बुधवार, 11 अक्टूबर 2017

जालोर 595 सड़कों की मरम्मत व पुनरूत्थान के लिए 20.86 करोड की स्वीकृति



जालोर 595 सड़कों की मरम्मत व पुनरूत्थान के लिए 20.86 करोड की स्वीकृति

जालोर, 11 अक्टूबर। जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने जिले में मानसून अवधि वर्ष 2017 (संवत् 2074) में अत्यधिक वर्षा के कारण जल प्लावन व जल भराव आदि से उत्पन्न बाढ़ आपदा से क्षतिग्रस्त सार्वजनिक निर्माण विभाग की सड़कों की तात्कालिक मरम्मत व पुनरूत्थान के लिए 595 सड़कों के मरम्मत व पुनरूत्थान के लिए 20 करोड़ 86 लाख 25 हजार रूपयों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की हैं।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि सार्वजनिक सम्पत्तियों (सानिवि सड़कों) की तात्कालिक मरम्मत व पुनरूत्थान के लिए संबंधित सानिवि के अधिशाषी अभियन्ता से प्राप्त तकनीकी प्रस्ताव एवं तकनीकी सक्षम स्वीकृति तथा सानिवि वृत जालोर के अधीक्षण अभियन्ता की अनुशंषा एवं जिला आपदा प्राधिकरण की बैठक में किये गये अनुमोदन पश्चात् 595 सड़कों की तात्कालिक मरम्मत व पुनरूत्थान के लिए 20 करोड़ 86 लाख 25 हजार रूपयों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं। स्वीकृति राशि के तहत जालोर सार्वजनिक निर्माण खण्ड में जालोर तहसील क्षेत्रा 50 सड़कों के लिए 192.72 लाख, आहोर तहसील क्षेत्रा की 70 सड़कों के लिए 290.12 लाख व सायला तहसील क्षेत्रा की 21 सड़कों के लिए 84.60 लाख की की राशि, भीनमाल सार्वजनिक निर्माण खण्ड में भीनमाल तहसील क्षेत्रा की 60 सड़कों के लिए 198.45 लाख, बागोड़ा तहसील क्षेत्रा की 78 सड़कों के लिए 248.65 लाख, रानीवाड़ा तहसील क्षेत्रा की 94 सड़कों के लिए 293.24 लाख व जसवन्तपुरा तहसील क्षेत्रा की 64 सड़कों के लिए 215.93 लाख की राशि तथा सांचैर सार्वजनिक निर्माण खण्ड में सांचैर तहसील क्षेत्रा की 67 सड़कों के लिए 239.90 लाख व चितलवाना तहसील की 91 सड़कों के लिए 322.64 लाख की राशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं।

---000---

लोकनृत्य में लेटा की टीम राज्य स्तर पर प्रथम

राष्ट्रीय स्तर पर करेंगी राजस्थान का प्रतिनिधित्व


जालोर, 11 अक्टूबर। जनसंख्या, शिक्षा, गणित एवं विज्ञान लोकनृत्य में लेटा स्कूल की टीम ने जालोर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए एसआईईआरटी उदयपुर में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लेटा के प्रधानाचार्य मिश्रीमल गर्ग ने बताया कि एसआईईआरटी उदयपुर में राज्य स्तर पर राजस्थान के तीस जिलों की टीमों ने लोकनृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें अध्यापिका शैलजा माथुर के नेतृत्व में लेटा की टीम ने जालोर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अब यह टीम राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी। उन्होने बताया कि लेटा की टीम में सविता, संजना, शिल्पा, कोमल, द्रोपदी व माफी कुमारी अब राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में अपनी कला का प्रदर्शन करेगी। उल्लेखनीय है कि टीम ने वर्ष 2016 में अजमेर व नई दिल्ली में आयोजित कला उत्सव में भी अपनी सांस्कृतिक कला का प्रदर्शन किया था। लेटा की टीम को महन्त रणछोड़ भारती महाराज ने एसआईईआरटी उदयपुर में राज्य स्तर पर प्रथम आने पर आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर लेटा सरपंच इन्द्र कुमार, एसएमसी अध्यक्ष मोहनलाल, हरीश कुमार सांखला, अनिल कुमार सहित विद्यालय के स्टाफ, विद्यार्थी व ग्रामवासियों ने खुशी प्रकट की।

---000---

शैक्षिक भ्रमण के लिए दल को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

जालोर, 11 अक्टूबर। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) रामकृष्ण मीना ने बुधवार को प्राथमिक शिक्षा विभाग के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्ष 7 व 8 के विद्यार्थियों के लिए अन्तर जिला शैक्षिक भ्रमण के लिए दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) रामकृष्ण मीना ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सत्रा 2017-18 में प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 7 व 8 के विद्यार्थियों के लिए 11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक अन्तर जिला शैक्षिक भ्रमण करवाया जाएगा जिसके लिए दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। छात्रा-छात्रा शैक्षिक भ्रमण के लिए 11 अक्टूबर को जालोर से रवाना होकर निम्बोरानाथ-रणकपुर-चारभुजा-कांकरोली-नाथद्वारा, 12 अक्टूबर को नाथद्वारा से उदयपुर स्थानीय भ्रमण, 13 अक्टूबर को उदयपुर से चितौडगढ़- सांवरियाजी, 14 अक्टूबर को चितौडगढ़ से हल्दीघाटी-कुम्भलगढ़-एकलिंगजी-नाडोल- सोनाणाजी होते हुए दल पुनः जालोर आएगा।

शैक्षिक भ्रमण के दल को रवाना करते समय जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ललित शंकर आमेटा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) मुकेश सोलंकी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) प्रभुदान राव, स्काउट की सीईओ श्रीमती निशु कंवर, कपुराराम चैधरी, लालसिंह सांखला, खुशाल सोलंकी, भुपेन्द्र सिंह, दिनेश भारती, लादूराम, करणसिंह व तौसिद अली उपस्थित थे।

---000--

गरीब बेरोजगार युवाओं को गैर आवासीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा
जालोर 11 अक्टूबर। दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहरी क्षेत्रा के गरीब बेरोजगार युवाओं को गैर आवासीय निःशुल्क प्रंशिक्षण दिया जायेगा जिसके लिए इच्छुक पात्रा युवा व युवतियाॅ आगामी 18 अक्टूम्बर तक जालोर नगर परिषद में आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना पंजीकरण करवा सकेगें।

जालोर नगर परिषद के आयुक्त सौरभ जिन्दल ने बताया कि स्वायत शासन विभाग राजस्थान सरकार के आर्थिक सहयोग से दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के के तहत शहरी गरीब बैराजगार युवाओं को गैर आवासीय निःशुल्क रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होनें बताया कि प्रशिक्षण के तहत शहरी गरीब युवा व युवतियाॅ जो बीपीएल, स्टेट बीपीएल, आस्था कार्ड धारी व परिवार जिनकी वार्षिक आय 3 लाख से ज्यादा न हो ऐसे परिवारों के युवक व युवतियों को इलेक्ट्रीशियन व मेसन जनरल का ढाई माह का प्रशिक्षण दयालपुरा आहोर तहसील में दिया जायेगा। उन्होने बताया कि कौशल प्रशिक्षण के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 12 से 18 अक्टूम्बर तक जालोर नगर परिषद में अपने मूल दस्तावेजों यथा शैक्षणिक योग्यता, राशन कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्रा व दो फोटो सहित उपस्थित होकर अपना पंजीकरण करवायें ताकि उनका प्रशिक्षण के लिए चयन किया जा सकें। प्रशिक्षण प्राप्त होने के उपरान्त कम ब्याद पर ऋण उपलब्ध करवाया जा सकेगा । इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी जालोर नगर परिषद की एनयूलएम से प्राप्त की जा सकेगी।

----000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें