गुरुवार, 25 जनवरी 2018

बाड़मेर संवेदनशील अधिकारी जवाबदेह प्रशासन की मुख्य धुरी: मानवेन्द्रसिंह



बाड़मेर संवेदनशील अधिकारी जवाबदेह प्रशासन की मुख्य धुरी: मानवेन्द्रसिंह



बाड़मेर। संवेदनशील अधिकारी जवाबदेह प्रशासन की मुख्य धुरी है। यदि अधिकारी जनता के प्रति अपनी जवाबदेही पूरी संवेदनशीलता के साथ सुनिश्चिित्त करें, तो मोटे तौर सारी समस्याओं का हल निकल सकता है और जो थोड़ी बहुत परेशानी रहेगी, उसे जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सुलझाया जा सकता है। लेकिन इसके लिए पहले अधिकारियों को संवेदनशील और जवाबदेह बनना होगा। यह बात शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों का दौरा करते हुए कही।


विधायक ने कहा कि पिछले कई दिनों से वे लगातार विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे है। उन्होनें कहा कि अमुमन हर जगह उन्हें अधिकारियों की मनमानी, लापरवाही और काम के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैये की शिकायतें मिली है। विधायक नें कहा कि जब तक अधिकारी जनता के प्रति समर्पित और संवेदनशील नहीं होगें, तब तक वे ना तो उनकी समस्याओं को समझ पाएगें और ना ही उनका निराकरण कर पाएगें।

विधायक ने कहा कि जब निचले स्तर पर अधिकारी अपना काम ढंग से नहीं करते है, तो ग्रामीण उनकी शिकायतें करते है। इसके बाद आला अधिकारी उन शिकायतों की जांच करवाते है और अधिकांश समय ऐसे ही कामों में निकल जाता है। उन्होेनें कहा कि इससे ना केवल आम जनता को परेशानी होती, बल्कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर बुरा असर पड़ता है।




विधायक ने कहा कि अधिकारियों को समझना होगा कि उनकी संवेदनशीलता और जवाबदेहता से ही सुशासन का सपना पुरा होगा। इसके लिए जरूरी है हर अधिकारी चाहे वो किसी भी स्तर पर हो, अपना काम पुरी जिम्मेदारी और समपर्ण भाव सेे करें।




विधायक ने गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र के पीथाकर, रोहिड़ी, पांचला, सुंदरा, पनिया, रोहिड़ाला, बिजवाल, पाबूसरी, आकोड़ा, दुदवा, उपरला, धारासार, जेसार, रतासर गांवों का दौरा कर जनसुनवाई की और लोगों के अभाव अभियोग सुने। जनसुनवाई के दौरान विधायक ने अधिकारियों को आम जनता की शिकायतों का पूर्ण गंभीरता के साथ समाधान करने के साथ ही भविष्य में लोगों को कोई परेशानी ना हो, इस दिशा में प्रयासरत रहने के निर्देश दिए।




इस दौरान विधायक ने रोहिड़ी में 3.5 करोड़ के जीएसएस का और धारसर में दो आंगनवाड़ी केन्द्रों का लोकपर्ण किया। गुरूवार को दौरे के दौरान गडरारोड विकास अधिकारी गणपतराम सूथार, चैहटन विकास अधिकारी हनुवीरसिंह, सार्वजनिक निमार्ण विभाग के अधिशाषी अभियंता प्रकाश छाजेड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और मण्डल अध्यक्ष साथ रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें