शनिवार, 7 अक्टूबर 2017

जालोर व्यवस्थाएं जांचने के लिए कलक्टर ने कराया जिलेभर की स्कूलों का औचक निरीक्षण



 जालोर  व्यवस्थाएं जांचने के लिए कलक्टर ने कराया जिलेभर की स्कूलों का औचक निरीक्षण
µउपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं नायब तहसीलदारों ने एक साथ जांची 185 स्कूल

µचार स्कूल बन्द मिले, 71 कार्मिक अनुपस्थित, 20 स्कूलों में नहीं हो रहा मुवमेंट रजिस्टर का संधारण

जालोर, 7 अक्टूबर। जिला कलक्टर एलएन सोनी ने सरकारी स्कूलों की व्यवस्थाएं जांचने के लिए शनिवार को जिलेभर की स्कूलों का औचक निरीक्षण कराया। कलक्टर के निर्देशानुसार विभिन्न अधिकारियों की ओर से किए गए 185 स्कूलों के निरीक्षण में कई स्कूलों में व्यवस्थाएं अच्छी एवं संतोषजनक मिली, जबकि चार स्कूल बन्द, 71 कार्मिक अनुपस्थित एवं 20 स्कूलों में मुवमेंट रजिस्टर नहीं मिलने जैसी कमियां उजागर हुई।

जिला कलक्टर सोनी ने बताया कि सरकारी स्कूलों की व्यवस्थाएं जांचकर खामियां सुधारने के उद्देश्य से जिलेभर की स्कूलों का निरीक्षण कराया गया। इसके लिए उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं नायब तहसीलदारों को शनिवार सुबह निर्धारित प्रपत्रा के अनुसार स्कूलों की औचक जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलेभर में 28 टीमों ने 185 स्कूलों में पहुंचकर व्यवस्थाएं जांची और रिपोर्ट तैयार की। सुबह 9ः31 बजे राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल रानीवाड़ा खुर्द एवं 9ः32 बजे राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेजड़ियाली नाड़ी मालवाड़ा (रानीवाड़ा) तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय फागोतरा (भीनमाल) एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय पीपलिया ढाणी चेकला (जसवंतपुरा) बन्द मिली।

कलक्टर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान 71 कार्मिक अनुपस्थित मिले। सबसे ज्यादा आहोर उपखण्ड क्षेत्रा में 17 कार्मिक नदारद मिले, जबकि बागोड़ा में कोई भी कार्मिक अनुपस्थित नहीं मिला। इसी प्रकार जालोर में एक, सायला में 8, भीनमाल में 14, जसवन्तपुरा में 5, रानीवाड़ा में 12, सांचैर में 10 एवं चितलवाना उपखण्ड क्षेत्रा में 4 कार्मिक अनुपस्थित मिले।

जिला कलक्टर सोनी के मुताबिक 20 विद्यालयों में मुवमेंट रजिस्टर का संधारण नहीं मिला। जालोर, सायला एवं बागोड़ा में एक-एक, भीनमाल में 8, जसवन्तपुरा में 2, रानीवाड़ा में 3 एवं चितलवाना में 4 स्कूलों में मुवमेंट रजिस्टर का संधारण नहीं किया जा रहा था।

लापरवाह स्कूलों एवं कार्मिकों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

जिला कलक्टर एलएन सोनी ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले स्कूलों एवं कार्मिकों के खिलाफ नियमों के मुताबिक सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिलेभर की निरीक्षण रिपोर्ट शनिवार को ही कलक्ट्रेट मंगवाकर समेकित कर दी गई है। इसे जिला शिक्षा अधिकारियों को भिजवाकर नियमानुसार संबंधित स्कूल एवं अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे। डीईओ को यह पूरी कार्रवाई कर एक माह के भीतर पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई होने पर निदेशालय को अवगत कराया जाएगा।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें