बाड़मेर गुमशुदा की सूचना देने पर दो हजार का इनाम
बाड़मेर, 17 नवंबर। पुलिस थाना सिवाना मंे दर्ज एक प्रकरण मंे भगवैया एवं अपहरणकर्ता की सूचना देने पर बाड़मेर पुलिस की ओर से दो हजार रूपए का इनाम दिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने बताया कि भगवैया नाबालिग सुश्री पिंटाकंवर निवासी थापन एवं अपहरणकर्ता शिवराजसिंह निवासी दुगोर पुलिस थाना डेगाना, जिला नागौर की काफी तलाश करने के बाद भी पता नहीं चला है। इनकी तलाश जारी है। उनके मुताबिक भगवैया एवं अपहरणकर्ता के बारे मंे कोई व्यक्ति सूचना देगा अथवा दस्तयाबी के लिए पुलिस को मदद देगा या दस्तेयाबी करवाएगा, उस व्यक्ति को बाड़मेर पुलिस की ओर से दो हजार रूपए का नकद इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा। इनाम वितरण के संबंध मंे अंतिम निर्णय जिला पुलिस अधीक्षक का होगा।
विद्यालयांे के लिए गेहूं एवं चावल का आवंटन
बाड़मेर, 17 नवंबर। एमडीएम योजनान्तर्गत प्राथमिक विद्यालयांे के लिए 587.510 मैट्रिक टन गेहूं तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयांे के लिए 489.590 मैट्रिक टन चावल का आवंटन किया गया है।
जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा ने बताया कि वर्ष 2017-18 सूखाग्रस्त अभावग्रस्त घोषित ग्रामांे के लिए 209.830 मैट्रिक टन चावल का आवंटन किया गया है। इस आवंटन का उप आवंटन किया जाना प्रस्तावित है। उन्हांेने बताया कि थोक विक्रेताआंे को खाद्यान्न का तत्काल उठाव करने के निर्देश दिए गए है।