गुरुवार, 21 दिसंबर 2017

बाड़मेर हड़ताल के दौरान विभिन्न संगठनांे के चिकित्सक दे रहे हैं सेवाएं

बाड़मेर हड़ताल के दौरान विभिन्न संगठनांे के चिकित्सक दे रहे हैं सेवाएं

बाड़मेर, 21 दिसंबर। राजकीय चिकित्सालय मंे चिकित्सकांे की हड़ताल के दौरान वेदांता, केयर्न आयल एंड गैस तथा सीमा सुरक्षा बल की ओर से उपलब्ध कराए गए चिकित्सकांे की बदौलत मरीजांे को चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध हो रही है।

राजकीय चिकित्सालय मंे 17 दिसंबर से लगातार वेदांता, केयर्न आयल एंड गैस, धारा संस्थान, हेल्पेज इंडिया, वोकार्ड फाउंडेशन, बाड़मेर जन सेवा समिति के सहयोग से छह चिकित्सकांे की सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। वेदांता, केयर्न आयल एंड गैस के सी.एस.प्रबंधक सी.पी.सिंह राजावत ने बताया कि 1600 मरीजांे को उपचारात्मक सेवाएं प्रदान की गई हैं राजावत के मुताबिक आपातकालीन परिस्थितियांे मंे केयर्न आयल एंड गैस जिला प्रशासन एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन मंे सदैव सहयोग के लिए तत्पर है। धारा संस्थान के मुख्य अधिशाषी महेश पनपालिया ने बताया कि आपातकालीन परिस्थितियांे मंे प्रमुख चिकित्साधिकारी बी.एल.मंसूरिया के निर्देशों के अनुरूप उपलब्ध कराई जा रही है। राजकीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्साधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया ने विभिन्न संगठनांे की ओर से मिल रहे सहयोग की सराहना की है।

जीपीएफ अंशदान में गैप्स की पूर्ति के लिए अभियान

बाड़मेर, 21 दिसंबर। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग सभी कार्मिकों के जीपीएफ खातों को पूर्ण करने के लिए पदस्थापन से आदिनांक तक जीपीएफ अंशदान में गैप्स की पूर्ति आनलाईन करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। 

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के निदेषक भंवरलाल मेहरा ने बताया कि सम्बन्धित खातेदारों एवं उनके आहरण एवं वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे शीघ्र इस विभाग से सम्बन्धित कार्यालयों से समन्वय स्थापित करते हुए 31 मार्च 2018 तक कार्मिकों के खातों में गैप्स को पूर्ण कराने में सहयोग प्रदान करे एवं जिला कार्यालय द्वारा वांछित दस्तावेज यथा कटौती पत्र, जीए 55 ए एवं खातेदार की विधिवत तैयार पास-बुक जिला कार्यालय को उपलब्ध कराये ताकि ऐसे कार्मिकों के सेवा निवृत्ति पर एक बार में ही समय पर सम्पूर्ण राषि का भुगतान किया जा सके। निदेशक ने बताया कि जिन राज्य कर्मचारियों के वेतन बिल पे-मैनेजर से तैयार होकर कोषालय द्वारा प्रतिमाह पारित किये जा रहे उनकी 1 अप्रैल 2012 के प्श्चात् की समस्त जीपीएफ कटौतियां पूर्व से ही ऑनलाईन प्रदर्षित हो रही है ऐसे मामलों में भी पदस्थापन से 31 मार्च 2012 तक का लेजर ऑनलाईन किया जाना है। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जयपुर के संयुक्त निदेशक रामपाल परसोया ने बताया कि प्रथम चरण में उन खातेदारों के जीपीएफ खातों को पूर्ण किया जाएगा, जिनकी सेवा निवृत्ति आगामी 5 वर्षों में हो रही है।

डीएसीपी के एरियर का होगा भुगतान

डीएसीपी का लाभ योग्यता की दिनांक से होगा देय

बाड़मेर, 21 दिसंबर। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने चिकित्सकों को डीएसीपी के भुगतान हुए एरियर की वसूली पर रोक लगा दी है एवं पूर्व में एरियर का भुगतान नहीं होने पर एरियर का भुगतान करने की अधिसूचना जारी कर दी है। साथ ही 1 अप्रेल 2018 से डीएसीपी का लाभ ज्वाइनिंग डेट की बजाय योग्यता की दिनांक से देय होने की भी अधिूसचना जारी की गयी हैै। 

इस अधिसूचना के अनुसार राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा तृतीय संशोधन नियम 2017 के तहत बनाए गए नियम 11 जुलाई 2011 से प्रवृत्त समझे जाएंगे। इनके अनुसार डीएसीपी के अधीन 11 जुलाई 2011 से 31 मार्च 2014 तक अवधि के दौरान प्रथम बार पदोन्नत किए गए चिकित्साधिकारियों को वेतन और भत्तों का वास्तविक संदाय उस तारीख से, जिससे पदोन्नति देय हो, एक बारीय अपवाद के रूप में अनुज्ञेय होगा। डीएसीपी के अधीन 1 अप्रेल 2014 से 31 मार्च 2018 के बीच पदोन्नति होने के मामले में डीएसीपी के अधीन पदोन्नति पर वेतन और भत्तों का वास्तविक संदाय वास्तविक पद ग्रहण की तारीख से संदेय होगा और डीएसीपी के अधीन पदोन्नति की पात्रता की तारीख से अर्थात पात्रता वर्ष की अगली एक अप्रेल से पदग्रहण तारीख तक की कालावधि के लिए वेतन काल्पनिक आधार पर नियत किया जायेगा। 1 अप्रेल 2018 को या उसके पश्चात डीएसीपी के अधीन पदोन्नति पर नकद फायदा पदग्रहण की तारीख को विचार में लिये बिना उस तारीख से अनुज्ञेय होगा, जिसको वह देय हो। 

बाड़मेर राजस्व शपथ आयुक्त की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर राजस्व शपथ आयुक्त की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर, 21 दिसंबर। बाड़मेर जिले मंे वर्ष 2017 के लिए नियुक्त राजस्व शपथ आयुक्त की कार्य अवधि 31 दिसंबर को समाप्त होने जा रही है। वर्ष 2018 के लिए राजस्व शपथ आयुक्त की नियुक्ति राजस्थान शपथ आयुक्त नियम, 1970 के तहत की जानी है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जो राजस्व अभिभाषक राजस्व शपथ आयुक्त के पद के लिए नियुक्ति चाहते है वे राजस्व न्यायालय वार बाड़मेर, बालोतरा, रामसर, पचपदरा, सिवाना, बायतू, शिव, गुड़ामालानी, चौहटन, सिणधरी, सेड़वा, धोरीमन्ना, गडरारोड़, गिड़ा, समदड़ी मंे अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। जिला कलक्टर ने बताया कि आवेदन पत्र मंे संबंधित अभिभाषक अपनी पंजीकरण संख्या, नियुक्ति स्थान, संबंधित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव की अनुशंषा सहित आवेदन पत्र प्रस्तुत करें। इसके लिए आवेदन पत्र 27 दिसंबर 2017 तक प्राप्त किए जाएंगे। निर्धारित समयावधि के बाद प्रस्तुत होने वाले आवेदन पत्रांे को स्वीकार नहीं किया जाएगा।


बाड़मेर महत्वपूर्ण विकास योजनाआंे की नियमित मोनेटरिंग करने के निर्देश



बाड़मेर महत्वपूर्ण विकास योजनाआंे की नियमित मोनेटरिंग करने के निर्देश
-मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने राज विकास की बैठक मंे निर्देशांे की क्रियान्विति की समीक्षा की।
बाड़मेर, 21 दिसंबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की नियमित मॉनीटरिंग के लिए शुरू किए गए नवाचार ‘राजविकास‘ के सकारात्मक परिणामों पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि विकास की यह रफ्तार ऐसे ही बनी रहे, ताकि सब मिलकर राजस्थान को विकास का मॉडल स्टेट बना सकें। श्रीमती राजे गुरूवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में राजविकास की सातवीं बैठक में पिछली बैठकों में दिए गए निर्देशों की क्रियान्विति की समीक्षा कर रही थीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम विकास की गति बढ़ाने के लिए सिस्टम की रि-इंजीनियरिंग कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि नियमों और प्रक्रियाओं का सरलीकरण हो तथा जनहित में त्वरित निर्णय लेकर विकास परियोजनाओं में लगने वाले समय और लागत में कमी लाएं। उन्होंने कहा कि परियोजनाएं समय पर पूरी होंगी तो इनका फायदा आमजन को मिलेगा और राजस्थान देश में एक तेजी से बदलते राज्य के रूप में अपनी पहचान बनाए रख सकेगा।

श्रीमती राजे ने राजस्थान को मार्च-2018 तक खुले में शौच से मुक्त बनाने के लक्ष्य की समीक्षा करते हुए कहा कि हमारे शहर देश के टॉप-50 स्वच्छ शहरों में स्थान बनाएं। साथ ही प्रमुख शहर टॉप-10 में भी शामिल हों। इसके लिए जनवरी माह में शुरू होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण के सभी मापदंड पूरे करें और जनप्रतिनिधियों तथा आमजन को इस मुहिम से जोड़ें। उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता रैंकिंग को वहां के लोगों के लिए गौरव का विषय बनाएं। मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिला कलक्टरों से स्वच्छ भारत अभियान की प्रगति की जानकारी ली और कहा कि शौचालय निर्माण के काम में तेजी लाकर अपने-अपने जिले को शीघ्र ओडीएफ बनाएं। इस दौरान बाड़मेर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने स्वच्छ भारत मिशन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले को खुले मंे शौच से मुक्त कराने के लिए समन्वित प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने पोकरण-फलसूंड-बालोतरा लिफ्ट वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट समेत अन्य पेयजल परियोजनाओं का काम भी जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए।

जालोर/चितलवाना दूसरी पत्नी की हत्या के लिए पति ने ही रचा था हादसे का ड्रामा, हालात ऐसे बने कि पहली को भी जिंदा जलने दिया

जालोर/चितलवाना 
दूसरी पत्नी की हत्या के लिए पति ने ही रचा था हादसे का ड्रामा, हालात ऐसे बने कि पहली को भी जिंदा जलने दिया



चितलवानाथाना क्षेत्र के सेसावा गांव से 1 किमी दूर मंगलवार दोपहर में खड़ी कार में लगी आग से दो महिलाओं की हुई मौत हादसा नहीं बल्कि हत्या थी। जलाकर इनको दर्दनाक मौत देने वाला कोई और नहीं बल्कि उन दोनों महिलाओं का पति सेसावा निवासी दीपाराम जो इसे हादसे का रूप देना चाहता था। पुलिस पूछताछ में देर रात पति ने गृह क्लेश के चलते हत्या करने की बात कबूल ली। दोनों पत्नियों के बीच रोज-रोज के झगड़े से परेशान होकर वह 15 दिनों से हत्या की प्लानिंग बना रहा था। पुलिस के अनुसार मंगलवार को सेसावा स्थित स्वयं के घर से दीपाराम ने दोनों पत्नियों को अरणियाली गांव में गहने बनवाने का कहकर कार में बिठाया। दूसरी पत्नी दौली अगली सीट पर तो पहली पत्नी मालू पीछे की सीट पर बैठी। दूसरी पत्नी के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर दीपाराम को गिरफ्तार कर लिया।


पहली पत्नी मंदबुद्धि थी तो दूसरी शादी की, लेकिन दूसरी भी आए दिन तंग करने लगी तो पहली के प्रति वापस उमड़ा प्यार। यही दूसरी पत्नी को बर्दाश्त नहीं हुआ और बढ़ता गया गृह क्लेश : दीपारामने पहली पत्नी के मंदबुद्धि होने के कारण दूसरी शादी की थी। लेकिन वह भी तेज निकली। दोनों में आए दिन झगड़ा होने लगा तो दीपाराम का झुकाव वापस पहली पत्नी के प्रति हुआ। इससे दौली और भड़क गई। उनमें इस बात पर आए दिन झगड़ा होने लगा। दोनों के बीच कई बार हाथापाई की जानकारी भी सामने आई।

पालनपुरमें साथ रहते हुए आए दिन होता था झगड़ा, एक माह पहले ही दूसरी पत्नी का सास से भी हुआ था झगड़ा : घरमें आए दिन के झगड़ों को देखते हुए दीपाराम दूसरी पत्नी को अपने साथ ही पालनपुर में रखता था। वह भवन निर्माण के ठेके लेता था और उसकी आर्थिक स्थिति काफी ठीक थी। लेकिन वहां भी दोनों आए दिन झगड़ते थे। एक माह पहले सेसावा आए तो दौली का अपनी सास के साथ भी झगड़ा हुआ था। इसके बाद से ही दीपाराम ने उसे रास्ते से हटाने की ठान ली थी।

पहली पत्नी को मारना नहीं चाहता था, लेकिन हालात ऐसे बने कि उसे भी नहीं बचाया

दीपारामपहली पत्नी मालू देवी को नहीं मारना चाहता था। दूसरी से झगड़े के कारण उसके प्रति वापस लगाव हो गया था। सोच यह भी थी कि जैसे-तैसे वह तीनों बच्चों को पाल लेगी। लेकिन दूसरी पत्नी को मारने का जुनून इस कदर सवार था कि उसने पहली की मौत भी स्वीकार कर ली। इसी कारण उसे भी नहीं बचाया।

शीशोंपर काली फिल्म गैस टंकी देखकर लोग नहीं गए करीब और दोनों पत्नियां जिंदा ही जल गई

दीपारामके चिल्लाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। कार के शीशों पर काली फिल्म चढ़ी थी इसलिए अंदर बैठी दोनों पत्नियां दिखी नहीं। लोगों को सिर्फ आग ही दिखी। लोगों को इस बीच गैस टंकी दिखी तो विस्फोट होने के डर से भी कार के करीब नहीं गए। दूर से ही पानी डालते रहे। कार के शीशे टूटे तो पता चला कि दो महिलाएं जिंदा जल गईं।

पुलिस और समाज को हादसा ही लगे, इसलिए बनाई पूरी प्लानिंग

गहनेबनवाने का बहाना- दूसरी पत्नी कईदिन से गहनों की मांग कर रही थी। इसलिए उसने यही बहाना काम लिया। इस बात पर वह भी राजी हो गई। हालांकि इसी बीच पहली पत्नी भी कार में सवार हो गई। लेकिन यहां उसने बच्चों को साथ नहीं लिया इस कारण उस पर संदेह हुआ।

{पितासे बात करवाई- घटनासे पहली रात को दीपाराम ने दूसरी पत्नी की उसके पीहर में बात करवाई। वहां बताया कि सुबह वह उसके गहने बनवाने के लिए सुनार के यहां जाएगा। ताकि उसके पीहर पक्ष को भी पूरा घटनाक्रम स्वाभाविक लगे।

{दूसरी पत्नी को साथ ले गया- घरसे निकलते वक्त पहली पत्नी भी कार में बैठ गई। यह उसकी प्लानिंग से अलग था। लेकिन उसको उसने पीछे की सीट पर बैठाया ताकि वह सुरक्षित रहे।

{जाते समय आगे बैठाया और उसी तरफ से पत्थरों से टक्कर मारी - दूसरीपत्नी को ठिकाने लगाने के इरादे से ही उसने उसको आगे बैठाया। उसी तरफ से टक्कर भी मारी। सोच यह थी कि वह चोटिल भी होगी। बच भी गई तो कार पलटने से मरेगी। फिर भी बची तो कार में आग लगा देगा।

जालोर में चितलवाना के निकट सेसावा गांव में कार में जिंदा जली दो महिलाओं के मामले में भास्कर के बाद पुलिस ने किया खुलासा

अपनी दूसरी पत्नी का चौथा पति था दीपाराम, 15 लाख से ज्यादा खर्च किए थे शादी के लिए, 10 लाख की एफडी करवानी पड़ी थी पहली पत्नी के नाम

जानकारीके अनुसार दौली देवी दीपाराम की दूसरी पत्नी थी। लेकिन दीपाराम उसका चौथा पति था। पहले एक शादी के बाद उसके दो जगह और नाते हुए। दीपाराम से तीसरा नाता हुआ। इसके लिए दीपाराम ने करीब 10 लाख रुपए समाज की पंचायत में जुर्माना भरा, 5 लाख से ज्यादा पंच पटेलों खाने पर खर्च किए। पहली पत्नी को नहीं छोड़ने के आश्वासन के साथ उसके नाम 10 लाख रुपए की एफडी करवानी पड़ी थी।


सीएनजी किट में गैस नहीं थी, पेट्रोल से चल रही थी कार

कार गैस से चल रही होती तो बड़ा विस्फोट होता। पुलिस पूछताछ में दीपाराम ने यह बात स्वीकार की। गैस टैँक में गैस नहीं थी।

पत्थरों से टक्कर के वक्त ही मारना चाहता था, सफल नहीं हुआ तो घर लौटते समय जिंदा जलाया

दीपारामकेवल दूसरी पत्नी को ही मारना चाहता था इसलिए जाते समय उसने उसे आगे बैठाया। उसी साइड से उसने जानबूझकर पत्थरों से गाड़ी टकराई कि इसके बाद कार पलट जाएगी और वह हालात का फायदा उठा दौली देवी काे मार देगा। लेकिन गाड़ी नहीं पलटी और दौली देवी भाग निकली। मौके पर दो-तीन महिलाएं पहुंचने से वह उसके मंसूबे पूरे नहीं हुए और उसे वापस घर की और लौट गया।

फ्यूल टैंक के अलावा खुला पेट्रोल भी था कार में

 कार में खुला पेट्रोल भी था। दीपाराम ने स्वीकार किया कि वह दो लीटर की कोल्ड ड्रिंक की बोतल में पालनपुर से ही पेट्रोल भरवाकर लाया था।

कार में दोनों पत्नियां जिंदा जलती रहीं वह बाहर खड़ा देखता रहा

कारमें आग लगाकर दीपाराम खुद नीचे उतर गया। कार स्टार्ट छोड़ दी जिससे वह ऑटो लॉक हो गई। वह बाहर खड़ा देखता रहा। करीब पांच मिनट बाद एक बाइक सवार उधर से गुजरा तो वह दिखावे के लिए चिल्लाने लगा।

कार को जानबूझकर ही लॉक किया था

पेट्रोलकी बोतल ड्राइवर सीट के नीचे रखी थी। वापस घर लौटते समय चलती कार में पेट्रोल की बोतल का ढक्कन खोला ताकि पूरा बिखर जाए। इसके बाद तिल्ली फेंक कर वह कार को स्टार्ट छोड़कर ही नीचे उतर गया और गेट वापस बंद कर दिया। इससे कार ऑटो लॉक हो गई। चूंकि कार में दो लीटर पेट्रोल फैला था इसलिए उसने तेजी से आग पकड़ ली।

विवाद कार में बैठते ही शुरू हो गया था

दूसरीपत्नी को अंदेशा था कि उसके साथ कुछ गलत हो सकता है। कार में बैठते ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था। पत्थर से टक्कर के बाद उसका अंदेशा पुख्ता हो गया और वह निकलकर भागी। दीपाराम उसे जबरन बैठाकर लाया। वापस घर लौटते समय भी दोनों आपस में झगड़ रहे थे।

बुधवार, 20 दिसंबर 2017

बाड़मेर ग्यारवीं का आया चाँद नजर, झूम उठे मोमिनो के दिल



बाड़मेर ग्यारवीं का आया चाँद नजर, झूम उठे मोमिनो के दिल
बाड़मेर। आसमान से ग्यारवीं के चाँद का दीदार हुआ तो मोमिनो के चेहरे खुशी से चमक उठे और दिल खुश हो गया।

़बाड़मेर जामा मस्जिद के पेश इमाम जनाब लाल मोहम्मद साहब सिद्दीकी ने बताया कि ग्यारवीं का महीना मुस्लिम समाज के लिए बड़ी फजीलत रखता है, क्योंकि यह महीना बड़े पीर साहब हजरत शैख अब्दुल कादिर जीलानी की याद में मनाया जाता है। सिद्दीकी ने यह ऐलान किया कि बरोज मंगल शाम को ग्यारवीं का चाँद नजर आ गया लेहाजा बरोज बुध इस्लामी महीने ग्यारवी शरीफ की एक तारीख मानी जाएगी।

शाही इमाम ने कहा पूरी मुस्लिम दुनियां में यह ग्यारवीं का महीना बड़े पीर की याद में मनाया जाता है, लोग इस महीने में खैर खैरियात ओर गौसे पाक के नाम लंगर ओर शीरीनी तकसीम करते है और जलसे जुलूस का कार्यक्रम रख कर बड़े पीर साहब की जीवणी पर रोशनी डालते है।

:बाड़मेर - 24 दिसंबर तक करे शतप्रतिषत राषन सामग्री का वितरण

:बाड़मेर -  24 दिसंबर  तक करे शतप्रतिषत राषन सामग्री का वितरण


बाड़मेर  उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा पोष मषीन के माध्यम से किये गये राषन वितरण की समीक्षा की गयी, जिसमें पाया गया कि माह में कुछ उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा आदिनांक तक पोष मषीन से राषन सामग्री का वितरण प्रारम्भ नही किया गया है या बहुत कमa वितरण किया गया है।
अतः जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देष दिये जाते है कि वे दिनांक 24.12.2017 तक पात्र उपभोक्ता को रसद सामग्री का वितरण शतप्रतिषत पोष मषीन के माध्यम से करे। दिनांक 24 के पष्चात् पोष मषीन अपडेषन का कार्य प्रारम्भ हो जाने से वितरण कार्य में बाधा आ सकती है। किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जावेगी। 

अजमेर संभागीय आयुक्त ने की मुख्यमंत्री जन संवाद के प्रकरणों की समीक्षा

अजमेर संभागीय आयुक्त ने की मुख्यमंत्री जन संवाद के प्रकरणों की समीक्षा

अजमेर, 20 दिसम्बर। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री जन संवाद में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की तथा उनके निस्तारण के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

    संभागीय आयुक्त श्री मीना ने कहा कि प्रार्थी को प्रकरण में हुई प्रगति के बारे में नियमित सूचना उपलब्ध करवायी जाए। इससे प्रार्थी को संतुष्ट करने में आसानी रहेगी। प्रार्थी के द्वारा संबंधित अधिकारी से प्रकरण के निस्तारण के संबंध में जानकारी मांगने पर संवेदनशीलता के साथ सूचना देनी चाहिए। प्रकरणों के निस्तारण में समस्त विभागों का सहयोग रहता है। इन्हें आपसी समन्वय के साथ कार्य करना चाहिए।

    उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्तर से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को उच्च स्तर पर समय-समय पर सम्पर्क करना आवश्यक है। व्यापक जनहित से जुड़े मुद्दो को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाना चाहिए।

    उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित समयावधि में प्रार्थी को राहत देने का प्रयास किया जाए। विकास कार्यों को जमीनी स्तर पर शीघ्र आरम्भ करने से आमजन में विश्वास बढ़ेगा। निविदा प्रक्रियाधीन कार्याें को शीघ्रता से आगे बढ़ाकर समय पर कार्यादेश जारी किए जाए। इसके पश्चात संवेदक को समय पर कार्य आरम्भ कर पूर्ण करने के लिए पाबंद किया जाए। इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जानी आवश्यक है।

    इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस टीना डाबी, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाशचंद शर्मा, मुख्यमंत्री जन संवाद के प्रभारी श्री किशोर कुमार, नगर निगम उपायुक्त सुश्री ज्योति ककवानी, जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री हेमन्त स्वरूप माथुर उपस्थित थे।

 

संभागीय उपभोक्ता जागृति सम्मेलन गुरूवार को

अजमेर, 20 दिसम्बर। संभागीय उपभोक्ता जागृति सम्मेलन का आयोजन जिला परिषद के पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में गुरूवार 21 दिसम्बर को प्रातः 11.00 बजे किया जाएगा। इसमें संभाग के जिला रसद अधिकारी, प्रवर्तन अधिकारीगण की उपस्थिति के साथ-साथ उपभोक्ताओं से जुडे विभाग, जिला उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष एवं सदस्यगण, प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम लि., उपभोक्ता क्लब, उपभोक्ता स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि, विधिक मापविज्ञान, खाद्य सुरक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, तेल कम्पनियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

जैसलमेर अवैध एवं ओवर क्राउडिंग वाहनों पर कसे नकेल-जिला कलक्टर



  जैसलमेर अवैध एवं ओवर क्राउडिंग वाहनों पर कसे नकेल-जिला कलक्टर
पोकरण शहर, फलसूण्ड व सांकडा चैराहों पर पार्किंग स्थल चयन के दिए निर्देष

जिला यातायात समिति की बैठक में विविध पहलुओं पर चर्चा
जैसलमेर, 20 दिसंबर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने परिवहन विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे जिले में ओवरलोडिंग एवं ओवरक्राउडिंग वाहनों पर नकेल कसें एवं अभियान चलाकर इनके खिलाफ कार्यवाही सुनिष्चित करावें। उन्होंनंे प्रतिमाह 500 वाहनों का लक्ष्य निर्धारित कर ऐसे वाहनों के चालान काटने की कार्यवाही करें। उन्होंनंे यह भी निर्देष दिए कि बिना डाले के ट्रक पत्थर ब्लाॅक का परिवहन किसी भी सूरत में नहीं करें यह भी सुनिष्चित करें।




जिला कलक्टर मीना नें कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को आयोजित जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक मे यह निर्देष दिए। बैठक में नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, उप अधीक्षक पुलिस मांगीलाल, समिति सदस्य कमल ओझा, चन्द्रप्रकाष शारदा, लखसिंह भाटी सनावडा, आयुक्त नगरपरिषद झब्बरसिंह, जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड, यातायात पुलिस उप निरीक्षक आवडदान चारण उपस्थित थे।

पर्यटन सीजन में बेहतर हो यातायात व्यवस्था
उन्होंनंे पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाएं रखने के निर्देष दिए वहीं उन्होंनें दुपहिया वाहनों के बिना हेलमेट के संचालन पर चालान बनाने की हिदायत दी तथा मौके पर ही हेलमेट भी वितरित करावंे इसके लिए सडक सुरक्षा समिति को हेलमेट के विक्रय की व्यवस्था करने की आवष्यकता जताई। उन्होंनंे ग्रामीण बस स्टेण्ड जो निर्धारित किए हुए है उन्हीं बस स्टेण्डों पर ग्रामीण बसों का संचालन सुनिष्चित हो न कि कहीं शहर में से इस पर भी विषेष नियंत्रण रखने के परिवहन एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देष दिए। उन्होंनें बाहर के पर्यटक बसों को रेलवे स्टेषन के सामने निर्धारित पार्किंग पर खडा कराने की व्यवस्था करने पर भी जोर दिया।

षिफ्ट करें ट्रांसपोर्ट कम्पनी को
जिला कलक्टर ने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिए कि शहर में स्थित जो ट्रांसपोर्ट कम्पनी, वर्कषाॅप को ट्रांसपोर्ट नगर में षिफ्ट करने की व्यवस्था करावें। इसके साथ ही हाथ ठेलांे के लिए वैन्डिंग एवं नाॅन वैन्डिंग क्षेत्र चिन्ह्ति किया है उसकी पालना सुनिष्चित करें एवं अन्य जगह पर ठेलें खडे रहने पर उनसे पेनल्टी वसूलें। इसके साथ ही थ्री व्हीलर भी निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खडे रहें यह भी सुनिष्चित कर लें। उन्होंनंे शहर में सभी साईन बोर्डो को नये तरीके से लगाने, डिवाडर व स्पीड ब्रेकर भी सही कराने के निर्देष दिए।


बाल वाहिनी के नियमों की हो पालना
उन्होंनंे परिवहन अधिकारी को निर्देष दिए कि वे षिक्षा विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क कर बाल-वाहिनी के संबंध में जो दिषा-निर्देष उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी किए गए है उसकी पालना सुनिष्चित करावें एवं समय-समय पर बाल-वाहिनीयों का निरीक्षण करें। उन्होंनंे बाल वाहिनी के चालक की ड्रेस कोड की पालना कराने एवं महत्वपूर्ण दूरभाष नम्बर उस पर लिखाने की भी आवष्यकता जताई।

पार्किंग व्यवस्था का चयन करें
जिला कलक्टर ने परिवहन अधिकारी को निर्देष दिए कि वे पोकरण शहर के साथ ही फलसूण्ड एवं सांकडा चैराहा पर वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था का स्थल चयन कर इस व्यवस्था को भी चालू करावें। उन्होंनंे पोकरण में निजी बस स्टेण्ड के लिए भी जगह का चयन उपखण्ड अधिकारी पोकरण, अधिषाषी अधिकार नगरपालिका पोकरण के साथ जाकर शीघ्र ही कराने के निर्देष दिए। उन्होंनें नाचना में रात्रि में जो बसें गांव में सवारियों को लेकर नहीं जाती है उन बसों को हिदायत दें कि वे गांव तक बस का संचालन करें यह नहीं करने पर उनके परमिट निरस्त करावें। उन्होंनंे केम्परों में लोडिंग होकर बाहर जा रहें चारे के वाहनो की भी रोकथाम कराने के निर्देष दिए।

इन्होंनें दिए सुझााव
नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने गोपा चैक में यातायात व्यवस्था में सुधार लाने एवं जहां सफेद लाईनिंग की हुई है वहां पर ही वाहनों की पार्किंग करानें पर जोर दिया।
पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने पर्यटन सीजन को देखते हुए 23 दिसम्बर से 5 जनवरी तक नगरपरिषद के माध्यम से 15 होमगार्ड उपलब्ध करानें, परिहवन अधिकारी को बाहर से आने वाले पर्यटक वाहनों का अनाधिकृत रूप से चालान नहीं काटने की आवष्यकता जताई। उन्होंनें बताया कि शहर में यातायात व्यवस्था को और अधिक चाक चैबंद किया जाएगा एवं पर्यटकों के साथ लपकागिरी करने वालों की धरपकड की जाएगी। उप अधीक्षक पुलिस मांगीलाल ने नगरपरिषद या यूआईटी के माध्यम से डिजीटल कैमरा उपलब्ध कराने की बात कही।




समिति सदस्य कमल ओझा ने रामनगर काॅलोनी में नगर परिषद की जमीन पर भू-माफियों द्वारा किए जा रहें अतिक्रमण को हटाने, यातायात पुलिस जाब्ता बढाने की सलाह दी। समिति सदस्य चन्द्रप्रकाष शारदा ने प्रताप मैदान के बाहर अस्थायी लगी दुकानों को हटाने, नीरज बस स्टेण्ड के सडक मार्ग पर बजरी डालने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने, घरो के निर्माण के मलबे को रात्रि में ट्रैक्टरो के माध्यम से सर्किट हाउस के सामने एवं रोड के पास डालने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की आवष्यकता जताई। समिति लखसिंह भाटी ने ग्रामीण क्षेत्र में सडकों के पास पीडब्ल्यूडी द्वारा झाडियांे की कटाई करानें, पोकरण शहर में रामसागर तालाब के पास अतिक्रमण हटाने, फलसूण्ड, सांकडा चैराहे पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था करानें का सुझाव दिया।




जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड ने बैठक में गत बैठक में लिए गए निर्णयों में हुई अनुपालना रिपोर्ट पेष की। वहीं एजेण्डेवार बिन्दुओं को रखा। आयुक्त नगरपरिषद चैहान ने बताया कि जो दिषा-निर्देष प्रदान किए है उनकी पालना करवाई जाएगी।

जिला कलक्टर ने कार्मिकों को निर्धारित समय पर उपस्थित होने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 20 दिसंबर। जिला कार्यालय में पदस्थापित सभी कार्मिकों को निर्देषित किया गया है कि वे प्रत्येक कार्य दिवस को प्रातः 9ः30 बजे आवष्यक रूप से उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति उपस्थिति पंजिका में दर्ज करें तथा लंच अवधि को छोडकर अपने नियत स्थान पर उपस्थित रहकर राजकीय कार्यो का निर्वहन करना सुनिष्चित करावें।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने एक आदेष जारी कर बताया कि इस संबंध में किसी प्रकार की उपेक्षा को गंभीरता से लिया जाएगा एवं लंच अवधि समाप्त होते ही कार्मिको की अपने नियत स्थान पर उपस्थिति आवष्यक होगी। उन्होंनंे बताया कि कार्यालयों के अनुभागों में स्थापित इंटरकोम को प्रायः अटेण्ड नहीं किया जाना पाया गया है जो अनुचित है। उन्होंनें बताया कि अनुभागों में स्थापित इण्टरकोम को त्वरित से अटेण्ड करने की संबंधित कार्मिक सुनिष्चित करेगें।




आदेषानुसार इन निर्देषों की कडाई से पालना अपेक्षित की जाती है। इस संबंध में किसी प्रकार की उपेक्षा पाये जाने पर संबंधित कार्मिक के विरूद्व अनुषासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जावेगी ।




----000----

जालोर जिले में रेलवे क्रोसिंग पर आरओबी का निर्माण शीघ्र पूर्ण किया जायें - सांसद देवजी पटेल



जालोर जिले में रेलवे क्रोसिंग पर आरओबी का निर्माण शीघ्र पूर्ण किया जायें - सांसद देवजी पटेल
नईदिल्ली। 20 दिसम्बर, 2017 बुधवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने बुधवार को लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान जालोर जिले में रेलवे क्रोसिंग पर आरओबी निर्माण का मुद्दा उठाया।

सांसद पटेल ने रेल मंत्रालय के राज्य मंत्री राजेन गोहांई से प्रष्न करते हुए बताया कि जोधपुर रेलवे जोन के अंतर्गत जालोर जिले में मुख्य सड़कों पर आरओबी निर्माण न होने से प्रतिदिन हादसे होते रहते है। जिले में करीबन 34 रेलवे क्रोसिंग हैं।

उन्होनें रेल राज्य मंत्री से प्रष्न करते हुए जिले में जालोर, भीनमाल एवं रानीवाड़ा क्षेत्र में रेलवे क्रोसिंग पर स्वीकृत आरओबी निर्माण की प्रगति रिपोर्ट मांगी तथा इन्हें शीघ्र पूर्ण करवाने की मांग की।

सांसद पटेल के प्रष्न का जबाब देते हुए रेल राज्य मंत्री ने जालोर जिले के समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड पर स्वीकृत आरओबी निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने का आष्वस्त करते हुए बताया कि रानीवाड़ा के निकट रेलवे क्रोसिंग 56 एवं 109 के स्थान पर आरओबी निर्माण में रेत प्रतिबंध के कारण विलम्ब हुआ हैं तथा शीघ्र राज्य सरकार की हिस्सेदारी से निर्माण पूर्ण करवाया जायेंगा। वर्तमान में उपरोक्त आरओबी का निर्माण कार्य प्रगतिरत हैं।

रेल राज्य मंत्री ने बताया कि रेलवे क्रोसिंग सं. 48 और भीनमाल के निकट क्रोसिंग सं. 90 के स्थान पर भी आरओबी निर्माण प्रस्तावित हैं, जिन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा शीघ्र शुरू कर दिया जायेगा।

उन्होंने बताया की समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड के क्रोसिंग संख्या 94 चैकीदार विहिन रेलवे क्रोसिंग पर चैकीदार तैनात कर किया गया हैं।

रेल राज्यमंत्री ने सांसद पटेल को पूर्ण आष्वस्त करते हुए बताया कि जालोर जिले में समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड के मुख्य मार्गों पर स्वीकृत आरओबी का यथाषीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करवाया जायेंगा।

बाड़मेर राजस्व राज्य मंत्री चौधरी 23 तक बाड़मेर के दौरे पर



बाड़मेर राजस्व राज्य मंत्री चौधरी 23 तक बाड़मेर के दौरे पर
बाड़मेर,20 दिसंबर। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी 23 दिसंबर तक बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान चौधरी विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्य मंत्री गुरूवार को प्रातः 8 बजे बालोतरा से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे तारातरा पहुंचेंगे। जहां शहीद धर्माराम की मूर्ति के अनावरण समारोह मंे मुख्य अतिथि के रूप मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत दोपहर 2 बजे तारातरा से रवाना होकर शाम 5 बजे बहमधाम आसोतरा मंे आयोजित प्रेम सभा मंे शामिल होंगे। बालोतरा मंे रात्रि विश्राम के उपरांत 22 दिसंबर को स्थानीय कार्यक्रमांे मंे शामिल होने के साथ आमजन की समस्याएं सुनेंगे। शुक्रवार को बालोतरा मंे रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को प्रातः 11 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 23 को
बाड़मेर, 20 दिसंबर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 23 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे रखी गई है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस बैठक मंे महात्मा गांधी नरेगा के वर्ष 2018-19 की कार्य योजना एवं वित्तीय वर्ष 2017-18 के अतिरिक्त प्लान का अनुमोदन तथा प्रगति पर चर्चा होगी। इसके अलावा जिला परिषद एवं विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति पर चर्चा होगी।

राजस्व अधिकारियांे की बैठक 23 को
बाड़मेर, 20 दिसंबर। राजस्व अधिकारियांे की बैठक शनिवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे रखी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक के दौरान राजस्व संबंधित कार्याें एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित विभिन्न गतिविधियांे एवं कार्याें की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर अंग्रेजी के गुरु बने हैल्लो इग्लिष प्रीमियम एप्प के पोस्टर का किया विमोचन



बाड़मेर अंग्रेजी के गुरु बने हैल्लो इग्लिष प्रीमियम एप्प के पोस्टर का किया विमोचन



बाड़मेर 20 दिसम्बर।

राजस्थान सरकार द्वारा प्रचारित हेल्लो इंग्लिश प्रीमियम एप्प का आज बुधवार को राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर के प्राचार्य पांचाराम चैधरी, छात्र संघ अध्यक्ष गजेंद्रसिंह गोरडिया, हैल्लो एप्प एम्बेसडर जोगराजसिंह बामणी, व्याख्याता उम्मेदसिंह चैधरी, नवल किषोर चैधरी, बिहारीलाल, नरेंद्रमल सुराणा, सरपंच संघ जिला प्रवक्ता हिंदूसिंह तामलोर, व्याख्याता दिलीप परमार, अंजू सुथार आदि ने पोस्टर का विमोचन किया।

इस दौरान प्राचार्य पांचाराम चैधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अंग्रेजी की बढ़ती महत्ती आवष्यकता के चलते हेल्लो इंग्लिश प्रीमियम एप्प लाभदायक साबित होगा। एंव छात्र-छात्राओं को इस एप्प को उपयोग करने की सलाह दी। जिससे विद्यार्थियों की अंग्रेजी में पकड़ बढ़ सके।

इस एप्प में 3 महीने में अच्छा अभ्यास करने वाले विद्यार्थी को राजस्थान सरकार द्वारा पुरस्कार रूप से मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। इंस संबंध में पूर्व में राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर से दो छात्र जोगराजसिंह बामणी एंव जोगेंद्र को जयपुर में उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी एंव आईएएस कमिश्नर आशुतोष पदनेकर ने सम्मानित भी किया हैं। इस अवसर पर सरपंच अनोपसिंह सोढा, जगमालाराम देवासी, लोकेन्द्रसिंह गोरडिया, बाबुलाल धनदे, व्याख्याता सम्पत जैन, खेतसिंह बूठ, जसराजसिंह बालासर, विक्रमसिंह चैथिया, जोगेंद्र, रमेश माली, अनोपसिंह ढोक , भगवानसिंह एंव सैकड़ो विद्यार्थी उपस्थित थे। यह जानकारी हैल्लो इंग्लिश एम्बेसडर जोगराजसिंह बामणी ने दी।

बाड़मेर डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान बनाने के साथ विकास का लक्ष्य निर्धारित करेंःमाथुर



 बाड़मेर डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान बनाने के साथ विकास का लक्ष्य निर्धारित करेंःमाथुर
- प्रभारी सचिव यदुवेन्द्र माथुर ने विभागीय योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की जानकारी ली।
बाड़मेर, 20 दिसंबर। बाड़मेर जिले मंे शिक्षा एवं स्वास्थ्य के साथ अन्य आधारभूत सुविधाआंे के विस्तार के लिए डिस्ट्रिक एक्शन प्लान बनाने के साथ विभागीय लक्ष्य निर्धारित किया जाए। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए वृहद स्तर पर समन्वित प्रयास किए जाए। नीति आयोग के अतिरिक्त सचिव एवं बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव यदुवेन्द्र माथुर ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला स्तरीय अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।

इस अवसर पर प्रभारी सचिव यदुवेन्द्र माथुर ने कहा कि केन्द्र सरकार ने वर्ष 2022 तक बाड़मेर जैसे देश के 115 पिछड़े जिलांे के सर्वागीण विकास की दिशा मंे कार्य शुरू किया है। यह जिले शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि एवं अन्य क्षेत्रांे मंे विकास के लिहाज से पिछड़े हुए है। इसके लिए आगामी पांच वर्ष के लिए ‘डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान’ बनाया जाना है। इसमें सामाजिक-आर्थिक विकास के अलग-अलग पैमानांे पर समयबद्ध लक्ष्य निर्धारित किया जाना है। उन्हांेने कहा कि डिस्ट्रिक एक्शन प्लान तैयार करते समय शिक्षा,स्वास्थ्य, कृषि एवं अन्य आधारभूत सुविधाआंे के विकास को प्राथमिकता दी जाए। उन्हांेने कहा कि इसके लिए डेटा सिस्टम का संधारण करने के साथ गेप को चिन्हित किया जाए। उन्हांेने कहा कि निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए टीम भावना से कार्य करें। उन्हांेने इस दौरान कार्य योजना तैयार करने के बारे मंे विस्तार से विविध पहलूआंे पर जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि माडर्न टेक्नोलाजी का इस्तेमाल करने के साथ विकास कार्याें मंे कन्वर्जेशन किया जाए। जिले मंे स्थाई रोजगार की दिशा मंे वृहद स्तर पर कार्य करने की जरूरत है। उन्हांेने कहा कि लोग टर्म प्लान तैयार करने के साथ इसकी नियमित रूप से मोनेटरिंग की जाए। जिला एवं ब्लाक स्तर के आंकड़ांे का आंकलन करने के साथ जन प्रतिनिधियांे को भी इससे अवगत कराते हुए विकास मंे उनकी भागीदारी सुनिश्चित करवाने का प्रयास किया जाए। उन्हांेने वर्ष 2022 तक के लिए बाड़मेर का डिस्ट्रिक एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जिले मंे संचालित विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति से अवगत कराया। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने जरुरतमंदो को वस्त्र ,कंबल वितरित किये

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने जरुरतमंदो को वस्त्र ,कंबल वितरित किये 



बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल महिला विंग ने कच्ची बस्ती मोती नगर में जरुरत मंदो को गर्म वस्त्र ,कंबल ,वितरित किये साथ ही बच्चो को बिस्किट वितरित किये ,ग्रुप फॉर पीपल संयोजक चन्दन सिंह  भाटी ने बताया की ग्रुप की महिला विंग संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया ,वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट श्रीमती निर्मला सिंघल ,श्रीमती राधा रामावत ,गरिमा सिंह चारण,देवी चौधरी सहित संजय शर्मा ,महेश पनपालिया ,नरेंद्र गिराच्छ ,स्वरुप सिंह भाटी ,जय परमार ,भजनलाल पंवार , बांकाराम ,ओमप्रकाश सहित कई सदस्यों ने जरूरतमंद परिवारों को ऊनि ,सूती वस्त्र और कंबल वितरित किये ,भाटी ने बताया की घरो में अनुपयोगी वस्त्र ग्रुप द्वारा क्लॉथ बैंक  माध्यम से एकत्रित किये जाकर जरूरतमंद परिवारों को  जाते ,हैं उन्होंने अपील की किसी भी परिवार के पास पुराने कपडे ,किताबे ,खिलोने ,जूते ,खाद्य सामग्री राखी हो तो उसे बहार नहीं फेंके ग्रुप को देवे ताकि जरुरतमंदो के काम आ सके ,मोती  पचास से अधिक परिवारों में स्त्रियों ,पुरुषो  को  किये,वस्त्र मिलने से उनके चेहरों पर ख़ुशी साफ़ झलक रही थी ,ग्रुप द्वारा  बस्तियों में वस्त्र वितरण का कार्य आगामी दिनों तक जारी रखेगी ,

बाड़मेर ! दिन दहाड़े हुए बालिका अपहरण मामले में पुलिस ने साधी चुपी , दर्जी समाज में आक्रोश , आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सौपा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन

बाड़मेर ! दिन दहाड़े हुए बालिका अपहरण मामले में पुलिस ने साधी चुपी , दर्जी समाज में आक्रोश , आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सौपा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन



बाड़मेर जिले के बायतु क्षेत्र के गिड़ा थाना खोखसर मे गत दिनों दिनदहाड़े हुए बालिका अपहरण मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी करने एवं बालिका परिजनों को सुपुर्द करवाने की मांग को लेकर बुधवार को दर्जी समाज के लोग एवं ग्रामीणों ने जिला जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला को ज्ञापन सौपा।


ज्ञापन में समाज के लोगो ने जिला पुलिस अधीक्षक को बताया कि बालिका 15 दिसंबर को अपने घर से परीक्षा देने के लिए स्कूल निकली थी। लेकिन रास्ते में बिना नंबरी बोलेरो गाड़ी से आए अपहरणकर्ताओं ने बालिका को जबरदस्ती पकड़कर गाड़ी में डाल दिया और अगवा कर वहां से फ़रार हो गए।


पीड़ित बालिका के पिता ने ललित उर्फ लालाराम पुत्र घमूराम निवासी लूणा, जैसलमेर के खिलाफ गिड़ा पुलिस थाना में मुकदमा भी दर्ज करवाया। लेकिन घटना हुए करीब 5 दिन हो चुके हैं और पुलिस किसी प्रकार की कार्यवाही करती नजर नहीं आ रही है। ऐसे में समाज के सैकड़ों लोग जिला मुख्यालय पहुंचे और जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उन्हें पूरे घटनाक्रम से अवगत करवाया। ज्ञापन में उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के साथ छात्रा को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द करने की मांग की।


उग्र आंदोलन की चेतावनी समाज के लोगों ने बताया कि पुलिस समय रहते अगर कोई कार्यवाही नहीं करती है तो पूरा दर्जी समाज एकत्रित होकर उग्र आंदोलन करेगा। साथ ही उन्होने आमरण अनशन भी करने की चेतावनी भी है।

मंगलवार, 19 दिसंबर 2017

बाड़मेर क्रूड ऑयल चोरी प्रकरण में एक गिरफ्तार*

बाड़मेर क्रूड ऑयल चोरी प्रकरण में एक गिरफ्तार*


जयपुर 19 दिसम्बर ।श्री दिनेश एम.एन., महानिरीक्षक पुलिस, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, राजस्थान, जयपुर ने बताया कि एसओजी द्वारा विगत महिनों से बाढ़मेर क्रूड ऑयल चोरी प्रकरण की जॉच की जा रही है। प्रकरण में टैंकर चालक व मालिक द्वारा केयर्न व वेदान्ता कम्पनियों में अनुबंध पर लगे हुए टैंकरों से क्रूड ऑयल चोरी करके आगे खरीददारो को बेच देते थे। उक्त प्रकरण में वांछित मुख्य अभियुक्तों को एस.ओ.जी द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
एस.ओ.जी के पुलिस निरीक्षक मनोज गुप्ता द्वारा आज प्रकरण में चोरी के क्रूड ऑयल के खरीददार फरार अभियुक्त रमेष शर्मा पुत्र रामकिषोर जाति ब्राहम्ण उम्र 45 साल निवासी देवा की ढाणी, गॉव बिदारा, थाना शाहपुरा, जयपुर हाल निवासी बृजबाडी नांगल, जयपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह मुख्य अभियुक्त पांचाराम, धौलाराम, भूरसिंह व गौतम सिंह राजपुरोहित से क्रूड ऑयल खरीद कर जयपुर व अजमेर, किषनगढ़ स्थित फैक्ट्रियों में सप्लाई करता था। प्रकरण में अन्य खरीददारों की तलाष जारी है। 
अभियुक्त को न्यायालय में पेष कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर गहन पूछताछ व अनुसंधान किया जावेगा। 
                                   ----------