मंगलवार, 24 अक्टूबर 2017

जमीन पर पड़ी थी लड़की तो फंदे पर लटका था लड़का, प्यार में किया ऐसा

जमीन पर पड़ी थी लड़की तो फंदे पर लटका था लड़का, प्यार में किया ऐसा

जमीन पर पड़ी थी लड़की तो फंदे पर लटका था लड़का, प्यार में किया ऐसा
भीलवाड़ा.राजस्थान के भीलवाड़ा के पास बीलिया में सोमवार शाम एक प्रेमी युगल ने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले लिखे सुसाइड नोट में कहा कि साथ जी नहीं सकते लेकिन, मर तो सकते हैं। युवक चित्तौडगढ़ युवती अजमेर जिले की बताई जा रही है। क्या है मामला...




- प्रतापनगर एसएचओ नवनीत व्यास के अनुसार चित्तौडगढ़ निवासी विनोद खटीक (23) व संगीता उर्फ रूपकंवर (20) ने सोमवार शाम विनोद के घर में पंखे के कड़े हुक के रस्सी बांध गले में फांसी लगा कर जान दे दी।

- पुलिस मौके पर पहुंची, जहां रूपकंवर का शव फंदा टूटने से जमीन पर पड़ा मिला, जबकि विनोद पास ही स्थित फंदे पर झूलता मिला। मौके से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। उसमें रूपकंवर ने लिखा है कि हम दोनों ने वादा किया था कि साथ जी नहीं सकते तो साथ मर तो सकते हैं। सोमवार को मम्मी-पापा को बहुत बोला कि मुझे ससुराल मत भेजो पर वे नहीं माने। इसलिए हम दोनों यह कदम उठा रहे हैं।

- युवती ने मध्यप्रदेश के मंदसौर निवासी पति का भी सुसाइड नोट में उल्लेख करते हुए कहा कि उनको भी बहुत बोला कि मुझे कुछ दिन यहां और रहने दो, लेकिन वो नहीं माना। अब हम दोनों एक साथ अपनी जान दे रहे हैं। लड़की ने सुसाइड नोट के आखिरी में 'आई मिस यू' भी लिखा है।

इस साल अप्रैल में हुई थी युवती की शादी

- युवती के पिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि शादी करीब छह माह पूर्व अप्रैल में मंदसौर (मध्य प्रदेश) निवासी युवक के साथ कराई थी। वह दीपावली पर 21 अक्टूबर को ससुराल से पीहर आई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें