रविवार, 14 जनवरी 2018

बाड़मेर चार केबिनों के ताले तोड़ हजारों का सामान ले गए चोर



बाड़मेर चार केबिनों के ताले तोड़ हजारों का सामान ले गए चोर
-प्राईवेट बस स्टेण्ड, इन्द्रा सर्कल बाड़मेर का मामला

-करीब एक दर्जन केबिनों के ताले तोडऩे की कोशिश

बाड़मेर।

इन्द्रा सर्कल स्थित प्राईवेट बस स्टेण्ड पर शनिवार मध्यरात्रि को कुछ

अज्ञात चौरो ने एक दर्जन केबिनों के ताले तोडऩे की कोशिश की। जिसमें

देवाराम प्रजापत, जब्बरसिंह, व अनोपसिंह के चार केबिनों के चोर ताले

तोडऩे में कामयाब रहे । चौरो ने इन चार केबिनों के ताले तोड़ कर हजारों

रूपये का सामान चौरी कर लिया।

घटना के अनुसार चौरो ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए एक फोर व्हीलर

और तीन मोटरसाईकिल का स्तेमाल लिया। केबिनों से सामान चौरी करने के बाद

चोर राष्ट्रीय राजमार्ग 68 स्थित कुर्जा फांटा बस स्टेण्ड पर रूके, यहां

पर चोरो ने चोरी के सामान की छंटनी की। इस दरम्यान गते के कार्टून, लोहे

की ट्रे, हेंगर, बिल-कागज, ठेला यूनियन के दस्तावेज आदी फेंक कर पुन:

बाड़मेर की तरफ चले गए।

कुर्जा फांटा बस स्टेण्ड पर होटल चला रहे होटल मालिक ने बिखरे सामान और

दस्तावेज को देखकर, युनियन दस्तावेज के आधार पर फोन कर सुचना दी कि इस

तरह का सामान और दस्तावेज यहां बिखरे पड़े हैं। सुचना पाकर केबिन धारक

जब्बरसिह कुर्जा फांटा पहूंचे तो इन्होने चोरी हुए सामान से फैंके गए

सामान को पहचान लिया।

इस पर सूचना देने वाले होटल मालिक ने बताया कि रात करीब डेड बजे के

आसपास जब वह पैशाब करने के लिए जागा तो हाईवे पर जहां उसकी होटल हैं उससे

थोड़ी दूरी पर गाड़ी को रूकते देखा। जिसमें एक फौरव्हीलर गाडी और

मोटरसाईकिल इस जगह पर काफी देर तक रूके रहेऔर करीब आधा घंटा रूकने के बाद

पुन: बाड़मेर की तरफ रवाना हो गए। और सुबह जब वह होटल खोलने पहूंचा तब

उसने बिखरे दस्तावेज और खाली ट्रे आदी देखकर दस्तावेज पर दर्ज नम्बर पर

सुचना दी।

चोरी की इस घटना के बाद चोरी हुए सामान की रिर्पोट दर्ज करवाने पुलिस

थाना कोतवाली पहूंचे और थानाधिकारी को मामले से अवगत करवाते हुए लिखित

सूचना दी। कुर्जाफांटा पर फैंके गए सामान के साथ धोरीमना पंचायत समिति से

7/1/2018 को जारी पशु मेले से ऊंट खरीद की एक रसीद भी मिली हैं, यह रसीद

थानाधिकारी को सौंप दी गई। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर

पहूंची तथा आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी।

गौरतलब हैं कि इसी बस स्टेण्ड पर पिछले लम्बे अर्से से कई बार चोरीयां

हो चुकी हैं। करीब तीन केबिन जलाए जा चूके हैं। जिसको लेकर पीडि़त और हाथ

ठेला यूनियन द्वारा पुलिस व जिला प्रशासन से छोटे दुकानदारों के सामान

केबिन दुकानों को सुरक्षा व चौकसी प्रदान करने , बंद लाईटे चालु करवाने,

सीसी टीवी कैमरे लगवाने की मांग की जाती रही हैं। किन्तु प्रशासन द्वारा

आजदिन तक इस स्थान पर न तो चौकीदार नियुक्त किया गया हैं न ही सुरक्षा

चौकसी और रोशनी को लेकर किसी प्रकार का बंदोबस्त किया गया हंै। जिसके

चलते चौरो के हौसले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं। और यही कारण हैं कि अब

तक जो चौर एक एक केबिन में चोरी को अंजाम देते थे उन्होने शनिवार

मध्यरात्रि को एक साथ चार केबिनो पर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें