गुरुवार, 16 नवंबर 2017

अजमेर वायु सेना में एयरमैन की भर्ती के लिए जानकारी दी



अजमेर जिला कलक्टर की ग्राम पंचायत थल (किशनगढ़़) में रात्रि चौपाल 17 को
अजमेर, 16 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की किशनगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत थल में 17 नवम्बर शुक्रवार को रात्रि चौपाल का आयोजन किया जायेगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियाें को निर्देशित किया है कि वे निर्धारित समय पर चौपाल में पहुंच कर अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी एवं साहित्य ग्रामीणों को देेंगे।

विधायक आपके द्वार कार्यक्रम

पुष्कर विधायक एवं संसदीय सचिव गांव-गांव करेंगे जनसुनवाई


अजमेर, 16 नवम्बर। पुष्कर विधायक एवं संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत आगामी 25 नवम्बर तक विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में गांव -गांव जाकर जनसुनवाई करेंगे।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि संसदीय सचिव 17 नवम्बर को पुष्कर के वार्ड संख्या 13 से 19 तक में जन सुनवाई करेंगे।

पंजाब के राज्यपाल 24 को अजमेर आयेंगे

अजमेर, 16 नवम्बर। पंजाब के राज्यपाल आगामी 24 नवम्बर को दोपहर 3 बजे जयपुर से अजमेर मेयो कॉलेज पहुंचेगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार वे दूसरे दिन 25 नवम्बर को मेयो कॉलेज की बोर्ड आफ गवर्नरस बैठक में भाग लेंगे। वे उसी दिन दोपहर पश्चात जयपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।

वायु सेना में एयरमैन की भर्ती के लिए जानकारी दी
अजमेर, 16 नवम्बर। वायुसैनिक चयन केन्द्र, जोधपुर, शिक्षा विभाग एवं रोजगार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को तीन विद्यालयों में वायु सेना में एयरमैन पद की भर्ती के लिए निर्धारित मापदण्डों की जानकारी दी गई।

वायुसैनिक चयन केन्द्र जोधपुर के सार्जेन्ट आजाद अंसारी एवं सार्जेन्ट सुधांशु कुमार ने बताया कि जिले के तीन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माखुपुरा, राजकीय मोईनिया इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वायुसेना में एयर मेन बनने के लिए शिक्षा, योग्यता एवं शारीरिक मापदण्ड की जानकारी प्रदान की गई। इसमें विद्यार्थियों ने वायुसेना में भर्ती होने के प्रति काफी उत्साह दिखाया।

पर्यटन विकास समिति की बैठक 20 को
अजमेर, 16 नवम्बर। जिला स्तरीय पर्यटन विकास समिति की बैठक आगामी 20 नवम्बर को मध्यान्ह साढ़े 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। उप निदेशक पर्यटन श्री संजय जौहरी ने यह जानकारी दी।




अजयमेरू गोटा जरी कलस्टर की बैठक 17 को
अजमेर, 16 नवम्बर। अजयमेरू गोटा जरी कलस्टर की वर्ष 2017-18 की सामान्य बैठक शुक्रवार 17 नवम्बर को दोपहर 3 बजे जिला उद्योग केन्द्र जयपुर रोड के सभागार में आयोजित की जाएगी। केन्द्र के महाप्रबन्धक श्री सी.बी.नवल ने जानकारी दी।




महानरेगा के तहत 9 कार्यो के लिए एक करोड़ 28 लाख 87हजार स्वीकृत
अजमेर, 16 नवम्बर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी कार्यक्रम के तहत जिले की पंचायत समिति पीसांगन एवं श्रीनगर में 9 कार्यो के लिए एक करोड़ 28 लाख 87हजार रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि महानरेगा के तहत पीसांगन पंचायत समिति में 5 कार्यो के लिए 72 लाख 63 हजार रूपये तथा श्रीनगर पंचायत समिति में 4 कार्यो के लिए 56 लाख 24 हजार रूपये के कार्यो की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।


विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम
अजमेर उत्तर क्षेत्र में37 कार्यो के लिए दो करोड़ 17 लाख 39 हजार रूपये स्वीकृत
अजमेर, 16 नवम्बर। विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में विधायक एवं शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी की अनुशंषा पर 37 कार्याे के लिए 2 करोड़ 17 लाख 39 हजार रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि वार्ड संख्या 46 हरिजन बस्ती भोपो का बाड़ा क्षेत्र में नाली निर्माण कार्य के लिए 5 लाख 37 हजार रूपये, वार्ड संख्या 5 संजयनगर में नाली निर्माण कार्य के लिए 4 लाख रूपये, वार्ड 57 जनता कौलोनी वैशाली नगर में नाली निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रूपये, वार्ड 59 में बालाजी नगर में सड़क नाली निर्माण कार्य पर 10 लाख रूपये, वार्ड संख्या 55 आंतेड कच्ची बस्ती में सड़क निर्माण कार्य पर 5 लाख रूपये, वार्ड संख्या 55 में राजीव कॉलोनी में सड़क नाली निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, वार्ड 54 इन्दिरा कॉलानी में सड़क निर्माण पर 4 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 54 में रेम्बल रोड़ शिव मन्दिर क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य पर 6 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 52 नहर मौहल्ला घासकटला में सड़क नाली व क्रोस निर्माण पर 10 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 51 चर्च के पीछे ब्रहमपुरी में सड़क, नाली निर्माण व फेरो कवर का कार्य पर 5 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 51 किशनगढ़ कोठी में सड़क निर्माण कार्य में 5 लाख रूपये, वार्ड संख्या 46 में घूघरा घाटी में जयपुर रोड़ से सूरजजी के मकान तक सड़क व नाली निर्माण कार्य पर 5 लाख 40 हजार रूपये, वार्ड नम्बर 11 महेश मेडिकल से उतार घसेटी तक सड़क निर्माण पर 10लाख रूपये, वार्ड नम्बर 8 हेमू कॉलोनी में सड़क, नाली निर्माण कार्य में 8 लाख रूपये, वार्ड संख्या 7 नोगिया मौहल्ला में शिव मंदिर से दिनेश जी के मकान तक नाला निर्माण पर 2 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 7 में नवल नगर में लोगिया मौहल्ला में सड़क नाली निर्माण कार्य में 8 लाख रूपये, वार्ड संख्या 6 जनकपुरी से शेखावत के मकान व गली होते हुए नल गोदाम गंज तक सड़क नाली निर्माण पर 8 लाख रूपये, वार्ड संख्या 5 अम्बा कॉलोनी में सड़क, नाली निर्माण कार्य में 6 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 3 रामनगर स्कूल के पास गली में सड़क निर्माण पर 8 लाख रूपये, वार्ड नम्बर एक आजाद नगर में सड़क नाली निर्माण कार्य पर 5 लाख रूपये तथा वार्ड नम्बर एक में ज्ञानविहार कॉलोनी में सड़क निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रूपये स्वीकृत किए गए है।

उन्होंने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहागल अजमेर में तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माकड़वाली में वाटर हारवेस्टिग स्टे्रक्चर निर्माण पर 2.10-2.10 लाख रूपये, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खरकेड़ी में वाटर हारवेस्टिग स्टे्रक्चर निर्माण पर 2 लाख रूपये, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अजयसर एवं हाथीखेड़ा तथा राजकीय मॉडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में वाटर हारवेस्टिंग स्ट्रेक्चर निर्माण पर 2.75- 2.75 लाख रूपये, राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में वाटर हारवेस्टिंग स्टे्रक्चर निर्माण कार्य में 5 लाख रूपये,राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय में वाटर हारवेस्िंटग स्टे्रक्चर निर्माण कार्य में 4 लाख रूपये, अजमेर वार्ड संख्या 45 सिटी बस स्टैण्ड से राजपूत छात्रावास तक नाला निर्माण कार्य पर 4 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 45 में शिव कॉलोनी में तथा कालू की ढाणी सी ब्लॉक में नाला निर्माण कार्य में 3-3 लाख रूपये, वार्ड संख्या 50 सिविल लाइन्स स्थित पुराने तारघर वाली गली में नाली निर्माण व पेवरब्लॉक लगाने के कार्य में 5 लाख 10हजार रूपये, वार्ड नम्बर 50 में रावत धर्मशाला से जोशी जी के मकान के पीछे तक सड़क, नाली व फेरो कवर के कार्य पर 9 लाख 83 हजार रूपये, वार्ड नम्बर 49 में सर्वोदय कॉलोनी में सड़क नाली निर्माण कार्य में 12 लाख 88 हजार रूपये, वार्ड संख्या 41 शास्त्री नगर विस्तार क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य पर 12लाख 32 हजार रूपये तथा अजमेर वार्ड संख्या 3 न्यू गीता कॉलोनी सड़क निर्माण कार्य पर 4 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें