मंगलवार, 16 जनवरी 2018

बाड़मेर। बस कुछ देर और, राजस्थान की धरा से PM मोदी देश को देंगें रिफाइनरी की सौगात

बाड़मेर। बस कुछ देर और, राजस्थान की धरा से PM मोदी देश को देंगें रिफाइनरी की सौगात


बाड़मेर।

- पीएम मोदी सुबह 10:10 को दिल्ली एयरपोर्ट से बाड़मेर के लिए होंगे रवाना।
- सुबह 11:40 को वे उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन पर उतरेंगे।
- दोपहर 12.20 को उनका हेलीकॉप्टर पचपदरा के लिए होगा रवाना।
- दोपहर 12:30 सभा स्थल पर पहुंचेंगे पीएम मोदी।
- 45 मिनट तक का रहेगा प्रधानमंत्री का संबोधन।
- दोपहर 1:30 बजे सभा समाप्ति के बाद रवानगी का है कार्यक्रम।


राजस्थान के लिए आज 16 जनवरी का दिन ऐतिहासिक बन जाएगा। बाड़मेर के पचपदरा कस्बे के पास सांभरा में देश की आधुनिक रिफाइनरी एवं पेट्रो केमिकल हब का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुभारंभ करेंगे। लगभग 43 हजार करोड़ की लागत से बनने वाली रिफाइनरी का काम चार वर्ष में पूर्ण करने का सरकार ने दावा किया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में सोनिया गांधी ने पचपदरा में रिफाइनरी का शिलान्यास किया था।

मोदी के लिए इमेज परिणाम


ये भी दावासरकारी दावा है कि 43000 करोड़ की यह रिफाइनरी चार साल में पूर्ण होगी। बीएस-6 मानक की रिफाइनरी देश में अत्याधुनिक होगी। अभी बाड़मेर- सांचौर तेल बेसिन से 1.75 लाख बैरल तेल का उत्पादन हो रहा है। रिफाइनरी के मद्देनजर 37 हजार करोड़ का अतिरिक्त निवेश कर प्रतिदिन 5 लाख बैरल तक पहुंचाने का दावा किया जा रहा है। साथ ही बाड़मेर-जैसलमेर में तेल खोज भी पुन: शुरू हो रही है। रिफाइनरी के साथ यहां पेट्रो केमिकल हब बनाकर रिफाइनरी से निकलने वाले उत्पादों का बड़ा उद्योग क्षेत्र विकसित किया जाएगा।

तीन लाख लोग जुटाने में जुटेप्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तमाम तैयारियां केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान देखरेख में पूर्ण कर ली गई है। यहां सभा में तीन लाख लोगों के पहुंचने को लेकर इंतजाम किए गए हंै। इसके लिए तीस हजार वाहनों की व्यवस्था की गई है। बाड़मेर सहित पूरे संभाग से भीड़ जुटाई जाने की तैयारी अंतिम चरण में है।

पश्चिमी सीमा सील, सुरक्षा के कड़े इंतजामप्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पश्चिमी सीमा सील कर दी गई है। बॉर्डर पर बीएसएफ चाक चौबंद है। बाड़मेर से जोधपुर तक २०० किमी पर ५००० से अधिक पुलिसकर्मियों की चप्पे-चप्पे पर तैनातगी है। एक दर्जन से ज्यादा आईपीएस अधिकारी तमाम व्यवस्थाओं को संभाले है।


फैक्ट फाइल- 43000 करोड़ से बनेगी रिफाइनरी
- 4 वर्ष में प्रथम चरण का कार्य होगा पूर्ण
- 9 लाख टन प्रतिवर्ष की होगी तेल परिशोधन की क्षमता
- 5 लाख बैरल बाड़मेरी तेल करेगी प्रतिदिन परिशोधित
- 37000 करोड़ से बढ़ेगा बाड़मेर में तेल खोज का कार्य
- 200 और तेल कुएं खोजने का रहेगा बाड़मेर में लक्ष्य

आज राजस्थान के बाड़मेर आयेगे पीएम मोदी, पचपदरा में कुछ ही देर में करेंगे रिफाइनरी का ‘कार्य शुभारंभ’

आज राजस्थान के बाड़मेर आयेगे पीएम मोदी, पचपदरा में कुछ ही देर में करेंगे रिफाइनरी का ‘कार्य शुभारंभ’


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बाड़मेर में होंगे। नरेंद्र मोदी आज बाड़मेर के पचपदरा में वो देश की सबसे आधुनिक रिफाइनरी का 'कार्य शुभारंभ' करेंगे। मोदी के बाड़मेर में रिफाइनरी का कार्य शुभारंभ करने से कांग्रेस खफा है। कड़ाके की सर्दी में सियासी पारा गरम है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रिफाइनरी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिख कर बताया था कि सोनिया गांधी 2013 में ही इसका शिलान्यास कर चुकी हैं।

संबंधित इमेज

आज राजस्थान के बाड़मेर आएंगे पीएम मोदी
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि शिलानय्सा होने के बाद दोबारा किसी विवाद से बचने के लिए भाजपा ने शिलान्यास की जगह ‘कार्य शुभारंभ' नाम का इस्तेमाल किया है। एक ही रिफाइनरी को दोबारा बेचने पर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है।

तीन दिनों से बाड़मेर में हैं केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
वहीं इस पूरे मामले पर भाजपा का कहना है कि सोनिया गांधी द्वारा इस रिफाइनरी का उद्घाटन होने के बाद भी कई काम नहीं हुआ। साथ ही भाजपा ने इसे जनता के हित में बताया है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पिछले तीन दिनों से बाड़मेर में हैं। रिफाइनरी के बारे में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री का कहा कि इस पर करीब साढ़े 43 हजार करोड़ रुपए की लागत लगेगी, इस रिफाइनरी का काम चार साल में पूरा हो जाएगा। इस रिफाइनरी का काम एचपीसीएल और राजस्थान सरकार का संयुक्त उपक्रम होगा।

यूनुस खान कार्य शुभारंभ की तैयारियों में लगे हुए
राजस्थान के सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान कार्य शुभारंभ की तैयारियों में लगे हुए हैं। हाल ही में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी रिफाइनरी क्षेत्र का दौरा किया था और पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया था।

बढ़ा दी गई है सुरक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान दौरे से पहले इलाके में सुरक्षा भी बढ़ा दी है। पीएम मोदी के दौरे से पहले राजस्थान के पश्चिमी इलाके को सील कर दिया गया है। पाकिस्तान से सटे बॉर्डर पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

सोमवार, 15 जनवरी 2018

अजमेर लोकसभा उपचुनाव 2018 चुनाव मैदान में 23 प्रत्याशी समस्त प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आंवटित

अजमेर लोकसभा उपचुनाव 2018

चुनाव मैदान में 23 प्रत्याशी

समस्त प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आंवटित

         अजमेर, 15 जनवरी। अजमेर लोकसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को नाम वापसी के पश्चात अब 23 प्रत्याशी मैदान में है। जिन्हें चुनाव चिन्हों का आवंटन कर दिया गया है।

    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी श्री आनंदी प्रसाद, श्री पीर मौहम्मद एवं श्री हरिशचंद ने अपने नाम वापस ले लिए। नाम वापसी के पश्चात अब 23 प्रत्याशी लोकसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार है। जिन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए है।

    उन्होंने बताया कि इण्डियन नेशनल कांग्रेस के रघु शर्मा को हाथ एवं भारतीय जनता पार्टी के रामस्वरूप लाम्बा को कमल चुनाव चिन्ह आंवटित किया गया। हिन्दुस्तान शक्ति सेना के मनोहर गुर्जर को हीरा, अखिल भारतीय आमजन पार्टी की एडवोकेट रंजिता रावत को गुब्बारा तथा दलित शोषित पिछड़ा वर्ग अधिकार दल के शिवभगवान को टे्रेक्टर चलाता किसान चुनाव चिन्ह मिला।

    उन्होंने बताया कि इसी प्रकार निर्दलीय इंसाफ अली को बक्सा, कमला रावत को बिस्कुट, कृष्ण कुमार दाधीच को कलम की निब सात किरणों के साथ, गजेन्द्र सिंह को दाव, गणपत को अलमारी, गुल मौहम्मद को एअरकंडीस्नर, जगदीश बैरवा को कैंची, दानाराम मेहरडा मेघवंशी को सिलाई की मशीन, नईम खान को गैस का चूल्हा, पीरदान सिंह को बल्ला, मुकेश गैना को ऑटो-रिक्शा, मौहम्मद नसीम को टेलीविजन, रविन्द्र सिंह शेखावत को बैटरी टार्च, शाहिद खान को बल्लेबाज, सहजाद अली को गैस सिलेण्डर, सुरेन्द्र कुमार जैन को लैटर बाक्स, हामिद हुसैन को हाकी और बाल तथा हिना को प्रेस चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ।



दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम एवं वीवीपेट मशीन का प्रदर्शन

         अजमेर, 15 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वीप गतिविधियां एवं वीवीपेट मशीन का प्रदर्शन किया गया।

    अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की स्वीप प्रभारी श्रीमती वीणा अग्रावत ने बताया कि महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय में लगभग 200 विद्यार्थियों ने जागरूक मतदाता के कर्तव्य विषय पर आयोजित सेमीनार में भाग लिया। सेमीनार में मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। इसी प्रकार भगवानगंज स्थित सांसी बस्ती में छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति दी। इसके साथ ही गीतो के माध्यम से भी जागरूकता पैदा की गई। राजेन्द्र विद्यालय में वीवीपेट मशीन का  प्रदर्शन किया गया। यहां राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पहाडगंज की बालिकाओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।

    इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती उषा कच्छावा, श्रीमती कौशल्या शर्मा, डॉ. वीणा शाह एवं श्री उदय सिंह उपस्थित थे।

बाड़मेर रिफाइनरी के लिए आमजन में उत्साह, मुख्यमंत्री के प्रति आभार

 बाड़मेर रिफाइनरी के लिए आमजन में उत्साह, मुख्यमंत्री के प्रति आभार


जयपुर/बाड़मेर, 15 जनवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के बाड़मेर के पचपदरा में पेट्रोलियम रिफाइनरी के कार्य शुभारम्भ समारोह से जिले की जनता उत्साहित है और लोग इस निर्णय के लिए उनका अपने-अपने तरीके से आभार व्यक्त कर रहे हैं। रिफाइनरी क्षेत्र के निवासियों, विशेषकर युवाओं में श्रीमती राजे के प्रति अलग ही क्रेज दिखाई दिया।
मुख्यमंत्री बाड़मेर के लोगों के लिए विकास और समृद्धि का पर्याय बन गई हंै। सोमवार को कई लोग श्रीमती राजे की प्रशंसा करते हुए उनको रिफाइनरी के लिए धन्यवाद देते दिखे। 
रिफाइनरी के कार्य शुभारम्भ कार्यक्रम स्थल के आस-पास लगे मुख्यमंत्री के कट-आऊट्स युवाओं के लिए सेल्फी पाॅइन्ट्स बन गए हैं। सोमवार को कार्यक्रम स्थल के पास श्रीमती राजे के कट-आऊट के साथ लोगों ने सेल्फी ली। 

प्रधानमंत्री मंगलवार को करेंगे राजस्थान रिफाइनरी का कार्य शुभारम्भ सीएम राजे एवं केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा







प्रधानमंत्री मंगलवार को करेंगे राजस्थान रिफाइनरी का कार्य शुभारम्भ 
सीएम राजे एवं केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा

जयपुर, 15 जनवरी। राजस्थान के विकास में मंगलवार को एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी बाड़मेर के पचपदरा में कल रिफाइनरी के कार्य का शुभारम्भ करेंगे। इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे एवं केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने रिफाइनरी के कार्य शुभारम्भ समारोह की तैयारियों का जायजा लिया।
श्रीमती राजे सोमवार को जयपुर से पचपदरा पहुंची और केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान के साथ समारोह स्थल पर बनाए गए मंच, पाण्डाल, एग्जीबिषन रूम सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मंगलवार को होने वाले समारोह के लिए सुरक्षा सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबंद रखी जाएं। 
मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री युनूस खान एवं अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। 
इस अवसर पर सांसद श्री दुष्यंत सिंह, कर्नल सोनाराम, पीएचईडी मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल, खान राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी, राजस्व राज्य मंत्री श्री अमराराम चैधरी, विधायक श्री अषोक परनामी, श्री कैलाष चैधरी, जोधपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह राठौड़, मुख्य सचिव श्री निहालचंद गोयल, पुलिस महानिदेषक श्री ओपी गल्होत्रा, प्रमुख शासन सचिव खान एवं पेट्रोलियम श्रीमती अपर्णा अरोरा तथा एचपीसीएल के सीएमडी श्री एम.के. सुराणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने श्री नाकोड़ा तीर्थ और ब्रह्माजी मंदिर में दर्शन किए

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सोमवार को बाड़मेर जिले में श्री जैन श्वेताम्बर नाकोड़ा पाश्र्वनाथ तीर्थ, भटियाणी माता एवं ब्रह्माजी मंदिरों में दर्शन किए। 
श्रीमती राजे ने नाकोड़ा मंे विश्व प्रसिद्ध पाश्र्वनाथ तीर्थ, जसोल में रानी भटियाणी तथा आसोतरा में ब्रह्माजी मन्दिरों में दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर प्रदेश की उन्नति और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर सांसद श्री दुष्यंत सिंह, विधायक श्री अशोक परनामी एवं नाकोड़ा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अमृत जैन भी उपस्थित थे।
-----

बाड़मेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल करेंगे ​रिफाइनरी का 'मंगल शुभारंभ*

बाड़मेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल करेंगे ​रिफाइनरी का 'मंगल शुभारंभ*


बाड़मेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल मंगलवार के दिन देश की सबसे आधुनिक रिफाइनरी का दोपहर 12.30 बजे पचपदरा में कार्य शुभारंभ करेंगे। लगभग 43 हजार करोड़ के लागत से बनने वाली इस रिफाइनरी का काम चार वर्ष में पूर्ण होगा। इसके साथ ही पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स भी स्थापित किया जाएगा।एचपीसीएल और राजस्थान सरकार के संयुक्त उपक्रम के तहत बनाई जा रही रिफाइनरी की विशेष बात यह है कि यह बीएस-6 मानक पर आधारित होगी। तेल को यहीं रिफाइन करने के लिए पेट्रोकेमिकल कॉम्लेक्स भी स्थापित किया जाएगा

बाड़मेर मुख्य मंत्री ने रिफायनरी शुभारम्भ समारोह की तैयारियों का लिया जायजा



बाड़मेर मुख्य मंत्री ने रिफायनरी शुभारम्भ समारोह की तैयारियों का लिया जायजा
मुख्य मंत्री ने रिफायनरी शुभारम्भ समारोह तैयारियो का जायजा लिया
क्षेत्र के धार्मिक तीर्थो के किये दर्शन

बालोतरा

मुख्य मंत्री वसुंधरा राजे से कल होने वाले रिफायनरी शुभारम्भ समारोह स्थल पर तैयारियो का जायजा लिया। साथ ही मुख्य मंत्री राजे ने क्षेत्र के तीर्थ स्थलो मे दर्शन कर पूजा अर्चना की। मुख्य मंत्री विमान से उत्तरलाई पहुची ओर बाद मे बालोतरा आई। राजे का नगर परिषद के प्रतिपक्ष नेता मदन चोपड़ा ने स्वागत कर अगवानी की। राजे ने जैन तीर्थ नाकोडा, ब्रह्मधाम आसोतरा,माता रानी भटियानी मंदिर जसोल मे दर्शन कर पूजा अर्चना की। बाद मे उन्होंने पचपदरा मे रिफायनरी शुभारम्भ स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया।

जैसलमेर किसानों की आमदनी बढानें के लिए कृषि अधिकारी विषेष कार्य करें-कृषि एवं पषुपालन मंत्री श्री सैनी



जैसलमेर किसानों की आमदनी बढानें के लिए कृषि अधिकारी

विषेष कार्य करें-कृषि एवं पषुपालन मंत्री श्री सैनी


कृषि एवं पषुपालन योजनाओं की विस्तार से समीक्षा कर दिए निर्देष

जैसलमेर 15 जनवरी। कृषि एवं पषुपालन मंत्री श्री प्रभुलाला सैनी ने कृषि अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे किसानों की आमदनी बढाने के लिए विषेष अनुसंधान करें एवं स्थानीय आवष्यकता के अनुसार कम अवधि में पकनें वाली फसलें जैसे- इसबगोल एवं जीरा, चना आदि की उन्नत किष्मों की बीज वितरण कर विभागीय प्रदर्षनों के माध्यम से अधिक उत्पादन करावें। उन्होंनें कृषि विभाग की विभिन्न योजनाआंे की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए कृषि अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे लघु एवं सीमान्त किसानों के वहां अधिक से अधिक डिग्गी निर्माण महानरेगा के साथ डवटेल करके करावें। उन्होंनंे इस कार्य को गंभीरता से लेने पर जोर दिया।

कृषि एवं पषुपालन मंत्री श्री सैनी सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कृषि, पषुपालन, विपणन के अधिकारियों की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना, संयुक्त निदेषक कृषि आदान डाॅ.रामगोपाल शर्मा के साथ ही जिले के कृषि एवं पषुपालन विभाग के अधिकारी उपस्थित थें। कृषि मंत्री ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में भी किसानों के यहां अधिक से अधिक फार्म पोण्ड का निर्माण कराने पर जोर दिया एवं इसको भी महानरेगा के साथ डवटेल करानें की हिदायत भी दी। उन्होंनंे साॅयल हैल्थ कार्ड की चर्चा करते हुए उप निदेषक कृषि विस्तार को निर्देष दिए कि वे यह सुनिष्चित करें कि समय पर किसानों को साॅयल हैल्थ कार्ड मिलें। उन्होंनंे यह भी निर्देष दिए कि मृदा जांच में जमीन मे ंजिस तत्व की कमी हो उसका आंकलन करावें एवं उस कमी को दूर करने के लिए सुक्ष्म पोषक के कीट वितरण कर उर्वरा शक्ति में बढोतरी लावें।

कृषि मंत्री श्री सैनी ने जैसलमेर में जैतून की खेती के लिए विषेष प्रयास करने के निर्देष दिए। उन्होंनंे कहा कि वे किसानों को जैतून की खेती से होने वाले फायदों के बारे में अवगत करावें एवं उन्हें प्रेरित करें कि उससे उनकी आमदनी में भी बढोतरी होगी। उन्होंनंे इसके लिए जनप्रतिनिधियों को भी विषेष सहयोग करने की आवष्यकता जताई। उन्होंनंे अनार एवं खजूर के बगीचों को भी अधिक से अधिक विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंनंे यह भी विष्वास दिलाया कि बागवानी क्षेत्र में सामूदायिक टैंक निर्माण के लक्ष्य और इस जिले के लिए आंवटित कर दिए जाएगें इसलिए वे ऐसे सामुदायिक जल स्त्रोंतों को विकसित करावें।

उन्होंनंे जनप्रतिनिधियों की मांग पर विष्वास दिलाया कि यूरिया के 1 हजार मैट्रिक टन की उपलब्धता शीघ्र ही करा दी जाएगी। उन्होंनंे कृषि अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे किसानों के साथ चैपाल का आयोजन कर उनकी जमीन में जो फसल कम उत्पादन होती है उसकी जगह दूसरी फसल जो अधिक मात्रा में उत्पादित हो सकती है उसके बारे में ज्ञान दें। उन्होंनंे कृषि अधिकारियों को किसानों के हित में विषेष कार्य करने की भी आवष्यकता जताई।

कृषि एवं पषुपालन मंत्री श्री सैनी ने पषुपालन विभाग की गतिविधियों की भी समीक्षा की। उन्होंनंे पषुपालन संयुक्त निदेषक को निर्देष दिए कि वे मोबाईल पषु चिकित्सा षिविरों का पूर्व में प्रचार प्रसार करें एवं पंचातय समिति एवं जिला परिषद सदस्यों को भी इसकी सूचना दें। उन्होंनंे जिला कलक्टर को भी इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग करने की बात कही। वहीं कहा कि इस षिविर का सरपंच से सत्यापन अवष्य करावें। उन्होंनें पषुओं में फैल रहीं कर्रा रोग के उपचार के लिए राज्य स्तर से विषेष पषु चिकित्सा टीम भेजकर उपचार कराने का विष्वास दिलाया। उन्होंनं निःषुल्क पषु दवा वितरण सही ढंग से कराने के भी निर्देष दिए। उन्होंनें जनप्रतिनिधियों की मांग पर पषुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपनी कार्यषैली को सुधार लें एवं पषुपालकों के हित में कार्य करें।

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने जिले के लिए डिग्गी का लक्ष्य और अधिक बढाने के साथ ही यूरिया की उपलब्धता कराने की आवष्यकता जताई। उन्होंनंे पानी व जमीन के सेम्पल जांच को गंभीरता से कराने पर भी जोर दिया। जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने पषुपालन विभाग द्वार सही ढंग से नहीं दी जा रही सेवा के बारे में भी अवगत कराया वहीं पषुपालकों को समय पर निःषुल्क दवा का लाभ दिलाने की बात कही।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा जो साॅयल हैल्थ कार्ड वितरण किए है उसका सत्यापन भी करा देंगें। उन्होंनंे कृषि अधिकारियों को सरकारी भूमि पर जैतून की खेती को विकसित कराने की भी सलाह दी वहीं पषुपालन विभाग में पषु चिकित्सों एवं अन्य कर्मचारियों की पदों की पूर्ति कराने की आवष्यकता जताई। बैठक में उप निदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम नारवाल ने कृषि विभाग की योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया वहीं संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ. रामजीलाल मीना ने पषुपालन विभाग की योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया।

रविवार, 14 जनवरी 2018

बाड़मेर करन्ट की आशंका वाले मांझे से पतंगबाजी पर प्रतिबन्ध



बाड़मेर करन्ट की आशंका वाले मांझे
 से पतंगबाजी पर प्रतिबन्ध
बाड़मेर, 14 जनवरी। जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते ने जिले में करन्ट की आशंका वाले मांझे से पतंगबाजी करने पर प्रतिबन्ध लगाया है। 
जिला मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद मदन नकाते द्वारा जारी आदेश के पतंग के लिए इस प्रकार का मांझा प्रचलन में आया है जिससे पतंगबाजी करने पर बिजली के तारों के सम्पर्क में आने से विद्युत प्रवाहित होकर करन्ट आने से जानमाल की हानि की आशंका रहती है। साथ ही इस प्रकार के मांझे से पतंगबाजी करने पर आकाश में स्वच्छंद विचरण करने वाले पक्षियों की गर्दन कट जाती है तथा इससे मनुष्यों को भी चोट पहुंच सकती है। उन्होने बताया कि जानमाल की रक्षा एवं सुरक्षा कारणों को मद्दे नजर रखते हुए जिले के किसी भी क्षेत्र में पतंगबाजी के लिए इस प्रकार के अनुपयुक्त मांझे प्लास्टिक अथवा इस प्रकार से चाईना निर्मित सिन्थेटिक मेटेरियल से बने हुए एवं अन्य टॉक्सिक मेटेरियल जैसे आयरन पाउडर, ग्लास पाउडर से बने पक्के धागे को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के धागे, मांझे का पतंगबाजी हेतु कोई भी व्यक्ति उपयोग नहीं करेगा तथा न ही किसी व्यक्ति को उपयोग, विक्रय करने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही प्रातः 6 से 8 बजे तक एवं सायं 5 से 7 बजे तक पतंगबाजी पर पूर्णतया प्रतिबन्ध रहेगा। आदेश का उल्लंधन करने पर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध विधि के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। उक्त आदेश 20 जनवरी, 2018 तक प्रभावशील रहेगा। 
बिना अनुमति मुख्यालय छोडने पर प्रतिबन्ध
बाडमेर, 14 जनवरी। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते ने प्रधानमंत्री महोदय की बाडमेर जिले की यात्रा के मद्देनजर समस्त विभागों में कार्यरत अधिकारियों के बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय छोडने पर प्रतिबन्ध लगाया है। 
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट नकाते ने बताया कि प्रधानमंत्री की 16 जनवरी को बाडमेर जिले की निर्धारित यात्रा कार्यक्रम के मद्देनजर जिले के समस्त विभागों में कार्यरत अधिकारी 16 जनवरी तक अपने - अपने मुख्यालय पर ही उपलब्ध रहेंगे। अपने अधिनस्थ कार्यरत कार्मिकों को मुख्यालय छोडने की अनुमति प्रदान नहीं करेंगे। उन्होने बताया कि यदि किसी अधिकारी को विशेष परिस्थितियों के फलस्वरूप मुख्यालय छोडना आवश्यक हो तो वे जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करने के पश्चात् ही मुख्यालय छोडेंगे।

बाड़मेर पथ संचलन आज ,क्रांति महोत्सव की तैयारियां परवान पर


बाड़मेर  पथ संचलन आज ,क्रांति महोत्सव की तैयारियां परवान पर
- तैयारियां: संघ के सह सरकार्यवाह के प्रवास को लेकर स्वयंसेवकों में उत्साह, हाई स्कूल मैदान में हुआ नगर एकत्रीकरण
बाड़मेर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 18 जनवरी को होने वाले संक्रांति महोत्सव को लेकर रविवार को हाई स्कूल मैदान में नगर एकत्रीकरण हुआ, इसमें नगर की सभी बस्तियों के स्वयंसेवक पहुंचे। एकत्रीकरण में संक्रांति महोत्सव में होने वाले दंड (लाठी) प्रयोग, योग-व्यायाम, घोष और समता प्रदर्शन का पूर्वाभ्यास किया गया। वहीं पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा से सभी स्वयंसेवकों को अवगत करवाया गया। इसके साथ ही पूरे शहर में भगवा पताकाएं और राष्ट्रवादी नारें लिखे बैनर-होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं।
संघ के नगर कार्यवाह प्रदीप कौशिक ने बताया कि संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले 17 से 19 जनवरी तक बाड़मेर में रहेंगे। वे यहां 17 एवं 18 जनवरी को हो रही संघ के जोधपुर प्रांत की बैठक में हिस्सा लेने आ रहे हैं। इसी दौरान बाड़मेर नगर के स्वयंसेवकों की ओर से 18 जनवरी को द्विधारा पथ संचलन किया जाएगा। सायं 4:46 बजे महावीर सर्किल (गडरा चैराहा) और जैन दादाबाड़ी (गेहूं रोड) से अलग-अलग पथ संचलन प्रारंभ होंगे, जिनका संगम अहिंसा सर्किल पर सायं 17:18:19 (5:18) बजे होगा। संचलन समाप्ति पर सायं 7 बजे हाई स्कूल मैदान में संक्रांति महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें सह सरकार्यवाह संबोधित करेंगे।

बाड़मेर चार केबिनों के ताले तोड़ हजारों का सामान ले गए चोर



बाड़मेर चार केबिनों के ताले तोड़ हजारों का सामान ले गए चोर
-प्राईवेट बस स्टेण्ड, इन्द्रा सर्कल बाड़मेर का मामला

-करीब एक दर्जन केबिनों के ताले तोडऩे की कोशिश

बाड़मेर।

इन्द्रा सर्कल स्थित प्राईवेट बस स्टेण्ड पर शनिवार मध्यरात्रि को कुछ

अज्ञात चौरो ने एक दर्जन केबिनों के ताले तोडऩे की कोशिश की। जिसमें

देवाराम प्रजापत, जब्बरसिंह, व अनोपसिंह के चार केबिनों के चोर ताले

तोडऩे में कामयाब रहे । चौरो ने इन चार केबिनों के ताले तोड़ कर हजारों

रूपये का सामान चौरी कर लिया।

घटना के अनुसार चौरो ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए एक फोर व्हीलर

और तीन मोटरसाईकिल का स्तेमाल लिया। केबिनों से सामान चौरी करने के बाद

चोर राष्ट्रीय राजमार्ग 68 स्थित कुर्जा फांटा बस स्टेण्ड पर रूके, यहां

पर चोरो ने चोरी के सामान की छंटनी की। इस दरम्यान गते के कार्टून, लोहे

की ट्रे, हेंगर, बिल-कागज, ठेला यूनियन के दस्तावेज आदी फेंक कर पुन:

बाड़मेर की तरफ चले गए।

कुर्जा फांटा बस स्टेण्ड पर होटल चला रहे होटल मालिक ने बिखरे सामान और

दस्तावेज को देखकर, युनियन दस्तावेज के आधार पर फोन कर सुचना दी कि इस

तरह का सामान और दस्तावेज यहां बिखरे पड़े हैं। सुचना पाकर केबिन धारक

जब्बरसिह कुर्जा फांटा पहूंचे तो इन्होने चोरी हुए सामान से फैंके गए

सामान को पहचान लिया।

इस पर सूचना देने वाले होटल मालिक ने बताया कि रात करीब डेड बजे के

आसपास जब वह पैशाब करने के लिए जागा तो हाईवे पर जहां उसकी होटल हैं उससे

थोड़ी दूरी पर गाड़ी को रूकते देखा। जिसमें एक फौरव्हीलर गाडी और

मोटरसाईकिल इस जगह पर काफी देर तक रूके रहेऔर करीब आधा घंटा रूकने के बाद

पुन: बाड़मेर की तरफ रवाना हो गए। और सुबह जब वह होटल खोलने पहूंचा तब

उसने बिखरे दस्तावेज और खाली ट्रे आदी देखकर दस्तावेज पर दर्ज नम्बर पर

सुचना दी।

चोरी की इस घटना के बाद चोरी हुए सामान की रिर्पोट दर्ज करवाने पुलिस

थाना कोतवाली पहूंचे और थानाधिकारी को मामले से अवगत करवाते हुए लिखित

सूचना दी। कुर्जाफांटा पर फैंके गए सामान के साथ धोरीमना पंचायत समिति से

7/1/2018 को जारी पशु मेले से ऊंट खरीद की एक रसीद भी मिली हैं, यह रसीद

थानाधिकारी को सौंप दी गई। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर

पहूंची तथा आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी।

गौरतलब हैं कि इसी बस स्टेण्ड पर पिछले लम्बे अर्से से कई बार चोरीयां

हो चुकी हैं। करीब तीन केबिन जलाए जा चूके हैं। जिसको लेकर पीडि़त और हाथ

ठेला यूनियन द्वारा पुलिस व जिला प्रशासन से छोटे दुकानदारों के सामान

केबिन दुकानों को सुरक्षा व चौकसी प्रदान करने , बंद लाईटे चालु करवाने,

सीसी टीवी कैमरे लगवाने की मांग की जाती रही हैं। किन्तु प्रशासन द्वारा

आजदिन तक इस स्थान पर न तो चौकीदार नियुक्त किया गया हैं न ही सुरक्षा

चौकसी और रोशनी को लेकर किसी प्रकार का बंदोबस्त किया गया हंै। जिसके

चलते चौरो के हौसले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं। और यही कारण हैं कि अब

तक जो चौर एक एक केबिन में चोरी को अंजाम देते थे उन्होने शनिवार

मध्यरात्रि को एक साथ चार केबिनो पर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।

जैसलमेर आषा ,एएनएम एवं आंगनवाड़ी के समन्वय से ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लावें - जिला कलक्टर




जैसलमेर आषा ,एएनएम एवं आंगनवाड़ी के समन्वय से ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लावें - जिला कलक्टर
संस्थागत प्रसव में बढोतरी लाने के दिये निर्देष

जैसलमेर 14 जनवरी । जिला कलक्टर कैलाष चन्द्र मीना ने आमजन को गुणवता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर लाभान्वित करने के निर्देष दिये। उन्होंनंे जिले में संचालित स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण फ्लैगषिप योजनाओं भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, जीवन वाहिनी एकीकृत एम्बूलैंष योजना, जननी सुरक्षा योजना के बेहतरीन ढंग से संचालन कर इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग करने के निर्देष दिए। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे ग्राम स्तर पर आषा ,ए.एन.एम. व आंगनवाड़ी (एएए) के समन्वित प्रयासों से स्वास्थ्य संकेताकों में सुधार लावें। उन्होंने ग्राम स्तर पर ग्राम स्वास्थ्य समिति को वार्ड पंच की अध्यक्षता में गतिषील करने के साथ ही संबंधित चिकित्सा अधिकारी को ग्रामपंचायत में प्रति माह आयोजित होने वाली 5 व 20 तारीख की बैठकों में उपस्थित होने के लिए निर्देष दिए एवं उनमें ग्रामीणजनों को चिकित्सा सेवाओं की योजनाओं की पूर्ण जानकारी प्रदान करावें।
टीका एक्सप्रेस का माईक्रोप्लान पेष करें
जिला कलक्टर मीना ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर.नायक , पी.एम.ओ डाॅ. जे.आर.पंवार ,सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया के साथ ही ब्लोक चिकित्सा अधिकारी एवं जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे टीका एक्सप्रेस का माईक्रोप्लान पेष करें एवं उसे इस तरह से बनावें कि दुरस्थ गांवों व ढांणियों में इसके द्वारा अधिकाधिक कवरेज हो। उन्होंने टीकाकरण में शत-प्रतिषत उपलब्धी अर्जित करने एवं संस्थागत प्रसव में बढोतरी लाने के निर्देष प्रदान किए।
महिलाओं हिमोग्लौबिन बढ़ाने के विषेष किए जायें
जिला कलक्टर ने सभी चिकित्सा प्रभारियों को निर्देष दिए कि वे प्रारंभिक तोर पर बड़े गांवों को गोद लेकर 100-100 महिलाओं के हिमोग्लोबिन की जांच कर उनके हिमोग्लोबिन बढाने के लिए विषेष प्रयास करें। उन्होंने ब्लाॅक स्तर पर आषा व वार्ड पंचों की कार्यषाला आयोजित कर  चिकित्सा सेवाओं का बेहतर ढंग से संचालन करने के निर्देष दिए। वहीं ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारियों को कहा कि वे बेहतरीन कार्य करने वाली आषा सहयोगिनी को जिला स्तर पर सम्मानित करावें। उन्होंने बैठक में जिले में घर आधारित नवजात षिषु सुविधा की मात्र 6 प्रतिषत उपलब्धी पर नाराजगी व्यक्त की एवं सख्त निर्देष दिये कि वे षिषु से जुड़ी चिकित्सा सेवाओं पर विषेष ध्यान देकर इसमें सुधार लावें।
पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना सुनिष्चित करें
जिला कलक्टर मीना ने जिले में पीसीपीएनडीटी एक्ट की कठोरता से पालना सुनिष्चित करने तथा एएनएम, आषा एवं चिकित्सा अधिकारियों द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में मुखबिर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जागरूकता के कार्य को गति प्रदान करने के निर्देष दिये। उन्होंनंे जिले के समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर ‘‘ बेटी बचाओं-बेटी पढाओं ‘‘ व कन्या भू्रण हत्या रोकथाम के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देष दिये।
राजश्री योजना में भुगतान शून्य की स्थिति में लावें
जिला कलक्टर मीना ने मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अन्तर्गत लाभान्वित समस्त लाभार्थियों को प्रोत्साहन राषि का समय पर भुगतान करने के निर्देष दिए एवं कहा कि जो बकाया भुगतान रहा है उनको शीघ्र भुगतान करवाकर शून्य की स्थिति में लावें।
योजनाओं में समय पर हासिल करें उपलब्धि
उन्होंने जिला स्तरीय एवं ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे फील्ड क्षेत्र का अधिक से अधिक भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण करें एवं जहां पर कमी पाई जाती है उसमें सुधार लाने की कार्यवाही करें। उन्होंनंे फील्ड स्टाॅफ को पांबद कर रेटिंग वाले सूचकांक मंे आषानुरूप उपलब्धी अर्जित करने पर विषेष प्रयास करने पर जोर दिया। उन्होंनंे चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे परिवार कल्याण, जननी सुरक्षा योजना योजना इत्यादि में भी आंवटित लक्ष्यों की पूर्ति करना सुनिष्चित करावें।
बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएं
उन्होंनें चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे चिकित्सालय में समय पर उपस्थित होकर लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करावंे,ं मरीजो के साथ अच्छा व्यवहार रखा जाए। उन्होंनें चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में निःषुल्क दवाईयों की उपलब्धता सुनिष्चित करने एवं मरीजों को इसका पूरा लाभ देने के निर्देष दिए। उन्होंनें उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रतिमाह प्रसूति नियोजन दिवसों का सफल आयोजन करने तथा प्रतिमाह प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के अवसर पर गर्भवती महिलाओं की जांच व परामर्ष सेवाएं आवष्यक रूप से प्रदान कर लाभान्वित करने के निर्देष दिए।
 बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. नायक एवं जिला समन्वयक आषीष खण्डेलवाल ने विस्तार से प्रगति के बारे में जानकारी दी। सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने दिव्यांगों के प्रमाण-पत्र जारी करने के बारे में अवगत कराया। बैठक में जिला क्षय अधिकारी डाॅ.बी.के.बारुपाल ,उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एम.डी.सोनी ,ब्लोक चिकित्सा अधिकारी डाॅ.बी.के.बारुपाल ,डाॅ. अषोक चैधरी उपस्थित थे।
---000---

जैसलमेर केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्यमंत्री श्री शेखावत आज लेगें जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक

  जैसलमेर केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्यमंत्री श्री शेखावत आज लेगें
जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक
विजन 2022 एवं विकास योजनाओं की करेगें समीक्षा


जैसलमेर ,14जनवरी। केन्द्रीय कृषि एवं कृषि कल्याण राज्यमंत्री श्री गजेन्द्रसिंह शेखावत की अध्यक्षता में सोमवार 15 जनवरी, 2018 को प्रातः 10 बजेः कलेक्ट्रेट सभागार में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रखा गया है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ,जिला परिषद जैसलमेर अनुराग भार्गव ने बताया कि केन्द्रीय कृषि एवं कृषि कल्याण राज्यमंत्री श्री शेखावत बैठक के दौरान ’’ विजन 2022 ’’ तथा विकास योजनाओं की विस्तार से बिन्दुवार समीक्षा करेगें। उन्होंने जिले के सभी विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे इस बैठक में अपने-अपने विभाग की अपडेट सूचनाओं को लेकर पूर्ण प्रगति के साथ आवष्यक रुप से नियत समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।                  

बाड़मेर प्रधानमंत्री की आमसभा स्थल पर पार्किग की विशेष व्यवस्थाएं



बाड़मेर प्रधानमंत्री की आमसभा स्थल पर पार्किग की विशेष व्यवस्थाएं



बाड़मेर, 14 जनवरी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की 16 जनवरी को प्रस्तावित पचपदरा यात्रा के दौरान आयोजित आम सभा में भाग लेने वालों के वाहनों की पार्किग के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है। वाहन पार्किग के लिए कुल 5 पार्किग स्थल बनाये गये है।

जिला पुलिस अधीक्षक डा. गगनदीप सिंगला ने बताया कि कुल पांच पार्किग में से दो पार्किग जोधपुर से बाडमेर आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर दायी और बायी ओर बनायी गई है। इसी प्रकार सिवाना, मोकलसर, सिणधरी, गुडामालानी और सांचोर की तरफ से मेगा हाई वे से आने वाले, गिडा तथा बाडमेर की तरफ से आने वाले समस्त वाहनों के लिए अलग से पार्किग की व्यवस्था की गई है । इन वाहनों की पार्किग बागुण्डी से जोधपुर जाने वाले पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ की गई है।

डा. सिंगला ने बताया कि कार्यक्रम स्थल के सामने की गई वी.आई.पी. पार्किग में केवल पासधारी वीआईपी व्यक्तियों के वाहनों की ही पार्किग कीे जा सकेगी। उन्होने आम सभा में आने वाले सभी व्यक्तियों से इन पार्किग स्थलों मे से अपने नजदीक पडने वाली पार्किग में अपने वाहनों की व्यवस्थित पार्किग कर पुलिस और प्रशासन को सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है।

आम सभा स्थल पर धुम्रपान सामग्री सहित अन्य वस्तुएं निषिद्ध

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आम सभा स्थल पर धूम्रपान सामग्री, माचिस, काला कपडा, इलेक्ट्रिक तार, बेट्री सेल एवं डण्डा व लाठी इत्यादि लाने पर सुरक्षा की दृष्टि से पाबन्दी रहेगी।

बाड़मेर सिटी सेंटर में भीषण आग तीन घण्टे लगे काबू पाने में



बाड़मेर सिटी सेंटर में भीषण आग तीन घण्टे लगे काबू पाने मेंबाड़मेर  

बाड़मेर। शहर के महावीर नगर में सिटी सेंटर में रविवार दोपहर आग लग गयी। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पहली मंजिल पर आग इतनी भयंकर लगी कि आग ने कम समय में पूरे सिटी सेंटर को घेर लिया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। तीन घण्टे की बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सिटी सेंटर में बीस से अधिक कपड़े की दुकानें, पांच से सात मिठाई की दुकानें, जूतों की दुकानें भी है। बिल्डिंग में कई परिवार भी रहते है।

एक दर्जन से अधिक दमकल पहुँची

सिटी सेन्टर में आग लगने के बाद कॉलोनी के लोगों ने बिल्डिंग में रह रहे कई लोगों को सूचना देकर बाहर निकाला तथा दमकल की गाडीयो को और पुलिस की सूचना दी। सूचना के बाद काफी देर बाद जिले भर से नगरपरिषद्, केयर्न, बीएसएफ, राजवेस्ट सहित दर्जन भर फायर बिग्रेड पहुँची और उन्होने समय रहते आग पर काबू पा लिया।

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, यूआईटी चेयरपर्सन प्रियंका चौधरी, पार्षद नरेशदेव सारण, बादलसिंह दईया, तरूण सिन्धी, शंकरलाल गोली भी मौके पर पहुंचे। इसके साथ पुलिस प्रशासन के अधिकारी जिला प्रशासन के अधिकारी, नगर परिषद आयुक्त सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि घटना स्थल पर पहुंचे।