बुधवार, 11 अक्टूबर 2017

बाड़मेर जिला कलक्टर नकाते ने दी गोद पुत्री को दीपावली की शुभकामनाएं



बाड़मेर जिला कलक्टर नकाते ने दी गोद पुत्री को दीपावली की शुभकामनाएं
बाडमेर, 11 अक्टूबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बुधवार को गोद ली हुई पुत्री नाजू राठौड को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए सामग्री भेट की।

जिला कलक्टर नकाते ने जिला मुख्यालय पर गोद ली हुई पुत्री नाजू राठौड की पढाई संबंधी जानकारी ली तथा मन लगाकर पढने को कहा। उन्होने कहा कि शिक्षण के जरिये ही हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। इस अवसर पर उन्होने गोद ली हुई पुत्री को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए स्कूल बैग, कपडे, जुते, मिठाई, फटाके एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री भेट की। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र कुमार पूनिया एवं श्योर संस्थान की लता कच्छवाह उपस्थित थे।

जैसलमेर छात्रसंध कार्यालय का उदघाटन प्रो राठोड ने किया

  
  ,जैसलमेर छात्रसंध कार्यालय का उदघाटन  प्रो राठोड ने किया 


जैसलमेर/ 
महाविद्यालय में आज छात्र संघ कार्यालय का उदघाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री महेन्द्र सिंह राठौड राज्यमंत्री व जेडीए चेयरमैन जोधपुर तथा अखिल भारतीय विद्याथी परिषद् के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य व पूर्व प्रदेषाध्यक्ष श्री हेमन्त घोष, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, जिला कलक्टर श्री कैलाष चंद मीना व महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ जे.के.पुरोहित के सानिध्दीय में सम्पन हॅू। 
      इस षिविर का  उद्घाटन छात्र संघ कार्यालय का अतिथियों द्वारा फीट काट कर किया गया ।   
इस कार्यक्रम में अतिथिओं का परिचय श्री एन.सी.गर्ग ने किया।  स्वागत भाषण में दुर्जन सिंह के द्वारा महाविद्यालय में रिक्त पदो व विवेकानंद जी की मूर्ती को लगवाने के लिए निवेदन किया।         
           इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप श्री महेन्द्र सिंह राठौड ने बताया कि छात्र वर्तमान राष्ट्र की धु्ररी है और युवा के द्वारा ही आज देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित राष्ट्र की कल्पना की है। साथ ही देष की स्टार्ट अप योजना व मेकईन इंडिया कार्यक्रम युवाओं को सम्र्पित है। 
मुख्य वक्ता के रूप में श्री हेमन्त घोष ने बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् छात्र विकास के साथ-साथ देष के विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाती है। ये जहाॅ युवा में देष भक्ति ,नेतृत्व क्षमता के साथ-साथ राष्ट्रीय समस्याओं जैसे कषमीर में लाल चैक पर तिरंगा लहराना, बग्लादेष की सीमा पर स्थित चीकन नेक सीमा समस्या और वर्तमान में केरल में वामपंथीओं के अत्याचार पर कार्य कर रही है। 
विषिष अतिथि  श्रीमती कविता खत्री ने कहा की मातृषक्ति पष्चिमी राजस्थान में  जहाॅ पर षिक्षा के लिए बालिकाओं को नहीं पढया जाता था वही आज अनिता शर्मा जैसी बालिका ने उपाध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त कर मान बढाया है। इस साथ महाविद्यालय में स्थित पार्क में विवेकानंद जी की आदम कद मूर्ती तथा इस पार्क को विवेकानंद पार्क बनाने की घोषण की । 

      इस कार्यक्रम में  जिला कलेक्टर श्री कैलाष चंद मीना ने  छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा पीढी ने प. दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर रक्तदान कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा रक्तदान में बढ-चढ भाग लिया जो की प्रेरणा के पात्र है व महाविद्यालय समस्याओं को हल करने के लिए जिला प्रषासन हमेषा तत्पर रहेगा। 
 इस कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ जे.के.पुरोहित ने अतिथिओं का धन्यवाद ज्ञपित किया ।

इस कार्यक्रम में जिला संधचालक श्री त्रिलोक चंद जी खत्री, डाॅ एल.एन.नागौरी , नटवर लाल व्यास, संगठन मंत्री अमन जी गोयल, नगर परिषद उपाध्यक्ष रमेष जीनगर, सुधा पुरोहित, भाजपा जिला अध्यक्ष जुगल किषोर , विक्रम सिंह नाचना , सुरजपाल सिंह, अनोप सिंह,ताराचंद जोषी , महेष शर्मा, विकास मोहता, मधुसूदन व्यास,ओम सेवक, किषनपाल सिंह,लालूसिंह सोढा, खेमन्द्र ंिसह जाम, शम्भू सिंह सोढा, चैथ सिंह, गणपत सिंह, डूगर सिंह दव, नरेन्द्र गोयल, नरेन्द्र सिंह , बाडमेर महाविद्यालय की अध्यक्ष तनुजा चारण, कन्या महाविद्यालय की अध्यक्ष हर्षिता बल्लाणी व महाविद्यालय स्टाफ आदि उपस्थिति रहे। 
 इस कार्याक्रम का संचालन डाॅ अषोक तंवर ने किया। 

                                                   

भीनमाल पंचायत समिति ने सर्व प्रथम खुले में शौच से मुक्त होने का गौरव प्राप्त किया-गोहिल



-गौरव यात्रा का किया जगह-जगह स्वागत, 36 ग्राम पंचायतों की झांकिया हुई स िमलित
भीनमाल पंचायत समिति ने सर्व प्रथम खुले में शौच से मुक्त होने का गौरव प्राप्त किया-गोहिल


--- माणकमल भण्डारी ---


भीनमाल

स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत पंचायत समिति भीनमाल की 36 ग्राम पंचायतों के खुले में शौच से मुक्त होने पर बुधवार को शहर में गौरव यात्रा का आयोजन किया गया।

पंचायत समिति के तत्वावधान में शहर के प्रसिद्ध नीमगोरिया क्षेत्रपाल मंदिर से भव्य गौरवयात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में हाथी, घोड़े, बैंड, नगाड़े, ढोल, थाली तथा नृत्य करते हुए गैरिए आकर्षक वेशभूषा में लोगों का मनमोह रह रहे थे। गौरवयात्रा में जिला कलेक्टर एल.एम. सोनी तथा विधायक पूराराम चौधरी हाथी पर सवार थे। इसी प्रकार घोडे पर प्रधान धुखाराम पुरोहित, रानीवाडा विधायक नारायणसिंह देवल, उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी, विकास अधिकारी राकेश पुरोहित सहित कई अधिकारी घोडे पर सवार होकर गौरवयात्रा की शोभा बढा रहे थे। यात्रा में भीनमाल पंचायत समिति की सभी 36 ग्राम पंचायतों की विभिन्न विषयों को लेकर आकर्षक झांकियां भी साथ चल रही थी। गौरवयात्रा का नागरिकों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया। गौरवयात्रा नीमगोरिया क्षेत्रपाल मंदिर से प्रारंभ होकर जुंजाणी बस स्टैण्ड, हाईस्कूल, महावीर चौराया, खारी रोड होते हुए स्टेडियम में पहुंचकर समारोह में विर्सजित हुई। गौरवयात्रा को जिला प्रमुख बन्नेसिंह गोहिल, जिला कलेक्टर एल.एम.सोनी, विधायक पूराराम चौधरी, रानीवाडा विधायक नारायणसिंह देवल सहित अतिथियों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। गौरवयात्रा के तहत आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मु य अतिथि जिला प्रमुख बन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि ये गर्व की बात है कि जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र में भीनमाल पंचायत समिति सर्व प्रथम खुले में शौच से मुक्त होने का गौरव प्राप्त किया, जो सराहनीय है। हमें भी इस बात से सीख लेनी चाहिए कि जालोर जिले की बाकी सभी पंचायत समिति भी इसी प्रकार गौरव प्राप्त करें। जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण सोनी ने कहा कि जालोर जिले की सभी पंचायत समिति आगामी 31 दिसंबर तक खुले में शौच से मुक्त होने का लक्ष्य निर्धारित किया है उसमें सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ जनता का साथ सहयोग नितांत आवश्यक है। उन्होंने भीनमाल प्रधान तथा विकास अधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि इस आयोजन से उन्होंने जालोर जिले का नाम राज्य में रोशन किया है। विधायक पूराराम चौधरी ने कहा कि सभी ग्राम पंचाय खुले में शौच से मुक्त तो गई है और हमने इसका श्रेय भी प्राप्त किया, मगर अब रोजाना इन शौचालय का उपयोग भी हो ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए। रानीवाडा विधायक नारायणसिंह देवल ने कहा कि स्वच्छता ही जीवन है तथा हमें जीवन में स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में बनाए गए शौचालय को वहा के मु यमंत्री ने इज्जतघर का नाम दिया है इसी प्रकार हमें भी सभी घरो में इज्जतघर बनाकर अपना गौरव बनाए रखना है। जालोर विधायक अमृता मेघवाल ने स्वच्छता के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि जालोर जिला लोगों की नजरों में बहुत पिछडा हुआ है परंतु भीनमाल पंचायत समिति ने यह गौरव प्राप्त कर जिले का नाम राज्य में अव्वल दर्जे पर ला दिया है। उन्होंने आंगनवाडी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि प्रत्येक घर में शौचालय निर्मित हो तथा उनका नियमित उपयोग हो। जिला परिषद के मु यकार्यकारी अधिकारी हरिराम मीणा ने कहा कि शौच से मुक्त पंचायत समिति भीनमाल को इसका गौरव प्राप्त हुआ है वह प्रशंसनीय है तथा इससे दूसरों को प्रेरणा लेकर अपनी पंचायत समिति भी ओडीएफ करने में सहयोगी बने। उप जिला प्रमुख गिरधरकंवर ने कहा कि ओडीएफ होने से महिलाओं की विभिन्न समस्याओं का समाधान स्वत: ही हो गया है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को इसके लिए बधाई दी। विकास अधिकारी राकेश पुरोहित ने ओडीएफ में विकास यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्य में सभी के सहयोग से ही यह सफलता मिली है। ओडीएफ होने के बाद गांव की महिलाओं को कई समस्याओं से निजात मिली है। भीनमाल प्रधान धुखाराम राजपुरोहित ने कहा कि भीनमाल पंचायत समिति को ओडीएफ बनाने में सभी ग्रामसेवक, सरपंच की मेहनत रंग लाई है उन्होंने कडी मेहनत कर यह श्रेय दिलाया है। संचालन मीठालाल जांगिड ने किया।

ये रहे उपस्थित

जसवंतपुरा प्रधान पिंकी राजपुरोहित, उप प्रधान किस्तुराराम प्रजापत, जिला परिषद सदस्य मंगलसिंह सिराणा, माधोसिंह घासेडी, पंचायत समिति सदस्य कैलाशपुरी गोस्वामी, रमेश पुरोहित मेडा, पुलिस उप अधीक्षक धीमाराम विश्रोई, तहसीलदार शंकराराम गर्ग, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी भीखाराम जोशी, थानाधिकारी कैलाशचंद्र मीणा, हाजी तय्यब बागवान, शाबिर शेख सहित 36 ग्राम पंचायतों के सरपंच, ग्रामसेवक, सहायक ग्राम सेवक, ग्रामवासी सहित पंचायत समिति के कर्मचारी उपस्थित रहे।

झांकी रही अव्वल

गौरवयात्रा के दौरान भीनमाल पंचायत समिति की सभी 36 ग्राम पंचायतों द्वारा झांकियों का आयोजन किया गया जिसमें बोरटा ग्राम पंचायत की झांकी प्रथम स्थान पर रही। जबकि द्वितीय स्थान पर नरता एवं तृतीय स्थान पर दासपा ग्राम पंचायत की झांकी रही। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली झांकी को प्रधान एवं विकास अधिकारी की ओर से 3100 रूपए की का नकद पुरस्कार, मोमेन्टो प्रदान किया गया। वहीं द्वितीय स्थान पर रही झांकी को 2100 रूपए व मोमेन्टो तथा तृतीय स्थान पर रहने पर 1100 रूपए का नकद पुरस्कार व मोमेन्टो प्रदान किया गया।

इनका रहा सहयोग

गौरवयात्रा के दौरान पंचायत समिति के सभी ग्राम सेवकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर इसमें सराहनीय सहयोग दिया। इसी प्रकार सरपंच संघ एवं ग्राम सेवकों की ओर से प्रसादी का आयोजन किया गया।

मु यालय पर रहेंगे उपस्थित

गौरवयात्रा समारोह के दौरान जिला कलेक्टर एल.एम.सोनी ने कहा कि ग्राम सेवक व पटवारी अपने-अपने ग्राम पंचायत मु यालय पर प्रत्येक मंगलवार एवं गुरूवार को आवश्यक रूप से उपस्थित रहकर जनता का कार्य संपादित करेंगे। इस कथन पर ग्राम सेवकों ने हाथ उठाकर अपनी स्वीकृति दी।

झांकियों ने दिया संदेश

गौरवयात्रा के दौरान सभी 36 ग्राम पंचायतों द्वारा निकाली गई झांकिया के दौरान विभिन्न संदेश छुपा हुआ था। इन संदेश में स्वच्छता, इंदिरा आवास योजना तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शित किया गया था।

जैसलमेर स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक सात दिवस में सभी लाभार्थीयो को भुगतान करे-जिला कलक्टर



जैसलमेर स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक

सात दिवस में सभी लाभार्थीयो को भुगतान करे-जिला कलक्टर

जैसलमेर 11 अक्टूबर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0) की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे 7 दिवस में सभी लाभार्थियों को शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राषि का भुगतान करवाना सुनिष्चित करें।

जिला कलक्टर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियो की विस्तार से समीक्षा की गई। उन्हांेने बताया की जिले मे बेसलाईन सर्वे 2012 के अनुसार कुल 55 हजार 185 परिवारो के लिए व्यक्तिगत शौचालयो का निर्माण करवाया गया है जिनमे से भुगतान से वंचित परिवारो को सात दिवस मे नियमानुसार भुगतान किये जाने के विकास अधिकारीयो को निर्देश दिये। उन्होने बताया की जिले मे कुल 41 हजार 845 परिवारो के शौचालयो की जीयो टेगिग की जानी है जिसके विरूद्व 27 हजार 889 शौचालयो की जीयो टेगिग की गई है। जिनको पंचायत सहायको के द्वारा सात दिवस मे शत प्रतिशत जीयो टेगिंग की कार्यवाही की जावें।

उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री स्वच्छ ग्राम योजना मे पंचायत समिति वार 5-5 कार्य स्वीकृत है जिन्हे प्रारम्भ किया जाये। जिला कलक्टर ने आईईसी गतिविधियां करवाने तथा शौचालय का उपयोग करने के लिए आदत परिवर्तन करवाने के लिए प्रचार प्रसार करवाने के निर्देश दिये।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव ने जिले मे स्वच्छता दर्पण के अनुसार रैंक की जानकारी दी। भार्गव ने जिले की प्रथम रैक करने के लिए सभी पेरामीटर पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेश्वर मीणा ने विकास अधिकारीयो को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देष दिये। बैठक का संचालन जिला समन्वयक किशोर बिस्सा ने किया।

बैठक मे विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर धनदान दैथा, सम सुखराम विश्नोई, सांकडा नारायण सुथार सहायक, अभियंता दयालसिह, मनीष मीणा, भीमसेन सुथार के साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के कार्मिक उपस्थित थे।

-----000-----

जिले के प्रभारी मंत्री लेगें जिला अधिकारियों की बैठक शुक्रवार को

जैसलमेर 11 अक्टूबर। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व उपनिवेषन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अमराराम चैधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार, 13 अक्टूबर को प्रातः 10ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक रखी गई है। इस बैठक में जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव आपदा प्रबंधन एवं सहायता श्री हेमन्त गेरा भी उपस्थित रहेगें। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बताया कि इस बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जायेगी। उन्होंनें समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देषित किया कि वे योजनओं की प्रगति की सूचना सहित आवष्यक रूप से समय पर बैठक में उपस्थित होवें।

जालोर 595 सड़कों की मरम्मत व पुनरूत्थान के लिए 20.86 करोड की स्वीकृति



जालोर 595 सड़कों की मरम्मत व पुनरूत्थान के लिए 20.86 करोड की स्वीकृति

जालोर, 11 अक्टूबर। जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने जिले में मानसून अवधि वर्ष 2017 (संवत् 2074) में अत्यधिक वर्षा के कारण जल प्लावन व जल भराव आदि से उत्पन्न बाढ़ आपदा से क्षतिग्रस्त सार्वजनिक निर्माण विभाग की सड़कों की तात्कालिक मरम्मत व पुनरूत्थान के लिए 595 सड़कों के मरम्मत व पुनरूत्थान के लिए 20 करोड़ 86 लाख 25 हजार रूपयों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की हैं।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि सार्वजनिक सम्पत्तियों (सानिवि सड़कों) की तात्कालिक मरम्मत व पुनरूत्थान के लिए संबंधित सानिवि के अधिशाषी अभियन्ता से प्राप्त तकनीकी प्रस्ताव एवं तकनीकी सक्षम स्वीकृति तथा सानिवि वृत जालोर के अधीक्षण अभियन्ता की अनुशंषा एवं जिला आपदा प्राधिकरण की बैठक में किये गये अनुमोदन पश्चात् 595 सड़कों की तात्कालिक मरम्मत व पुनरूत्थान के लिए 20 करोड़ 86 लाख 25 हजार रूपयों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं। स्वीकृति राशि के तहत जालोर सार्वजनिक निर्माण खण्ड में जालोर तहसील क्षेत्रा 50 सड़कों के लिए 192.72 लाख, आहोर तहसील क्षेत्रा की 70 सड़कों के लिए 290.12 लाख व सायला तहसील क्षेत्रा की 21 सड़कों के लिए 84.60 लाख की की राशि, भीनमाल सार्वजनिक निर्माण खण्ड में भीनमाल तहसील क्षेत्रा की 60 सड़कों के लिए 198.45 लाख, बागोड़ा तहसील क्षेत्रा की 78 सड़कों के लिए 248.65 लाख, रानीवाड़ा तहसील क्षेत्रा की 94 सड़कों के लिए 293.24 लाख व जसवन्तपुरा तहसील क्षेत्रा की 64 सड़कों के लिए 215.93 लाख की राशि तथा सांचैर सार्वजनिक निर्माण खण्ड में सांचैर तहसील क्षेत्रा की 67 सड़कों के लिए 239.90 लाख व चितलवाना तहसील की 91 सड़कों के लिए 322.64 लाख की राशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं।

---000---

लोकनृत्य में लेटा की टीम राज्य स्तर पर प्रथम

राष्ट्रीय स्तर पर करेंगी राजस्थान का प्रतिनिधित्व


जालोर, 11 अक्टूबर। जनसंख्या, शिक्षा, गणित एवं विज्ञान लोकनृत्य में लेटा स्कूल की टीम ने जालोर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए एसआईईआरटी उदयपुर में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लेटा के प्रधानाचार्य मिश्रीमल गर्ग ने बताया कि एसआईईआरटी उदयपुर में राज्य स्तर पर राजस्थान के तीस जिलों की टीमों ने लोकनृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें अध्यापिका शैलजा माथुर के नेतृत्व में लेटा की टीम ने जालोर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अब यह टीम राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी। उन्होने बताया कि लेटा की टीम में सविता, संजना, शिल्पा, कोमल, द्रोपदी व माफी कुमारी अब राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में अपनी कला का प्रदर्शन करेगी। उल्लेखनीय है कि टीम ने वर्ष 2016 में अजमेर व नई दिल्ली में आयोजित कला उत्सव में भी अपनी सांस्कृतिक कला का प्रदर्शन किया था। लेटा की टीम को महन्त रणछोड़ भारती महाराज ने एसआईईआरटी उदयपुर में राज्य स्तर पर प्रथम आने पर आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर लेटा सरपंच इन्द्र कुमार, एसएमसी अध्यक्ष मोहनलाल, हरीश कुमार सांखला, अनिल कुमार सहित विद्यालय के स्टाफ, विद्यार्थी व ग्रामवासियों ने खुशी प्रकट की।

---000---

शैक्षिक भ्रमण के लिए दल को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

जालोर, 11 अक्टूबर। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) रामकृष्ण मीना ने बुधवार को प्राथमिक शिक्षा विभाग के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्ष 7 व 8 के विद्यार्थियों के लिए अन्तर जिला शैक्षिक भ्रमण के लिए दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) रामकृष्ण मीना ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सत्रा 2017-18 में प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 7 व 8 के विद्यार्थियों के लिए 11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक अन्तर जिला शैक्षिक भ्रमण करवाया जाएगा जिसके लिए दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। छात्रा-छात्रा शैक्षिक भ्रमण के लिए 11 अक्टूबर को जालोर से रवाना होकर निम्बोरानाथ-रणकपुर-चारभुजा-कांकरोली-नाथद्वारा, 12 अक्टूबर को नाथद्वारा से उदयपुर स्थानीय भ्रमण, 13 अक्टूबर को उदयपुर से चितौडगढ़- सांवरियाजी, 14 अक्टूबर को चितौडगढ़ से हल्दीघाटी-कुम्भलगढ़-एकलिंगजी-नाडोल- सोनाणाजी होते हुए दल पुनः जालोर आएगा।

शैक्षिक भ्रमण के दल को रवाना करते समय जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ललित शंकर आमेटा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) मुकेश सोलंकी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) प्रभुदान राव, स्काउट की सीईओ श्रीमती निशु कंवर, कपुराराम चैधरी, लालसिंह सांखला, खुशाल सोलंकी, भुपेन्द्र सिंह, दिनेश भारती, लादूराम, करणसिंह व तौसिद अली उपस्थित थे।

---000--

गरीब बेरोजगार युवाओं को गैर आवासीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा
जालोर 11 अक्टूबर। दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहरी क्षेत्रा के गरीब बेरोजगार युवाओं को गैर आवासीय निःशुल्क प्रंशिक्षण दिया जायेगा जिसके लिए इच्छुक पात्रा युवा व युवतियाॅ आगामी 18 अक्टूम्बर तक जालोर नगर परिषद में आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना पंजीकरण करवा सकेगें।

जालोर नगर परिषद के आयुक्त सौरभ जिन्दल ने बताया कि स्वायत शासन विभाग राजस्थान सरकार के आर्थिक सहयोग से दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के के तहत शहरी गरीब बैराजगार युवाओं को गैर आवासीय निःशुल्क रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होनें बताया कि प्रशिक्षण के तहत शहरी गरीब युवा व युवतियाॅ जो बीपीएल, स्टेट बीपीएल, आस्था कार्ड धारी व परिवार जिनकी वार्षिक आय 3 लाख से ज्यादा न हो ऐसे परिवारों के युवक व युवतियों को इलेक्ट्रीशियन व मेसन जनरल का ढाई माह का प्रशिक्षण दयालपुरा आहोर तहसील में दिया जायेगा। उन्होने बताया कि कौशल प्रशिक्षण के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 12 से 18 अक्टूम्बर तक जालोर नगर परिषद में अपने मूल दस्तावेजों यथा शैक्षणिक योग्यता, राशन कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्रा व दो फोटो सहित उपस्थित होकर अपना पंजीकरण करवायें ताकि उनका प्रशिक्षण के लिए चयन किया जा सकें। प्रशिक्षण प्राप्त होने के उपरान्त कम ब्याद पर ऋण उपलब्ध करवाया जा सकेगा । इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी जालोर नगर परिषद की एनयूलएम से प्राप्त की जा सकेगी।

----000---

जैसलमेर पंचायत फलसूण्ड में खुब जमीं जिला कलक्टर की रात्रि चैपाल अतिक्रमण मुक्त हो फलसूण्ड पंचायत, पंचायत हटावंे अतिक्रमण पानी के अवैध कनेक्षन हटाने के दिये निर्देष



जैसलमेर  पंचायत फलसूण्ड में खुब जमीं जिला कलक्टर की रात्रि चैपाल

अतिक्रमण मुक्त हो फलसूण्ड पंचायत, पंचायत हटावंे अतिक्रमण

पानी के अवैध कनेक्षन हटाने के दिये निर्देष


जैसलमेर 11 अक्टूबर। जिला मुख्यालय से लगभग 180 किलोमीटर दूर की ग्राम पंचायत फलसूण्ड में जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने मंगलवार को रात्रि चैपल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं उनके समाधान का विष्वास दिलाया। रात्रि चैपाल के दौरान उप प्रधान ईन्दसिंह, सरपंच श्रीमती पुष्पा कंवर के साथ ही अन्य ग्रामीणों ने फलसूण्ड चैराहा के साथ ही अन्य जहां पर अतिक्रमण है उसको हटाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। जिला कलक्टर मीना ने सपंच को कहा कि वे सबसे पहले अतिक्रमण चिन्ह्ति कर उन पर लाल क्रास लगावें एवं प्रषासन व पुलिस का सहयोग लेकर शीघ्र ही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। जिला कलक्टर ने यह विष्वास दिलाया कि ग्राम पंचायत प्रषासन से मांग करने पर उनको मजिस्ट्रेट उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्हेांनंे ग्रामीणों से भी आह्वान किया कि जिन लोगों ने पंचायत एवं सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया है उसको स्वैच्छा से हटा लें। उन्होंनें फलसूण्ड पंचायत को अतिक्रमण मुक्त बनाने की सीख दी।

अवैध पानी के कनेक्षन तत्काल हटावें

चैपाल के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीना, उपखण्ड अधिकारी रणसिंह, विकास अधिकारी नारायणलाल सुथार, सरपंच श्रीमती पुष्पा कंवर, उप प्रधान इन्द्रसिंह, तहसीलदार भणियाणा आईदानसिंह माली, फलसूण्ड देवकरण सोढा के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

चैपाल में समाजसेवी गंगासिंह, बुजुर्ग चुतराराम, कमलसिंह के साथ ही अन्य लोगों ने रावतपुरा, दानासर, रूपाणी मेघवालो की ढाणी में अवैध कनेक्षन से पानी आपूर्ति नहीं होने की षिकायत की। जिला कलक्टर ने मौके पर जलदाय विभाग के अभिंयताओं से जानकारी ली तो बताया कि लोगों ने कलाउ पेयजल मेन राईजिंग लाईन में अवैध कनेक्षन ले रखें है। जिला कलक्टर ने इसे गंभीरता से लिया जलदाय अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे 13 अक्टूबर तक अवैध कनेक्षन हटाकर पानी की आपूर्ति क्षेत्र में सुचारू करावें एवं आदतन अवैध कनेक्षन धारियों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही करंे। रात्रि चैपाल के बदोलत रूपाणी मेघवालों की ढाणी, दानासर गांव व स्कूल में पानी सुविधा अवष्य ही मिलेगा।

चुतराराम भील की ढाणी में मिलेगी बिजली

चैपाल में चुतराराम भील ने उनकी ढाणी व भीमाणियों भीलों की ढाणी में विद्युत पोल खडे कर विद्युत कनेक्षन कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया तो जिला कलक्टर विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिपावली के बाद ढाणी में बिजली सुविधा सुलभ कराने के निर्देष दिये।

भारताणियों की ढाणी को मिलेगी रास्ते की सुविधा

चैपाल के बदोलत भारताणियों की ढाणी को रास्ते की सुविधा मिलेगी। जिला कलक्टर ने नायब तहसीलदार को खातेदारी काष्तकार से सहमति प्राप्त कर रास्ते का कटाण कर राजस्व रिकाॅर्ड में अमल दरामद कराने के निर्देष दिये एवं कहा कि इस ढाणी को रास्ते से जोडें।

चिकित्सालय में 5 दिवस में थ्री फेस विद्युत कनेक्षन हो

चैपाल के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि चिकित्सालय में थ्री फेस कनेक्षन नहीं होने से जांचें नहीं हो रही है। जिला कलक्टर ने इसे गंभीरता से लिया एवं ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिये कि वे 5 दिवस में थ्री फेस विद्युत कनेक्षन ले लें। उन्होंनंे चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिये कि वे मरीजों को निःषुल्क जांच एवं दवाईयों का पूरा लाभ दें।

मानासर व्यवस्थापक का रिकाॅर्ड सीज करें

चैपाल के दौरान जसवंतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि उन्हें वर्ष 2015-16 के फसल खराबे की कृषि आदन-अनुदान की राषि नहीं मिली। इस संबंध में जिला कलक्टर ने व्यवस्थापक मानासर से जानकारी प्राप्त की तो पता लगा कि 60-70 किसानों को भुगतान नहीं दिया गया। जिला कलक्टर ने इसे गंभीरता से लिया एवं मौके पर नायब तहसीलदार को निर्देष दिये कि वे मानासर ग्राम सेवा सहकारी समिति का रिकाॅर्ड कल ही सीज कर आवष्यक कार्यवाही करें।

शौचालयों का भुगतान हो तीन दिवस में

चैपाल के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि उनको शौचालय निर्माण की राषि का भुगतान नहीं मिला है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने ग्राम सेवक से बेस लाईन सर्वे के कितने शौचालयों का भुगतान नहीं हुआ तो बताया कि 480 शौचालयों का भुगतान बाकी है। उन्होंनंे ग्राम सेवक को सख्त निर्देष दिये कि वे तीन दिवस में शौचालयोंक के लाभान्वितों का भुगतान करवा दें। इसके साथ ही जो शेष परिवारों के शौचालय निर्माण करानें है उनको महानरेगा में स्वीकृत करने का विष्वास दिलाया।

कलाकार काॅलोनी को मिलेगी रास्ते की सुविधा

चैपाल में कलाकार काॅलोनी के वासिंदों ने उनकी नई बस्ती में रास्ते की सुविधा नहीं होने की बात कही तो जिला कलक्टर ने संवेदनषीलता दिखाते हुए नायब तहसीलदार को व ग्राम सेवक को इस बस्ती को रास्ते की सुविधा सुलभ कराने के निर्देष दिये।

इन्होंनें रखी परिवेदनाएं

चैपाल उप प्रधान इन्दसिंह ने पंचायत में अतिक्रमण हटानें, शौचालयों का भुगतान कराने, चिकित्सालय में चिकित्सक लगाने, राजकीय उच्च प्राथमिक बालिका विद्यालय को माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत कराने इत्यादि के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया वहीं ग्रामीणों ने भी अपनी व्यक्तिगत व सार्वजनिक समस्याओं से अवगत कराया। इस प्रकार ग्राम पंचायत में रात्रि चैपाल खुब जमीं एवं समस्याआंे का समाधान भी हुआ।

-----000-----

पं0दीनदयाल उपाध्याय विषेष योग्य जन षिविर 2017

पोकरण में आज विषेष योग्य जन प्रमाणीकरण षिविर

दिव्यांगो को जारी होगे निःषक्तता प्रमाण पत्र


प्रथम चरण में पांच प्रकार की निःषक्तता के प्रमाण पत्र

जैसलमेर 11 अक्टूबर। पं0दीनदयाल उपाध्याय विषेष योग्य जन प्रमाणीकरण षिविरों के अन्तर्गत 12 अक्टूबर, गुरूवार को पोकरण के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय विषेष योग्य जन प्रमाणीकरण षिविर का आयोजन रखा गया हैं ।

हिम्मतसिंह कविया सहायक निदेषक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि प्रथम दिवस गुरूवार को पोकरण शहर, ग्राम पंचायत बारट का गाॅंव, झलारिया, जालोडा पोकरणा, खेतोलाई, छायण, रामदेवरा एवं शुक्रवार, 13 अक्टूबर को यहीं पर ग्राम पंचायत उजलां, लोहारकी , ओढाणिया, गोमट, केलावा, लवां, सादा, डिडाणिया ग्राम पंचायत के विषेष योग्य जन भाग लेगें। षिविर में मेडिकल बोर्ड द्वारा 5 प्रकार की निःषक्तता अंधता, अल्पदृृष्टि ,श्रवण बाधित,चलन निःषक्तता ,व आॅटिज्जम के प्रमाण पत्र जारी किए जायेगें । उक्त पांच प्रकार की निःषक्तता के दिव्यांग षिविर में उपस्थित होकर मेडिकल बोर्ड से अपना चैक अप कराकर निःषक्तता का प्रमाण पत्र जारी कराने हेतु षिविर में उपस्थित रहे । उन्होने बताया कि ष्षेष 16 प्रकार की निःषक्तता मानसिक मंदता, मनोरोगी, बोनापन आदि के व्यक्तियों को द्वित्तीय चरण में प्रमाणीकरण षिविर में प्रमाण पत्र जारी किए जायेगें ।

-----000-----

जिले के प्रभारी मंत्री श्री चैधरी गुरूवार को पोकरण व शुक्रवार को जैसलमेर यात्रा पर

प्रभारी मंत्री पोकरण में विषेष योग्यजन षिविर का करेगें उद्घाटन


जैसलमेर 11 अक्टूबर। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व उपनिवेषन, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास राज्यमंत्री श्री अमराराम चैधरी जिले की दो दिवसीय यात्रा पर गुरूवार, 12 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे पोकरण आयेगें। प्रभारी मंत्री पोकरण मे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित विषेष योग्यजन प्रमाणीकरण षिविर का उद्घाटन करेगंे। प्रभारी मंत्री पोकरण से रवाना होकर उसी दिन जैसलमेर पहुंचेगें एवं रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेगें।

शुक्रवार को लिफ्ट का करेगें उद्घाटन

जिले के प्रभारी मंत्री श्री चैधरी शुक्रवार, 13 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में नवनिर्मित लिफ्ट का उद्घाटन करेगें एवं उसके बाद प्रातः 10ः30 बजे जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारियों की बैठक लेकर जिले में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण की प्रगति की समीक्षा करेगें।

-----000-----

डाॅटर्स आर प्रीसियस कार्यक्रम आयोजित

जैसलमेर में नहीं होने देगें भ्रूण लिंग परीक्षण


जैसलमेर 11 अक्टूबर। स्थानीय रामदेव शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में अन्र्तराष्ट्रीय बालिका दिवस पर पीसीपीएनडीटी अधिनियम के अन्तर्गत डाटर्स आर प्रीसियस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डाॅ. निहालचन्द बिश्नोई प्रभारी अधिकारी, पीसीपीएनडीटी अनुभाग ने छात्र/छात्राओं को पीसीपीएनडीटी अधिनियम के प्रावधानों एवं मुखबिर योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।

उन्होनें कहा कि वर्तमान सभ्य समाज में प्रत्येक नागरिक का यह नैतिक कर्तव्य है कि समाज में व्याप्त भ्रूण लिंग परीक्षण की बुराई को जड. से उखाड़ फेंके। भ्रूण लिंग परीक्षण में लिप्त व्यक्तियों के लिये पीसीपीएनडीटी अधिनियम में कठोर सजा का प्रावधान है। कोई भी व्यक्ति इस घृणित कृत्य मंे लिप्त लोगों को पकड़वाने में मदद कर विभागीय स्कीम अनुसार ढ़ाई लाख रुपये की ईनामी राशि जीत सकता है जिसमें सूचनादाता का नाम गोपनीय रखा जायेगा। भू्रण लिंग परीक्षण की शिकायत पीसीपीएनडीटी अनुभाग में, टोल फ्री नम्बर 104 व 108 एवं 0141 2221812 पर की जा सकती है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं ने जैसलमेर को भ्रूण लिंग परीक्षण मुक्त करने के सम्बन्ध में स्वयं की नैतिक जिम्मेदारी ली।

जयप्रकाश आचार्य उप प्राचार्य ने कहा कि इस सम्बन्ध में हम सब को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है एवं जहां कहीं भी इस प्रकार के कृत्य की सूचना मिले तुरन्त सम्बन्धित अधिकारी को सूचित किया जाना चाहिये। कार्यक्रम में हरिकिशन गहलोत, अरुणा गौड़ एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

-----000-----

बाड़मेर आत्म हत्याआंे पर अंकुश के लिए बाड़मेर जिला कलक्टर की पहल -कानूनी सलाहकार एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष के जरिए होंगे समस्या समाधान के प्रयास

बाड़मेर आत्म हत्याआंे पर अंकुश के लिए बाड़मेर जिला कलक्टर की पहल
-कानूनी सलाहकार एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष के जरिए होंगे समस्या समाधान के प्रयास



बाड़मेर, 11 अक्टूबर। बाड़मेर जिले मंे आत्महत्या की प्रवृति पर अंकुश लगाने के लिए बाड़मेर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने पहल करते हुए एक पेम्पलेट तैयार करवाया है। इस पेम्पलेट को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे, सहायिकाआंे एवं आशा सहयोगिनियांे के सहयोग से ढाणी-ढाणी तक पहुंचाया जाएगा।

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित एवं पीएलडी की रचना शर्मा समेत अन्य अतिथियांे ने इस पेम्पलेट का विमोचन किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर नकाते ने बाड़मेर जिले मंे ढाणी संस्कृति एवं अकेलेपन की वजह से होने वाले महिलाआंे के आत्महत्या के प्रकरणांे का जिक्र करते हुए कहा कि पेम्पलेट मंे परामर्शदाताआंे एवं पुलिस के दूरभाष नंबरांे का उल्लेख किया गया है, जिस पर कोई भी अपनी बात कर सकता है। जिला कलक्टर ने कहा कि जल्दी ही जिला स्तर पर टोल फ्री नंबर शुरू किया जाएगा। इस पेम्पलेट मंे जिला कलक्टर की ओर से मानव जीवन का अनमोल बताते हुए अपील की गई है कि इस जिले मंे लोग विकट परिस्थितियांे मंे भी अपना जीवन बिताते है। लेकिन महज छोटी सी बात अथवा छोटे-मोटे विवाद को लेकर लोग आत्महत्या जैसा कुकुत्य कर लेते है। पेम्पलेट मंे आमजन से इस तरह का कदम उठाने से पूर्व सोच-विचार करने तथा आशावादी सोच रखने का अनुरोध किया गया है। इस पेम्पलेट मंे परामर्शदाता श्रीमती शोभा गौड़ 8764856773, श्रीमती भंवरी चौधरी 9928281628, श्रीमती भंवरीदेवी महिला कांस्टेबल 8764856424, श्रीमती शांति देवी 8764856426, श्रीमती अन्तु देवी 8764856421 पर अपनी समस्या अवगत कराने की अपील की गई है। इसके अलावा जिले की स्वयंसेवी संस्थाआंे, समाजसेवियांे एवं बुद्विजीवियांे से इस तरह के मामलांे मंे सहयोग करने की अपील की गई है।

-बाड़मेर के 1404 किसानांे को मिलेगा एक मुश्त समझौता योजना का फायदा



किसानांे को एक मुश्त समझौता योजना मंे मिलेगी ब्याज पर 50 फीसदी छूट

-बाड़मेर के 1404 किसानांे को मिलेगा एक मुश्त समझौता योजना का फायदा


बाड़मेर,11 अक्टूबर। प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक के माध्यम से किसानांे को वितरित किए गए अवधिपार हो चुके दीर्घकालीन कृषि एवं अकृषि ऋण के चुकारे के लिए एक मुश्त समझौता योजना लागू की गई है। इसके तहत किसानांे को अपने ऋणांे का चुकारा करने पर 50 फीसदी तक ब्याज की छूट सहित अन्य राहत प्रदान की जाएगी।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि एक मुश्त समझौता योजना आगामी 31 मार्च 2018 तक लागू रहेगी। बाड़मेर जिले के 1404 किसान इससे लाभांवित हो सकेंगे। उनको 175.57 लाख रूपए की रियायत मिलेगी। उन्हांेने बताया कि इस योजना से ऐसे ऋणियों एवं किसानों को फायदा होगा, जो किन्हीं कारणों से अपने ऋणों का समय पर नहीं चुका पाए थे। भूमि विकास बैंक के सचिव जीतेन्द्र कुमार गोदारा ने बताया कि इस योजना में अधिकाधिक बकायादारांे को शामिल करने तथा प्रावधानों को अधिक व्यावहारिक बनाने के लिए पूर्ववर्ती योजना के नियमों में ढ़ील दी गई हैं। इसके तहत वे सभी कृषि ऋण एक अप्रेल 2014 एवं अकृषि ऋण 1 जुलाई 2017 से पहले इससे पहले अवधिपार हो चुके हैं, को शामिल किया गया है। उन्हांेने अधिकाधिक किसानांे से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है। गोदारा ने बताया कि इस योजना से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने के लिए जन प्रतिनिधियांे का सहयोग भी लिया जा रहा है। इसके तहत सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक की ओर से विधायकगणांे को लिखे गए पत्र उनको सुपुर्द किए जा रहे है। इसके तहत चौहटन विधायक तरूणराय कागा का सहकारिता मंत्री का पत्र सौंपा गया।

खाद्य सुरक्षा मंे शामिल होने के लिए शपथ पत्र

की जगह स्वघोषणा पत्र देना होगा


बाड़मेर, 11 अक्टूबर। खाद्य सुरक्षा की प्राथमिकता सूची में शामिल होने के लिए इच्छुक व्यक्ति एवं परिवार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा पूर्व में जारी अपीलीय आदेश दिनांक 29 सितंबर 2017 के बिन्दु संख्या 2 एवं आवेदक तथा प्रार्थी द्वारा दिये जाने वाले स्वघोषणा में अंकित शपथ-पत्र के स्थान पर अब इच्छुक व्यक्ति एवं परिवार को पात्रता सूची में नाम जुड़वाने के लिए साधारण कागज पर स्वयं हस्ताक्षरित घोषणा-पत्र संबंधित उपखण्ड अधिकारी अथवा जिला रसद अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। इस संबंध में विभाग की ओर से जारी आदेश एवं निर्धारित प्रपत्र विभागीय वेबसाइट ूूूण्विवकण्तंरण्दपबण्पद पर उपलब्ध है।

जिला कलक्टर की सरनू चिमनजी मंे रात्रि चौपाल कल

बाड़मेर, 11 अक्टूबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते शुक्रवार को सरनू चिमनजी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनेंगे।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13 अक्टूबर को बाड़मेर आगोर कलस्टर के लिए सरनू चिमनजी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। प्रत्येक रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे को मौके पर ही निपटाने के लिए विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।

एनजीओ एवं संस्थाओं का पंजीयन अब ऑनलाइन

बाड़मेर, 11 अक्टूबर। सहकारिता विभाग एवं सहकारिता से जुड़ी संस्थाओं की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता एवं जवाबदेही स्थापित करने और आमजन की सहूलियत के लिए गठित किए जाने वाले गैर सरकारी संगठनों, संस्थाओं या समितियों के पंजीयन के लिए ऑन लाइन सुविधा प्रारंभ की गई है। अब ऐसी संस्थाओं के पंजीयन के लिए आमजन को पंजीयन कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा।

सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक ने बताया कि राजस्थान संस्था रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1958 के तहत संस्था के ऑनलाइन पंजीयन के लिए कई विकल्प हैं। आवेदक चाहे तो स्वयं इंटरनेट के माध्यम से एसएसओ आईडी बनाकर प्रस्तावित संस्था के लिए ऑनलाइन पंजीयन कर सकता है। यदि आवेदक के पास यह सुविधा नहीं है तो वह ई-मित्र कियोस्क पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकता है। किलक ने बताया कि यह सुविधा सिंगल विण्डो क्लियरेंस सिस्टम के तहत www.swcs.rajasthan.gov.in

के होम पेज पर सहकारिता विभाग के अन्तर्गत उपलब्ध कराई गई है। ऑनलाइन पंजीयन के संबंध में दिशा निर्देश तथा लिंक सहकारिता विभाग की वेबसाइट www.rajcooperatives.nic.in

पर भी उपलब्ध कराए गए हैं। गैर सरकारी संगठन, संस्थाओं में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए संस्था के पंजीयन के लिए सभी आवेदक सदस्यों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों के आधार कार्ड नंबर अथवा भामाशाह कार्ड नंबर को अनिवार्य किया गया है। इस प्रक्रिया के दौरान संस्था को बी.आर.एन. (बिजनेस रजिस्ट्रेशन नंबर) भी दिया जाएगा। वेबसाइट पर आवेदकों की सुविधा के लिए पंजीयन योग्य आवेदन प्राप्त होने पर आवेदक को शुल्क जमा कराने की सूचना ऑनलाइन दी जाएगी। आवेदक की ओर से पंजीयन शुल्क जमा कराने पर 30 दिवस में डिजिटल हस्ताक्षर से पंजीयन प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा।

जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आज

बाड़मेर, 11 अक्टूबर। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान के लिए 12 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन होगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान शुरूआत मंे आमजन की परिवेदनाएं लेने के साथ संबंधित विभागीय अधिकारियांे से वस्तुस्थिति एवं राहत पहुंचाने की दिशा मंे की जाने वाली कार्रवाई के बारे मंे टिप्पणी ली जाएगी। इसके उपरांत जिला कलक्टर व्यक्तिशः प्रत्येक व्यक्ति की परिवेदना सुनेंगे। अपर कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई के उपरांत जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी अटल सेवा केन्द्र में आयोजित होगी।




लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम के लिए जागरूकता जरूरीःनकाते

बाड़मेर, 11 अक्टूबर। महिलाआंे की कार्यस्थल पर होने वाली लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है। बड़े शहरांे मंे इसको लेकर खासी जागरूकता आई है, लेकिन छोटे शहरांे मंे इस दिशा मंे वृहद स्तर पर कार्य किए जाने की जरूरत है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जिला परिषद सभागार मंे महिलाआंे का कार्यस्थल पर लैगिंक उत्पीड़न निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष अधिनियम संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला मंे संबोधित करते हुए यह बात कही। इस कार्यशाला का आयोजन महिला अधिकारिता विभाग की ओर से पीएलडी के सहयोग से किया गया।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि लैगिंक उत्पीड़न की रोकथाम के लिए जिला एवं ब्लाक स्तर पर कमेटियांे के गठन के साथ इसकी नियमित रूप से बैठकांे का आयोजन किया जाए। समिति के समक्ष इस तरह के मामले आने पर तत्काल निस्तारण करने का प्रयास किया जाए। उन्हांेने कहा कि किसी भी रूप मंे लैंगिक उत्पीड़न नहीं होना चाहिए। कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न, लैंगिक समानता, जीवन और स्वतंत्रता को लेकर महिलाओं के अधिकारों का उल्लंघन है। इससे महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और उनके समावेशी विकास पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने कहा कि यह अधिनियम, महिलाओं के समानता के मौलिक अधिकारों की पुष्टि करता है। इसके तहत उन्हें पूरी गरिमा और अधिकार के साथ समाज में रहने, किसी व्यवसाय, व्यापार या कार्य को करने की स्वतंत्रता है, जिसमें भारतीय संविधान के अनुसार, कार्य स्थल का वातावरण पूरी तरह सुरक्षित और यौन शोषण रहित होना भी शामिल है। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक नियोक्ता एवं मालिक का यह मुख्य कर्तव्य है कि कार्यस्थल पर यौन शोषणरहित माहौल प्रदान करें। साथ ही हर व्यक्ति को इस अधिनियम के बारे में जागरूक करें और इसके लिए आवश्यक कार्यशालाओं का आयोजन करें। महिलाओं को लैंगिक समानता और भयरहित माहौल प्रदान करें। इस दौरान पीएलडी की प्रतिनिधि रचना शर्मा ने कहा कि हर महिला को लैंगिक समानता का अधिकार है। महिलाएं, चाहे सरकारी क्षेत्र में कार्यरत हो या निजी क्षेत्र में यह अधिनियम उनके हित के लिए हर क्षेत्र में सरकार की ओर से लागू किया जाता है। यहां तक कि घरों में काम करने वाली बाईयों या कर्मियों के लिए भी यह नियम है। यह अधिनियम, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न को एक व्यापक तरीके से परिभाषित करता है और यदि किसी संस्थान में 10 से अधिक यौन उत्पीड़न की शिकायतें मिलती हैं तो आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) के गठन पर जोर देती है। उन्हांेने कहा कि यौन उत्पीड़न की शिकायत को कृत्य होने के तीन महीने के भीतर कर देना चाहिए। उन्हांेने कहा कि सभी कार्यालयांे मंे महिला कर्मचारियों को इस बारे में जागरूक किया जाए। उन्हांेने बताया कि इस अधिनियम के अनुसार, राज्य सरकारों व विभागों की जिम्मेदारी है कि वे ध्यान दें कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए इस अधिनियम को वे सही से लागू कर रहे हैं या नहीं। यह सुनिश्चित किया जाता है कि सभी विभाग, महिलाओं को कार्यस्थल पर सुरक्षित वातावरण देने में सक्षम हैं या नहीं। उन्हांेने कहा कि यह अधिनियम, यौन उत्पीड़न के सम्बंध में कार्यस्थलों और रिकॉर्ड्स के निरीक्षणों को करने के लिए समुचित सरकार को अधिकृत करता है। अधिनियम की धारा 26(1) में कहा गया है कि इस अधिनियम के तहत नियोक्ता, अपने कर्तव्यों के उल्लंघन में पाये जाने की स्थिति में 50 हजार का जुर्माना देने के लिए उत्तरदायी होगा। कार्यशाला के दौरान जिला कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र पूनिया, श्रीमती शौभा गौड़ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बाड़मेर डोली टोल प्लाजा, पुलिस थाना कल्याणपुर डकैती प्रकरण में 8 अभियुक्त गिरफ्तार।



बाड़मेर डोली टोल प्लाजा, पुलिस थाना कल्याणपुर डकैती प्रकरण में 8 अभियुक्त गिरफ्तार।
डाॅ. गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक, जिला बाड़मेर ने बताया कि दिनांक 27.09.2017 को ग्राम डोली, पुलिस थाना कल्यानपुर टोल प्लाजा पर डकैती की वारदात में शामिल 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

ज्ञात रहे कि दिनांक 27.09.2017 शाय करीब 5 बजे डोली ग्राम स्थित टोल प्लाजा पर डकैती की नियत से करीब 30-35 युवकों ने 7-8 वाहनों में सवार होकर टोल कर्मियों के साथ मारपीट एवं टोल प्लाजा पर तोड़ फोड़ कर फरार हो गये थे जिस पर श्री शेखपालसिंह शेखावत सहायक मैनेजर सहकार ग्लोबल लि0 की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर मामले की गम्भीरता को देखते हुए अति0 पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री कैलाश दान रतनु के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी कल्याणपुर श्री ओमप्रकाश विश्नोइ, थानाधिकारी पचपदरा श्री देवेन्द्रसिंह कविया, थानाधिकारी सिवाना श्री रामनिवास विश्नोई व थानाधिकारी समदड़ी श्री चन्द्रसिंह भाटी एवं साईबर सैल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सर्व श्री मेहाराम कानि 77., प्रेमाराम कानि. 586 की टीमों का गठन कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

जिस पर गठित टीमों द्वारा मुख्य आरोपी सुभाष गोरा एवं राजु फोजी एवं उसके गुर्गो की सरगर्मी से तलाश की शुरू की गई जिस पर पुर्व ंमें गिरफ्तार सुदा मुलजिम प्रकाश पुत्र श्री कालुराम जाति विश्नोई निवासी खोखरिया से गहनता से अन्वेषण कर वारदात में शामिल सहअभियुक्तो की जानकारी प्राप्त की गई तदानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार एक विशेष टीम थानाधिकारी पचपदरा श्री देवेन्द्रसिंह कविया के नेत्ृत्व में जिला पाली रवाना किया गया। जिस पर विशेष टीम ने विभिन्न स्थानो से वारदात में शामिल 1. दुर्गेश चैधरी पुत्र श्री रघुवीर जाति जाट निवासी इन्द्र काॅलोनी, जिला पाली, 2. शाहिद पुत्र श्री गुलाम मोहम्मद जाति सिन्धी मुस्लमान निवासी सिन्धियों की ढाणी, जोधपुर रोड़, पाली, 3. सदाम हुसैन पुत्र श्री मेहबुब जाति मुस्लमान, निवासी मण्डिया रोड़, पाली, 4. महावीर विश्नोई पुत्र श्री शिवनारायण विश्नोई निवासी अलाय जिला नागौर, 5. श्री अमित शर्मा पुत्र श्री घामेश्वर दत्त शर्मा निवासी, नहर के पास, इन्द्रा काॅलोनी, पाली, 6. सुरेश पुत्र भूराराम जाट निवासी पोटलिया, शिवपुरा, पाली, 7. सन्दीप पुत्र श्री शिवनारायण विश्नोई, निवासी अलाय, जिला नागौर व 8. दिनेश डूडी पुत्र मोहनलाल जाति विश्नोई, निवासी वायद, जिला पाली को दस्तयाब किया गया। जिस पर उक्त अभियुक्तगणो से पृथक-पृथक अनुसंधान कर थानाधिकारी श्री ओमप्रकाश विश्नोई द्वारा गिरफ्तार किया। अग्रिम अनुसंधान जारी है।

जैसलमेर *प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ का ग्रुप फ़ॉर पीपल ने किया अभिनन्दन।*

जैसलमेर *प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ का ग्रुप फ़ॉर पीपल ने किया अभिनन्दन।*


*जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल के सरंक्षक प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ जैसलमेर प्रवास के दौरान ग्रुप फ़ॉर पीपल के अध्यक्ष मुकेश गज्जा के नेतृत्व में साफा और माला पहना अभिनन्दन किया।।इस अवसर पर ग्रुप सदस्य हरीश धनदे,भंवर सिंह साधना,दलवीर सिंह भाटी,जितेंद्र कुमार खत्री,राजेन्द्र सिंह चौहान,मानं सिंह देवड़ा ,नवीन भाटिया, संजय सिंह राहड़,अमित व्यास सहित कई सदस्य उपस्थित थे।प्रो राठौड़ ने कहा कि वो ग्रुप के साथ लम्बे समय से सामाजिक कार्यो से जुड़े हैं।उन्होंने कहा कि ग्रुप सेवा कार्यो में बहुत सक्रिय हैं।उन्होंने कहा कि जैसलमेर के राजकीय अस्पताल में चिकित्सक लगाने के लिए ग्रुप के एथक प्रयासों से तत्कालीन चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने  चिकित्सको की नियुक्ति की।ग्रुप के इस मुद्दे पर हमने पूरा सहयोग किया ।।उन्होंने कहा कि उन्हें जो भी सामाजिक दायित्व मिलेगा उसे सेवा भावना से पूर्ण करने का प्रयास करेंगे।राठौड़ ने ग्रुप की गतिविधियों की सराहना की दो जिलो में सक्रिय होकर जनसेवा के कार्य कर रहा है इससे अच्छी बात क्या हो सकती।ग्रुप अध्यक्ष मुकेष गज्जा ने कहा कि ग्रुप मेम्बर्स सदैव जन हित के कार्यो के लिए तत्पर रहता हैं । हमारा प्रयास है अंतिम जरूरतमंद तक पहुंच सेवा करना।।हरीश धनदे ने ग्रुप की गतिविधियों से प्रो राठौड़ को अवगत कराया।

जयपुर *राजेन्द्र राठौड़ के साथ बाड़मेर के ग्रामीण विकास को लेकर हुई चर्चा।ग्रुप कार्यो की सराहना।*

जयपुर *राजेन्द्र राठौड़ के साथ बाड़मेर के ग्रामीण विकास को लेकर हुई चर्चा।ग्रुप कार्यो की सराहना।*





*बाड़मेर ग्रामीण विकास एवम पंचायत राज मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ के साथ ग्रुप फ़ॉर पीपल के सदस्यो ने जयपुर स्थित उनके आवास पर ग्रुप सरंक्षक प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में मुलाकात कर बाड़मेर के ग्रामीण विकास को लेकर चर्चा की।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,नरेंद्र गिराछ खत्री,रमेश सिंह इन्दा,और जय परमार ने राठौड़ के साथ मुलाकात की।।ग्रुप सदस्यो द्वारा बाड़मेर में सरकारी योजनाओं के प्रभावी मोनिटरिंग के अभाव में आम जन को योजनाओं का लाभ नही मिलने,नरेगा में लम्बे समय से नए कार्य स्वीकृत न होने ,आदि मुद्दों के साथ बाड़मेर में जन सेवा के कार्यो को लेकर चर्चा की।।ग्रुप सदस्यो द्वारा राठौड़ को बाड़मेर आने का निमंत्रण दिया। राठौड़ ने सहर्ष स्वीकार करते हुए कार्यक्रम तय करने की बात कही। इस दौरान राठौड़ को गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया गया।राठौड़ ने ग्रुप के सेवा कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि    जैसलमेर बाड़मेर में चिकित्सकों की नियुक्ति को लेकर ग्रुप द्वारा बेहतर प्रयास किये ।ग्रुप की मांगों पर हमने भी ऊना वादा निभाया।।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में संचालित योजनाओं पर भी सकारात्मक रुख रख लोगो को लाभ पहुंचाने में मदद करे। इस अवसर पर प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ ने राजेन्द्र राठौड़ का बाड़मेर जैसलमेर में चिकित्सकों की नियुक्ति की ग्रुप की मांगों को पूरा करने पर आभार जताया।उन्होंने कहा कि ग्रुप जन समस्याओं के निराकरण में महती भूमिका निभा रहा।।राजेन्द्र राठीड ने ग्रुप सदस्यो को मिठाई खिला दीपावली की शुभकामनाए दी।

शनिवार, 7 अक्टूबर 2017

कातिल बहू की साजिश में था शामिल नौकर, घंटों कार में लेकर घूमे 3 लाशें

कातिल बहू की साजिश में था शामिल नौकर, घंटों कार में लेकर घूमे 3 लाशें

कातिल बहू की साजिश में था शामिल नौकर, घंटों कार में लेकर घूमे 3 लाशें
अलवर.कंडे (उपले) के ढेर में शुक्रवार की सुबह मिले एक महिला आैर पुरुष की अधजले लाशों की पहचान हो गई है। शनिवार को मृतकों की पहचान 70 साल के सत्यपाल तोमर और उसकी पत्नी पुष्पा तोमर के तौर पर हुई। ये हरियाणा के सोहना शहर में ठाकुरवाड़ा मोहल्ले के रहने वाले थे। वहीं, हरियाणा पुलिस ने शनिवार को मृतक सत्यपाल के बेटे पंकज तोमर की अधजली लाश नगीना के पास से बरामद की है। पुलिस ने तीनों की हत्या कर लाश जलाने की वारदात का खुलासा कर मृतक सत्यपाल की बहू गीता तोमर अौर उसके मददगार को गिरफ्तार किया है। जबकि, एक आरोपी समरदीप फरार हो गया। इस हत्याकांड की वह पूरी कहानी जो आप जानना चाहते हैं...

रामगढ़ के चंड़ीगढ़ अहीर में शुक्रवार की सुबह पता लगा कि कंड़ों के ढेर में लाशें पड़ीं हुई हैं। खबर मिलने पर पुलिस पहुंची तो मामला एकदम उलझा हुआ निकला। तरह-तरह के कयास थे । पहचान नहीं हुई, इस कारण पोस्टमार्टम भी नहीं हुआ। जांच शुरू हुई। मामले की संजीदगी को देखते हुए एसपी राहुल प्रकाश और एएसपी पारस जैन ने भी मौके पर पहुंचे।

कैसे पता लगा

गांव के रणवीर सिंह ने बताया कि काले रंग की एक कार देखी गई थी। पुलिस ने टीम बनाई और काले रंग की कार को तलाशना शुरू किया। सीसीटीवी फुटेज से नंबर मिले और हरियाणा के सोहना में कार मालिक शुभम तक जा पहुंचे। मालिक ने बताया कि पड़ोसी समरदीप उसकी कार मांगकर ले गया।

पुलिस पहुंची समरदीप के घर

पुलिस समरदीप के घर पहुंची जहां पर वह नहीं था पर उसकी बहन गीता थी। उससे पूछा तो पहले मना किया। पता लगा कि गीता की सास, ससुर औश्र जेठ गायब हैं। शक हुआ तो पुलिस ने सख्ती की। सब कुछ राज सामने आ गया। बोली - मैंने अपने भाई समरदीप और चाची ससुर के नौकर विकास के साथ मिलकर तीनों को मार दिया है।

ऐसे दिया दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम

- तीनों की लाशों को हाथ-पैर रस्सी से बांधकर प्लास्टिक के कट्टों में डालकर बाथरूम में रख दिया। इसके बाद रात होने पर उसकी बेटी की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर भाई समरदीप पड़ोस में रहने वाले शुभम से कार मांगकर लाया।

- रात करीब ढाई बजे उन्होंने प्लास्टिक के कट्टों में बंधे सास-ससुर के लाशों को कार की डिक्की और जेठ की लाश वाले तीसरे कट्टे को पिछली सीट पर रख दिया। वह कार की अगली सीट पर व विकास पीछे की सीट पर बैठा। समरदीप ने कार चलाई। वे तीनों लाशों को ठिकाने लगाने के लिए घर से निकल गए।

- रास्ते में पुलिस चैकिंग से बचने के लिए उन्होंने कार की पिछली सीट पर रखे पंकज की लाश को नगीना थाना इलाके में सड़क किनारे फेंक दिया और उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।

- इसके बाद वे राजस्थान में रामगढ़ में आ गए। यहां उन्होंने चंड़ीगढ़ अहीर गांव में सड़क किनारे उपलों(कंडों) का ढेर देखा। इन उपलों के ढेर पर उन्होंने सास-ससुर के लाश रख दीं और पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इसके बाद वे वापस सोहना चले गए।

ऐसा क्यों किया गीता ने

पुलिस के मुताबिक, गीता का कहना था कि उसके पति विपिन ने 5 मार्च 2017 को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। ससुर सत्यपाल के पास करीब 8 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी थी। इस प्रॉपर्टी में सत्यपाल अपनी बहू को हिस्सा नहीं देना चाहता था। जबकि, गीता इसमें 3 करोड़ की जायदाद अपनी मानती थी। इन्हीं कारणों से गीता ने अपने भाई समरदीप के साथ मिलकर सास-ससुर और जेठ की हत्या की साजिश रची।

पहले सास, फिर जेठ व ससुर को लगाया ठिकाने

पुलिस के मुताबिक, गीता ने कबूल किया कि उसने भाई समरदीप के साथ मिलकर 27 सितंबर को सास-ससुर और जेठ की हत्या करने की फाइनल प्लानिंग की। ससुर सत्यपाल 27 सितंबर को सुबह घर से घूमने निकल गया। सास पुष्पा घर में अकेली थी, तब करीब 9.30 बजे समरदीप और विकास मकान के निचले हिस्से में आकर छिप गए और पुष्पा को पकड़कर रस्सी से उसका गला घोट दिया। पुष्पा की मौत होने पर उसकी लाश उन्होंने बाथरूम में रख दी। इसके बाद इसी तरह उन्होंने जेठ पंकज की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी।

ब्राजील से प्रेमी के पास इंडिया पहुंचीं दो बच्चों की मां, FB पर हुआ दोनों में Love

ब्राजील से प्रेमी के पास इंडिया पहुंचीं दो बच्चों की मां, FB पर हुआ दोनों में Love
ब्राजील से प्रेमी के पास इंडिया पहुंचीं दो बच्चों की मां, FB पर हुआ दोनों में Love
यमुनानगर (हरियाणा).ब्राजील की रहने वाली मारथा और यमुनानगर के रहने वाले अनंत दोनों एक साल पहले फेसबुक से कॉन्टैक्ट में आए। अनंत ने फ्रेंड रिक्वेेेेस्ट भेजी और मारथा ने एक्सेप्ट की। धीरे-धीरे दोनों के बीच की दोस्ती प्यार में बदल गई। मारथा ने अपने प्रेमी के पास भारत आने का फैसला लिया। वह शादीशुदा है और दो बच्चों की मां। पति को इस बारे में बता नहीं सकती थी तो बिना बताए ही टूरिस्ट वीजा पर ब्राजील से वाया दिल्ली होते हुए प्रेमी के पास पहुंच गई। दिल्ली में मिली तो लोकेशन तो पति ने दर्ज कराई मिसिंग कंप्लेन... मारथा घर नहीं पहुंची तो पति ने तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

- पुलिस को कंप्लेन दी तो ब्राजील पुलिस ने जांच की। इसमें पता चला कि मारथा टूरिस्ट वीजा लेकर भारत गईं है। ब्राजील ऐंबेसी में कॉन्टैक्ट कर उसकी लोकेशन ली गई।

- लोकेशन दिल्ली तुगलक रोड थाना एरिया की आई। वहां पर मिसिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई। दिल्ली पुलिस ने तलाश शुरू की। पता चला कि मारथा साढौरा में है।

- गुरुवार रात दिल्ली पुलिस और ब्राजील ऐंबेसी के अधिकारी साढौरा पहुंचे और मारथा से मिले।

- साढौरा थाने में मारथा नेे बयान दिया कि वह मर्जी से यहां आई है। रात को ही दिल्ली पुलिस और ब्राजील दूतावास के अधिकारी मारथा को अपने साथ लेकर रवाना हो गए।

गर्ल स्टूडेंट से शराब के नशे में रेप, फिर आरोपी ने ही घर तक किया ड्रॉप

गर्ल स्टूडेंट से शराब के नशे में रेप, फिर आरोपी ने ही घर तक किया ड्रॉप
गर्ल स्टूडेंट से शराब के नशे में रेप, फिर आरोपी ने ही घर तक किया ड्रॉप
सीकर. काॅलेज छात्रा को शराब पिलाकर कार में दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। ज्यादती के बाद छात्रा बेहोश हो गई। आरोपी पीड़िता को कार में उसके घर लेकर गया आैर परिजनों को साथ लेकर एसके अस्पताल पहुंचा। परिजनों ने शक होने पर युवक की पिटाई की। परिजनों के सामूहिक दुष्कर्म के आरोप के बाद पुलिस ने आरोपी गोकुलपुरा निवासी अमित जाट के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

पीड़िता के पिता ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह 8:15 बजे बेटी को कॉलेज छोड़कर आए। दोपहर 2:27 बजे अमित जाट ने पिता को फोन किया कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है। वह उसे लेकर घर आ रहा है। इसके थोड़ी देर बाद वह पीड़िता को कार में लेकर घर पहुंचा। पीड़िता के बेहोश होने परिजन कार में अमित के साथ पीड़िता को लेकर एसके अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने परिजनों को बताया कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ है।

अलवर खूबसूरत चेहरे की खौफनाक कहानी, इसलिए कराया पति और 4 बच्चों का मर्डर

खूबसूरत चेहरे की खौफनाक कहानी, इसलिए कराया पति और 4 बच्चों का मर्डर

खूबसूरत चेहरे की खौफनाक कहानी, इसलिए कराया पति और 4 बच्चों का मर्डर
अलवर( राजस्थान), शिवाजी पार्क में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को सफलता मिल गई है। बनवारी लाल शर्मा और चार बच्चों को हत्या उसकी पत्नी संतोष ने अपने प्रेमी हनुमान चौधरी के साथ मिलकर दो सुपारी किलर से करवाई थी। पुलिस ने संतोष और उसके प्रेमी औऱ दो हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है।

- अलवर एसपी राहुल प्रकाश ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि पूछताछ में महिला संतोष और उसके प्रेमी हनुमान ने बताया है कि उनके प्रेम प्रसंग की जानकारी बनवारी लाल को हो चुकी थी। वह विरोध करने लगा था। पति को रास्ते से हटाने के लिए उसे व बच्चों को मारने की साजिश रची। इसे अंजाम देने के लिए दो लोगों को सुपारी दी गई।

-घटना के दिन बनवारी और बच्चों के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया, जिससे वे गहरी नींद में सो गए। रात को हत्यारे घर में घुसे और पांचों की बेरहमी से हत्या कर दी।

-पुलिस को तब शक हुआ, जब मृतकों के दाह संस्कार के बाद संतोष अपनी ननद के घर चली गई और मोबाइल पर किसी से बात करने लगी।

-इस सूचना पर पुलिस ने पडताल की तो उसके व प्रेमी की गतिविधियां संदिग्ध लगी। दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने हत्याकांड को अंजाम देना स्वीकार कर लिया।

क्या हुआ था उस रात

- शिवाजी पार्क में किराए पर रह रहे 45 वर्षीय बनवारी लाल उर्फ बबली शर्मा, उसके बेटे मोहित, हैप्पी, अज्जू भतीजे निक्की के शव कमरे के अंदर 3 अक्टूबर सुबह करीब 6 बजे लहुलुहान हालत में पड़े मिले थे। जबकि मकान के पहली मंजिल पर बने कमरे में मृतक की पत्नी संतोष उसकी बहन कविता उसका बेटा विनय सो रहा था। मगर, उनको इस नृशंस हत्याओं की भनक तक नहीं लग सकी।