शादी के 6 दिन बाद ससुराल से भागी थी ये दुल्हन, अरेस्ट हुई तो बताई ये बात
- न्यूली मैरिड महिला ने दहेज, मारपीट के आरोप लगाने के अलावा कहा कि मायके वालों ने उसकी मर्जी के खिलाफ शादी तय की थी। उसने कोई गहने चोरी नहीं किए। जो गहने थे, वह पांच महीने पहले लौटा चुकी है।
- पिता ने साथ नहीं दिया तो वह दोस्त अंकित से मदद मांगने पर मजबूर हुई। उसका किसी से अफेयर नहीं है। वह अपने रिश्तेदारों के यहां गोहर, श्यामली, जिला मुजफ्फरनगर में रह रही है। - उधर, पति के अनुसार उससे सिर्फ साढ़े तीन लाख के गहने रिकवर हुए हैं करीब तीन लाख के गहने और सवा लाख की नकदी रिकवर होनी बाकी है।
थाने में पिता और दादी बताते रहे कसूरवार
- अब सोमवार को उसको बेदखल कर चुके पिता नरेश व दादी विमला थाने में उसके खिलाफ रहे और उसे ही कसूरवार बताते रहे।
- पति दीपक व सास यही पूछतेे रहे कि भागना ही था तो शादी क्यों की? पिता नरेश ने आरोप लगाया कि महिला के वकील व कोर्ट समेत उसका सारा खर्च अंकित उठा रहा है, क्योंकि अंकित उक्त वकील का रिश्तेदार है।
- एएसआई केवल सिंह ने बताया कि चोरी के गहनों, कीमती सामान व नकदी रिकवर होनी बाकी है। यह सामान न लौटाने पर सेशंस कोर्ट व हाईकोर्ट से रंजीता की अग्रिम जमानत रद्द हो गई थी। इसके बाद इसी महीने सुप्रीम कोर्ट में भी उसकी अग्रिम जमानत रद्द हो गई।
- वकील की सलाह पर वह डेराबस्सी कोर्ट में सरेंडर करने आई थी, जहां से सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
- उन्होंने बताया कि रंजीता के अलावा उसके दोस्त अंकित और भाभी के भाई ओंकार को इस केस में नामजद किया गया है।
छह महीने पहले भागी थी न्यूलीमैरिड
- महिला 24 अप्रैल की रात अपने पति को नशीला नींबू पानी देकर ससुरालिया परिवार के गहने और नकदी फरार हो गई थी। पति दीपक के चोरीशुदा गहने व नकदी वह अपने साथी अंकित के साथ ले गई।
- दीपक की शिकायत पर उसके और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ डेराबस्सी थाने में आईपीसी 379, 328 व 120 बी के तहत केस दर्ज है।
- पुलिस ने बाद में उसके साथी अंकित व रिश्तेदार ओंकार को एक महीने बाद केस में नामजद किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें