जैसलमेर जिला कलक्टर ने धायसर रात्रि चैपाल मे सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं
मठार के लिये लाभदायी रही रात्रि चैपाल, ट्रांसफार्मर मिलेगा,
गांव की गलियों में बनेगी ग्रेवल सडक
मठार के लिये लाभदायी रही रात्रि चैपाल, ट्रांसफार्मर मिलेगा,
गांव की गलियों में बनेगी ग्रेवल सडक
जैसलमेर, 25 अक्टूबर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने मंगलवार को ग्राम पंचायत धायसर में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को उनके शीघ्र समाधान करने के निर्देष दिये। उन्होंनें ग्रामीणों से क्षेत्र की पेयजल, विद्युत आपूर्ति के साथ ही चिकित्सा, षिक्षा, व्यवस्थाओं एवं महानरेगा कार्यो की भी जानकारी ली।
विद्युत वोल्टेज को सुधारें
रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर मीना को सभी ग्रामीणों ने कहा कि कृषि फीडर लम्बा होने से उनके नलकूपों पर विद्युत वोल्टेज कम आता है। इस संबंध में उन्होंनें विद्युत विभाग के अधिकारी से जानकारी ली तो बताया इस फीडर में अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर लगा दिया जायेगा वहीं फीडर अलग कर विद्युत वोल्टेज में सुधार कर दिया जाएगा। अधीक्षण अभियंता विद्युत ने बताया कि इस ग्राम पंचायत में विद्युत बिलो के लगभग 2 करोड बकाया है एवं विद्युत चोरी भी होती है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने किसानों से कहा कि वे शीघ्र ही बकाया बिजली बिल जमा करावें एवं किसी भी सूरत में बिजली चोरी नहीं करें। ग्रामीणों ने विष्वास दिलाया कि वे शीघ्र ही बिल भर देगें।
मठार को मिली ट्रांसफाॅर्मर की सौगात
चैपाल में मठार खां ने कहा कि उनके नलकूप को चालू करने के लिए कई बार कहने पर अभी तक विद्युत ट्रांसफाॅर्मर नहीं दिया है। इस पर जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता विद्युत को निर्देष दिये कि वे कल ही मठार को ट्रांसफाॅर्मर उपलब्ध करवा दें ताकि वह नलकूप को समय पर चालू कर खेती शुरू कर सके। इस प्रकार मठार के लिये चैपाल राहतदायी रही। चैपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार, विकास अधिकारी धनदान देथा, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, सरपंच मगनखां के साथ ही धायसर, भैरवा, जावंध जूनी, नई के अच्छी संख्या में ग्रामीणजन एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।
18 वर्ष के युवा मतदाता सूची में नाम जुडवावें
चैपाल के दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि जो युवा 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली एवं उससे अधिक आयु के वे मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपने नाम मतदाता सूची में अवष्य ही जुडवावें। उन्होंनें पटवारी व ग्राम सेवक को इस पर विषेष ध्यान देने के निर्देष दिये।
10 दिवस में हो जायेगी बबूल की कटाई
चैपाल में ग्रामीणों ने बताया कि धायसर में बहुत संख्या में अंग्रेजी बबूल है जिसमें मच्छरों का भयंकर प्रकोप हो रहा है इसलिए इसकी कटाई की जाये। इस संबंध में जिला कलक्टर ने सरपंच व ग्रामसेवक को कहा कि 10 दिवस में बबूल की कटाई कर गांव को स्वच्छ व साफ सुथरा बनावें।
गांव की गलियों में बनेगी ग्रेवल सडक
चैपाल के दौरान जिला कलक्टर ने समक्ष ग्रामीणों ने गांव की गलियों में सही रास्ता नहीं होने की बात कही। इस संबंध में जिला कलक्टर ने ग्रामपंचायत को गांव की गलियों में ग्रेवल सडक का निर्माण कराने के निर्देष दिये। इस संबंध में ग्राम सेवक ने बताया कि ग्रेवल सडक के प्रस्ताव ले लिये गये है।
बालिका स्कूल के प्रस्ताव भेजे
चैपाल में ग्रामीणों ने धायसर में बालिकाओं के लिए अलग से बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय खोलने की मांग की। इस संबंध में जिला कलक्टर ने ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी को इसके प्रस्ताव लेकर राज्य सरकार को भेजने के निर्देष दिये।
ग्रामदानी अध्यक्ष निष्पक्ष भाव से करंे कार्य
जिला कलक्टर ने जावंध जूनी ग्रामदानी अध्यक्ष अलीखां को कहा कि वे निष्पक्ष एवं पारदर्षी रूप से कार्य कर ग्रामीणों की सेवा करें। उन्होंनंे गलत नामान्तकरण नहीं खोलने व आगोर की भूमि पर अतिक्रमण नहीं करने की बात कही। उन्होंनें राजस्व पटवारी को निर्देष दिये कि वे खोले गये म्यूटेषन की जांच करें कि कहीं नियम के विरूद्व तो नहीं खोले है।
जेतून की खेती अपनावे
जिला कलक्टर ने किसानों से कहा कि वे जेतून की खेती को अपनावे। उन्होंनें उप निदेषक कृषि को वे यहां के किसानों को लूणकरणसर का बस्ती का भ्रमण करवाकर उन्हें वहां हो रही जेतून की खेती से रूबरू करावंे ताकि वहां कि प्रेरणा से वे यहसं जेतून की खेती कर अपनी आमदनी बढा सकें।
ईमाम खां व दीने खां को भी मिली राहत
चैपाल में झाबरा से भैरवा मार्ग पर बसे ईमाम खां ने बताया कि उनके खंभे में विद्युत करंट आ रहा है। वहीं दीने खां ने बिजली बिल अधिक आने की बात कही। इस संबंध में जिला कलक्टर ने कनिष्ठ अभियंता विद्युत को कल ही इसकी जांच कर विद्युत करंट की व्यवस्थ सही कराने व बिजली बिल को सही कराने के निर्देष दिये।
योजनाआंे की दी जानकारी
चैपाल में जिला स्तरीय अधिकारियों ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं उसका लाभ उठाने का आग्रह किया। इस प्रकार धायसर में जिला कलक्टर की रात्रि चैपाल खूब जमीं एवं समस्याओं का समाधान भी हुआ।
----000-----
जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 31 अक्टूबर को
जैसलमेर, 25 अक्टूबर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख श्रीमजी अंजना मेघवाल की अध्यक्षता में 31 अक्टूबर को प्रातः 11ः30 बजे अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद में रखी गई है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव ने यह जानकारी दी।
----000-----
मतदाता जागरूकता क्विज प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये समिति गठित
जैसलमेर, 25 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देषानुसार मतदाता जागरूकता ईसीआई नेषनल क्वीज 2017-18 आयोजित की जानी है। जिले में क्वीज प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में आयोजन समिति गठित की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किये गये आदेष के अनुसार अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) के.एल.स्वामी, नोडल स्वीप एवं जिला साक्षरता अधिकारी राजकुमार विष्नोई, नवलकिषोर गोयल प्रधानाचार्य अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर सदस्य होगें एवं जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक मन्नीराम मीना इसके सदस्रू सचिव होगें। आदेष के अनुसार यह जिला स्तरीय समिति निर्वाचन विभाग के निर्देषानुसार क्विज प्रतियोगिता के आयोजन संबंधी समस्त गतिविधियों का समयानुसार संवादन करेगी।
----000-----
समस्त बूथ लेवल अधिकारियों व सुपरवाईजरों का प्रषिक्षण 28 व 29 अक्टूबर को
जैसलमेर, 25 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषों की पालना व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर के आदेषों की पालना में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (तहसीलदार) जैसलमरे वीरेन्द्रसिंह ने एक आदेष जारी कर बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जैसलमेर 132 के तहसील जैसलमेर के क्षेत्राधिकार में आने वाले भाग संख्या 1 से 239 के समस्त सुपरवाईजर व समस्त बूथ लेवल अधिकारियों का अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2018 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित आवष्यक प्रषिक्षण 28 व 29 अक्टूबर को पंचायत समिति सम के सभागार में रखा गया है।
तहसीलदार ने बताया कि 28 अक्टूबर को प्रातः 10ः30 बजे से भाग संख्या 1 से 60 के समस्त सुपरवाईजर व बीएलओ का, दोपहर 2 बजे से भाग संख्या 61 से 120 तक के तथा 29 अक्टूबर को प्रातः 10ः30 बजे से भाग संख्या 121 से 180 तक तथा दोपहर 2 बजे से भाग संख्या 181 से 239 तक के समस्त सुपरवाईजर एवं बूथ लेवल अधिकारियों का प्रषिक्षण रखा गया है।
उन्होंनें संबंधित समस्त बूथ लेवल अधिकारियों व सुपरवाईजरों को निर्देषित किया कि वे इन निर्धारित दिवसों में आवष्यक रूप से उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से प्रषिक्षण प्राप्त करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती जाने पर इसे गंभीरता से लिया जाकर संबंधित के विरूद्व निर्वाचन नियमों के तहत अनुषासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
----000-----
31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को
राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा
एकता दौड व शपथ का होगा कार्यक्रम
जैसलमेर, 25 अक्टूबर। गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देषों की पालना में 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को ‘‘ राष्ट्रीय एकता दिवस ‘‘ के रूप में मनाया जाएगा। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने एक आदेष जारी कर बताया कि इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर एकता दौड का आयोजन व राष्ट्रीय एकता शपथ का कार्यक्रम 31 अक्टूबर को प्रातः 9ः30 बजे शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में रखा गया है। इस दौड के लिये प्रतिभागी प्रातः 8ः30 बजे शहीद पूनमसिंह स्टेडियम पहुंच जावें। यह एकता दौड शहीद पूनमसिंह स्टेडियम से रवाना होकर मुख्य पोस्ट आॅफिस मार्ग, राॅटरी चैराहा, एसबीआई बैंक चैराहा, एयरफोर्स चैराहा होती हुई गडीसर चैराहा पहंुचेगी।
जिला कलक्टर द्वारा एकता दौड आयोजन के संबंध में विभिन्न विभागों को एक आदेष जारी कर दायित्व सौंपें है उसमें पुलिस विभाग को पुलिस विभाग के 50 पुरूष व 50 महिला पुलिसकर्मी खेल पोषाक में शामिल होने के लिए कहा गया है। वहीं दौड मार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाएं रखेगें। इसी प्रकार आयुक्त नगरपरिषद को निर्देषित किया कि वे 30 अक्टूबर को माईक लगी टैक्सी शहर के मुख्य भागो में घुमाकर एकता दौड में भाग लेने के लिए नागरिको को आमंत्रित करेगें वहीं 31 अक्टूबर को प्रातः 8ः30 बजे माईक व बैनर लगी टैक्सी, पानी, हरी झण्डी की व्यवस्था करेगें एवं जनप्रतिनिधियों व अतिथियों को आमंत्रित करेगें। आदेष के अनुसार जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक को शहर के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों से कक्षा 10 से 12 में अध्ययनरत प्रत्येक विद्यालय से 50 छात्र व 50 छात्राएं मय शारीरिक षिक्षक व अध्यापक के साथ 31 अक्टूबर को प्रातः 8ः30 बजे दौड स्थल पर लाना सुनिष्चित करेगें।
आदेष के अनुसार प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को एम्बुलेंस मय प्राथमिक चिकित्सा सुविधा सहित उपलब्ध कराने व नर्सिंग कर्मियों को दौड में शामिल करने, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय छात्र-छात्रा को दौड में 50 छात्र व 50 छात्राए शामिल करने व प्राचार्य डाईट व औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान को भी 50 छात्र व 50 छात्राएं प्रषिक्षणर्थियों को शामिल करने, सहायक निदेषक जनसम्पर्क को एकता दौड के लिये प्रचार-प्रसार करने व प्रेस प्रतिनिधियों को दौड में भाग लेने के लिए आमंत्रित करने का दायित्व सौंपा वहीं खेल अधिकारी को निर्देषित किया कि वे सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर एकता दौड का सुचारू रूप से आयोजन करावें तथा खेल संघों के खिलाडी, पदाधिकारी, जिला क्रीडा परिषद के सदस्यों व बास्केटबाॅल अकादमी के खिलाडियों को दौड में भाग लेनें के लिए आमंत्रित करने का दायित्व सौंपा।
-----000-----
फोटो युक्त मतदाता सूचियों का विषेष पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित
राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक
जैसलमेर, 25 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी की अध्यक्षता में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई जिसमें इस कार्यक्रम के दौरान की जाने वाली गतिविधियो की जानकारी दी। उन्होंनें राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे आयोग के निर्देषों की पालना में इस कार्यक्रम के लिये मतदान केन्द्र स्थल पर बूथलेवल अधिकारियों की भांति मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दल बूथस्तरीय अभिकर्ताओं की नियुक्ति करें। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जैसलमेर जिलाध्यक्ष जुगलकिषोर व्यास, इण्डियन नेषनल कांग्रेस के पदाधिकारी शंकरलाल माली उपस्थित थे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जैसलमेर व पोकरण मे ंमतदाता सूचियो का प्रारूप प्रकाषन 30 अक्टूबर 2017 (सोमवार) को किया जाएगा। इसी प्रकार इस संबंध में दावे एवं आपत्तियां 30 अक्टूबर से 20 नवम्बर तक प्राप्त की जायेगी वहीं मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्ठियों का ग्रामसभा/स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ 11 नवंबर व 18 नवंबर को बैठक आयोजित कर इसका पठन किया जाकर सत्यापन किया जाएगा। इसके साथ ही राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावें एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विषेष तिथियां 12 नवंबर व 19 नवंबर रहेगी। दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 4 दिसंबर को किया जायेगा एवं डेटाबेस अपडेट करना, फोटोग्राफ मर्ज करना, कन्ट्रोल टेबलस को अपडेट करना एवं पूरक की तैयारी एवं मुद्रण का कार्य 5 दिसंबर से 29 दिसंबर 2017 तक किया जायेगा तथा मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाषन 5 जनवरी 2018 को किया जायेगा।
उन्होंनें राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि वे जिन व्यक्तियों की आयु 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष या इससे अधिक है और जो मतदान बनने योग्य है तथा ऐसे पात्र जिनका गत वर्ष आयोजित पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान नाम मतदाता सूची में नहीं जुडवाया गया है उन मतदाताओं के नाम इस पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदाता सूची में जुडवावें।
उन्होंनें बताया कि इस पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदाता सूची में नाम जुडवाने की पात्रता रखने वाले व्यक्ति जो प्रथम बार नाम जुडवाने के लिये आवेदन कर रहें है या पूर्व में पंजीेकृत मतदाता जो कि मतदाता सूची में जो गलत मुद्रित फोटो को ठीक करवाना चाहते है या मतदाता सूची में अपनी प्रविष्टि को अन्यत्र स्थानान्तरित करने के लिये आवेदन करना चाहते है वे स्वेच्छा से मतदाता फोटो पहचान पत्र बनवाने के लिये संबंधित प्रपत्र में फोटो के साथ आवेदन कर सकेगें, जिससे त्रुटियों की शुद्वि के साथ-साथ उनका मतदाता सूची में फोटो भी मुद्रित हो सकें। उन्होंनंे बताया कि इसके लिये विस्तार से दिषा निर्देष बूथ लेवल अधिकारियों को प्रदान कर दिये गये है।
-----000-----
विद्युत वोल्टेज को सुधारें
रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर मीना को सभी ग्रामीणों ने कहा कि कृषि फीडर लम्बा होने से उनके नलकूपों पर विद्युत वोल्टेज कम आता है। इस संबंध में उन्होंनें विद्युत विभाग के अधिकारी से जानकारी ली तो बताया इस फीडर में अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर लगा दिया जायेगा वहीं फीडर अलग कर विद्युत वोल्टेज में सुधार कर दिया जाएगा। अधीक्षण अभियंता विद्युत ने बताया कि इस ग्राम पंचायत में विद्युत बिलो के लगभग 2 करोड बकाया है एवं विद्युत चोरी भी होती है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने किसानों से कहा कि वे शीघ्र ही बकाया बिजली बिल जमा करावें एवं किसी भी सूरत में बिजली चोरी नहीं करें। ग्रामीणों ने विष्वास दिलाया कि वे शीघ्र ही बिल भर देगें।
मठार को मिली ट्रांसफाॅर्मर की सौगात
चैपाल में मठार खां ने कहा कि उनके नलकूप को चालू करने के लिए कई बार कहने पर अभी तक विद्युत ट्रांसफाॅर्मर नहीं दिया है। इस पर जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता विद्युत को निर्देष दिये कि वे कल ही मठार को ट्रांसफाॅर्मर उपलब्ध करवा दें ताकि वह नलकूप को समय पर चालू कर खेती शुरू कर सके। इस प्रकार मठार के लिये चैपाल राहतदायी रही। चैपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार, विकास अधिकारी धनदान देथा, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, सरपंच मगनखां के साथ ही धायसर, भैरवा, जावंध जूनी, नई के अच्छी संख्या में ग्रामीणजन एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।
18 वर्ष के युवा मतदाता सूची में नाम जुडवावें
चैपाल के दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि जो युवा 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली एवं उससे अधिक आयु के वे मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपने नाम मतदाता सूची में अवष्य ही जुडवावें। उन्होंनें पटवारी व ग्राम सेवक को इस पर विषेष ध्यान देने के निर्देष दिये।
10 दिवस में हो जायेगी बबूल की कटाई
चैपाल में ग्रामीणों ने बताया कि धायसर में बहुत संख्या में अंग्रेजी बबूल है जिसमें मच्छरों का भयंकर प्रकोप हो रहा है इसलिए इसकी कटाई की जाये। इस संबंध में जिला कलक्टर ने सरपंच व ग्रामसेवक को कहा कि 10 दिवस में बबूल की कटाई कर गांव को स्वच्छ व साफ सुथरा बनावें।
गांव की गलियों में बनेगी ग्रेवल सडक
चैपाल के दौरान जिला कलक्टर ने समक्ष ग्रामीणों ने गांव की गलियों में सही रास्ता नहीं होने की बात कही। इस संबंध में जिला कलक्टर ने ग्रामपंचायत को गांव की गलियों में ग्रेवल सडक का निर्माण कराने के निर्देष दिये। इस संबंध में ग्राम सेवक ने बताया कि ग्रेवल सडक के प्रस्ताव ले लिये गये है।
बालिका स्कूल के प्रस्ताव भेजे
चैपाल में ग्रामीणों ने धायसर में बालिकाओं के लिए अलग से बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय खोलने की मांग की। इस संबंध में जिला कलक्टर ने ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी को इसके प्रस्ताव लेकर राज्य सरकार को भेजने के निर्देष दिये।
ग्रामदानी अध्यक्ष निष्पक्ष भाव से करंे कार्य
जिला कलक्टर ने जावंध जूनी ग्रामदानी अध्यक्ष अलीखां को कहा कि वे निष्पक्ष एवं पारदर्षी रूप से कार्य कर ग्रामीणों की सेवा करें। उन्होंनंे गलत नामान्तकरण नहीं खोलने व आगोर की भूमि पर अतिक्रमण नहीं करने की बात कही। उन्होंनें राजस्व पटवारी को निर्देष दिये कि वे खोले गये म्यूटेषन की जांच करें कि कहीं नियम के विरूद्व तो नहीं खोले है।
जेतून की खेती अपनावे
जिला कलक्टर ने किसानों से कहा कि वे जेतून की खेती को अपनावे। उन्होंनें उप निदेषक कृषि को वे यहां के किसानों को लूणकरणसर का बस्ती का भ्रमण करवाकर उन्हें वहां हो रही जेतून की खेती से रूबरू करावंे ताकि वहां कि प्रेरणा से वे यहसं जेतून की खेती कर अपनी आमदनी बढा सकें।
ईमाम खां व दीने खां को भी मिली राहत
चैपाल में झाबरा से भैरवा मार्ग पर बसे ईमाम खां ने बताया कि उनके खंभे में विद्युत करंट आ रहा है। वहीं दीने खां ने बिजली बिल अधिक आने की बात कही। इस संबंध में जिला कलक्टर ने कनिष्ठ अभियंता विद्युत को कल ही इसकी जांच कर विद्युत करंट की व्यवस्थ सही कराने व बिजली बिल को सही कराने के निर्देष दिये।
योजनाआंे की दी जानकारी
चैपाल में जिला स्तरीय अधिकारियों ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं उसका लाभ उठाने का आग्रह किया। इस प्रकार धायसर में जिला कलक्टर की रात्रि चैपाल खूब जमीं एवं समस्याओं का समाधान भी हुआ।
----000-----
जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 31 अक्टूबर को
जैसलमेर, 25 अक्टूबर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख श्रीमजी अंजना मेघवाल की अध्यक्षता में 31 अक्टूबर को प्रातः 11ः30 बजे अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद में रखी गई है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव ने यह जानकारी दी।
----000-----
मतदाता जागरूकता क्विज प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये समिति गठित
जैसलमेर, 25 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देषानुसार मतदाता जागरूकता ईसीआई नेषनल क्वीज 2017-18 आयोजित की जानी है। जिले में क्वीज प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में आयोजन समिति गठित की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किये गये आदेष के अनुसार अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) के.एल.स्वामी, नोडल स्वीप एवं जिला साक्षरता अधिकारी राजकुमार विष्नोई, नवलकिषोर गोयल प्रधानाचार्य अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर सदस्य होगें एवं जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक मन्नीराम मीना इसके सदस्रू सचिव होगें। आदेष के अनुसार यह जिला स्तरीय समिति निर्वाचन विभाग के निर्देषानुसार क्विज प्रतियोगिता के आयोजन संबंधी समस्त गतिविधियों का समयानुसार संवादन करेगी।
----000-----
समस्त बूथ लेवल अधिकारियों व सुपरवाईजरों का प्रषिक्षण 28 व 29 अक्टूबर को
जैसलमेर, 25 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषों की पालना व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर के आदेषों की पालना में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (तहसीलदार) जैसलमरे वीरेन्द्रसिंह ने एक आदेष जारी कर बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जैसलमेर 132 के तहसील जैसलमेर के क्षेत्राधिकार में आने वाले भाग संख्या 1 से 239 के समस्त सुपरवाईजर व समस्त बूथ लेवल अधिकारियों का अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2018 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित आवष्यक प्रषिक्षण 28 व 29 अक्टूबर को पंचायत समिति सम के सभागार में रखा गया है।
तहसीलदार ने बताया कि 28 अक्टूबर को प्रातः 10ः30 बजे से भाग संख्या 1 से 60 के समस्त सुपरवाईजर व बीएलओ का, दोपहर 2 बजे से भाग संख्या 61 से 120 तक के तथा 29 अक्टूबर को प्रातः 10ः30 बजे से भाग संख्या 121 से 180 तक तथा दोपहर 2 बजे से भाग संख्या 181 से 239 तक के समस्त सुपरवाईजर एवं बूथ लेवल अधिकारियों का प्रषिक्षण रखा गया है।
उन्होंनें संबंधित समस्त बूथ लेवल अधिकारियों व सुपरवाईजरों को निर्देषित किया कि वे इन निर्धारित दिवसों में आवष्यक रूप से उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से प्रषिक्षण प्राप्त करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती जाने पर इसे गंभीरता से लिया जाकर संबंधित के विरूद्व निर्वाचन नियमों के तहत अनुषासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
----000-----
31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को
राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा
एकता दौड व शपथ का होगा कार्यक्रम
जैसलमेर, 25 अक्टूबर। गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देषों की पालना में 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को ‘‘ राष्ट्रीय एकता दिवस ‘‘ के रूप में मनाया जाएगा। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने एक आदेष जारी कर बताया कि इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर एकता दौड का आयोजन व राष्ट्रीय एकता शपथ का कार्यक्रम 31 अक्टूबर को प्रातः 9ः30 बजे शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में रखा गया है। इस दौड के लिये प्रतिभागी प्रातः 8ः30 बजे शहीद पूनमसिंह स्टेडियम पहुंच जावें। यह एकता दौड शहीद पूनमसिंह स्टेडियम से रवाना होकर मुख्य पोस्ट आॅफिस मार्ग, राॅटरी चैराहा, एसबीआई बैंक चैराहा, एयरफोर्स चैराहा होती हुई गडीसर चैराहा पहंुचेगी।
जिला कलक्टर द्वारा एकता दौड आयोजन के संबंध में विभिन्न विभागों को एक आदेष जारी कर दायित्व सौंपें है उसमें पुलिस विभाग को पुलिस विभाग के 50 पुरूष व 50 महिला पुलिसकर्मी खेल पोषाक में शामिल होने के लिए कहा गया है। वहीं दौड मार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाएं रखेगें। इसी प्रकार आयुक्त नगरपरिषद को निर्देषित किया कि वे 30 अक्टूबर को माईक लगी टैक्सी शहर के मुख्य भागो में घुमाकर एकता दौड में भाग लेने के लिए नागरिको को आमंत्रित करेगें वहीं 31 अक्टूबर को प्रातः 8ः30 बजे माईक व बैनर लगी टैक्सी, पानी, हरी झण्डी की व्यवस्था करेगें एवं जनप्रतिनिधियों व अतिथियों को आमंत्रित करेगें। आदेष के अनुसार जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक को शहर के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों से कक्षा 10 से 12 में अध्ययनरत प्रत्येक विद्यालय से 50 छात्र व 50 छात्राएं मय शारीरिक षिक्षक व अध्यापक के साथ 31 अक्टूबर को प्रातः 8ः30 बजे दौड स्थल पर लाना सुनिष्चित करेगें।
आदेष के अनुसार प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को एम्बुलेंस मय प्राथमिक चिकित्सा सुविधा सहित उपलब्ध कराने व नर्सिंग कर्मियों को दौड में शामिल करने, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय छात्र-छात्रा को दौड में 50 छात्र व 50 छात्राए शामिल करने व प्राचार्य डाईट व औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान को भी 50 छात्र व 50 छात्राएं प्रषिक्षणर्थियों को शामिल करने, सहायक निदेषक जनसम्पर्क को एकता दौड के लिये प्रचार-प्रसार करने व प्रेस प्रतिनिधियों को दौड में भाग लेने के लिए आमंत्रित करने का दायित्व सौंपा वहीं खेल अधिकारी को निर्देषित किया कि वे सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर एकता दौड का सुचारू रूप से आयोजन करावें तथा खेल संघों के खिलाडी, पदाधिकारी, जिला क्रीडा परिषद के सदस्यों व बास्केटबाॅल अकादमी के खिलाडियों को दौड में भाग लेनें के लिए आमंत्रित करने का दायित्व सौंपा।
-----000-----
फोटो युक्त मतदाता सूचियों का विषेष पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित
राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक
जैसलमेर, 25 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी की अध्यक्षता में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई जिसमें इस कार्यक्रम के दौरान की जाने वाली गतिविधियो की जानकारी दी। उन्होंनें राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे आयोग के निर्देषों की पालना में इस कार्यक्रम के लिये मतदान केन्द्र स्थल पर बूथलेवल अधिकारियों की भांति मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दल बूथस्तरीय अभिकर्ताओं की नियुक्ति करें। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जैसलमेर जिलाध्यक्ष जुगलकिषोर व्यास, इण्डियन नेषनल कांग्रेस के पदाधिकारी शंकरलाल माली उपस्थित थे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जैसलमेर व पोकरण मे ंमतदाता सूचियो का प्रारूप प्रकाषन 30 अक्टूबर 2017 (सोमवार) को किया जाएगा। इसी प्रकार इस संबंध में दावे एवं आपत्तियां 30 अक्टूबर से 20 नवम्बर तक प्राप्त की जायेगी वहीं मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्ठियों का ग्रामसभा/स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ 11 नवंबर व 18 नवंबर को बैठक आयोजित कर इसका पठन किया जाकर सत्यापन किया जाएगा। इसके साथ ही राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावें एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विषेष तिथियां 12 नवंबर व 19 नवंबर रहेगी। दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 4 दिसंबर को किया जायेगा एवं डेटाबेस अपडेट करना, फोटोग्राफ मर्ज करना, कन्ट्रोल टेबलस को अपडेट करना एवं पूरक की तैयारी एवं मुद्रण का कार्य 5 दिसंबर से 29 दिसंबर 2017 तक किया जायेगा तथा मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाषन 5 जनवरी 2018 को किया जायेगा।
उन्होंनें राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि वे जिन व्यक्तियों की आयु 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष या इससे अधिक है और जो मतदान बनने योग्य है तथा ऐसे पात्र जिनका गत वर्ष आयोजित पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान नाम मतदाता सूची में नहीं जुडवाया गया है उन मतदाताओं के नाम इस पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदाता सूची में जुडवावें।
उन्होंनें बताया कि इस पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदाता सूची में नाम जुडवाने की पात्रता रखने वाले व्यक्ति जो प्रथम बार नाम जुडवाने के लिये आवेदन कर रहें है या पूर्व में पंजीेकृत मतदाता जो कि मतदाता सूची में जो गलत मुद्रित फोटो को ठीक करवाना चाहते है या मतदाता सूची में अपनी प्रविष्टि को अन्यत्र स्थानान्तरित करने के लिये आवेदन करना चाहते है वे स्वेच्छा से मतदाता फोटो पहचान पत्र बनवाने के लिये संबंधित प्रपत्र में फोटो के साथ आवेदन कर सकेगें, जिससे त्रुटियों की शुद्वि के साथ-साथ उनका मतदाता सूची में फोटो भी मुद्रित हो सकें। उन्होंनंे बताया कि इसके लिये विस्तार से दिषा निर्देष बूथ लेवल अधिकारियों को प्रदान कर दिये गये है।
-----000-----