बाड़मेर बेटियांे के जन्म पर पौधारोपण करेंः नकाते
बाड़मेर, 16 नवंबर। चिकित्सा संस्थानांे मंे बेटियांे का जन्म होने पर उसके नाम से एक पौधा आवश्यक रूप से लगाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमांे मंे निर्धारित समयावधि मंे लक्ष्य हासिल करें। उन्हांेने चिकित्सा संस्थानांे मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि चिकित्सा संस्थाआंे मंे मरीजांे के लिए समुचित सुविधाएं मुहैया कराई जाए। ताकि उनको किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो। बैठक के दौरान पीसिटीएस लाईन लिस्ट, एएनसी, डिलीवरी, टीकाकरण, आन लाईन जेएसवाई भुगतान, मुख्यमंत्री राजश्री योजना प्रथम एवं दूसरी किस्त, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, टीकाकरण, सघन मिशन इन्द्रधनुष, परिवार कल्याण कार्यक्रम, निःशुल्क दवा एवं जांच एवं आशा सहयोगिनी के चयन और आशा सॉफ्ट में समय पर सूचनाआंे का इन्द्राज करने के बारे मंे विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीत मोहिंदर सिंह, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य डॉ पी सी दीपन, जिला परियोजना समन्वयक आरएमएससी डॉ बीएस गहलोत, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव, जिला समन्वयक राकेश भाटी, अनिल व्यास, उमेदा राम एवं समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी और चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें