बुधवार, 25 अक्तूबर 2017

बाड़मेर राजस्थान कबीर यात्रा आज गडरारोड़ मंे



बाड़मेर राजस्थान कबीर यात्रा आज गडरारोड़ मंे
बाड़मेर, 25 अक्टूबर। राजस्थान कबीर यात्रा के पांच दिवसीय वाणी समागम के तहत गुरूवार को गडरारोड़ कस्बे मंे कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान विभिन्न कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दंेगे।

राजस्थान कबीर यात्रा के निदेशक गोपालसिंह चौहान ने बताया कि इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपनी गायिकी का जादू प्रभाव बिखेरने वाले उच्च कोटि के गायक-गायिकाएं आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। उनके मुताबिक मदन गोपालसिंह एवं चार-यार, कालूराम बामनिया, महेशाराम, बिन्दुमालिनी और वेदंात भारद्वाज, गवरा देवी, ओमप्रकाश नायक, दानसिंह, वासु दीक्षित, कलेेक्टिव, किशन कुमार, निम्बाराम, कुंभाराम मेघवाल, लच्मणदास बाल, माटी-बानी, मंजिल मिस्टिक्स, मूरालाला मारवाडा, प्रोजेक्ट युग्म, राधिका सूद नायक सरीखे सिद्धहस्त कलाकारों की संगीत प्रस्तुतियंा श्रोताओं को रसरूपी शीतल झलने का अहसास करवाएगी। ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान बाड़मेर के सचिव विक्रमसिंह गोदारा ने बताया कि 27 अक्टूबर को चौहटन कस्बे एवं 28 को सिवाना मंे राजस्थान कबीर यात्रा का ठहराव होगा। यहां भक्ति एवं सूफियाना संगीत का रसास्वादन करने का महत्वपूर्ण अवसर श्रोता वर्ग को मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि स्पेन, यू के, कनाडा, स्तानमूल के विदेशी पर्यटक समेत विभिन्न क्षेत्रों से ताल्लुकात रखने वाले 200 यात्री राजस्थान कबीर यात्रा शामिल है। यह आगामी पांच दिन तक बाड़मेर जिले मंे इस आयोजन के दौरान विभिन्न गतिविधियांे एवं कार्यक्रमांे में सम्मलित होंगे।

एनएफएसए के तहत अपील की समयावधि निर्धारित
बाड़मेर, 25 अक्टूबर। राज्य सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अन्तर्गत प्राप्त अपीलों के निस्तारण के लिये अधिकतम 30 दिवस की समयावधि निर्धारित की है।

उपायुक्त एवं उप शासन सचिव प्रीति माथुर ने एक आदेश जारी करके बताया कि खाद्य सुरक्षा सूचियों में पात्र व्यक्तियों के नाम जोडने (समावेशन) एवं अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाने के लिए निर्धारित अपीलीय प्रक्रिया के तहत प्राप्त अपीलों के निस्तारण के लिए अधिकतम 30 दिवस की समयावधि निर्धारित की गई है। उल्लेखनीय है कि विभागीय समसंख्यक आदेश 29 सितंबर 2017 के जरिए प्रदेश के उपखण्ड अधिकारी एवं जिला रसद अधिकारियों को इस संबंध में अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें