गुरुवार, 25 जनवरी 2018

बाड़मेर। पद्मावत फिल्म रिलीज के विरोध में बाड़मेर रहा बंद , पुलिस रही मुस्तैद

बाड़मेर। पद्मावत फिल्म रिलीज के विरोध में बाड़मेर रहा बंद , पुलिस रही मुस्तैद

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 
बाड़मेर। देशभर के सिनेमाघरों में गुरुवार को विवादित फिल्म 'पद्मावत' को कड़ी सुरक्षा के बीच रिलीज कर दिया गया, लेकिन फिल्म का विरोध बदस्तूर जारी है। करणी सेना ने फिल्म 'पद्मावत' के विरोध में गुरुवार को देशव्यापी बंद का ऐलान किया । राजस्थान के बाड़मेर के सिनेमाघरो में फिल्म न दिखाए जाने के बावजूद भी पद्मावत रिलीज के विरोध बाड़मेर शहर पूर्ण रूप से बंद रहा। करणी सेना के बंद के आह्वान को लेकर शहर के व्यापारिक संगठनों व कई सामाजिक संगठनों ने भी समर्थन दिया। नतीजतन आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। करणी सेना ने गुरुवार सुबह शहर में रैली निकाली। रैली में सैंकड़ों की संख्या में सर्वसमाज के लोग सम्मलित थे। शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई यह रैली जिला कलक्ट्रेट पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में सम्मलित लोगों ने संजय लीला भंसाली के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए संजय लीला भंसाली का पुतला फुका ओर पद्मावत फिल्म को बैन करने की मांग की।
Image may contain: 5 people, people smiling, people standing
No automatic alt text available.

Image may contain: one or more people, people standing, people walking, crowd and outdoor

Image may contain: one or more people, crowd and outdoor
चप्पे चप्पे पर पुलिस रही मुस्तैद
पद्मावत फिल्म के विरोध को देखते हुए गुरुवार को पुलिस सुबह से अलर्ट रही। शहर के सभी प्रमुख स्थानों सहित सिनेमाघरों पर तोड़फोड़ और बवाल की आशंका को देखते हुए फोर्स की तैनात कर दी गई थी। शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे। पुलिस अधिकारी दिनभर गाड़ियों में घूम घूमकर सुरक्षा का जायजा लेते नजर आये।

Image may contain: one or more people, people walking, people standing and outdoor
Image may contain: one or more people and outdoor
Image may contain: one or more people, people standing and outdoor



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें