गुरुवार, 16 नवंबर 2017

जालोर योजनाओं के क्रियान्वयन की गति बढ़ाते हुए जिले को ऊपरी पायदान पर पहुंचाएं: प्रभारी मंत्राी



जालोर योजनाओं के क्रियान्वयन की गति बढ़ाते हुए जिले को ऊपरी पायदान पर पहुंचाएं: प्रभारी मंत्राी
µप्रभारी मंत्राी कमसा मेघवाल व प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीना ने जनप्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
जालोर, 16 नवम्बर। जिला प्रभारी मंत्राी कमसा मेघवाल व प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीना ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिए। प्रभारी मंत्राी ने विभागीय अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन की गति बढ़ाते हुए जिले को ऊपरी पायदान पर पहुंचाने को कहा। पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना रिपोर्ट पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

प्रभारी मंत्राी मेघवाल ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को गौरव पथ के साथ नाली निर्माण में पानी के नेचुरल फ्लो का पूरा ध्यान रखने को कहा ताकि बरसात के दौरान सड़क पर पानी नहीं ठहरे। उन्होंने सभी पेचवर्क कार्य में नियमों की पूरी पालन करते हुए गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गड्ढे वाले स्थान को पूरी तरह उखाड़कर मिट्टी आदि पूरी तरह साफ कर सही तरीके से डामर डालें। उन्होंने कहा कि सभी पेचवर्क 15 दिसम्बर तक पूरा कर लें। विभागीय अधिकारी ने बताया कि 146 में से 92 कार्यों के वर्क आॅर्डर जारी कर दिए हैं जिनका काम शीघ्र शुरु हो जाएगा।

मंत्राी मेघवाल ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारित विभाग तथा शिक्षा विभाग की ओर से संचालित सभी छात्रावासों में विद्यार्थियों की नियमित स्वास्थ्य जांच कर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए। कलक्टर बीएल कोठारी ने शीघ्र ही हर छात्रावास में शिविर लगाने के निर्देश दिए। सायला क्षेत्रा में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति से हो रही समस्या सामने आने पर प्रभारी मंत्राी ने कहा कि जिस अध्यापक का जहां पदस्थापन है, उन्हें वहंीं लगाएं। यदि बहुत जरूरत है तो राज्य सरकार को अवगत कराएं।

प्रभारी मंत्राी ने खराब बिजली ट्रांसफार्मर बदलने की प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि यह समय खेती के लिहाज से किसानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए सरकार की ओर से तय अवधि के मुताबिक अगले 72 घंटे के भीतर हर हालत में ट्रांसफार्मर लग जाना चाहिए।

आरओ प्लांट के सुचारू संचालन के लिए वायबल बनाने पर जोर

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से गांवों में लगाए जा रहे आरओ प्लांट के सुचारू संचालन के लिए वायबल बनाने पर जोर दिया गया। चर्चा के दौरान सामने आया कि प्रत्येक आरओ प्लांट की प्रतिदिन एक हजार लीटर पानी साफ करने की क्षमता है, लेकिन कई स्थानों पर इतने पानी की बिक्री नहीं हो पाती है। इससे प्लांट का संधारण एवं संचालन करना मुश्किल हो जाता है। इस समस्या से निपटने के लिए गांव के लोगों की मांग पूरी होने के बाद शेष रहने वाले पानी को निजी व्यवसाय के तहत अन्य गांवों में खोलने की संभावना पर मंथन हुआ। निजी व्यवसायी 4 रुपए प्रति 20 लीटर के बजाय अतिरिक्त कीमत के हिसाब से बेचकर रोजगार कर सके। विस्तृत चर्चा के पश्चात् जनप्रतिनिधियों ने ऐसा काम करने के इच्छुक लोगों से सम्पर्क कर व्यवस्था चालू करने की बात कही। सायला प्रधान ने आंवलोज गांव में पानी की समस्या के समाधान के लिए माण्डोली नदी में ट्यूबवैल खुदवाकर पेयजल आपूर्ति करने को कहा।

मेडिकल-इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की निःशुल्क तैयारी कराने की योजना

प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीना ने जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) को जिले की सरकारी स्कूलों में गणित एवं विज्ञान में 85 फीसदी से अधिक अंक हासिल करने वाले वाले विद्यार्थियों की सूची 15 दिन में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के ऐसे एक हजार गरीब प्रतिभावान बच्चों को सीएसआर के तहत निजी कम्पनियों के सहयोग से मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की कोटा में निःशुल्क तैयारी कराने की योजना है। साथ ही आईआईटी एवं मेडिकल की पढ़ाई का खर्च भी वहन किया जाएगा। इसकी प्रायोगिक तौर पर जालोर के विद्यार्थियों के साथ शुरुआत की जा सकती है। उन्होंने इस संबंध में हाल ही में कोटा के कोचिंग संस्थानों के साथ बैठक भी की है।

बैठक में भामाशाह, मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राजश्री योजना, गौरव पथ, मिसिंग लिंक, अन्नपूर्णा भण्डार, ई पानलहार, सम्पर्क समाधान एवं आदर्श स्कूल सहित सरकार की विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान राज्य पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी, जालोर विधायक अमृता मेघवाल, जालोर प्रधान संतोष, आहोर प्रधान राजेश्वरी कंवर, भीनमाल प्रधान धुखाराम पुरोहित, चितलवाना प्रधान हनुमानप्रसाद भादू, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, उप वन संरक्षक अनिता, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीडी धानिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

आई हाॅस्पीटल से क्षेत्रा के जरूरतमंद लोगों को बेहत्तर सुविधा मुहैया होगी - राणावत
जालोर में ढाई करोड की लागत से आॅखों के अस्पताल का शुभारभ्भ
जालोर 16 नवम्बर । राज्य के ऊर्जा मंत्राी पुष्पेन्द्रसिंह राणावत ने कहा कि जालोर जिला मुख्यालय पर दानदाता द्वारा निर्मित श्री आदिनाथ फतेह ग्लोबल आई हाॅस्पीटल से इस क्षेत्रा के जरूरतमंद लोगों को आँखों के ईलाज की बेहत्तर चिकित्सा सुविधा मुहैया होगी जिससे इस क्षेत्रा के लोगों को बाहर नही जाना पडेगा।

ऊर्जा मंत्राी पुष्पेन्द्रसिंह राणावत गुरूवार को जालोर केशवणा रोड पर लगभग ढ़ाई करोड़ की लागत से स्वर्गीय श्रीमती शांतिदेवी मोहनलाल बोहरा की स्मृति में नव निर्मित श्री आदिनाथ फतेह ग्लोबल आई हाॅस्पीटल के उद्घाटन अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के नाते बोल रहे थें। इस अवसर पर जालोर जिले की प्रभारी मंत्राी श्रीमती कमसा मेघवाल, पाली विधायक ज्ञानचन्द पारख, सिवाणा विधायक हमीरसिंह भायल एवं जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल भी उपस्थित थी। उन्होंने समारोह में कहा कि सामान्यतः 60 वर्ष की आयु के बाद लोगों को आँखों की बीमारी होती है तथा आँखों के बेहत्तर ईलाज के लिए लोग इधर -उधर जाते है। उन्होनें कहा कि जालोर जिला मुख्यालय पर आॅखों के अस्पताल के प्रारभ्भ होने पर अब लोगों को भटकना नही पडेगा। उन्होनें कहा कि राज्य की मुख्य मंत्राी ने खाद्ध सुरक्षा का लाभ लेने वाले सभी लोगों को मुख्य मंत्राी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोडा है तथा राज्य में प्रतिदिन लगभग इस योजना के तहत एक करोड से अधिक की राशि का भुगतान निजी अस्पतालों को हो रह है।

समारोह में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए जालोर जिले की प्रभारी मंत्राी श्रीमती कमसा मेघवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना के तहत गैस की व्यवस्था की है वही पंडित दीनदयाल विधुत ज्योति योजना के तहत विधुत से वंचित सभी घरों में विधुत पहुचाई जा रही है। उन्होनें बेटी बचाओं-बेटी पढाओं अभियान को अधिक गति देने की आवश्यकता जताई।

इस अवसर पर पाली विधायक ज्ञानचन्द पारख ने नव निर्मित चिकित्सालय की प्रंशसा करते हुए कहा कि राज्य की यशस्वी मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुधंरा राजे ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कार्ड धारक को 30 हजार से 3 लाख रूपयों की राशि तक का ईलाज व आॅपरेशन राजकीय चिकित्सालयों के अतिरिक्त चिन्हित निजी चिकित्सालयों में हो रहा है जिसका लाखों मरीजों को फायदा हो रहा है। समारोह में सिवाणा विधायक हमीरसिंह ने दानदाता परिवार द्वारा बनवाये गये चिकित्सालय की प्रंशसा करते हुए कहा कि सेवा कार्य कभी निष्फल नही जाता है तथा इसका प्रतिफल परिवार को मिलेगा। समारोह में जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल ने बोहरा परिवार द्वारा नव निर्मित चिकित्सालय भवन की सराहना करते हुए कहा कि यह नैत्रा चिकित्सालय क्षेत्रा के लोगों के लिए बहुउपयोगी साबित होगा। समारोह में ब्रहमकुमारी विश्वविधालय की मुख्य प्रशासिका राजयोगी दादी रतन मोहिनी एवं डा. प्रताप मिट्ा ने भी विचार व्यक्त किये वही समारोह के प्रारभ्भ में पुष्पराज बोहरा ने स्वागत भाषण तथा अन्त में चान्दमल ने आभार ज्ञापित किया।

समारोह के प्रारभ्भ में आगन्तुक अतिथियों ने चिकित्सालय परिसर में शिला पट्ट का अनावरण एवं फीता काटकर विधिवत शुभारभ्भ किया तत्पश्चात चिकित्सालय परिसर में बने आॅपरेशन कक्ष, वार्ड एवं विभिन्न कक्षों का अवलोकन करते हुए प्रंशसा की। इस अवसर पर पूर्व विधायक कानसिंह कोटडी, पाली नगर परिषद के सभापति महेन्द्र बोहरा, जिला अध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह एवं दानदाता परिवार के मदनराज बोहरा, धनपत बोहरा एवं रमेश बोहरा सहित बडी संख्या में जालोर नगर के गणमान्य लोग एवं महिलाएॅ उपस्थित थी।

-----000---

एमजेएसए अभियान मंे चारागाह विकास कार्यो के लिए स्वीकृति जारी
जालोर, 16 नवम्बर। जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जसवन्तपुरा व भीनमाल पंचायत समिति क्षेत्रा में 8 चारागाह विकास कार्य के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है।

जिला कलक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वय बी.एल.कोठारी ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना के तहत वर्ष 2017-18 में संबंधित पंचायत समिति एवं विभागों द्वारा तैयार किये गये तकनीकी अनुमानों एवं तकनीकी स्वीकृतियों के अनुसार मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में जसवन्तपुरा व भीनमाल पंचायत समिति क्षेत्रा में 8 चारागाह विकास कार्यो के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

---000---

विधायक कोष से 2 कार्यो के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी
जालोर, 16 नवम्बर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत 2 कार्यो के लिए 6 लाख 48 हजार रूपयों की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि विधयक स्थनीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल की अनुशंषा पर रोपसी ग्राम में भूपाराम/पराराम की ढ़ाणी में विद्युतीकरण कार्य के लिए 98 रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। इसी प्रकार सांचैर विधायक सुखराम विश्नोई की अनुशंषा पर प्रतापपुरा ग्राम पंचायत के बडसम ग्राम में प्रजापतों के वास में सार्वजनिक सभा भवन निर्माण के लिए 5 लाख 50 हजार रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

---000---

शुक्रवार को सांचैर सीएचसी में शिविर का आयोजन

जालोर, 16 नवम्बर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर योजना के द्वितीय चरण के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांचैर में 17 नवम्बर शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन के द्वितीय चरण के तहत 17 नवम्बर शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांचैर में शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें सम्बन्धित ब्लांक के पंजीकृत दिव्यांग चिकित्सा जांच के लिए उपस्थित होगें तत्पश्चात उन्हें वांछित प्रमाण पत्रा प्रदान किये जायेगे।

----000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें