जैसलमेर कौषल रोजगार एवं उद्यमिता षिविर आज
जैसलमेर, 16 नवंबर। जिला रोजगार अधिकारी हरीष कुमान नैनकवाल ने बताया कि शुक्रवार, 17 नवंबर को औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान जैसलमेर में एक दिवसीय रोजगार, कौषल एवं उद्यमिता षिविर का आयोजन रखा गया है। उन्होंनंे बताया कि इस षिविर में बेरोजगार आषार्थी अपने दसवीं कक्षा एवं उसके समकक्ष उतीर्ण दस्तावेज साथ में लेकर उपस्थित होवें। षिविर में राष्ट्रीय कम्पनीयां व प्लेसमेंट एजेन्सियों के माध्यम से रोजगार दिलाए जाने के साथ-साथ विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदा की जाएगी।
-----000-----
जिला स्तरीय समन्वय समीक्षा बैठक 28 नवंबर को
जैसलमेर, 16 नवंबर। जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय एवं समीक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में 28 नवंबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। लीड बैंक अधिकारी आर.के.भवंरायत ने यह जानकारी दी।
-----000-----
ग्राम पंचायत डेढा में रात्रि चैपाल शुक्रवार को
जैसलमेर, 16 नवम्बर। ग्राम पंचायत डेढा में रात्रि चैपाल का आयोजन शुक्रवार, 17 नवम्बर को रखा गया है। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाएॅं सुनेंगे एवं उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणजनों से आह्वान किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिकाधिक संख्या में पहुंच कर अपनी समस्याओं को रखें ताकि उनका विभागीय अधिकारियों द्वारा निराकरण किया जा सकें।
-----000-----
मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर के संबंध में बैठक शनिवार को
जैसलमेर, 16 नवंबर। मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर के संबंध में बैठक एडीआर भवन सम रोड डाईट में 18 नवंबर, शनिवार को अपरान्ह् 4ः30 बजे रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने इस बैठक से संबंधित अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर सूचित किया है कि वे बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होवें।
-----000-----
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी शुक्रवार को पोकरण में सुनेगें समस्याएं
जैसलमेर, 16 नवंबर। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल भोजराज सिंह राठौड शुक्रवार, 17 नवंबर को प्रातः 11 बजे पोकरण में भूतपूर्व सैनिकों/विधवाओं/आश्रितों के कल्याण के लिए भ्रमण कर उनकी जन समस्याएं सुनेगें। इसके साथ ही 27 नवंबर को वीरमदेवरा व सांकडा में जनसमस्याएं सुनेगें। उन्होंनंे इस षिविर में पूर्व सैनिक पहचान पत्र, डिस्चार्ज बुक व पीपीओं, राषनकार्ड, बैंक डायरी, भारत निर्वाचन आयोग की छायाप्रति साथ लावें। षिविर केवल आधार कार्ड की महत्वता को ध्यान मे रखा गया है।
-----000-----
छात्रवृति आवेदन पत्रों की आॅनलाईन स्कु्रटनी 25 नवंबर तक करावें
जैसलमेर, 16 नवंबर। वर्ष 2017-18 में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए संचालित केन्द्रीय प्रवर्तित पोस्ट मैट्रिक कम मीन्स छात्रवृति योजनान्तर्गत विद्याथियों के द्वारा आॅनलाईन आवेदनों की षिक्षण संस्थाओं द्वारा स्क्रुटनी एवं लम्बित आवेदन पत्रों की कमियांे की पूर्ति 25 नवंबर 2017 तक करावें।
-----000-----
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें