शनिवार, 7 अक्टूबर 2017

अलवर खूबसूरत चेहरे की खौफनाक कहानी, इसलिए कराया पति और 4 बच्चों का मर्डर

खूबसूरत चेहरे की खौफनाक कहानी, इसलिए कराया पति और 4 बच्चों का मर्डर

खूबसूरत चेहरे की खौफनाक कहानी, इसलिए कराया पति और 4 बच्चों का मर्डर
अलवर( राजस्थान), शिवाजी पार्क में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को सफलता मिल गई है। बनवारी लाल शर्मा और चार बच्चों को हत्या उसकी पत्नी संतोष ने अपने प्रेमी हनुमान चौधरी के साथ मिलकर दो सुपारी किलर से करवाई थी। पुलिस ने संतोष और उसके प्रेमी औऱ दो हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है।

- अलवर एसपी राहुल प्रकाश ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि पूछताछ में महिला संतोष और उसके प्रेमी हनुमान ने बताया है कि उनके प्रेम प्रसंग की जानकारी बनवारी लाल को हो चुकी थी। वह विरोध करने लगा था। पति को रास्ते से हटाने के लिए उसे व बच्चों को मारने की साजिश रची। इसे अंजाम देने के लिए दो लोगों को सुपारी दी गई।

-घटना के दिन बनवारी और बच्चों के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया, जिससे वे गहरी नींद में सो गए। रात को हत्यारे घर में घुसे और पांचों की बेरहमी से हत्या कर दी।

-पुलिस को तब शक हुआ, जब मृतकों के दाह संस्कार के बाद संतोष अपनी ननद के घर चली गई और मोबाइल पर किसी से बात करने लगी।

-इस सूचना पर पुलिस ने पडताल की तो उसके व प्रेमी की गतिविधियां संदिग्ध लगी। दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने हत्याकांड को अंजाम देना स्वीकार कर लिया।

क्या हुआ था उस रात

- शिवाजी पार्क में किराए पर रह रहे 45 वर्षीय बनवारी लाल उर्फ बबली शर्मा, उसके बेटे मोहित, हैप्पी, अज्जू भतीजे निक्की के शव कमरे के अंदर 3 अक्टूबर सुबह करीब 6 बजे लहुलुहान हालत में पड़े मिले थे। जबकि मकान के पहली मंजिल पर बने कमरे में मृतक की पत्नी संतोष उसकी बहन कविता उसका बेटा विनय सो रहा था। मगर, उनको इस नृशंस हत्याओं की भनक तक नहीं लग सकी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें