बुधवार, 11 अक्टूबर 2017

जैसलमेर पंचायत फलसूण्ड में खुब जमीं जिला कलक्टर की रात्रि चैपाल अतिक्रमण मुक्त हो फलसूण्ड पंचायत, पंचायत हटावंे अतिक्रमण पानी के अवैध कनेक्षन हटाने के दिये निर्देष



जैसलमेर  पंचायत फलसूण्ड में खुब जमीं जिला कलक्टर की रात्रि चैपाल

अतिक्रमण मुक्त हो फलसूण्ड पंचायत, पंचायत हटावंे अतिक्रमण

पानी के अवैध कनेक्षन हटाने के दिये निर्देष


जैसलमेर 11 अक्टूबर। जिला मुख्यालय से लगभग 180 किलोमीटर दूर की ग्राम पंचायत फलसूण्ड में जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने मंगलवार को रात्रि चैपल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं उनके समाधान का विष्वास दिलाया। रात्रि चैपाल के दौरान उप प्रधान ईन्दसिंह, सरपंच श्रीमती पुष्पा कंवर के साथ ही अन्य ग्रामीणों ने फलसूण्ड चैराहा के साथ ही अन्य जहां पर अतिक्रमण है उसको हटाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। जिला कलक्टर मीना ने सपंच को कहा कि वे सबसे पहले अतिक्रमण चिन्ह्ति कर उन पर लाल क्रास लगावें एवं प्रषासन व पुलिस का सहयोग लेकर शीघ्र ही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। जिला कलक्टर ने यह विष्वास दिलाया कि ग्राम पंचायत प्रषासन से मांग करने पर उनको मजिस्ट्रेट उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्हेांनंे ग्रामीणों से भी आह्वान किया कि जिन लोगों ने पंचायत एवं सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया है उसको स्वैच्छा से हटा लें। उन्होंनें फलसूण्ड पंचायत को अतिक्रमण मुक्त बनाने की सीख दी।

अवैध पानी के कनेक्षन तत्काल हटावें

चैपाल के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीना, उपखण्ड अधिकारी रणसिंह, विकास अधिकारी नारायणलाल सुथार, सरपंच श्रीमती पुष्पा कंवर, उप प्रधान इन्द्रसिंह, तहसीलदार भणियाणा आईदानसिंह माली, फलसूण्ड देवकरण सोढा के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

चैपाल में समाजसेवी गंगासिंह, बुजुर्ग चुतराराम, कमलसिंह के साथ ही अन्य लोगों ने रावतपुरा, दानासर, रूपाणी मेघवालो की ढाणी में अवैध कनेक्षन से पानी आपूर्ति नहीं होने की षिकायत की। जिला कलक्टर ने मौके पर जलदाय विभाग के अभिंयताओं से जानकारी ली तो बताया कि लोगों ने कलाउ पेयजल मेन राईजिंग लाईन में अवैध कनेक्षन ले रखें है। जिला कलक्टर ने इसे गंभीरता से लिया जलदाय अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे 13 अक्टूबर तक अवैध कनेक्षन हटाकर पानी की आपूर्ति क्षेत्र में सुचारू करावें एवं आदतन अवैध कनेक्षन धारियों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही करंे। रात्रि चैपाल के बदोलत रूपाणी मेघवालों की ढाणी, दानासर गांव व स्कूल में पानी सुविधा अवष्य ही मिलेगा।

चुतराराम भील की ढाणी में मिलेगी बिजली

चैपाल में चुतराराम भील ने उनकी ढाणी व भीमाणियों भीलों की ढाणी में विद्युत पोल खडे कर विद्युत कनेक्षन कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया तो जिला कलक्टर विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिपावली के बाद ढाणी में बिजली सुविधा सुलभ कराने के निर्देष दिये।

भारताणियों की ढाणी को मिलेगी रास्ते की सुविधा

चैपाल के बदोलत भारताणियों की ढाणी को रास्ते की सुविधा मिलेगी। जिला कलक्टर ने नायब तहसीलदार को खातेदारी काष्तकार से सहमति प्राप्त कर रास्ते का कटाण कर राजस्व रिकाॅर्ड में अमल दरामद कराने के निर्देष दिये एवं कहा कि इस ढाणी को रास्ते से जोडें।

चिकित्सालय में 5 दिवस में थ्री फेस विद्युत कनेक्षन हो

चैपाल के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि चिकित्सालय में थ्री फेस कनेक्षन नहीं होने से जांचें नहीं हो रही है। जिला कलक्टर ने इसे गंभीरता से लिया एवं ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिये कि वे 5 दिवस में थ्री फेस विद्युत कनेक्षन ले लें। उन्होंनंे चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिये कि वे मरीजों को निःषुल्क जांच एवं दवाईयों का पूरा लाभ दें।

मानासर व्यवस्थापक का रिकाॅर्ड सीज करें

चैपाल के दौरान जसवंतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि उन्हें वर्ष 2015-16 के फसल खराबे की कृषि आदन-अनुदान की राषि नहीं मिली। इस संबंध में जिला कलक्टर ने व्यवस्थापक मानासर से जानकारी प्राप्त की तो पता लगा कि 60-70 किसानों को भुगतान नहीं दिया गया। जिला कलक्टर ने इसे गंभीरता से लिया एवं मौके पर नायब तहसीलदार को निर्देष दिये कि वे मानासर ग्राम सेवा सहकारी समिति का रिकाॅर्ड कल ही सीज कर आवष्यक कार्यवाही करें।

शौचालयों का भुगतान हो तीन दिवस में

चैपाल के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि उनको शौचालय निर्माण की राषि का भुगतान नहीं मिला है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने ग्राम सेवक से बेस लाईन सर्वे के कितने शौचालयों का भुगतान नहीं हुआ तो बताया कि 480 शौचालयों का भुगतान बाकी है। उन्होंनंे ग्राम सेवक को सख्त निर्देष दिये कि वे तीन दिवस में शौचालयोंक के लाभान्वितों का भुगतान करवा दें। इसके साथ ही जो शेष परिवारों के शौचालय निर्माण करानें है उनको महानरेगा में स्वीकृत करने का विष्वास दिलाया।

कलाकार काॅलोनी को मिलेगी रास्ते की सुविधा

चैपाल में कलाकार काॅलोनी के वासिंदों ने उनकी नई बस्ती में रास्ते की सुविधा नहीं होने की बात कही तो जिला कलक्टर ने संवेदनषीलता दिखाते हुए नायब तहसीलदार को व ग्राम सेवक को इस बस्ती को रास्ते की सुविधा सुलभ कराने के निर्देष दिये।

इन्होंनें रखी परिवेदनाएं

चैपाल उप प्रधान इन्दसिंह ने पंचायत में अतिक्रमण हटानें, शौचालयों का भुगतान कराने, चिकित्सालय में चिकित्सक लगाने, राजकीय उच्च प्राथमिक बालिका विद्यालय को माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत कराने इत्यादि के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया वहीं ग्रामीणों ने भी अपनी व्यक्तिगत व सार्वजनिक समस्याओं से अवगत कराया। इस प्रकार ग्राम पंचायत में रात्रि चैपाल खुब जमीं एवं समस्याआंे का समाधान भी हुआ।

-----000-----

पं0दीनदयाल उपाध्याय विषेष योग्य जन षिविर 2017

पोकरण में आज विषेष योग्य जन प्रमाणीकरण षिविर

दिव्यांगो को जारी होगे निःषक्तता प्रमाण पत्र


प्रथम चरण में पांच प्रकार की निःषक्तता के प्रमाण पत्र

जैसलमेर 11 अक्टूबर। पं0दीनदयाल उपाध्याय विषेष योग्य जन प्रमाणीकरण षिविरों के अन्तर्गत 12 अक्टूबर, गुरूवार को पोकरण के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय विषेष योग्य जन प्रमाणीकरण षिविर का आयोजन रखा गया हैं ।

हिम्मतसिंह कविया सहायक निदेषक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि प्रथम दिवस गुरूवार को पोकरण शहर, ग्राम पंचायत बारट का गाॅंव, झलारिया, जालोडा पोकरणा, खेतोलाई, छायण, रामदेवरा एवं शुक्रवार, 13 अक्टूबर को यहीं पर ग्राम पंचायत उजलां, लोहारकी , ओढाणिया, गोमट, केलावा, लवां, सादा, डिडाणिया ग्राम पंचायत के विषेष योग्य जन भाग लेगें। षिविर में मेडिकल बोर्ड द्वारा 5 प्रकार की निःषक्तता अंधता, अल्पदृृष्टि ,श्रवण बाधित,चलन निःषक्तता ,व आॅटिज्जम के प्रमाण पत्र जारी किए जायेगें । उक्त पांच प्रकार की निःषक्तता के दिव्यांग षिविर में उपस्थित होकर मेडिकल बोर्ड से अपना चैक अप कराकर निःषक्तता का प्रमाण पत्र जारी कराने हेतु षिविर में उपस्थित रहे । उन्होने बताया कि ष्षेष 16 प्रकार की निःषक्तता मानसिक मंदता, मनोरोगी, बोनापन आदि के व्यक्तियों को द्वित्तीय चरण में प्रमाणीकरण षिविर में प्रमाण पत्र जारी किए जायेगें ।

-----000-----

जिले के प्रभारी मंत्री श्री चैधरी गुरूवार को पोकरण व शुक्रवार को जैसलमेर यात्रा पर

प्रभारी मंत्री पोकरण में विषेष योग्यजन षिविर का करेगें उद्घाटन


जैसलमेर 11 अक्टूबर। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व उपनिवेषन, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास राज्यमंत्री श्री अमराराम चैधरी जिले की दो दिवसीय यात्रा पर गुरूवार, 12 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे पोकरण आयेगें। प्रभारी मंत्री पोकरण मे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित विषेष योग्यजन प्रमाणीकरण षिविर का उद्घाटन करेगंे। प्रभारी मंत्री पोकरण से रवाना होकर उसी दिन जैसलमेर पहुंचेगें एवं रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेगें।

शुक्रवार को लिफ्ट का करेगें उद्घाटन

जिले के प्रभारी मंत्री श्री चैधरी शुक्रवार, 13 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में नवनिर्मित लिफ्ट का उद्घाटन करेगें एवं उसके बाद प्रातः 10ः30 बजे जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारियों की बैठक लेकर जिले में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण की प्रगति की समीक्षा करेगें।

-----000-----

डाॅटर्स आर प्रीसियस कार्यक्रम आयोजित

जैसलमेर में नहीं होने देगें भ्रूण लिंग परीक्षण


जैसलमेर 11 अक्टूबर। स्थानीय रामदेव शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में अन्र्तराष्ट्रीय बालिका दिवस पर पीसीपीएनडीटी अधिनियम के अन्तर्गत डाटर्स आर प्रीसियस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डाॅ. निहालचन्द बिश्नोई प्रभारी अधिकारी, पीसीपीएनडीटी अनुभाग ने छात्र/छात्राओं को पीसीपीएनडीटी अधिनियम के प्रावधानों एवं मुखबिर योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।

उन्होनें कहा कि वर्तमान सभ्य समाज में प्रत्येक नागरिक का यह नैतिक कर्तव्य है कि समाज में व्याप्त भ्रूण लिंग परीक्षण की बुराई को जड. से उखाड़ फेंके। भ्रूण लिंग परीक्षण में लिप्त व्यक्तियों के लिये पीसीपीएनडीटी अधिनियम में कठोर सजा का प्रावधान है। कोई भी व्यक्ति इस घृणित कृत्य मंे लिप्त लोगों को पकड़वाने में मदद कर विभागीय स्कीम अनुसार ढ़ाई लाख रुपये की ईनामी राशि जीत सकता है जिसमें सूचनादाता का नाम गोपनीय रखा जायेगा। भू्रण लिंग परीक्षण की शिकायत पीसीपीएनडीटी अनुभाग में, टोल फ्री नम्बर 104 व 108 एवं 0141 2221812 पर की जा सकती है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं ने जैसलमेर को भ्रूण लिंग परीक्षण मुक्त करने के सम्बन्ध में स्वयं की नैतिक जिम्मेदारी ली।

जयप्रकाश आचार्य उप प्राचार्य ने कहा कि इस सम्बन्ध में हम सब को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है एवं जहां कहीं भी इस प्रकार के कृत्य की सूचना मिले तुरन्त सम्बन्धित अधिकारी को सूचित किया जाना चाहिये। कार्यक्रम में हरिकिशन गहलोत, अरुणा गौड़ एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

-----000-----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें