बाड़मेर शहीद की वीरांगना ने राखी बांध कर फ़िल्म पद्मावत नही दिखाने का प्रण लिया
सरहदी जिले बाड़मेर में एक सिनेमाघर मालिक के पास पहुँच शहीद की वीरांगना ने राखी बांध कर फ़िल्म पद्मावत नही दिखाने का प्रण लिया। हिंसा से परे सम्मान और निवेदन का अनूठा अंदाज देख सिनेमाघर मालिक भी अचरज में नजर आए। राजस्थान सरकार की फ़िल्म पदमावत को लेकर लगाई गई रोक की पुनर्विचार याचिकाएं खारिज होने के बाद राजस्थान राजपूत सभा ने केन्द्र सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि 24 घंटे में सरकार फिल्म पर प्रतिबंध के लिए अध्यादेश जारी करे, अन्यथा देश भर में चक्का जाम किया जाएगा और हालात खराब होंगे। बाते विरोध, चक्काजाम और तोड़फोड़ की एक दर्जन से ज्यादा घटनाओं तक पहुँच चुकी है। विरोध की उबाल पर आई घटनाओं से परे बुधवार को बाड़मेर में एक शहीद की वीरांगना किरण कंवर लक्ष्मी सिनेमा पहुँची और सिनेमाघर मालिक के हाथ मे राखी बांधी, उन्हें साफा पहनाया और फ़िल्म पदमावत को प्रदर्शित नही करने का प्रण लिया। विरोध की हिंसक घटनाओं के बीच इतिहास को बचाने के लिए फ़िल्म का विरोध का यह अंदाज अपने आप में अनूठा नजर आया। बाड़मेर में फ़िल्म पदमावत को प्रदर्शित नही करने के लिए शहीद की वीरांगना का रक्षा सूत्र के साथ आना अपने आप मे अनूठा नजर आया। लक्ष्मी सिनेमा घर के मालिक ओमप्रकाश मेवाड़ा के मुताबित शहीद की वीरांगना की भावना का सम्मान किया जाएगा और फ़िल्म पदमावत का प्रदर्शन नही किया जाएगा।
सरहदी जिले बाड़मेर में एक सिनेमाघर मालिक के पास पहुँच शहीद की वीरांगना ने राखी बांध कर फ़िल्म पद्मावत नही दिखाने का प्रण लिया। हिंसा से परे सम्मान और निवेदन का अनूठा अंदाज देख सिनेमाघर मालिक भी अचरज में नजर आए। राजस्थान सरकार की फ़िल्म पदमावत को लेकर लगाई गई रोक की पुनर्विचार याचिकाएं खारिज होने के बाद राजस्थान राजपूत सभा ने केन्द्र सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि 24 घंटे में सरकार फिल्म पर प्रतिबंध के लिए अध्यादेश जारी करे, अन्यथा देश भर में चक्का जाम किया जाएगा और हालात खराब होंगे। बाते विरोध, चक्काजाम और तोड़फोड़ की एक दर्जन से ज्यादा घटनाओं तक पहुँच चुकी है। विरोध की उबाल पर आई घटनाओं से परे बुधवार को बाड़मेर में एक शहीद की वीरांगना किरण कंवर लक्ष्मी सिनेमा पहुँची और सिनेमाघर मालिक के हाथ मे राखी बांधी, उन्हें साफा पहनाया और फ़िल्म पदमावत को प्रदर्शित नही करने का प्रण लिया। विरोध की हिंसक घटनाओं के बीच इतिहास को बचाने के लिए फ़िल्म का विरोध का यह अंदाज अपने आप में अनूठा नजर आया। बाड़मेर में फ़िल्म पदमावत को प्रदर्शित नही करने के लिए शहीद की वीरांगना का रक्षा सूत्र के साथ आना अपने आप मे अनूठा नजर आया। लक्ष्मी सिनेमा घर के मालिक ओमप्रकाश मेवाड़ा के मुताबित शहीद की वीरांगना की भावना का सम्मान किया जाएगा और फ़िल्म पदमावत का प्रदर्शन नही किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें