बुधवार, 25 अक्टूबर 2017

जैसलमेर जिला कलक्टर ने धायसर रात्रि चैपाल मे सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं

जैसलमेर जिला कलक्टर ने धायसर रात्रि चैपाल मे सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं
मठार के लिये लाभदायी रही रात्रि चैपाल, ट्रांसफार्मर मिलेगा,
गांव की गलियों में बनेगी ग्रेवल सडक



जैसलमेर, 25 अक्टूबर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने मंगलवार को ग्राम पंचायत धायसर में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को उनके शीघ्र समाधान करने के निर्देष दिये। उन्होंनें ग्रामीणों से क्षेत्र की पेयजल, विद्युत आपूर्ति के साथ ही चिकित्सा, षिक्षा, व्यवस्थाओं एवं महानरेगा कार्यो की भी जानकारी ली।
विद्युत वोल्टेज को सुधारें
रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर मीना को सभी ग्रामीणों ने कहा कि कृषि फीडर लम्बा होने से उनके नलकूपों पर विद्युत वोल्टेज कम आता है। इस संबंध में उन्होंनें विद्युत विभाग के अधिकारी से जानकारी ली तो बताया इस फीडर में अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर लगा दिया जायेगा वहीं फीडर अलग कर विद्युत वोल्टेज में सुधार कर दिया जाएगा। अधीक्षण अभियंता विद्युत ने बताया कि इस ग्राम पंचायत में विद्युत बिलो के लगभग 2 करोड बकाया है एवं विद्युत चोरी भी होती है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने किसानों से कहा कि वे शीघ्र ही बकाया बिजली बिल जमा करावें एवं किसी भी सूरत में बिजली चोरी नहीं करें। ग्रामीणों ने विष्वास दिलाया कि वे शीघ्र ही बिल भर देगें।
मठार को मिली ट्रांसफाॅर्मर की सौगात
चैपाल में मठार खां ने कहा कि उनके नलकूप को चालू करने के लिए कई बार कहने पर अभी तक विद्युत ट्रांसफाॅर्मर नहीं दिया है। इस पर जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता विद्युत को निर्देष दिये कि वे कल ही मठार को ट्रांसफाॅर्मर उपलब्ध करवा दें ताकि वह नलकूप को समय पर चालू कर खेती शुरू कर सके। इस प्रकार मठार के लिये चैपाल राहतदायी रही। चैपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार, विकास अधिकारी धनदान देथा, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, सरपंच मगनखां के साथ ही धायसर, भैरवा, जावंध जूनी, नई के अच्छी संख्या में ग्रामीणजन एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।
18 वर्ष के युवा मतदाता सूची में नाम जुडवावें
चैपाल के दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि जो युवा 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली एवं उससे अधिक आयु के वे मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपने नाम मतदाता सूची में अवष्य ही जुडवावें। उन्होंनें पटवारी व ग्राम सेवक को इस पर विषेष ध्यान देने के निर्देष दिये।
10 दिवस में हो जायेगी बबूल की कटाई
चैपाल में ग्रामीणों ने बताया कि धायसर में बहुत संख्या में अंग्रेजी बबूल है जिसमें मच्छरों का भयंकर प्रकोप हो रहा है इसलिए इसकी कटाई की जाये। इस संबंध में जिला कलक्टर ने सरपंच व ग्रामसेवक को कहा कि 10 दिवस में बबूल की कटाई कर गांव को स्वच्छ व साफ सुथरा बनावें।
गांव की गलियों में बनेगी ग्रेवल सडक
चैपाल के दौरान जिला कलक्टर ने समक्ष ग्रामीणों ने गांव की गलियों में सही रास्ता नहीं होने की बात कही। इस संबंध में जिला कलक्टर ने ग्रामपंचायत को गांव की गलियों में ग्रेवल सडक का निर्माण कराने के निर्देष दिये। इस संबंध में ग्राम सेवक ने बताया कि ग्रेवल सडक के प्रस्ताव ले लिये गये है।
बालिका स्कूल के प्रस्ताव भेजे
चैपाल में ग्रामीणों ने धायसर में बालिकाओं के लिए अलग से बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय खोलने की मांग की। इस संबंध में जिला कलक्टर ने ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी को इसके प्रस्ताव लेकर राज्य सरकार को भेजने के निर्देष दिये।
ग्रामदानी अध्यक्ष निष्पक्ष भाव से करंे कार्य
जिला कलक्टर ने जावंध जूनी ग्रामदानी अध्यक्ष अलीखां को कहा कि वे निष्पक्ष एवं पारदर्षी रूप से कार्य कर ग्रामीणों की सेवा करें। उन्होंनंे गलत नामान्तकरण नहीं खोलने व आगोर की भूमि पर अतिक्रमण नहीं करने की बात कही। उन्होंनें राजस्व पटवारी को निर्देष दिये कि वे खोले गये म्यूटेषन की जांच करें कि कहीं नियम के विरूद्व तो नहीं खोले है।
जेतून की खेती अपनावे
जिला कलक्टर ने किसानों से कहा कि वे जेतून की खेती को अपनावे। उन्होंनें उप निदेषक कृषि को वे यहां के किसानों को लूणकरणसर का बस्ती का भ्रमण करवाकर उन्हें वहां हो रही जेतून की खेती से रूबरू करावंे ताकि वहां कि प्रेरणा से वे यहसं जेतून की खेती कर अपनी आमदनी बढा सकें।


ईमाम खां व दीने खां को भी मिली राहत
चैपाल में झाबरा से भैरवा मार्ग पर बसे ईमाम खां ने बताया कि उनके खंभे में विद्युत करंट आ रहा है। वहीं दीने खां ने बिजली बिल अधिक आने की बात कही। इस संबंध में जिला कलक्टर ने कनिष्ठ अभियंता विद्युत को कल ही इसकी जांच कर विद्युत करंट की व्यवस्थ सही कराने व बिजली बिल को सही कराने के निर्देष दिये।
योजनाआंे की दी जानकारी
चैपाल में जिला स्तरीय अधिकारियों ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं उसका लाभ उठाने का आग्रह किया। इस प्रकार धायसर में जिला कलक्टर की रात्रि चैपाल खूब जमीं एवं समस्याओं का समाधान भी हुआ।
----000-----
जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 31 अक्टूबर को
जैसलमेर, 25 अक्टूबर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख श्रीमजी अंजना मेघवाल की अध्यक्षता में 31 अक्टूबर को प्रातः 11ः30 बजे अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद में रखी गई है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव ने यह जानकारी दी।
----000-----
मतदाता जागरूकता क्विज प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये समिति गठित
जैसलमेर, 25 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देषानुसार मतदाता जागरूकता ईसीआई नेषनल क्वीज 2017-18 आयोजित की जानी है। जिले में क्वीज प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में आयोजन समिति गठित की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किये गये आदेष के अनुसार अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) के.एल.स्वामी, नोडल स्वीप एवं जिला साक्षरता अधिकारी राजकुमार विष्नोई, नवलकिषोर गोयल प्रधानाचार्य अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर सदस्य होगें एवं जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक मन्नीराम मीना इसके सदस्रू सचिव होगें। आदेष के अनुसार यह जिला स्तरीय समिति निर्वाचन विभाग के निर्देषानुसार क्विज प्रतियोगिता के आयोजन संबंधी समस्त गतिविधियों का समयानुसार संवादन करेगी।
----000-----
समस्त बूथ लेवल अधिकारियों व सुपरवाईजरों का प्रषिक्षण 28 व 29 अक्टूबर को
जैसलमेर, 25 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषों की पालना व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर के आदेषों की पालना में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (तहसीलदार) जैसलमरे वीरेन्द्रसिंह ने एक आदेष जारी कर बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जैसलमेर 132 के तहसील जैसलमेर के क्षेत्राधिकार में आने वाले भाग संख्या 1 से 239 के समस्त सुपरवाईजर व समस्त बूथ लेवल अधिकारियों का अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2018 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित आवष्यक प्रषिक्षण 28 व 29 अक्टूबर को पंचायत समिति सम के सभागार में रखा गया है।
तहसीलदार ने बताया कि 28 अक्टूबर को प्रातः 10ः30 बजे से भाग संख्या 1 से 60 के समस्त सुपरवाईजर व बीएलओ का, दोपहर 2 बजे से भाग संख्या 61 से 120 तक के तथा 29 अक्टूबर को प्रातः 10ः30 बजे से भाग संख्या 121 से 180 तक तथा दोपहर 2 बजे से भाग संख्या 181 से 239 तक के समस्त सुपरवाईजर एवं बूथ लेवल अधिकारियों का प्रषिक्षण रखा गया है।
उन्होंनें संबंधित समस्त बूथ लेवल अधिकारियों व सुपरवाईजरों को निर्देषित किया कि वे इन निर्धारित दिवसों में आवष्यक रूप से उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से प्रषिक्षण प्राप्त करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती जाने पर इसे गंभीरता से लिया जाकर संबंधित के विरूद्व निर्वाचन नियमों के तहत अनुषासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
----000-----
31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को
राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा
एकता दौड व शपथ का होगा कार्यक्रम
जैसलमेर, 25 अक्टूबर। गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देषों की पालना में 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को ‘‘ राष्ट्रीय एकता दिवस ‘‘ के रूप में मनाया जाएगा। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने एक आदेष जारी कर बताया कि इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर एकता दौड का आयोजन व राष्ट्रीय एकता शपथ का कार्यक्रम 31 अक्टूबर को प्रातः 9ः30 बजे शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में रखा गया है। इस दौड के लिये प्रतिभागी प्रातः 8ः30 बजे शहीद पूनमसिंह स्टेडियम पहुंच जावें। यह एकता दौड शहीद पूनमसिंह स्टेडियम से रवाना होकर मुख्य पोस्ट आॅफिस मार्ग, राॅटरी चैराहा, एसबीआई बैंक चैराहा, एयरफोर्स चैराहा होती हुई गडीसर चैराहा पहंुचेगी।
जिला कलक्टर द्वारा एकता दौड आयोजन के संबंध में विभिन्न विभागों को एक आदेष जारी कर दायित्व सौंपें है उसमें पुलिस विभाग को पुलिस विभाग के 50 पुरूष व 50 महिला पुलिसकर्मी खेल पोषाक में शामिल होने के लिए कहा गया है। वहीं दौड मार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाएं रखेगें। इसी प्रकार आयुक्त नगरपरिषद को निर्देषित किया कि वे 30 अक्टूबर को माईक लगी टैक्सी शहर के मुख्य भागो में घुमाकर एकता दौड में भाग लेने के लिए नागरिको को आमंत्रित करेगें वहीं 31 अक्टूबर को प्रातः 8ः30 बजे माईक व बैनर लगी टैक्सी, पानी, हरी झण्डी की व्यवस्था करेगें एवं जनप्रतिनिधियों व अतिथियों को आमंत्रित करेगें। आदेष के अनुसार जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक को शहर के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों से कक्षा 10 से 12 में अध्ययनरत प्रत्येक विद्यालय से 50 छात्र व 50 छात्राएं मय शारीरिक षिक्षक व अध्यापक के साथ 31 अक्टूबर को प्रातः 8ः30 बजे दौड स्थल पर लाना सुनिष्चित करेगें।
आदेष के अनुसार प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को एम्बुलेंस मय प्राथमिक चिकित्सा सुविधा सहित उपलब्ध कराने व नर्सिंग कर्मियों को दौड में शामिल करने, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय छात्र-छात्रा को दौड में 50 छात्र व 50 छात्राए शामिल करने व प्राचार्य डाईट व औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान को भी 50 छात्र व 50 छात्राएं प्रषिक्षणर्थियों को शामिल करने, सहायक निदेषक जनसम्पर्क को एकता दौड के लिये प्रचार-प्रसार करने व प्रेस प्रतिनिधियों को दौड में भाग लेने के लिए आमंत्रित करने का दायित्व सौंपा वहीं खेल अधिकारी को निर्देषित किया कि वे सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर एकता दौड का सुचारू रूप से आयोजन करावें तथा खेल संघों के खिलाडी, पदाधिकारी, जिला क्रीडा परिषद के सदस्यों व बास्केटबाॅल अकादमी के खिलाडियों को दौड में भाग लेनें के लिए आमंत्रित करने का दायित्व सौंपा।
-----000-----
फोटो युक्त मतदाता सूचियों का विषेष पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित
राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक
जैसलमेर, 25 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी की अध्यक्षता में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई जिसमें इस कार्यक्रम के दौरान की जाने वाली गतिविधियो की जानकारी दी। उन्होंनें राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे आयोग के निर्देषों की पालना में इस कार्यक्रम के लिये मतदान केन्द्र स्थल पर बूथलेवल अधिकारियों की भांति मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दल बूथस्तरीय अभिकर्ताओं की नियुक्ति करें। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जैसलमेर जिलाध्यक्ष जुगलकिषोर व्यास, इण्डियन नेषनल कांग्रेस के पदाधिकारी शंकरलाल माली उपस्थित थे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जैसलमेर व पोकरण मे ंमतदाता सूचियो का प्रारूप प्रकाषन 30 अक्टूबर 2017 (सोमवार) को किया जाएगा। इसी प्रकार इस संबंध में दावे एवं आपत्तियां 30 अक्टूबर से 20 नवम्बर तक प्राप्त की जायेगी वहीं मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्ठियों का ग्रामसभा/स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ 11 नवंबर व 18 नवंबर को बैठक आयोजित कर इसका पठन किया जाकर सत्यापन किया जाएगा। इसके साथ ही राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावें एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विषेष तिथियां 12 नवंबर व 19 नवंबर रहेगी। दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 4 दिसंबर को किया जायेगा एवं डेटाबेस अपडेट करना, फोटोग्राफ मर्ज करना, कन्ट्रोल टेबलस को अपडेट करना एवं पूरक की तैयारी एवं मुद्रण का कार्य 5 दिसंबर से 29 दिसंबर 2017 तक किया जायेगा तथा मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाषन 5 जनवरी 2018 को किया जायेगा।
उन्होंनें राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि वे जिन व्यक्तियों की आयु 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष या इससे अधिक है और जो मतदान बनने योग्य है तथा ऐसे पात्र जिनका गत वर्ष आयोजित पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान नाम मतदाता सूची में नहीं जुडवाया गया है उन मतदाताओं के नाम इस पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदाता सूची में जुडवावें।
उन्होंनें बताया कि इस पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदाता सूची में नाम जुडवाने की पात्रता रखने वाले व्यक्ति जो प्रथम बार नाम जुडवाने के लिये आवेदन कर रहें है या पूर्व में पंजीेकृत मतदाता जो कि मतदाता सूची में जो गलत मुद्रित फोटो को ठीक करवाना चाहते है या मतदाता सूची में अपनी प्रविष्टि को अन्यत्र स्थानान्तरित करने के लिये आवेदन करना चाहते है वे स्वेच्छा से मतदाता फोटो पहचान पत्र बनवाने के लिये संबंधित प्रपत्र में फोटो के साथ आवेदन कर सकेगें, जिससे त्रुटियों की शुद्वि के साथ-साथ उनका मतदाता सूची में फोटो भी मुद्रित हो सकें। उन्होंनंे बताया कि इसके लिये विस्तार से दिषा निर्देष बूथ लेवल अधिकारियों को प्रदान कर दिये गये है।
-----000-----

अजमेर नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक उपचुनाव में हमारी जीत सुनिश्चित-मुख्यमंत्री



अजमेर नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक

उपचुनाव में हमारी जीत सुनिश्चित-मुख्यमंत्री

जयपुर/अजमेर, 25 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि हमारे कार्यकर्ताओं का आपसी प्रेम ही भारतीय जनता पार्टी की ताकत है और यही हमंे दूसरी पार्टियों से अलग करता है। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं में प्रेम, अनुशासन, निष्ठा और जोश देखकर मुझे पूरा विश्वास हो गया है कि यहां आगामी उपचुनाव में हमारी जीत सुनिश्चित है।

श्रीमती राजे बुधवार को अजमेर के पेराडिजो रिसोर्ट में नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों एवं बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि कोई भी चुनाव सिर्फ उम्मीदवार नहीं लड़ता बल्कि कार्यकर्ता लड़ते हैं और हमारे कार्यकर्ता कोई चुनौती स्वीकार करने से पीछे नहीं हटते। इसलिए इस बार भी हम लोकसभा तथा विधानसभा उपचुनावों में प्रदेश में जीत हासिल करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि धौलपुर में मई में हुए विधानसभा उपचुनाव में हमने बूथ लेवल पर प्रभावी रणनीति तैयार की थी और उसे उतने ही असरदार ढंग से लागू किया था। इसी का परिणाम रहा कि पार्टी ने वहां 38 हजार 500 से अधिक वोटों से रिकाॅर्ड जीत दर्ज की। बेहतर बूथ मैनेजमेन्ट से हम एक बार फिर इतिहास दोहराएंगे।

बैठक में भाजपा के अजमेर देहात जिलाध्यक्ष श्री बीपी सारस्वत, नसीराबाद क्षेत्र में रहने वाले जनप्रतिनिधि, पार्टी के जिला पदाधिकारी, मण्डल पदाधिकारी एवं बूथ अध्यक्ष उपस्थित थे।

-------

भीनमाल बिजली का बिल लाखो में देख कर उड़े उपभोक्ता के होश




भीनमाल बिजली का बिल लाखो में देख कर उड़े उपभोक्ता के होश



भीनमाल । निकटवर्ती धानसा में बिजली का बिल देख उपभोक्ता के होश उड़ गये। वो सोच ही नही पाया कि एक लाख का बिल कैसे आता। बिल देखते ही वो हका बका रहा गया। पड़ोसियों ने बताया कि यह जोधपुर विधुत वितरण निगम की लापरवाही से हुआ होगा। मामला यह है कि दो माह का लाखों में घरेलू बिजली बिल देखकर उपभोक्ता के होश उड़ गए।




मनमानी ने की परेशानी




बिजली उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है. धानसा निवासी देशाराम पुत्र मसराराम मेगवाल के घर जोधपुर विद्युत निगम ने दो माह के घरेलू बिल पर एक लाख इकरानवे हजार दो सौ चोदह रुपए की राशि चढ़ा कर भेज दी।




बिजली विभाग के अधिकारियों से जब उपभोक्ता ने बात की तो अधिकारियों ने पहले बिल भरने को कहा गया बाद में कम किया जाएगा। मजदूर उपभोक्ता लाखो रुपय कहा से लाकर बिल भरे। उपभोक्ता लाखो का बिल भरने में असमर्थ है। इतनी राशि कहा से लाये।




हालांकि ऐसा पहली बार किसी उपभोक्ता के साथ नहीं हुआ है, बल्कि दर्जनों उपभोक्ताओं के घरेलू व कृषि कनेक्शनों का बिल बगैर रीडिंग देखे ही थमा दिया जाता है। पिछले दिनों रानीवाड़ा क्षेत्र में उपभोक्ता को लाखों के बिल भेजकर उसे अस्पताल पुहूचा दिया था।




जिले भर में बिजली बिलो में भरपूर गड़बड़िया सामने आ रही है। लोगो के मीटर सही है, फिर भी बावजूद औसत बिल भेज दिया जाता है। बिल सुधारने के लिए लोग परेशान हो रहे है। उपभोक्ताओं को बिल सुधरवाने के लिए रामसीन सहायक अभियन्ता कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं.




दफ़्तर में बैठ कर रहे है काम




बिजली विभाग में बिलो को लेकर काफी समस्याएं सामने आ रही है। एक बात यह भी सामने आ रही है कि कर्मचारी बगैर रीडिंग किए ही दफ्तर में बैठे-बैठे ही उपभोक्ताओं को बिल थमा देते हैं।



बिजली विभाग की समस्या के निराकरण हेतु मोदरान, सेरना, धानसा, बासड़ा धनजी आदि गाँवो को रामसीन जाना पड़ता है।

बाड़मेर शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिताएं 10 नवंबर से



बाड़मेर शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिताएं 10 नवंबर से
बाड़मेर, 25 अक्टूबर। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के निर्देशानुसार तहसील स्तरीय शिक्षक पुरूष वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिताएं 10 एवं 11 नवंबर को संबंधित तहसील मुख्यालयांे पर आयोजित होगी। इच्छुक शिक्षक निर्धारित आवेदन पत्र की प्रतियांे के साथ खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल हो सकते है।

जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा शंकरलाल खोरवाल ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता मंे समस्त राजकीय शिक्षण संस्थाआंे एवं कार्यालयांे ,राजस्थान शिक्षा सेवा मंे अधीनस्थ सेवा मंे वर्णित पदांे पर कार्यरत शिक्षक सम्मिलित हो सकते है। उन्हांेने बताया कि नए शिक्षक जिन्हांेने प्रोबेशनल अवधि पूरी नहीं की है, वे इसमंे शामिल नहीं हो सकेंगे। प्रतियोगिता स्थलांे एवं विस्तृत दिशा-निर्देशांे की सूचना सभी ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियांे एवं नोडल स्तर से प्राप्त की जा सकती है। जिला खेल सह प्रभारी अमृतलाल जैन ने बताया कि जिला स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता पुरूष एवं महिला वर्ग दोनांे समूह का आयोजन 17 एवं 18 नवंबर को होगा। इसमंे पुरूष वर्ग मंे तहसील स्तर से चयनित शिक्षक खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। इसके अलावा महिला वर्ग मंे जिला स्तर पर महिला शिक्षक मय आवेदन प्रपत्र भाग ले सकेगी। उनके मुताबिक जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता पुरूष वर्ग बास्केटबाल, बेडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, एथलेटिक्स 100,200,400 मीटर, उंची एवं लंबी कूद, गोला फैंक 16 पोंड राउप्रावि बलदेव नगर मंे होगा। इसी तरह पुरूष वर्ग फुटबाल, बालीवाल, कबडडी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुगम संगीत, सामूहिक गान, एकाभिनय, विचित्र वेशभूषा का आयोजन राउमावि बालोतरा तथा महिला वर्ग मंे बेडमिंटन, टेबल टेनिस, वालीबाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम सुगम संगीत, सामूहिक गान, समूह नृत्य, एकल नृत्य, एथलेटिक्स 100,200, चार गुना 100 मीटर रिले, गोला फैंक 12 पोंड का आयोजन राबाउमावि स्टेशन रोड़ बाड़मेर मंे होगा।

शिक्षण संस्थाआंे का पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य
बाड़मेर, 25 अक्टूबर। वर्ष 2017-18 के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के लिए संचालित केन्द्रीय प्रवर्तित पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति विद्यार्थियांे के आनलाइन आवेदन करने के लिए शिक्षण संस्थाआंे का पोर्टल पर पंजीयन होना अनिवार्य है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जिले की समस्त शिक्षण संस्थाएं एनएसपी पोर्टल पर अपनी शिक्षण संस्थान का पंजीयन करवाना सुनिश्चित करंे। बिना पंजीयन के विद्यार्थियांे द्वारा आवेदन पत्र आनलाइन नहीं करने की स्थिति मंे समस्त जिम्मेदारी संबंधित संस्थाआंे की होगी। इस संबंध मंे किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर तंरण्उपदवबमसस/हउंपसण्बवउ पर ई-मेल के जरिए सूचित किया जा सकता है। निर्धारित अवधि के उपरांत एनएसपी पोर्टल पर पंजीयन कराना संभव नहीं होगा।

विभिन्न हादसांे के पीडि़त परिवारांे को आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाड़मेर, 25 अक्टूबर। विभिन्न हादसांे मंे व्यक्तियांे की मौत होने एवं घायल होने पर उनके परिवारांे की आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर विभिन्न हादसांे मंे लोगांे की मौत अथवा घायल होने के 13 मामलांे मंे पीडि़त पक्ष को 6 लाख 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसके तहत सुरेश कुमार निवासी नेडीनाडी, हुकमाराम निवासी मानसिंह की बेरी, बोला निवासी प्रहलादराम, गेहूं निवासी खेतू, खारिया तला निवासी बाबूलाल, कनोड़ा निवासी गूडडी कंवर, बिशाला निवासी बंशीसिंह, नई कमठाई निवासी खेताराम, लाछार दूधवा निवासी दीपाराम, महेश, सांभरा निवासी देवाराम, देमो की ढाणी निवासी जयसिंह, साजियाली पदमसिंह निवासी अकबर खान के परिजनांे को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

31 अक्टूबर को मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस
बाड़मेर, 25 अक्टूबर। विभागीय अधिकारियों को 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मनाने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि इस दिन जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रमांे के आयोजन के साथ राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई जाएगी।

बाड़मेर राजस्थान कबीर यात्रा आज गडरारोड़ मंे



बाड़मेर राजस्थान कबीर यात्रा आज गडरारोड़ मंे
बाड़मेर, 25 अक्टूबर। राजस्थान कबीर यात्रा के पांच दिवसीय वाणी समागम के तहत गुरूवार को गडरारोड़ कस्बे मंे कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान विभिन्न कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दंेगे।

राजस्थान कबीर यात्रा के निदेशक गोपालसिंह चौहान ने बताया कि इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपनी गायिकी का जादू प्रभाव बिखेरने वाले उच्च कोटि के गायक-गायिकाएं आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। उनके मुताबिक मदन गोपालसिंह एवं चार-यार, कालूराम बामनिया, महेशाराम, बिन्दुमालिनी और वेदंात भारद्वाज, गवरा देवी, ओमप्रकाश नायक, दानसिंह, वासु दीक्षित, कलेेक्टिव, किशन कुमार, निम्बाराम, कुंभाराम मेघवाल, लच्मणदास बाल, माटी-बानी, मंजिल मिस्टिक्स, मूरालाला मारवाडा, प्रोजेक्ट युग्म, राधिका सूद नायक सरीखे सिद्धहस्त कलाकारों की संगीत प्रस्तुतियंा श्रोताओं को रसरूपी शीतल झलने का अहसास करवाएगी। ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान बाड़मेर के सचिव विक्रमसिंह गोदारा ने बताया कि 27 अक्टूबर को चौहटन कस्बे एवं 28 को सिवाना मंे राजस्थान कबीर यात्रा का ठहराव होगा। यहां भक्ति एवं सूफियाना संगीत का रसास्वादन करने का महत्वपूर्ण अवसर श्रोता वर्ग को मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि स्पेन, यू के, कनाडा, स्तानमूल के विदेशी पर्यटक समेत विभिन्न क्षेत्रों से ताल्लुकात रखने वाले 200 यात्री राजस्थान कबीर यात्रा शामिल है। यह आगामी पांच दिन तक बाड़मेर जिले मंे इस आयोजन के दौरान विभिन्न गतिविधियांे एवं कार्यक्रमांे में सम्मलित होंगे।

एनएफएसए के तहत अपील की समयावधि निर्धारित
बाड़मेर, 25 अक्टूबर। राज्य सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अन्तर्गत प्राप्त अपीलों के निस्तारण के लिये अधिकतम 30 दिवस की समयावधि निर्धारित की है।

उपायुक्त एवं उप शासन सचिव प्रीति माथुर ने एक आदेश जारी करके बताया कि खाद्य सुरक्षा सूचियों में पात्र व्यक्तियों के नाम जोडने (समावेशन) एवं अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाने के लिए निर्धारित अपीलीय प्रक्रिया के तहत प्राप्त अपीलों के निस्तारण के लिए अधिकतम 30 दिवस की समयावधि निर्धारित की गई है। उल्लेखनीय है कि विभागीय समसंख्यक आदेश 29 सितंबर 2017 के जरिए प्रदेश के उपखण्ड अधिकारी एवं जिला रसद अधिकारियों को इस संबंध में अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है।

बाड़मेर शिक्षा व संगठन से होगा समाज का विकास-भाटी रावणा राजपूत समाज का स्नेह मिलन कार्यक्रम सम्पन

बाड़मेर शिक्षा व संगठन से होगा समाज का विकास-भाटी

रावणा राजपूत समाज का स्नेह मिलन कार्यक्रम सम्पन




जसोल- स्थानीय मालाणी महादेव मंदिर में रावणा राजपूत समाज का जिला स्तरीय स्नेह मिलन कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद दक्षिणी गुजरात के संगठन मंत्री विक्रम सिंह भाटी, मुख्य अतिथि युवा प्रदेशाध्यक्ष रावणा राजपूत समाज पहाड़ सिंह कुण्डल, पूर्व यूआईटी चेयरमेन व प्रदेश कांग्रेस सचिव उम्मेद सिंह तंवर, रामदेवरा ट्रस्ट अध्यक्ष श्याम सिंह राठौड़, समाजसेवी देवी सिंह पिथापुरा, पुर्व जिलाध्यक्ष गोरधन राठौड़, जिला महामंत्री फरस सिंह पंवार, महिला जिलाध्यक्ष शर्मिला चौहान, युवा जिलाध्यक्ष भाखरसिंह सोढा, मेजर दलपत शक्ति संगठन जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह पंवार, बालोतरा ग्रामीण अध्यक्ष बाबूसिंह भाटी, जसोल अध्यक्ष बाबूसिंह इन्दा एवम जिलाध्यक्ष ईश्वरसिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुआ । जिला प्रवक्ता पृथ्वीसिंह पंवार ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में पंडित राजू महाराज के सानिध्य में भगवान शंकर के आगे दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर हुई। संतोष सिंह धांधल ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया, जिला प्रवक्ता विक्रम सिंह राठौड़ ने समाज गौरव गीत प्रस्तुत किया। पुर्व जिलाध्यक्ष गोरधन सिंह राठौड़ ने कहा कि समाज को समय समय पर सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन करना चाहिए और युवाओ को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा पर जोर देना चाहिए

रामदेवरा ट्रस्ट अध्यक्ष श्यामसिंह राठौड़ ने कहा कि हमे हमारे हक के लिए आगे आना होगा और मतदान का सही प्रयोग करना होगा। प्रदेश सचिव उम्मेद सिंह तंवर ने कहा कि समाज को प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन करना चाहिए और युवाओ को नशा प्रवृति का त्याग करना चाहिए और समाज की महिलाओं को भी संगठन के साथ जोड़ना चाहिए । बाड़मेर जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान कि आंनदपाल एनकाउंटर की जांच पर सरकार अपना रुख स्पष्ठ करे, आंनदपाल की हत्या का बदला भाजपा को उपचुनाव में हराकर लिया जाएगा, युवा संगठन की रीढ़ है समाज के साथ संगठित रहकर युवा कार्य करे

मुख्य वक्त विक्रम सिंह भाटी ने कहा कि समाज को शिक्षा व संगठन पर ज्यादा से ज्यादा जोर देना चाहिए समाज की बालिकाओ को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाना चाहिए युवाओ को समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहिए जो समाज संगठित रहता है वो सदैव आगे रहता हैएवं 2018 के विधानसभा चुनाव में समाज को अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना चाहिए तभी हमें हमारा राजनीतिक हक मिलेगा युवा प्रदेशाध्यक्ष पहाड़सिंह कुण्डल ने कहा कि समाज को मृत्युभोज का त्याग करना होगा और युवाओ को हर समय एकता पर जोर देना चाहिए और समाज की जनगणना होनी चाहिए इस अवसर पर जिला युवाध्यक् भाखरसिंह सोढा, स्वरूप सिंह पंवार, प्रभुसिंह सिणधरी, अशोक सिंह राजावत, महिला जिलाध्यक्ष शर्मिला चौहान, ईश्वर सिंह इन्दा, डिम्पल परिहार ने भी सम्बोधित किया जिला महामंत्री फरस सिंह पंवार ने आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन मगसिंह दहिया, संतोष सिंह धांधल, और पृथ्वीसिंह पंवार ने किया







ये थे उपस्थित- इस अवसर पर ब्लॉक कोषाध्यक्ष राण सिंह पडियार, ब्लॉक अध्यक्ष बालोतरा जबर सिंह सोढा, समदड़ी अध्यक्ष शैतान सिंह भाटी, सिवाना युवाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह मवड़ी, बाड़मेर अध्यक्ष अमोलक सिंह दहिया, सिणधरी अध्यक्ष सवाई सिंह सांखला, कल्याणपुर गुमानसिंह, चौहटन अध्यक्ष गोरख सिंह , महामंत्री लूण सिंह राठौड़, देरावरसिंह पंवार, जसोल युवाध्यक्ष लाल सिंह भाटी, स्वरूप सिंह चौहान, रामसर अध्यक्ष रणछोड़सिंह भाटी, शक्ति सिंह धनाऊ, गुलाब सिंह राठौड़, भैरू सिंह कुसीप, नवल सिंह चौहटन, लिखम सिंह गोयल, देवीसिंह गोगादेव, बाबूसिंह चौहान , बालोतरा ग्रामीण अध्यक्ष लूण सिंह भाटी तिलवाड़ा , सोहन सिंह दांता, जिला मंत्री हरि सिंह राठौड़, छोटू सिंह पंवार आदि उपस्थित थे

मंगलवार, 24 अक्टूबर 2017

बाड़मेर थार नारी शक्ति सम्मान के आवेदन ५ नवम्बर तक आमंत्रित

बाड़मेर थार नारी शक्ति सम्मान के आवेदन ५ नवम्बर तक आमंत्रित 


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल द्वारा अगले माह आयोजित किये जा रहे थार नारी शक्ति सम्मान 2017 के लिए बाड़मेर जिले की कर्मशील महिलाओ के आवेदन पांच नवम्बर तक आमंत्रित किये गए हैं ,बाड़मेर जिले की मूल निवासी महिला किसी भी जगह कार्यरत हे वो अपना आवेदन कर सकती हैं 

ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ने बताया की महिला सशस्क्तिकरण के तहत ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर जिले में नवाचार करते हुए उन कर्मशील महिलाओ को सम्मानित करने जा रहा हैं जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में पिछले पांच सालो में उल्लेखनीय कार्य जनहितार्थ किये ,उन्होंने बताया की ग्रुप हमेशा से नवाचार के कार्यक्रम आयोजित करते आया हैं इस बार ग्रुप द्वारा थार जिले की उन कर्मशील महिलाओ को सम्मानित किया जायेगा जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रो में परचम लहराया हो ,उन्होंने कहा की बाड़मेर जिले उन महिलाओ  का आगे लेन का प्रयास हे जिनको उपलब्धिया हासिल होने के बाद भी नै रौशनी हासिल नहीं हुई ,उन्होंने बताया ,ग्रुप द्वारा शिक्षा ,तकनिकी शिक्षा ,बिजनेश ,सर्विसेस ,डिफेन्स ,पुलिस ,एयर फ़ोर्स ,स्वास्थ्य चिकित्सा ,साहित्य ,समाज सेवा ,हस्तशिल्प क्षेत्र ,अल्पसंख्यक बालिका शिक्षा में बढ़ावा देने ,न्यायिक क्षेत्र ,के क्षेत्रो में कार्य करने वाली महिला शक्ति का सम्मान किया जायेगा ,ऐसी महिलाए अपना आवेदन पांच नवम्बर तक आयोजन समिति ग्रुप फॉर पीपल को प्रेषित कर सकती हैं ,निर्धारित अवधि में प्राप्त आवेदनों को आयोजन समिति और चयन समिति के सामने रखा जायेगा ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की थार में  प्रतिभाशाली महिलाओ की कमी नहीं हैं ,इन प्रतिभाशाली महिलाओ को आगे लाने का प्रयास हैं ,इस आयोजन में जो महिलाए पांच साल से विभिन क्षेत्रो में कार्य कर रही हैं ,वो अपना आवेदन सादे कागज़ पर आयोजन समिति ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर को भेज सकती हैं ,उन्होंने बताया की चयन में पारदर्शिता बरती जाएगी ताकि योग्यतम प्रतिभाशाली महिलाओ को आगे लाया जा सके ,

एक ही परिवार के तीन महिलाओं की गला काटकर हत्या, घर के पास मिले शव

एक ही परिवार के तीन महिलाओं की गला काटकर हत्या, घर के पास मिले शव
एक ही परिवार के तीन महिलाओं की गला काटकर हत्या, घर के पास मिले शव

रांची (झारखंड)। यहां के बुंडू स्थित दशम फॉल थाना क्षेत्र में बीती रात एक ही परिवार की तीन महिलाओं की गला काटकर हत्या कर दी गई है। घटना नाईलगाड़ा गांव की घटना है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है। घर से कुछ ही दूरी पर मिले शव...

- बुंडू के डीएसपी केवी रमण ने बताया कि जिस घर की महिलाओं की हत्या की गयी है, उस घर से महज 200 कदम की दूरी पर उनके शव मिले हैं।

- महिलाओं की हत्या किसने की है, इसका पता लगाया जा रहा है। घटनास्थल पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ग्रामीणों ने सुबह देखा शव तो मची सनसनी

- बुंडू के डीएसपी केवी रमण ने बताया कि जिन महिलाओं का मर्डर हुआ है वाे चंद्रमोहन मुंडा नाम के ग्रामीणा के परिवार की हैं।

- मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने जंगल में महिलाओं के शव देखे। इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई। इस ट्रिपल मर्डर के बाद गांव के लोग हैरान हैं।

- मृतकों में एक चंद्रमोहन मुंडा की पत्नी है। दूसरे की पहचान उनके भाई की पत्नी के रूप में हुई है।

- डीएसपी के अनुसार मर्डर के बाद कोई ग्रामीण कुछ बताने को तैयार नहीं हैं। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।

गेस्ट हाउस में चल रहा था सेक्स रैकेट, शादीशुदा महिला के साथ पकड़ाया लड़का

गेस्ट हाउस में चल रहा था सेक्स रैकेट, शादीशुदा महिला के साथ पकड़ाया लड़का

गेस्ट हाउस में चल रहा था सेक्स रैकेट, शादीशुदा महिला के साथ पकड़ाया लड़का
गिरिडीह (झारखंड)।यहां के बगोदर स्थित पूजा गेस्ट हाउस पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। डीएसपी दीपक शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को जब पुलिस ने यहां छापेमारी की तो रंगरेलियां मनाते हुए युवक-युवती समेत चार लोग पकड़े गए। ये सभी आपत्तिजनक स्थिति में थे। सभी गिरिडीह जिले के ईसरी के रहने वाले हैं। मालिक और मैनेजर अरेस्ट...

- पुलिस ने गेस्ट हाउस के मालिक राजीव कुमार गुप्ता और मैनेजर राजबाबू को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में अरेस्ट कर लिया है।

- गेस्ट हाउस में छापेमारी के दौरान कंडोम, शराब समेत अन्य आपत्तिजनक चीजों के अलावा कई नशीले पदार्थ भी मिले हैं। पुलिस ने गेस्ट हाउस को सील कर दिया है।

- डीएसपी दीपक शर्मा ने बताया कि छापेमारी में गेस्ट हाउस के ऊपरी तल्ले के 4 नंबर कमरे में आपत्तिजनक स्थिति मे निमियाघाट थाना क्षेत्र के मुबारक अंसारी व उसी क्षेत्र की शादीशुदा युवती को पकड़ा गया है।

- डीएसपी ने बताया कि मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने यह कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार गेस्ट हाउस के मालिक ने स्वीकार किया है कि यहां सेक्स रैकेट का धंधा लंबे समय से चल रहा था।

- गिरिडीह, हजारीबाग और धनबाद जिले के कई इलाके से लोग आपत्तिजनक कार्य के लिए यहां पहुंचते थे। गेस्ट हाउस के मालिक, मैनेजर सहित पकड़े गए युवक- युवती को पुलिस ने जेल भेज दिया गया है।

- छापेमारी अभियान मे डीएसपी के अलावा थाना प्रभारी राजीव कुमार, पुलिस अधिकारी रजनीश कुमार और जिला पुलिस बल के जवान आदि शामिल थे।

- डीएसपी ने बगोदर में सभी गेस्ट हाउस के संचालकों को जल्द ही सीटीवीवी कैमरे लगाने के ऑर्डर दिए हैं।

जमीन पर पड़ी थी लड़की तो फंदे पर लटका था लड़का, प्यार में किया ऐसा

जमीन पर पड़ी थी लड़की तो फंदे पर लटका था लड़का, प्यार में किया ऐसा

जमीन पर पड़ी थी लड़की तो फंदे पर लटका था लड़का, प्यार में किया ऐसा
भीलवाड़ा.राजस्थान के भीलवाड़ा के पास बीलिया में सोमवार शाम एक प्रेमी युगल ने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले लिखे सुसाइड नोट में कहा कि साथ जी नहीं सकते लेकिन, मर तो सकते हैं। युवक चित्तौडगढ़ युवती अजमेर जिले की बताई जा रही है। क्या है मामला...




- प्रतापनगर एसएचओ नवनीत व्यास के अनुसार चित्तौडगढ़ निवासी विनोद खटीक (23) व संगीता उर्फ रूपकंवर (20) ने सोमवार शाम विनोद के घर में पंखे के कड़े हुक के रस्सी बांध गले में फांसी लगा कर जान दे दी।

- पुलिस मौके पर पहुंची, जहां रूपकंवर का शव फंदा टूटने से जमीन पर पड़ा मिला, जबकि विनोद पास ही स्थित फंदे पर झूलता मिला। मौके से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। उसमें रूपकंवर ने लिखा है कि हम दोनों ने वादा किया था कि साथ जी नहीं सकते तो साथ मर तो सकते हैं। सोमवार को मम्मी-पापा को बहुत बोला कि मुझे ससुराल मत भेजो पर वे नहीं माने। इसलिए हम दोनों यह कदम उठा रहे हैं।

- युवती ने मध्यप्रदेश के मंदसौर निवासी पति का भी सुसाइड नोट में उल्लेख करते हुए कहा कि उनको भी बहुत बोला कि मुझे कुछ दिन यहां और रहने दो, लेकिन वो नहीं माना। अब हम दोनों एक साथ अपनी जान दे रहे हैं। लड़की ने सुसाइड नोट के आखिरी में 'आई मिस यू' भी लिखा है।

इस साल अप्रैल में हुई थी युवती की शादी

- युवती के पिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि शादी करीब छह माह पूर्व अप्रैल में मंदसौर (मध्य प्रदेश) निवासी युवक के साथ कराई थी। वह दीपावली पर 21 अक्टूबर को ससुराल से पीहर आई थी।

शादी के 6 दिन बाद ससुराल से भागी थी ये दुल्हन, अरेस्ट हुई तो बताई ये बात

शादी के 6 दिन बाद ससुराल से भागी थी ये दुल्हन, अरेस्ट हुई तो बताई ये बात
शादी के 6 दिन बाद ससुराल से भागी थी ये दुल्हन, अरेस्ट हुई तो बताई ये बात
डेराबस्सी ( मोहाली).शादी के छठे दिन फरार हुई न्यूली मैरिड को छह महीने बाद पुलिस ने डेराबस्सी से गिरफ्तार कर लिया। सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत रद्द होने के बाद वह कोर्ट में सरेंडर करने आई थी। उससे पहले उसे गिरफ्तार कर लिया गया। महिला का सामना अपने पति, दादी व पिता से हुआ तो सभी ने उसे कोसा, लेकिन वह नहीं पिघली। बोली-मर्जी के खिलाफ हुई थी शादी...

- न्यूली मैरिड महिला ने दहेज, मारपीट के आरोप लगाने के अलावा कहा कि मायके वालों ने उसकी मर्जी के खिलाफ शादी तय की थी। उसने कोई गहने चोरी नहीं किए। जो गहने थे, वह पांच महीने पहले लौटा चुकी है।

- पिता ने साथ नहीं दिया तो वह दोस्त अंकित से मदद मांगने पर मजबूर हुई। उसका किसी से अफेयर नहीं है। वह अपने रिश्तेदारों के यहां गोहर, श्यामली, जिला मुजफ्फरनगर में रह रही है। - उधर, पति के अनुसार उससे सिर्फ साढ़े तीन लाख के गहने रिकवर हुए हैं करीब तीन लाख के गहने और सवा लाख की नकदी रिकवर होनी बाकी है।

थाने में पिता और दादी बताते रहे कसूरवार

- अब सोमवार को उसको बेदखल कर चुके पिता नरेश व दादी विमला थाने में उसके खिलाफ रहे और उसे ही कसूरवार बताते रहे।

- पति दीपक व सास यही पूछतेे रहे कि भागना ही था तो शादी क्यों की? पिता नरेश ने आरोप लगाया कि महिला के वकील व कोर्ट समेत उसका सारा खर्च अंकित उठा रहा है, क्योंकि अंकित उक्त वकील का रिश्तेदार है।

- एएसआई केवल सिंह ने बताया कि चोरी के गहनों, कीमती सामान व नकदी रिकवर होनी बाकी है। यह सामान न लौटाने पर सेशंस कोर्ट व हाईकोर्ट से रंजीता की अग्रिम जमानत रद्द हो गई थी। इसके बाद इसी महीने सुप्रीम कोर्ट में भी उसकी अग्रिम जमानत रद्द हो गई।

- वकील की सलाह पर वह डेराबस्सी कोर्ट में सरेंडर करने आई थी, जहां से सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

- उन्होंने बताया कि रंजीता के अलावा उसके दोस्त अंकित और भाभी के भाई ओंकार को इस केस में नामजद किया गया है।

छह महीने पहले भागी थी न्यूलीमैरिड

- महिला 24 अप्रैल की रात अपने पति को नशीला नींबू पानी देकर ससुरालिया परिवार के गहने और नकदी फरार हो गई थी। पति दीपक के चोरीशुदा गहने व नकदी वह अपने साथी अंकित के साथ ले गई।

- दीपक की शिकायत पर उसके और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ डेराबस्सी थाने में आईपीसी 379, 328 व 120 बी के तहत केस दर्ज है।

- पुलिस ने बाद में उसके साथी अंकित व रिश्तेदार ओंकार को एक महीने बाद केस में नामजद किया था।

21 के स्टूडेंट से थे कोचिंग वाली मैडम के रिश्ते, दो साल बाद ऐसे छुड़ाया पीछा

21 के स्टूडेंट से थे कोचिंग वाली मैडम के रिश्ते, दो साल बाद ऐसे छुड़ाया पीछा
21 के स्टूडेंट से थे कोचिंग वाली मैडम के रिश्ते, दो साल बाद ऐसे छुड़ाया पीछा

रायपुर.पुलिस ने हाई प्रोफाइल कुलदीप कौर हत्याकांड को सुलझाने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक, एक 21 साल के लड़के ने नाजायज रिश्तों के चलते 50 साल की कोचिंग सेंटर की मैनेजर की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके महिला के साथ दो साल से रिश्ते थे।घर में काम के बहाने बुलाकर उकसाया करती थी...पुलिस के मुताबिक, गांधीनगर अंबिकापुर के रहने वाले मनीष यादव ने 2014 में शिवा इंस्टीट्यूट में कोचिंग करने के लिए दाखिला लिया था। वह कुलदीप कौर के मकान में पेइंग गेस्ट के तौर पर रहता था। इसी दौरान कुलदीप कौर घर में काम कराने के बहाने बुलाकर उसे उकसाया करती थी।

- कुछ दिनों बाद कुलदीप कौर और आरोपी के बीच फिजिकल रिलेशन बन गए। आरोपी डेढ़ साल बाद अंबिकापुर वापस लौट गया, लेकिन कुलदीप उसके साथ वाॅट्सऐप के जरिए कॉन्टैक्ट में थी।

- वह अक्सर मनीष को भिलाई बुलाकर फिजिकल रिलेशन बनाया करती थी। आरोपी के मना करने पर महिला उसके घरवालों को बताने और पुलिस में शिकायत करने की धमकी देती थी। इससे वह काफी परेशान था।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
- 14 अक्टूबर को भी मृतका उसे पावर हाउस की लॉज से नेवई ले गई। रास्ते में दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद आरोपी पेशाब करने के बहाने कार से उतरा।
- थोड़ी देर बाद पीछे की सीट में बैठा और कुलदीप के दुपट्टे से ही उसका गला घोंट दिया। उसकी लाश पास में ही फेंक दी। साथ ही उसके मोबाइल को भी शराब भट्टी के पास छोड़ने के बाद कार लेकर फरार हो गया।
- आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए घटना को अंजाम देने के बाद अंबिकापुर पहुंचकर कार को काले रंग में पेंट कर दिया था, ताकि किसी को शक न हो।
- पुलिस को आरोपी के खिलाफ सबूत मिलने के बाद सोमवार को अंबिकापुर से गिरफ्तार किया है।
- 13 अक्टूबर को अपने दोस्त अभय सिंह और योगिता तिग्गा के साथ पार्टनरशिप में कैफे खोलने के लिए बस से भिलाई आया था। 14 अक्टूबर को कुलदीप ने सुबह मोबाइल में मैसेज भी किया था।

पंजाब में कुत्ता, बिल्ली व अन्य घरेलू पशु पालने वालों को देना होगा टैक्स

पंजाब में कुत्ता, बिल्ली व अन्य घरेलू पशु पालने वालों को देना होगा टैक्स

पंजाब में कुत्ता, बिल्ली व अन्य घरेलू पशु पालने वालों को देना होगा टैक्स
चंडीगढ़। पंजाब सरकार अब पालतू पशुओं पर भी टैक्स वसूल करेगी। सरकार ने इस संबंध में नगर निगमों को सरकार ने निर्देश जारी किए थे। अब इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक बिल्ली, कुत्ता, सुअर, बकरी, बछड़ा, भेड़, हिरण आदि पालने वाले लोगों को 250 रुपये प्रतिवर्ष टैक्स देना होगा, जबकि गाय, भैंस, सांड, ऊंट, घोड़ा, हाथी आदि पालने वालों को 500 रुपये प्रतिवर्ष टैक्स भरना होगा। हालांकि सरकार ने टैक्स लगाने की बात का खंड़न किया। जबकि सरकार के हलफनामे में इसकी जिक्र है। टैक्स वसूली के लिए राज्य में पालतू पशुओं के लाइसेंस जारी किए जाएंगे, जिन्हें हर वर्ष रिन्यू करवाना होगा। लाइसेंस रिन्यू न करवाने पर जुर्माना वसूला जाएगा। कुत्ता-बिल्ली वर्ग का कोई मालिक अगर निर्धारित अवधि से 30 दिनों के भीतर लाइसेंस रिन्यू नहीं करवाएगा तो उससे 150 रुपये जुर्माना वसूल किया जाएगा। इसी प्रकार गाय-भैंस वर्ग में अगर लाइसेंस रिन्यू नहीं करवाया जाएगा तो मालिक को 200 रुपये जुर्माना अदा करना पड़ेगा।नोटिफिकेशन के अनुसार सभी पालतू जानवरों को रजिस्टर्ड कराना अनिवार्य होगा और उनसे संबंध‍ित यूएलबी व लाइसेंस जारी किए जाएंगे। जानवरों के मालिक को नगर निगमों से एक टैग भी जारी किया जाएगा। इस टैग पर रजिस्ट्रेशन नंबर और मालिक का नाम लिखा होगा। ऐसे जानवरों को दो बार से अध‍िक बार यदि रोड पर घूमते पाया गया तो उनका रजिस्ट्रेशन नंबर कैंसल कर दिया जाएगा।





काय विभाग ने किया खंड़न




स्थानीय निकाय विभाग, पंजाब ने पालतू जानवरों पर टैक्स लगाने संबंधी खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि ये तथ्य रहित हैं।






विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय निकाय विभाग द्वारा ऐसा कोई टैक्स नहीं लगाया जा रहा है। प्रवक्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि मीडिया के हिस्से में चल रहे पत्रों पर टैक्स लाने साथ कोई स बन्ध नहीं है। उन कहा कि इन पत्रों में विभाग द्वारा माननीय अदालत के आदेशों के अंतर्गत पंजाब युनिसीपल निगम और युनिसीपल (रजिस्ट्रेशन कंट्रोल ऑफ स्ट्रैय एनीमलज और क पनसेशन टू द विकटिम ऑफ एनिमल अटैक) बाईलाज 2017 बनाने से स बन्धित है।




प्रवक्ता ने बताया कि माननीय पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा सिवल रिट्ट पटीशन नं. 14188 ऑफ 2017 राम कुमार बनाम पंजाब सरकार और अन्य केस संबंधी पंजाब, हरियाणा और यू.टी. को आवारा कुत्तों /जानवरों द्वारा राहगीरों को काटे जाने से रोकने और मृतक व्यक्ति के परिवार को मुआवज़ा देने संबंधी नीति बनाने के लिए कहा गया था। इस प्रस्ताव के अंतर्गत कोई भी नया टैक्स लाने संबंधी नहीं कहा गया है बल्कि लोगों की सुविधा के लिए आवारा कुत्ते/जानवर के काटे जाने कारण मौत होने की सूरत में मुआवज़ा देने का प्रस्ताव/नीति तैयार करने संबंधी पत्र जारी किया गया है।





दिनदहाड़े सड़क किनारे हुए बलात्कार को देखने वालों ने अपनी पत्नी, बेटी, मां से क्या कहा होगा!

दिनदहाड़े सड़क किनारे हुए बलात्कार को देखने वालों ने अपनी पत्नी, बेटी, मां से क्या कहा होगा!


फिर एक ख़बर ने हाथ-पैर सुन्न कर दिए हैं. समझ नहीं आ रहा है कि अब क्या लिखा जाए और क्या कहा जाए. कौन-सा बड़ा मुद्दा है रोज़ाना न जाने कितने बलात्कार होते हैं. न जाने कितनी बेटियां, औरतें हैवानों का शिकार होती हैं. जब जब सोचती हूं कि समाज का पतन चरम पर है और इंसान बिल्कुल संवेदनहीन हो गया है तो लगता है कि अब इससे ज्यादा कुछ नहीं होगा. तब तब कोई ऐसी घटना सामने आ जाती है जो संवेदनहीन इंसानों का और अधिक बेहूदा चेहरा सामने ले आती है.




एक नौजवान लड़का एक लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाता है. लेकिन यह बलात्कार किसी बंद कमरे में नहीं, अंधेरी रात में नहीं, किसी बस में नहीं, कार में नहीं, जंगल में नहीं, सुनसान इलाके में नहीं बल्कि सरेआम दिनदहाड़े रेलवे स्टेशन के पास भीड़भाड़ वाली सड़क के किनारे फुटपाथ पर हुआ है. मुझे नहीं पता कितने लोगों का खून इस खबर को सुनकर, पढ़कर, देखकर खौला होगा. लेकिन मैं स्तब्ध हूं और अब लगता है कि कहने के लिए कुछ बचा ही नहीं है. विशाखापटनम में सड़क के किनारे फुटपाथ पर दिन में राहगीरों के सामने बलात्कार होता है, पीड़ित लड़की ने मदद की गुहार भी लगाई लेकिन वहां से गुज़र रहे लोग बहरे थे, वह अंधे बन गए. सड़क से गुज़रने वाला हर शख़्स ज़िंदा लाश था क्योंकि अगर वह वाकई ज़िंदा होते तो बलात्कारी को रोकते. इतने बुज़दिल कब से हो गए हम कि हमारी आंखों के सामने बलात्कार होता रहे और हम आंख फेरकर गुज़र जाएं.




उफ़्फ़ वहां से अपने क़दम मोड़कर गुज़रने वाला हर शख़्स कैसे सो पाया होगा रात को, क्या उसने बताया होगा अपने परिवार में, अपनी मां को, पत्नी को, बहन को, बेटी को कि वह एक बलात्कार का गवाह बना और फिर मुंह मोड़कर आ गया. आखिर कैसे फुटपाथ पर गुज़रने वाले शख्स के पैर मुड़ गए, क्या वहां से गुज़रने वाले किसी भी इंसान में आत्मा, दिल नाम की चीज़ नहीं थी, क्या सब के सब हाड़ मांस की लाशें थीं. ऑटो ड्राइवर बलात्कार की घटना को मोबाइल में क़ैद करता रहा और बाद में पुलिस को वह वीडियो दे दिया. काश उसने वीडियो बनाने की बजाए उस बलात्कारी को रोक दिया होता तो हम इस क़दर शर्मिंदा न होते.




यह भी पढ़ें- #MeToo: पांच साल की उम्र में मुझे नहीं पता था 'बैड टच' या 'गुड टच'




फुटपाथ पर जिसने बलात्कार किया वह तो गिरफ़्तार हो गया, लेकिन क्या वहां से गुज़रने वाले हर शख्स को 'बलात्कारी' नहीं माना जाना चाहिए? क्या इस जुर्म को होते देखने वाला हर शख़्स मुजरिम नहीं है. हम किस युग में आ गए हैं, ये कौन सा समय है, जहां संवेदनाएं बची ही नहीं हैं. क्या वहां से गुज़रने वाला शख्स अपने परिवार के लिए भी खड़ा नहीं होगा. फिल्मों का सीन असल ज़िंदगी में दोहराया गया और सब तमाशबीन बने रहे. हम फिर क्यों किसी बलात्कार पर मोमबत्तियां जलाएं, हम क्यों फिर किसी बलात्कार पर मोर्चा निकालें, हम क्यों फिर किसी बलात्कारी को फांसी या कड़ी से कड़ी सज़ा की मांग करें. हम सब तो मरे हुए हैं, हम सब तो ज़िंदा लाशें हैं.






औरत को जानवर से भी बदतर बना दिया है. गाय और सुअर के नाम पर क़त्लेआम हो जाता है, बस्तियां उजड़ जाती हैं. लेकिन एक लड़की इस लायक भी नहीं कि लोग उसके साथ होने वाले बलात्कार को रोक सकें. बात-बात पर मॉब लिंचिंग होती है, ज़रा सी चोटी कट जाए, तो चोटी काटने वाले की अफ़वाह पर इंसानों की जान ले ली जाती है. सड़क पर बहस हो जाए तो मारकाट मच जाती है. लेकिन क्या औरत इतनी गई गुज़री हो गई कि वहां से गुज़रने वाले किसी शख्स का खून नहीं खौला, किसी को लगा ही नहीं कि उसे इस घिनौने अपराध को रोकना चाहिए. आज शर्म से सिर झुका ही नहीं है बल्कि साबित हो गया है कि मुल्क़ में मुर्दा लोग बढ़ते जा रहे हैं. घिन आ रही है उन लोगों से जो खुद को ज़िंदा मानते हैं.

'भारतमाला' प्रोजेक्ट का एलान, पांच साल में 83,000 किमी सड़क बनाएगी सरकार

'भारतमाला' प्रोजेक्ट का एलान, पांच साल में 83,000 किमी सड़क बनाएगी सरकार
Government may announce big, Arun Jaitley will doing press conference at 4pm

नई दिल्ली: देश की अर्थव्यवस्था को लेकर उठ रहे सवालों के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री अपने पूरे अमले के साथ आए. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रेजेंटेशन और आंकड़ों के जरिए बताया गया कि देश की अर्थव्यवस्था पर देश की तस्वीर शानदार है.

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही सरकार ने सबसे बड़ा हाईवे प्रोजेक्ट भारतमाला भी लॉन्च की. इस योजना के तहत करीब 7 लाख करोड़ खर्च करके अगले पांच सालों में सरकार 83 हजार किलोमीटर सड़कें बनाएगी.भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत सरकार पहले चरण में 34,800 किलोमीटर सड़क बनाएगी. भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत सीमा से जुड़े इलाके भी शामिल हैं.इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में मोदी सरकार का बहुत बड़ा एलान किया है. सरकार ने ‘भारतमाला प्रोजेक्ट’ का एलान किया है. वित्त सचिव अशोक लवासा ने बताया कि सरकार पांच साल में यानी 2022 तक 83 हजार किलोमीटर सड़क बनाएगी.आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष गर्ग ने कहा, ”महंगाई में लगातार गिरावट आई है. विदेश मुद्रा भंडार में इजाफा हुआ है, भविष्य में जीडीपी में बढ़त संभव.”अभी आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष गर्ग प्रजेंटेशन दे रहे हैंवित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, ”पहली तिमाही के जीडीपी के नतीजों के बाद मैंने कहा था कि जो भी चुनौतियां देश की इकॉनोमी के सामने आएंगी हम उसके लिए तैयार रहेंगे. पिछले कुछ समय में अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार में विमर्श हुआ. खुद प्रधानमंत्री मोदी भी इस विमर्श में शामिल हुए. पिछले तीन वर्षों से देश की अर्थव्यस्था दुनिया में तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यस्था रही. बड़े बदलाव से कुछ समय तक असर दिखता है. देश की अर्थव्यवस्था का बुनियादी ढांचा काफी मजबूत है.”