जैसलमेर स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक
सात दिवस में सभी लाभार्थीयो को भुगतान करे-जिला कलक्टर
जैसलमेर 11 अक्टूबर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0) की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे 7 दिवस में सभी लाभार्थियों को शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राषि का भुगतान करवाना सुनिष्चित करें।
जिला कलक्टर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियो की विस्तार से समीक्षा की गई। उन्हांेने बताया की जिले मे बेसलाईन सर्वे 2012 के अनुसार कुल 55 हजार 185 परिवारो के लिए व्यक्तिगत शौचालयो का निर्माण करवाया गया है जिनमे से भुगतान से वंचित परिवारो को सात दिवस मे नियमानुसार भुगतान किये जाने के विकास अधिकारीयो को निर्देश दिये। उन्होने बताया की जिले मे कुल 41 हजार 845 परिवारो के शौचालयो की जीयो टेगिग की जानी है जिसके विरूद्व 27 हजार 889 शौचालयो की जीयो टेगिग की गई है। जिनको पंचायत सहायको के द्वारा सात दिवस मे शत प्रतिशत जीयो टेगिंग की कार्यवाही की जावें।
उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री स्वच्छ ग्राम योजना मे पंचायत समिति वार 5-5 कार्य स्वीकृत है जिन्हे प्रारम्भ किया जाये। जिला कलक्टर ने आईईसी गतिविधियां करवाने तथा शौचालय का उपयोग करने के लिए आदत परिवर्तन करवाने के लिए प्रचार प्रसार करवाने के निर्देश दिये।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव ने जिले मे स्वच्छता दर्पण के अनुसार रैंक की जानकारी दी। भार्गव ने जिले की प्रथम रैक करने के लिए सभी पेरामीटर पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेश्वर मीणा ने विकास अधिकारीयो को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देष दिये। बैठक का संचालन जिला समन्वयक किशोर बिस्सा ने किया।
बैठक मे विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर धनदान दैथा, सम सुखराम विश्नोई, सांकडा नारायण सुथार सहायक, अभियंता दयालसिह, मनीष मीणा, भीमसेन सुथार के साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के कार्मिक उपस्थित थे।
-----000-----
जिले के प्रभारी मंत्री लेगें जिला अधिकारियों की बैठक शुक्रवार को
जैसलमेर 11 अक्टूबर। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व उपनिवेषन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अमराराम चैधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार, 13 अक्टूबर को प्रातः 10ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक रखी गई है। इस बैठक में जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव आपदा प्रबंधन एवं सहायता श्री हेमन्त गेरा भी उपस्थित रहेगें। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बताया कि इस बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जायेगी। उन्होंनें समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देषित किया कि वे योजनओं की प्रगति की सूचना सहित आवष्यक रूप से समय पर बैठक में उपस्थित होवें।