'भारतमाला' प्रोजेक्ट का एलान, पांच साल में 83,000 किमी सड़क बनाएगी सरकार
नई दिल्ली: देश की अर्थव्यवस्था को लेकर उठ रहे सवालों के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री अपने पूरे अमले के साथ आए. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रेजेंटेशन और आंकड़ों के जरिए बताया गया कि देश की अर्थव्यवस्था पर देश की तस्वीर शानदार है.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही सरकार ने सबसे बड़ा हाईवे प्रोजेक्ट भारतमाला भी लॉन्च की. इस योजना के तहत करीब 7 लाख करोड़ खर्च करके अगले पांच सालों में सरकार 83 हजार किलोमीटर सड़कें बनाएगी.भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत सरकार पहले चरण में 34,800 किलोमीटर सड़क बनाएगी. भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत सीमा से जुड़े इलाके भी शामिल हैं.इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में मोदी सरकार का बहुत बड़ा एलान किया है. सरकार ने ‘भारतमाला प्रोजेक्ट’ का एलान किया है. वित्त सचिव अशोक लवासा ने बताया कि सरकार पांच साल में यानी 2022 तक 83 हजार किलोमीटर सड़क बनाएगी.आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष गर्ग ने कहा, ”महंगाई में लगातार गिरावट आई है. विदेश मुद्रा भंडार में इजाफा हुआ है, भविष्य में जीडीपी में बढ़त संभव.”अभी आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष गर्ग प्रजेंटेशन दे रहे हैंवित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, ”पहली तिमाही के जीडीपी के नतीजों के बाद मैंने कहा था कि जो भी चुनौतियां देश की इकॉनोमी के सामने आएंगी हम उसके लिए तैयार रहेंगे. पिछले कुछ समय में अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार में विमर्श हुआ. खुद प्रधानमंत्री मोदी भी इस विमर्श में शामिल हुए. पिछले तीन वर्षों से देश की अर्थव्यस्था दुनिया में तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यस्था रही. बड़े बदलाव से कुछ समय तक असर दिखता है. देश की अर्थव्यवस्था का बुनियादी ढांचा काफी मजबूत है.”
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें