बाड़मेर डोली टोल प्लाजा, पुलिस थाना कल्याणपुर डकैती प्रकरण में 8 अभियुक्त गिरफ्तार।
डाॅ. गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक, जिला बाड़मेर ने बताया कि दिनांक 27.09.2017 को ग्राम डोली, पुलिस थाना कल्यानपुर टोल प्लाजा पर डकैती की वारदात में शामिल 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
ज्ञात रहे कि दिनांक 27.09.2017 शाय करीब 5 बजे डोली ग्राम स्थित टोल प्लाजा पर डकैती की नियत से करीब 30-35 युवकों ने 7-8 वाहनों में सवार होकर टोल कर्मियों के साथ मारपीट एवं टोल प्लाजा पर तोड़ फोड़ कर फरार हो गये थे जिस पर श्री शेखपालसिंह शेखावत सहायक मैनेजर सहकार ग्लोबल लि0 की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर मामले की गम्भीरता को देखते हुए अति0 पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री कैलाश दान रतनु के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी कल्याणपुर श्री ओमप्रकाश विश्नोइ, थानाधिकारी पचपदरा श्री देवेन्द्रसिंह कविया, थानाधिकारी सिवाना श्री रामनिवास विश्नोई व थानाधिकारी समदड़ी श्री चन्द्रसिंह भाटी एवं साईबर सैल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सर्व श्री मेहाराम कानि 77., प्रेमाराम कानि. 586 की टीमों का गठन कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
जिस पर गठित टीमों द्वारा मुख्य आरोपी सुभाष गोरा एवं राजु फोजी एवं उसके गुर्गो की सरगर्मी से तलाश की शुरू की गई जिस पर पुर्व ंमें गिरफ्तार सुदा मुलजिम प्रकाश पुत्र श्री कालुराम जाति विश्नोई निवासी खोखरिया से गहनता से अन्वेषण कर वारदात में शामिल सहअभियुक्तो की जानकारी प्राप्त की गई तदानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार एक विशेष टीम थानाधिकारी पचपदरा श्री देवेन्द्रसिंह कविया के नेत्ृत्व में जिला पाली रवाना किया गया। जिस पर विशेष टीम ने विभिन्न स्थानो से वारदात में शामिल 1. दुर्गेश चैधरी पुत्र श्री रघुवीर जाति जाट निवासी इन्द्र काॅलोनी, जिला पाली, 2. शाहिद पुत्र श्री गुलाम मोहम्मद जाति सिन्धी मुस्लमान निवासी सिन्धियों की ढाणी, जोधपुर रोड़, पाली, 3. सदाम हुसैन पुत्र श्री मेहबुब जाति मुस्लमान, निवासी मण्डिया रोड़, पाली, 4. महावीर विश्नोई पुत्र श्री शिवनारायण विश्नोई निवासी अलाय जिला नागौर, 5. श्री अमित शर्मा पुत्र श्री घामेश्वर दत्त शर्मा निवासी, नहर के पास, इन्द्रा काॅलोनी, पाली, 6. सुरेश पुत्र भूराराम जाट निवासी पोटलिया, शिवपुरा, पाली, 7. सन्दीप पुत्र श्री शिवनारायण विश्नोई, निवासी अलाय, जिला नागौर व 8. दिनेश डूडी पुत्र मोहनलाल जाति विश्नोई, निवासी वायद, जिला पाली को दस्तयाब किया गया। जिस पर उक्त अभियुक्तगणो से पृथक-पृथक अनुसंधान कर थानाधिकारी श्री ओमप्रकाश विश्नोई द्वारा गिरफ्तार किया। अग्रिम अनुसंधान जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें