बुधवार, 11 अक्टूबर 2017

जैसलमेर छात्रसंध कार्यालय का उदघाटन प्रो राठोड ने किया

  
  ,जैसलमेर छात्रसंध कार्यालय का उदघाटन  प्रो राठोड ने किया 


जैसलमेर/ 
महाविद्यालय में आज छात्र संघ कार्यालय का उदघाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री महेन्द्र सिंह राठौड राज्यमंत्री व जेडीए चेयरमैन जोधपुर तथा अखिल भारतीय विद्याथी परिषद् के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य व पूर्व प्रदेषाध्यक्ष श्री हेमन्त घोष, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, जिला कलक्टर श्री कैलाष चंद मीना व महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ जे.के.पुरोहित के सानिध्दीय में सम्पन हॅू। 
      इस षिविर का  उद्घाटन छात्र संघ कार्यालय का अतिथियों द्वारा फीट काट कर किया गया ।   
इस कार्यक्रम में अतिथिओं का परिचय श्री एन.सी.गर्ग ने किया।  स्वागत भाषण में दुर्जन सिंह के द्वारा महाविद्यालय में रिक्त पदो व विवेकानंद जी की मूर्ती को लगवाने के लिए निवेदन किया।         
           इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप श्री महेन्द्र सिंह राठौड ने बताया कि छात्र वर्तमान राष्ट्र की धु्ररी है और युवा के द्वारा ही आज देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित राष्ट्र की कल्पना की है। साथ ही देष की स्टार्ट अप योजना व मेकईन इंडिया कार्यक्रम युवाओं को सम्र्पित है। 
मुख्य वक्ता के रूप में श्री हेमन्त घोष ने बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् छात्र विकास के साथ-साथ देष के विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाती है। ये जहाॅ युवा में देष भक्ति ,नेतृत्व क्षमता के साथ-साथ राष्ट्रीय समस्याओं जैसे कषमीर में लाल चैक पर तिरंगा लहराना, बग्लादेष की सीमा पर स्थित चीकन नेक सीमा समस्या और वर्तमान में केरल में वामपंथीओं के अत्याचार पर कार्य कर रही है। 
विषिष अतिथि  श्रीमती कविता खत्री ने कहा की मातृषक्ति पष्चिमी राजस्थान में  जहाॅ पर षिक्षा के लिए बालिकाओं को नहीं पढया जाता था वही आज अनिता शर्मा जैसी बालिका ने उपाध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त कर मान बढाया है। इस साथ महाविद्यालय में स्थित पार्क में विवेकानंद जी की आदम कद मूर्ती तथा इस पार्क को विवेकानंद पार्क बनाने की घोषण की । 

      इस कार्यक्रम में  जिला कलेक्टर श्री कैलाष चंद मीना ने  छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा पीढी ने प. दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर रक्तदान कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा रक्तदान में बढ-चढ भाग लिया जो की प्रेरणा के पात्र है व महाविद्यालय समस्याओं को हल करने के लिए जिला प्रषासन हमेषा तत्पर रहेगा। 
 इस कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ जे.के.पुरोहित ने अतिथिओं का धन्यवाद ज्ञपित किया ।

इस कार्यक्रम में जिला संधचालक श्री त्रिलोक चंद जी खत्री, डाॅ एल.एन.नागौरी , नटवर लाल व्यास, संगठन मंत्री अमन जी गोयल, नगर परिषद उपाध्यक्ष रमेष जीनगर, सुधा पुरोहित, भाजपा जिला अध्यक्ष जुगल किषोर , विक्रम सिंह नाचना , सुरजपाल सिंह, अनोप सिंह,ताराचंद जोषी , महेष शर्मा, विकास मोहता, मधुसूदन व्यास,ओम सेवक, किषनपाल सिंह,लालूसिंह सोढा, खेमन्द्र ंिसह जाम, शम्भू सिंह सोढा, चैथ सिंह, गणपत सिंह, डूगर सिंह दव, नरेन्द्र गोयल, नरेन्द्र सिंह , बाडमेर महाविद्यालय की अध्यक्ष तनुजा चारण, कन्या महाविद्यालय की अध्यक्ष हर्षिता बल्लाणी व महाविद्यालय स्टाफ आदि उपस्थिति रहे। 
 इस कार्याक्रम का संचालन डाॅ अषोक तंवर ने किया। 

                                                   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें