बाड़मेर शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिताएं 10 नवंबर से
बाड़मेर, 25 अक्टूबर। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के निर्देशानुसार तहसील स्तरीय शिक्षक पुरूष वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिताएं 10 एवं 11 नवंबर को संबंधित तहसील मुख्यालयांे पर आयोजित होगी। इच्छुक शिक्षक निर्धारित आवेदन पत्र की प्रतियांे के साथ खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल हो सकते है।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा शंकरलाल खोरवाल ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता मंे समस्त राजकीय शिक्षण संस्थाआंे एवं कार्यालयांे ,राजस्थान शिक्षा सेवा मंे अधीनस्थ सेवा मंे वर्णित पदांे पर कार्यरत शिक्षक सम्मिलित हो सकते है। उन्हांेने बताया कि नए शिक्षक जिन्हांेने प्रोबेशनल अवधि पूरी नहीं की है, वे इसमंे शामिल नहीं हो सकेंगे। प्रतियोगिता स्थलांे एवं विस्तृत दिशा-निर्देशांे की सूचना सभी ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियांे एवं नोडल स्तर से प्राप्त की जा सकती है। जिला खेल सह प्रभारी अमृतलाल जैन ने बताया कि जिला स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता पुरूष एवं महिला वर्ग दोनांे समूह का आयोजन 17 एवं 18 नवंबर को होगा। इसमंे पुरूष वर्ग मंे तहसील स्तर से चयनित शिक्षक खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। इसके अलावा महिला वर्ग मंे जिला स्तर पर महिला शिक्षक मय आवेदन प्रपत्र भाग ले सकेगी। उनके मुताबिक जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता पुरूष वर्ग बास्केटबाल, बेडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, एथलेटिक्स 100,200,400 मीटर, उंची एवं लंबी कूद, गोला फैंक 16 पोंड राउप्रावि बलदेव नगर मंे होगा। इसी तरह पुरूष वर्ग फुटबाल, बालीवाल, कबडडी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुगम संगीत, सामूहिक गान, एकाभिनय, विचित्र वेशभूषा का आयोजन राउमावि बालोतरा तथा महिला वर्ग मंे बेडमिंटन, टेबल टेनिस, वालीबाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम सुगम संगीत, सामूहिक गान, समूह नृत्य, एकल नृत्य, एथलेटिक्स 100,200, चार गुना 100 मीटर रिले, गोला फैंक 12 पोंड का आयोजन राबाउमावि स्टेशन रोड़ बाड़मेर मंे होगा।
शिक्षण संस्थाआंे का पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य
बाड़मेर, 25 अक्टूबर। वर्ष 2017-18 के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के लिए संचालित केन्द्रीय प्रवर्तित पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति विद्यार्थियांे के आनलाइन आवेदन करने के लिए शिक्षण संस्थाआंे का पोर्टल पर पंजीयन होना अनिवार्य है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जिले की समस्त शिक्षण संस्थाएं एनएसपी पोर्टल पर अपनी शिक्षण संस्थान का पंजीयन करवाना सुनिश्चित करंे। बिना पंजीयन के विद्यार्थियांे द्वारा आवेदन पत्र आनलाइन नहीं करने की स्थिति मंे समस्त जिम्मेदारी संबंधित संस्थाआंे की होगी। इस संबंध मंे किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर तंरण्उपदवबमसस/हउंपसण्बवउ पर ई-मेल के जरिए सूचित किया जा सकता है। निर्धारित अवधि के उपरांत एनएसपी पोर्टल पर पंजीयन कराना संभव नहीं होगा।
विभिन्न हादसांे के पीडि़त परिवारांे को आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाड़मेर, 25 अक्टूबर। विभिन्न हादसांे मंे व्यक्तियांे की मौत होने एवं घायल होने पर उनके परिवारांे की आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर विभिन्न हादसांे मंे लोगांे की मौत अथवा घायल होने के 13 मामलांे मंे पीडि़त पक्ष को 6 लाख 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसके तहत सुरेश कुमार निवासी नेडीनाडी, हुकमाराम निवासी मानसिंह की बेरी, बोला निवासी प्रहलादराम, गेहूं निवासी खेतू, खारिया तला निवासी बाबूलाल, कनोड़ा निवासी गूडडी कंवर, बिशाला निवासी बंशीसिंह, नई कमठाई निवासी खेताराम, लाछार दूधवा निवासी दीपाराम, महेश, सांभरा निवासी देवाराम, देमो की ढाणी निवासी जयसिंह, साजियाली पदमसिंह निवासी अकबर खान के परिजनांे को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
31 अक्टूबर को मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस
बाड़मेर, 25 अक्टूबर। विभागीय अधिकारियों को 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मनाने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि इस दिन जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रमांे के आयोजन के साथ राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें