बाड़मेर हड़ताल के दौरान विभिन्न संगठनांे के चिकित्सक दे रहे हैं सेवाएं
बाड़मेर, 21 दिसंबर। राजकीय चिकित्सालय मंे चिकित्सकांे की हड़ताल के दौरान वेदांता, केयर्न आयल एंड गैस तथा सीमा सुरक्षा बल की ओर से उपलब्ध कराए गए चिकित्सकांे की बदौलत मरीजांे को चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध हो रही है।
राजकीय चिकित्सालय मंे 17 दिसंबर से लगातार वेदांता, केयर्न आयल एंड गैस, धारा संस्थान, हेल्पेज इंडिया, वोकार्ड फाउंडेशन, बाड़मेर जन सेवा समिति के सहयोग से छह चिकित्सकांे की सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। वेदांता, केयर्न आयल एंड गैस के सी.एस.प्रबंधक सी.पी.सिंह राजावत ने बताया कि 1600 मरीजांे को उपचारात्मक सेवाएं प्रदान की गई हैं राजावत के मुताबिक आपातकालीन परिस्थितियांे मंे केयर्न आयल एंड गैस जिला प्रशासन एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन मंे सदैव सहयोग के लिए तत्पर है। धारा संस्थान के मुख्य अधिशाषी महेश पनपालिया ने बताया कि आपातकालीन परिस्थितियांे मंे प्रमुख चिकित्साधिकारी बी.एल.मंसूरिया के निर्देशों के अनुरूप उपलब्ध कराई जा रही है। राजकीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्साधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया ने विभिन्न संगठनांे की ओर से मिल रहे सहयोग की सराहना की है।
जीपीएफ अंशदान में गैप्स की पूर्ति के लिए अभियान
बाड़मेर, 21 दिसंबर। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग सभी कार्मिकों के जीपीएफ खातों को पूर्ण करने के लिए पदस्थापन से आदिनांक तक जीपीएफ अंशदान में गैप्स की पूर्ति आनलाईन करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के निदेषक भंवरलाल मेहरा ने बताया कि सम्बन्धित खातेदारों एवं उनके आहरण एवं वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे शीघ्र इस विभाग से सम्बन्धित कार्यालयों से समन्वय स्थापित करते हुए 31 मार्च 2018 तक कार्मिकों के खातों में गैप्स को पूर्ण कराने में सहयोग प्रदान करे एवं जिला कार्यालय द्वारा वांछित दस्तावेज यथा कटौती पत्र, जीए 55 ए एवं खातेदार की विधिवत तैयार पास-बुक जिला कार्यालय को उपलब्ध कराये ताकि ऐसे कार्मिकों के सेवा निवृत्ति पर एक बार में ही समय पर सम्पूर्ण राषि का भुगतान किया जा सके। निदेशक ने बताया कि जिन राज्य कर्मचारियों के वेतन बिल पे-मैनेजर से तैयार होकर कोषालय द्वारा प्रतिमाह पारित किये जा रहे उनकी 1 अप्रैल 2012 के प्श्चात् की समस्त जीपीएफ कटौतियां पूर्व से ही ऑनलाईन प्रदर्षित हो रही है ऐसे मामलों में भी पदस्थापन से 31 मार्च 2012 तक का लेजर ऑनलाईन किया जाना है। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जयपुर के संयुक्त निदेशक रामपाल परसोया ने बताया कि प्रथम चरण में उन खातेदारों के जीपीएफ खातों को पूर्ण किया जाएगा, जिनकी सेवा निवृत्ति आगामी 5 वर्षों में हो रही है।
डीएसीपी के एरियर का होगा भुगतान
डीएसीपी का लाभ योग्यता की दिनांक से होगा देय
बाड़मेर, 21 दिसंबर। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने चिकित्सकों को डीएसीपी के भुगतान हुए एरियर की वसूली पर रोक लगा दी है एवं पूर्व में एरियर का भुगतान नहीं होने पर एरियर का भुगतान करने की अधिसूचना जारी कर दी है। साथ ही 1 अप्रेल 2018 से डीएसीपी का लाभ ज्वाइनिंग डेट की बजाय योग्यता की दिनांक से देय होने की भी अधिूसचना जारी की गयी हैै।
इस अधिसूचना के अनुसार राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा तृतीय संशोधन नियम 2017 के तहत बनाए गए नियम 11 जुलाई 2011 से प्रवृत्त समझे जाएंगे। इनके अनुसार डीएसीपी के अधीन 11 जुलाई 2011 से 31 मार्च 2014 तक अवधि के दौरान प्रथम बार पदोन्नत किए गए चिकित्साधिकारियों को वेतन और भत्तों का वास्तविक संदाय उस तारीख से, जिससे पदोन्नति देय हो, एक बारीय अपवाद के रूप में अनुज्ञेय होगा। डीएसीपी के अधीन 1 अप्रेल 2014 से 31 मार्च 2018 के बीच पदोन्नति होने के मामले में डीएसीपी के अधीन पदोन्नति पर वेतन और भत्तों का वास्तविक संदाय वास्तविक पद ग्रहण की तारीख से संदेय होगा और डीएसीपी के अधीन पदोन्नति की पात्रता की तारीख से अर्थात पात्रता वर्ष की अगली एक अप्रेल से पदग्रहण तारीख तक की कालावधि के लिए वेतन काल्पनिक आधार पर नियत किया जायेगा। 1 अप्रेल 2018 को या उसके पश्चात डीएसीपी के अधीन पदोन्नति पर नकद फायदा पदग्रहण की तारीख को विचार में लिये बिना उस तारीख से अनुज्ञेय होगा, जिसको वह देय हो।
बाड़मेर, 21 दिसंबर। राजकीय चिकित्सालय मंे चिकित्सकांे की हड़ताल के दौरान वेदांता, केयर्न आयल एंड गैस तथा सीमा सुरक्षा बल की ओर से उपलब्ध कराए गए चिकित्सकांे की बदौलत मरीजांे को चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध हो रही है।
राजकीय चिकित्सालय मंे 17 दिसंबर से लगातार वेदांता, केयर्न आयल एंड गैस, धारा संस्थान, हेल्पेज इंडिया, वोकार्ड फाउंडेशन, बाड़मेर जन सेवा समिति के सहयोग से छह चिकित्सकांे की सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। वेदांता, केयर्न आयल एंड गैस के सी.एस.प्रबंधक सी.पी.सिंह राजावत ने बताया कि 1600 मरीजांे को उपचारात्मक सेवाएं प्रदान की गई हैं राजावत के मुताबिक आपातकालीन परिस्थितियांे मंे केयर्न आयल एंड गैस जिला प्रशासन एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन मंे सदैव सहयोग के लिए तत्पर है। धारा संस्थान के मुख्य अधिशाषी महेश पनपालिया ने बताया कि आपातकालीन परिस्थितियांे मंे प्रमुख चिकित्साधिकारी बी.एल.मंसूरिया के निर्देशों के अनुरूप उपलब्ध कराई जा रही है। राजकीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्साधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया ने विभिन्न संगठनांे की ओर से मिल रहे सहयोग की सराहना की है।
जीपीएफ अंशदान में गैप्स की पूर्ति के लिए अभियान
बाड़मेर, 21 दिसंबर। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग सभी कार्मिकों के जीपीएफ खातों को पूर्ण करने के लिए पदस्थापन से आदिनांक तक जीपीएफ अंशदान में गैप्स की पूर्ति आनलाईन करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के निदेषक भंवरलाल मेहरा ने बताया कि सम्बन्धित खातेदारों एवं उनके आहरण एवं वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे शीघ्र इस विभाग से सम्बन्धित कार्यालयों से समन्वय स्थापित करते हुए 31 मार्च 2018 तक कार्मिकों के खातों में गैप्स को पूर्ण कराने में सहयोग प्रदान करे एवं जिला कार्यालय द्वारा वांछित दस्तावेज यथा कटौती पत्र, जीए 55 ए एवं खातेदार की विधिवत तैयार पास-बुक जिला कार्यालय को उपलब्ध कराये ताकि ऐसे कार्मिकों के सेवा निवृत्ति पर एक बार में ही समय पर सम्पूर्ण राषि का भुगतान किया जा सके। निदेशक ने बताया कि जिन राज्य कर्मचारियों के वेतन बिल पे-मैनेजर से तैयार होकर कोषालय द्वारा प्रतिमाह पारित किये जा रहे उनकी 1 अप्रैल 2012 के प्श्चात् की समस्त जीपीएफ कटौतियां पूर्व से ही ऑनलाईन प्रदर्षित हो रही है ऐसे मामलों में भी पदस्थापन से 31 मार्च 2012 तक का लेजर ऑनलाईन किया जाना है। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जयपुर के संयुक्त निदेशक रामपाल परसोया ने बताया कि प्रथम चरण में उन खातेदारों के जीपीएफ खातों को पूर्ण किया जाएगा, जिनकी सेवा निवृत्ति आगामी 5 वर्षों में हो रही है।
डीएसीपी के एरियर का होगा भुगतान
डीएसीपी का लाभ योग्यता की दिनांक से होगा देय
बाड़मेर, 21 दिसंबर। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने चिकित्सकों को डीएसीपी के भुगतान हुए एरियर की वसूली पर रोक लगा दी है एवं पूर्व में एरियर का भुगतान नहीं होने पर एरियर का भुगतान करने की अधिसूचना जारी कर दी है। साथ ही 1 अप्रेल 2018 से डीएसीपी का लाभ ज्वाइनिंग डेट की बजाय योग्यता की दिनांक से देय होने की भी अधिूसचना जारी की गयी हैै।
इस अधिसूचना के अनुसार राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा तृतीय संशोधन नियम 2017 के तहत बनाए गए नियम 11 जुलाई 2011 से प्रवृत्त समझे जाएंगे। इनके अनुसार डीएसीपी के अधीन 11 जुलाई 2011 से 31 मार्च 2014 तक अवधि के दौरान प्रथम बार पदोन्नत किए गए चिकित्साधिकारियों को वेतन और भत्तों का वास्तविक संदाय उस तारीख से, जिससे पदोन्नति देय हो, एक बारीय अपवाद के रूप में अनुज्ञेय होगा। डीएसीपी के अधीन 1 अप्रेल 2014 से 31 मार्च 2018 के बीच पदोन्नति होने के मामले में डीएसीपी के अधीन पदोन्नति पर वेतन और भत्तों का वास्तविक संदाय वास्तविक पद ग्रहण की तारीख से संदेय होगा और डीएसीपी के अधीन पदोन्नति की पात्रता की तारीख से अर्थात पात्रता वर्ष की अगली एक अप्रेल से पदग्रहण तारीख तक की कालावधि के लिए वेतन काल्पनिक आधार पर नियत किया जायेगा। 1 अप्रेल 2018 को या उसके पश्चात डीएसीपी के अधीन पदोन्नति पर नकद फायदा पदग्रहण की तारीख को विचार में लिये बिना उस तारीख से अनुज्ञेय होगा, जिसको वह देय हो।