियां, गद्दे, रोषनी, टैन्ट आदि लगवाने की व्यवस्था करवाना सुनिष्चित करेगें। इसी क्रम में आयुक्त नगरपरिषद झब्बरसिंह को नगरपरिषद को सौंपें गए सम्पूर्ण दायित्व एवं डेडानसर स्टेडियम पर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को समय रहते पूर्ण करने के निर्देष दिए गए है, इसी प्रकार सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ.बृजलाल मीणा को 29 से 31 जनवरी तक जिला सांख्यिकी कार्यालय के दूरभाष नम्बर 02992-251403 पर कंट्रोल रूम के लिए आवष्यक कार्मिकों की नियुक्ति एवं कन्ट्रोल रूम व्यवस्था करने का जिम्मा सौंपा गया है।
इसी प्रकार सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया को शोभायात्रा के स्टेडियम तक पहुंचने पर उनके संभागियों को नियत स्थल पर बैठाने एवं उन्हें व्यवस्थित करने का कार्य सौंपा गया है तथा जिला प्रबंधक आरएसएलडीसी हसनखां, जिला षिक्षा प्रारम्भिक रामधन जाट तथा जिला साक्षरता अधिकारी रामकुमार विष्नोई को शोभायात्रा एवं अन्य समस्त आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर के निर्देषों के अनुसार कार्य करना सुनिष्चित करेगें। इसी क्रम में विकास अधिकारी पंचायत समिति सम सुखराम विष्नोई को 29 से 30 जनवरी तक आरक्षित के रूप में मौके पर सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर निर्देषानुसार आवष्यक कार्यवाही करना सुनिष्चित करेगें।
इसी प्रकार सहायक अभियंता नगर विकास न्यास साहबराम जोषी को शोभायात्रा के सम्पूर्ण मार्ग पर सफल संचालन में सहयोग प्रदान करना एवं गडीसर गेट पर नगर विकास न्यास की व्यवस्थाएं देखने का दायित्व सौंपा गया है। सहायक अभियंता नगरपरिषद राजीव कष्यप को शोभायात्रा के सम्पूर्ण मार्ग पर सफल संचालन में सहयोग करना एवं सालमसिंह की हवेली से गोपा चैक की चढाई स्थल पर उपस्थित रहकर इस रास्ते पर शोभायात्रा को सुरक्षित ढंग से निकलवाने का कार्य बेहतरीन ढंग से सुसंपादित करेगें।
---000---
नाबार्ड मुख्य महाप्रबन्धक ए.के.सिंह
वित्तीय साक्षरता केन्द्र का उद्घाटन 29 जनवरी को करेंगे।
जैसलमेर, 25 जनवरी। बैंक के प्रबन्ध निदेषक सुजानाराम ने बताया कि नाबार्ड, जयपुर के मुख्य महाप्रबन्धक श्री ए0के0 सिंह द्वारा बैंक प्रधान कार्यालय में वित्तीय साक्षरता केन्द्र का उद्घाटन 29 जनवरी, 2018 को करेंगे। प्रबन्ध निदेषक बैंक ने बताया कि श्री सिंह दो दिवसीय जैसलमेर प्रवास के दौरान 28 जनवरी,2018 को बैंक के खाताधारकों को नाबार्ड द्वारा प्रायोजित रुपे किसान डेबिट कार्ड वितरण का कार्यक्रम ए.के. सिंह, मुख्य महाप्रबन्धक की अध्यक्षता में सम्पन्न किया जायेगा। 29 जनवरी,2018 को रामगढ ग्राम सेवा सहकारी समिति पर माइक्रो एटीएम वितरित करने का कार्यक्रम श्री ए.के. सिंह, मुख्य महाप्रबन्धक, नाबार्ड की अध्यक्षता में सम्पन्न किया जायेगा।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें