शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2017

अजमेर एवं नागौर में शुरू हुई समर्थन मूल्य पर खरीद



अजमेर एवं नागौर में शुरू हुई समर्थन मूल्य पर खरीद
जयुपर/अजमेर, 06 अक्टूबर। राजफैड की प्रबंध निदेशक डाॅ. वीना प्रधान ने शुक्रवार को बताया कि अजमेर जिले में किशनगढ़, सरवाड़ एवं केकड़ी तथा नागौर जिले के नागौर, जायल, डेगाना एवं मेड़ता केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद प्रारम्भ हो गई है। उन्होंने बताया कि सरवाड़ एवं केकड़ी में उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए केन्द्र स्थापित किए गए हैं।

डाॅ. प्रधान ने बताया कि राज्य में मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली की पैदावार के आधार पर कुल 169 खरीद केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि खरीद केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में किसानों द्वारा पंजीयन कराने पर खरीद प्रारम्भ की जा रही है, इससे अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो सकेंगे।

उन्होंने बताया कि नेफैड ने मूंग खरीद के लिए औसत अच्छी क्वालिटी के मापदण्ड निर्धारित किए हैं। मापदण्ड के अनुसार मूंग में विजातीय तत्व जैसे कंकड़, मिट्टी, कचरा 2 प्रतिशत, अन्य मिश्रण 3 प्रतिशत, क्षतिग्रस्त दाने 3 प्रतिशत, आंशिक क्षतिग्रस्त दाने 4 प्रतिशत, अधपके, अविकसित सिकुड़े दाने 3 प्रतिशत, छेदयुक्त दाने 4 प्रतिशत एवं नमी की मात्रा 12 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए। यदि एफएक्यू मापदण्ड के संबंध में कोई विवाद है तो उसके लिए प्रत्येक खरीद केन्द्र पर एक चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है जो मौके पर ही विवाद का निपटारा कर देगी।

डाॅ. प्रधान ने बताया कि अजमेर जिले में 100 से अधिक किसानों द्वारा तथा नागौर जिले में 10 हजार से अधिक किसानों ने आॅनलाईन पंजीयन करवाया है। किसानों को उनकी उपज को खरीद केन्द्र पर लाने के लिए दिनांकों का आवंटन कर दिया गया है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी उपज को बेचने के लिए जल्दी से जल्दी आॅन लाईन पंजीयन कराएं ताकि आवश्यकतानुसार खरीद केन्द्रों पर तौल कांटों की संख्या को बढ़ाया जा सके।



अजमेर सेन्ट्रल काॅपरेटिव बैंक की आम सभा 7 अक्टूबर को
अजमेर, 06 अक्टूबर। अजमेर सेन्ट्रल काॅपरेटिव बैंक लि. की 107वीं वार्षिक आमसभा 7 अक्टूबर को 11 बजे जवाहर रंगमंच पर आयोजित होगी। इसमें बैंक के व्यवसाय की समीक्षा करने के साथ ही भविष्य की योजनाओं के बारे में चर्चा की जाएगी।

वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के अध्यक्ष का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 06 अक्टूबर। राजस्थान राज्य वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रेम नारायण गालव शनिवार 7 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे अजमेर पहुंचेंगे। वे यहां वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के सदस्य श्री कालीचरण दास खण्डेलवाल के निवास पर वरिष्ठ नागरिक संस्थान के पदाधिकारियों से विचार विमर्श करेंगे। वे अपरान्ह 4 बजे कोटा के लिए प्रस्थान करेंगे।

जयपुर एक नवम्बर से खुलेगा छात्रवृत्ति का आवेदन करने का पोर्टल

जयपुर एक नवम्बर से खुलेगा छात्रवृत्ति का आवेदन करने का पोर्टल

बाड़मेर, 6 अक्टूबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति की स्वीकृतियां एवं भुगतान की समीक्षा करते हुए बताया कि शिक्षा सत्र 2017-18 के उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने के लिए एक नवम्बर से 31 दिसम्बर, 2017 तक पोर्टल खोला जायेगा।
उन्होंने जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि वर्ष 2012-13 से 2014-15 तक लंबित छात्रवृत्तियों के प्रकरणों को 31 अक्टूबर, 2017 तक हर संभव निस्तारण करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। जो अधिकारी इसमें देरी करेगा उनको चार्जशीट दी जायेगी। उन्होंने बताया कि विभाग का प्रयास है कि जिस वर्ष की छात्रवृत्ति उसी वर्ष छात्र को मिले इसके लिए सभी को गम्भीरता से काम करना है। उन्होंने ओबीसी एवं ईबीसी की छात्रवृत्तियों के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने प्रदेश में संचालित पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन प्रमाणीकरण शिविरों की समीक्षा करते हुए कहा कि यह प्रमाणीकरण शिविर दो चरणों में 25 सितम्बर से 31 अक्टूबर, 2017 एवं एक नवम्बर, 2017 से 31 दिसम्बर, 2017 तक। प्रथम चरण में 5 प्रकार के विशेष योग्यजनों का प्रमाणीकरण, यू.डी.कार्ड एवं निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी किये जायेंगे। दूसरे चरण में सभी 21 तरह के विशेष योग्यजनों को निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी किये जायेंगे। उन्होंने जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने जिले में पंजीकृत विशेष योग्यजनों का आनलाइन चिकित्सा विभाग को फॉरवर्ड करें। डॉ. शर्मा ने पेंशन योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश में 2 अक्टूबर, 2017 से पेंशन के आवेदन पत्रों का आनलाइन भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। प्रदेश में 60 लाख पेंशनरों को विभाग द्वारा पेंशन दी जाती है। इसकी जिला कलेक्टर के निर्देश में प्रभावी मॉनीटरिंग कर जरूरतमंदों को समय पर पेंशन स्वीकृत होकर खातों में भुगतान हो सके। उन्होंने पालनहार योजना में लम्बित भुगतान को तत्काल करने के भी निर्देश दिये।
आज होगी छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में अभिभावकों की मीटिंग

बाड़मेर, 6 अक्टूबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित सभी छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में रह रहे छात्रों के अभिभावकों की 7 अक्टूबर को 11 से 2 बजे तक मीटिंग का आयोजन किया जायेगा।
इस सम्बन्ध में शुक्रवार को विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला अधिकारियों, आवासीय विद्यालयों के प्राचार्यों, छात्रावास अधीक्षकों एवं सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों से संवाद कर अभिभावकों की मीटिंग के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। इस अवसर पर अभिभावक और प्रधानाचार्य व छात्रावास अधीक्षक के मध्य बेहतर समन्वयन स्थापित होकर सामुदायिक सहभागिता को बल मिलता है। अभिभावक दिवस के आयोजन से अभिभावक, प्रधानाचार्य व छात्रावास अधीक्षक, आवासीय विद्यालय के मध्य परस्पर वार्तालाप होने से छात्रावास व आवासीय विद्यालयों में आवासरत व अध्ययनरत् विद्यार्थियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त होगी। साथ ही विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधि, अध्ययन का सतत्, अनुशासन के सम्बन्ध में फीडबैक प्राप्त होगा।
उन्होंने जिलाधिकारी, प्रधानाचार्य, आवासीय विद्यालयों को समस्त छात्रावास एवं आवासीय विद्यालयों में त्रैमासिक रूप अभिभावक बैठक आयोजन किये जाने के निर्देश दिये। जिससे अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा की प्रगति से अवगत करवाया जा सके, बच्चों के नामांकन, उपस्थिति व ठहराव में वृद्धि होने के साथ साथ घर पर पढ़ने व सीखने का माहौल बनाने में अभिभावक सहयोग करेें तथा विद्यालय, छात्रावास के संचालन में अभिभावकों की भागीदारी में बढ़ोत्तरी हो सकेगी। डॉ. शर्मा ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि अभिभावकों की बैठक में अभिभावकों को छात्रावासों व आवासीय विद्यालयों में मिलने वाली सुविधाओं रहने, खाने-पीने, भवन की स्थिति, शौचालय की स्थिति की जानकारी देने के साथ बच्चे की वर्तमान शैक्षणिक स्थिति की जानकारी देंगे। बच्चों को प्रतिदिन दिये जाने वाले भोजन मीनू की जानकारी देने के साथ छात्रावास भवन का भ्रमण करायेंगे। उन्होंने अभिभावकों की बैठक में स्थानीय जन प्रतिनिधियों, स्कूलों के प्रधानाचार्य व भामाशाहों को आमंत्रित कर छात्रावास में जरूरत का सामान दान करने के लिए प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिये। निदेशक ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जो कर्मचारी आदेशों की अवहेलना करता है और अनुशासन तोड़ता है उसे तत्काल एपीओ कर निदेशालय भिजवायें।

बाड़मेर जिला कलक्टर ने किया बालोतरा जेल का निरीक्षण

बाड़मेर जिला कलक्टर ने किया बालोतरा जेल का निरीक्षण

बाड़मेर, 06 अक्टूबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को बालोतरा जेल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाआंे की जानकारी ली।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बालोतरा प्रवास के दौरान बालोतरा जेल का निरीक्षण कर व्यवस्थाआंे की जानकारी ली। उन्हांेने पुख्ता सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कैदियांे से संबंधित जानकारी लेने के साथ संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने इस दौरान ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को प्रदूषित पानी की रोकथाम एवं समय-समय पर दिए जाने वाले निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा,बालोतरा उपखंड अधिकारी भागीरथराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

भीनमाल जिला स्तरीय कला उत्सव में भीनमाल विद्यालय ने बाजी मारी


भीनमाल  जिला स्तरीय कला उत्सव में भीनमाल विद्यालय ने बाजी मारी
।जालोर जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया । प्रतियोगिता के तहत कक्षा 9 से 12 तक की 125 छात्राओं ने भाग लिया । संस्था प्रधान कीर्ति वाजपेयी ने बताया कि प्रतियोगिता चार ग्रुप में आयोजित हुई जिसमें दृष्य कला , संगीत कला , नृत्य कला तथा नाट्य कला में प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय आने वाली छात्राओं को पारितोशिक प्रदान किया गया ।

जिला स्तरीय कला उत्सव के दौरान दृष्य कला में प्रथम भीनमाल , द्वितीय रामसीन तथा तृतीय संसाऊ विद्यालय की छात्राए रही ।

ईसी प्रकार संगीत कला में प्रथम मालवाडा , द्वितीय भीनमाल तथा तृतीय साफाडा विद्यालय की छात्राए रही ।

नृत्य कला प्रतियोगिता में प्रथम लेटा , द्वितीय भीनमाल तथा तृतीय साकरणा विद्यालय की छात्राए रही ।

नाट्य कला में प्रथम राजेन्द्रनगर जालोर , द्वितीय साफाडा तथा तृतीय सरनाऊ विद्यालय की छात्राए रही ।

जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता के दौरान उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चैधरी , पालिकाअध्यक्ष सांवलाराम देवासी , जिला षिक्षा अधिकारी ललितषंकर आमेटा , रमसा के अषोक चारण , विद्यालय विकास समिति के सदस्य माणकमल भण्डारी , राजदुलारी अग्रवाल , मांगीलाल सोनी , संदीप देसाई , अषोक कुमार देवासी सहित कई गण मान्य नागरिक उपस्थित थे ।

 

बाड़मेर,भारतीय वायुसेना में भर्ती से संबंधित जानकारी हेतु शिविर 17 को



विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक 9 को

बाड़मेर, 06 अक्टूबर। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक 9 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित की जाएगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि उक्त बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान,स्वच्छ भारत मिशन,सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

15 सूत्री कार्यक्रम की त्रैमासिक समीक्षा बैठक 10 को

बाडमेर, 6 अक्टूबर। नवीन 15 सूत्री कार्यक्रम वर्ष 2017-18 की त्रैमासिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 10 अक्टूबर को सायं 5.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने संबंधित अधिकारियों को वांछित प्रगति सूचना के साथ निर्धारित समय पर बैठक मे उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

राष्ट्रीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन 1 नवम्बर से

बाडमेर, 6 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 14 से 17 वर्ष के भावी मतदाताओं के मध्य निर्वाचकीय साक्षारता को बढावा देने तथा जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता 2017-18 का आयोजन किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित बैठक में राष्ट्रीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। उन्होने प्रश्नोतरी प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि शाला प्रधानाचार्य द्वारा अन्तर विद्यालय राउण्ड चयनित विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के मध्य होगा जिसमें जिला राउण्ड के लिए दो सदस्यी टीम का चयन किया जाएगा। जिला राउण्ड जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा सम्पन्न करवाया जाएगा। प्रत्येक जिले द्वारा जिला टीम चयनित कर स्टेट राउण्ड के लिए भिजवाई जाएगी। उन्होने बताया कि अन्तर विद्यालय राउण्ड 1 से 10 नवम्बर, जिला राउण्ड 11 से 17 नवम्बर तथा स्टेट राउण्ड 20 से 25 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओम प्रकाश शर्मा, अवर उप जिला शिक्षा अधिकारी प्रा0 श्रवण कुमार शर्मा उपस्थित थे।

-0-

बाड़मेर,भारतीय वायुसेना में भर्ती से संबंधित जानकारी हेतु शिविर 17 को
बाडमेर, 6 अक्टूबर। भारतीय वायु सैनिक चयन केन्द्र जोधपुर द्वारा बाडमेर जिले के सभी सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थाओं और विद्यालयों के छात्रों को आदर्श स्टेडियम बाडमेर 17 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे भारतीय वायुसेना में वायुसैनिक के रूप में भर्ती से संबंधित जानकारी दी जाएगी।

वायु सैनिक चयन केन्द्र जोधपुर कमान अधिकारी एफ डाकोस्टा ने बताया कि इस दौरान सभी छात्रों को भर्ती की नई प्रक्रिया तथा भर्ती के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी दी जाएगी। साथ ही भारतीय वायु सेना में जाने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया जाएगा। उन्होने बताया कि बाडमेर जिले के सभी स्कूल, संस्थान के छात्र जो कक्षा 10, 11, 12 वीं में अध्ययन कर रहे है वह 17 अक्टूकर को प्रातः 9.30 बजे आदर्श स्टेडियम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसका लाभ उठा सकते है।

बाड़मेर दो उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र निलम्बित

 बाड़मेर दो उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र निलम्बित     


जिले में कार्यरत उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा किये गये वितरण कार्य की आॅन लाईन समीक्षा के दौरान शेरू खां पुत्र अखे खां उचित मूल्य दुकानदार उनरोड़ को माह सितम्बर 2017 में उपभोक्ताओं को रसद सामग्री का वितरण नही करते हुए उपभोक्ताओं को रसद सामग्री से वंचित रखने एवं ओमप्रकाष पुत्र सोहनराज उचित मूल्य दुकानदार वार्ड संख्या 35 बालोतरा शहर द्वारा बिना आधार सत्यापन वाले उपभोक्ताओं की रसद सामग्री के वितरण करने जैसी अनियमितताओं के मद्देनजर दोनो ही उचित मूल्य दुकानदारों के खिलाफ विभागीय प्रकरण दर्ज कर उनको जारी प्राधिकार पत्र निलम्बित किये गये है। 
जिलें के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देषित किया जाता है कि वे रसद सामग्री का वितरण शत-प्रतिषत पोष मषीन के माध्यम से ही करना सुनिष्चित करें।    

जालोर मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 2 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत



, जालोर मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 2 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

जालोर, 6 अक्टूबर। जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने 4 व्यक्तियों की आकस्मिक दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके परिजनों को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 2 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की हैं।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि जालोर तहसील के माण्डवला ग्राम निवासी कोलाराम पुत्रा हरदानाराम मेघवाल, सायला तहसील के तेजा की बेरी निवासी सालेखां पुत्रा आलमखां सिन्धी मुसलमान व रानीवाड़ा तहसील के रानीवाड़ाकलां ग्राम के विष्णुसिंह पुत्रा रूपसिंह राव की सड़क दुर्घटना में तथा भीनमाल तहसील के जुंजाणी निवासी कृष्ण कुमार पुत्रा मेसाराम की पानी के नाले में डूबने से मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार की अनुशंषा पर मृत्तकों के परिजनों को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 50-50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं।

---000---

जालोर जिला मंच में पुरूष सदस्य के रिक्त पद के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी


जालोर 6 अक्टूम्बर - राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग जयपुर द्वारा जालोर जिला मंच में एक रिक्त सदस्य (पुरूष) के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि को आगामी 3 नवम्बर, 2017 तक बढाया गया है जिसके तहत नियमानुसार आवेदन पत्रा भिजवाये जा सकेगें।

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच के अध्यक्ष दीनदयाल ने बताया कि राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग राजस्थान जयपुर द्वारा गत 21 नवम्बर, 2016 की निरन्तरता में उक्त तिथि के पश्चात् राज्य के विभिन्न जिला मंचों में अध्यक्ष एवं महिला व पुरूष सदस्य के रिक्त पदों के लिए आवेदन की तिथि आगामी 3 नवम्बर, 2017 तक बढाई गई है जिसके तहत जालोर जिला मंच में एक पुरूष सदस्य का पद रिक्त है इसलिए इच्छुक व पात्रा पुरूष सदस्य निर्धारित प्रारूप में मय फोटो तीन प्रतियों में अपना आवेदन सीधे रजिस्ट्रार, राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, राजस्थान, हैण्डलूम हवेली, अशोक मार्ग सी-स्कीम जयपुर को भिजवा सकेगें।

----000-----

गैर सरकारी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की बैठक शनिवार को

जालोर, 6 अक्टूबर। जालोर पंचायत समिति के समस्त गैर सरकारी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की बैठक 7 अक्टूबर शनिवार को दोपहर 2 बजे ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय हनुमानशाला परिसर जालोर में आयोजित की जाएगी।

जालोर के ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी किशनाराम विश्नोई ने बताया कि बैठक में सत्रा 2017-18 में गैर सरकारी विद्यालयों का भौतिक सत्यापन के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने समस्त गैर सरकारी विद्यालयों के संस्था प्रधानों को नामांकन कक्षावार, संस्थापन, आरटीई भुगतान बैंक विवरण की सूचना सहित बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिये है।

---000---

शनिवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

जालोर, 6 अक्टूबर। जालोर शहर में 7 अक्टूबर शनिवार को भागली फीडर से जुड़े क्षेत्रों में प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जालोर शहर के कनिष्ठ अभियन्ता राजन लहवासिया ने बताया कि जालोर शहर में विद्युत रख-रखाव व मरम्मत कार्यो के लिए भागली फीडर से जुड़े क्षेत्रों रामदेव काॅलोनी, आशापूर्णा काॅलोनी, अम्बेडकर काॅलोनी, तासखाना बावड़ी, सूर्या काॅलोनी, शान्ति नगर काॅलोनी, हरिजन बस्ती, ऊपरी कोटा, प्रताप चैक, अन्जुमन काॅलोनी, राजेन्द्र नगर, सुरजपोल के अन्दर व गुर्जरों का वास र्की प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक विद्युत आपूति बाधित रहेगी।



बाड़मेर टेम्पो में भरे 76 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद कर दो आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता

बाड़मेर टेम्पो में भरे 76 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद कर दो आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता
डाॅ0 गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा मादक पदार्थो की धरपकड़ के दिये गये निर्देषों के परिणामस्वरूप दिनांक 06.10.2017 को श्रीमति केशर उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नागाणा मय श्री अमरसिंह सउनि, श्री नीम्बाराम हैड कानि. नं. 708, श्री विमलेश कुमार हैड कानि.नं. 696, श्री भीमाराम कानि.1251, श्री छोटेलाल कानि. 679, श्री जयकिशन कानि. 1491, श्री जगदीश कानि. 1368, द्वारा मुखबीर की इतलानुसार सरहद छितर का पार में स्थित चैखला जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी की गई। दौराने नाकाबंदी एक लोडिंग टेम्पो आरजे 04 जीबी 3815 को रूकवाकर उसमें सवार चुनाराम पुत्र जुंजाराम जाति जाट, उम्र 27 साल, निवासी लीलासर कोलू, पुलिस थाना बायतु, बाड़मेर व रतनलाल पुत्र नीम्बाराम जाति जाट उम्र 23 साल, निवासी इन्द्राणियों का तला, कानोड़, पुलिस थाना गिड़ा, बाड़मेर को दस्तयाब कर टेम्पो की तलाषी ली गई तो अन्दर 4 बोरों में कुल 76 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त पाये जाने पर दोनो मुलजिमानो को गिरफ्तार किया जाकर टेम्पो व डोडो को जब्त किया गया इस प्रकार कुल 76 किलो पोस्त डोडे बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई। इस सम्बन्घ में पुलिस थाना नागाणा पर प्रकरण संख्या 87ध् दिनांक 06.10.2017 धारा 8ध्15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया जाकर अग्रीम कार्यवाही की जा रही है।



जैसलमेर रात्रि चैपाल में सायं 7 बजेः तक अधिकारीगण को पहुंचने के दिये जिला कलक्टर ने निदे्रष



जैसलमेर   रात्रि चैपाल में सायं 7 बजेः तक अधिकारीगण को पहुंचने के दिये जिला कलक्टर ने निदे्रष



जैसलमेर, 06 अक्टूबर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने एक आदेष जारी कर जिले के समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए हैं कि वे जन समस्याओं के निराकरण, उन पर त्वरित कार्यवाही किए जाने के लिए आयोजित रात्रि चैपाल का समय अब अग्रिम अन्य आदेषों तक सायं 7ः00 बजेः किया गया है। आदेषानुसार समस्त विभागीय अधिकारीगण यथासमय सायंकाल 7 बजेः आवष्यक रुप से रात्रि चैपाल में उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

--000--

वाटर रिसोर्स मंत्रालय, रिवर डवलपमेंट एण्ड गंगा

रिजुवेषन एण्ड चेयरमेन, हाई पावरेड भारत सरकार नई दिल्ली

के सचिव डाॅ अमरजीतसिंह शनिवार को

जैसलमेर भ्रमण पर करेगें मोहनगढ एवं रामगढ कां निरीक्षण




जैसलमेर, 06 अक्टूबर। वाटर रिसोर्स मंत्रालय, रिवर डवलपमेंट एण्ड गंगा रिजुवेषन एण्ड चेयरमेन, हाई पावरेड भारत सरकार नई दिल्ली के सचिव डाॅ अमरजीतसिंह शनिवार 7 अक्टूबर को जैसलमेर भ्रमण पर पधार रहे है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल स्वामी ने बताया कि यात्रा कार्यक्रम के अनुसार वे इस दौरान मोहनगढ एवं रामगढ कां निरीक्षण करेगें। इसके पष्चात दूसरे दिवस 8 अक्टूबर रविवार को प्रातः 9 बजेः जैसलमेर से रवाना होकर जोधपुर के लिए प्रस्थान करेगें। उन्होंने बताया कि सचिव महोदय की यात्रा का प्रोटोकाॅल दायित्व उपायुक्त उपनिवेषन जैसलमेर को सौंपा गया है।

--000---

जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों की बैठक सोमवार को

संबंधित सभी संबंधित उचित मूल्य दुकानदार अवष्य ही बैठक में उपस्थित होेवें




जैसलमेर, 06 अक्टूबर। जिले के समस्त उचित दुकानदारों की अन्नपूर्णा भण्डार के लिए आधार ऐप के प्रषिक्षण ई-पीडीएस एवं अन्य वितरण संबंधित महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन 9 अक्टूबर , सोमवार को दोपहर 12ः00 बजे पंचायष्त समिति सम के सभागार मुख्यालय जैसलमेर में आयोजित की जाएगी।

जिला रसद अधिकारी जैसलमेर औंकारसिंह कविष ने एक बैठक सूचना जारी कर जिले के समस्त संबंधित उचित मूल्य दुकानदारों को यह निर्देष प्रदान किए है कि वे इस बेठक में अन्नपूर्णा भंडार से संबंधित बिल ,प्राप्ति रसीद सहित अन्य आवष्यक दस्तावेज अनिवार्य रुप से अपने साथ लेकर आवें ताकि अन्नपूर्णा भण्डार के बकाया बिलों इत्यादि का निस्तारण यथासमय किया जा सकें सभी उचित मूल्य दुकानदार बैठक के दौरान नियत समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

---000--

स्कूल सेफ्टी पाॅलिसी की अनुपालना सुनिष्चित करने के लिए नोडल अधिकारीगण नियुक्त


जैसलमेर, 06 अक्टूबर। भारत सरकार गृह मंत्रालय राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली के दिषा-निर्देषों की अनुसरण में ’’ नेषनल डिजास्टर मैनेजमेन्ट गाईडलाईन्स स्कूल सैफ्टी पाॅलिस ,2016 ’’ के सत्त माॅनेटरिंग ,पर्यवेक्षण एवं अनुपालना सुनिष्चित करने के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने इस संबंध में एक आदेष जारी कर बताया कि जिला षिक्षाधिकारी ( माध्यमिक ) को नोडल अधिकारी और जिला षिक्षाधिकारी ( प्रारमिक ) को सहायक नोडल अधिकारी लगाया गया है। इन नोडल अधिकारीगण को निर्देषित किया गया है कि वे स्कूल सैफ्टी पाॅलिसी ,2016 में दिए गए निर्देषों की निर्धारित गाईडलाईन्स अनुसार जिले के समस्त सरकारी /केन्द्रीय विद्यालयों सहित गैर सरकारी स्कूलों में इसकी सख्ती से अक्षरषः पालना किया जाना सुनिष्चित करेगें तथा इस बाबत की गई कार्यवाही की समय-समय पर जिला आपदा प्रबंघन प्राधिकरण को रिपोर्ट आवष्यक रुप से भिजवाया जाना सुनिष्चित करेगें।

-----000---

बाडमेर,पटवार परीक्षा 2015 में अन्तिम रूप से चयनित 123 अभ्यार्थी पदवारी पद पर नियुक्त, 10 अक्टूबर तक मूल दस्तावेज सत्यापन हेतु उपस्थित होने के निर्देश



बाडमेर,पटवार परीक्षा 2015 में अन्तिम रूप से चयनित 123 अभ्यार्थी पदवारी पद पर नियुक्त, 10 अक्टूबर तक मूल दस्तावेज सत्यापन हेतु उपस्थित होने के निर्देश

बाडमेर, 6 अक्टूबर। सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगी परीक्षा 2015 में अंतिम रूप से चयनित अभ्यार्थियों की नियुक्ति हेतु जिला बाडमेर आवंटित किये जाने के फलस्वरूप जिले में पटवारियों के उपलब्ध रिक्त पदों के विरूद्ध 123 अभ्यर्थियों की नियुक्ति दो वर्ष तक प्रोबेशनर ट्रेनीज के रूप में प्रतिमाह स्थिर पारिश्रमिक पर प्रशिक्षु पटवारी के रूप में पटवार प्रशिक्षणशाला बाडमेर में उपस्थिति प्रस्तुत करने की तिथि से पटवारी पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि पटवारी पद पर अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों का पदस्थापन एस.बी.सिविल रिट याचिका संख्या 9454/2017 देवेन्द्रसिंह मेहता बनाम राजस्थान राज्य व अन्य तथा इस याचिका के सलग्न अन्य याचिकाओं, एस.बी.सिविल रिट याचिका संख्या 9630/2017 ओमप्रकाश चैधरी व अन्य बनाम राजस्थान राज्य, एस.बी.सिविल रिट याचिका संख्या 8402/2017 मनीष चैधरी बनाम राजस्थान राज्य व अन्य, एस.बी.सिविल रिट याचिका संख्या 8454/2017 श्रवण स्वामी बनाम राजस्थान राज्य व अन्य, एस.बी.सिविल रिट याचिका संख्या 8829/2017 ओमप्रकाश खावा बनाम राजस्थान राज्य व अन्य के अध्यधीन रहेगा। उन्होने बताया कि अभ्यार्थियों को नियुक्ति से पूर्व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र तथा पुलिस विभाग द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। पटवारियों के प्रशिक्षण सत्र की अवधि 9 माह की होगी तथा परिवीक्षाधीन प्रशिक्षु को परिवीक्षा की अवधि के दौरान मासिक नियत पारिश्रमिक राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नवीनतम दरों पर संदत्त किया जावेगा। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रपत्र में प्रशिक्षार्थियों को इस आशय का अनुबंध पत्र हस्ताक्षर कर प्रस्तुत करना होगा कि प्रशिक्षण उपरांत राज्य सरकार के अधीन पटवारी के पद पर कम से कम तीन वर्ष की सेवाऐं अर्पण करनी होगी अन्यथा आपके प्रषिक्षण पर खर्च की गई समस्त धनराशि रुपये 91,000/- राज्य सरकार को लौटानी होगी। पटवारी पद पर नियुक्ति से पूर्व दिनांक 01.06.2002 को या उसके पष्चात दो से अधिक सन्तान नहीं होने बाबत निर्धारित प्रपत्र में प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

उन्होने बताया कि अंतिम रूप से चयनित निम्न अभ्यर्थियों को पटवार प्रषिक्षण दिलाया जाएगा। अतः अभ्यर्थी पुलिस चरित्र सत्यापन व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र सहित मूल दस्तावेजात का मिलान दिनांक 10.10.2017 तक जिला कलक्टर कार्यालय बाडमेर में उपस्थित होकर करावें। दस्तोवजों के सत्यापन के उपरांत इन्हे अपनी उपस्थिति दिनांक 11.10.2017 को प्रधानाध्यापक, पटवार प्रषिक्षणषाला सामुदायिक सभा भवन, महावीर नगर, बाड़मेर के समक्ष प्रस्तुत करनी होगी। अन्तिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची इस प्रकार है -

क्र.सं. रोल नंबर नाम अभ्यर्थी

मय पिता का नाम स्थाई पता जन्म तिथि मेरिट क्रमांक ैम्स् ब्ज्ळ

.भ्तर्् त्म्ै

1 2 3 4 5 6 7

1 168111 गिरधारीराम/गोरधनराम ग्राम आडेल पनजी पोस्ट आडेल तहसील गुड़ामालानी जिला बाड़मेर 01ण्12ण्1993 61 ळम्छड

2 109402 नरपतलाल/बालाराम ग्राम पोस्ट देवीपुरा रेडाणा तहसील गडरारोड़ जिला बाड़मेर 05ण्06ण्1993 106 ळम्छड

3 209911 प्रवीणसिंह/पदमसिंह ग्राम पोस्ट असाड़ा तहसील पचपदरा जिला बाड़मेर 06ण्06ण्1992 108 ळम्छड

4 117766 रमेषदान/कुंपदान ग्राम मेहेरेरी पोस्ट डांगरी तहसील फतेहगढ़ जिला जैसलमेर 15ण्12ण्1997 109 ळम्छड

5 118591 अभयसिंह/नगसिंह ग्राम पोस्ट पादरू तहसील सिवाना जिला बाड़मेर 21ण्12ण्1992 130 ळम्छड

6 113123 रणवीर/बालाराम ग्राम पोस्ट तारातरा मठ तहसील चैहटन जिला बाड़मेर 25ण्04ण्1991 152 ळम्छड

7 214649 केवाराम देवासी/द्वारकाराम ग्राम बोरला जाटान पोस्ट ओगाला तहसील सेड़वा जिला बाड़मेर 05ण्10ण्1991 153 ळम्छड

8 203023 टीकमाराम/हरजीराम ग्राम पोस्ट खारवा तहसील गुड़ामालानी जिला बाड़मेर 01ण्05ण्1993 176 ळम्छड

9 132768 श्रीराम/ठाकराराम ग्राम राजनगर पोस्ट गोलिया जेतमाल तहसील गुड़ामालानी जिला बाड़मेर 08ण्09ण्1994 183 ळम्छड

10 159762 किषनाराम/लाभूराम ग्राम इन्द्रा काॅलोनी पोस्ट आदर्ष चवा तहसील बाड़मेर जिला बाड़मेर 01ण्03ण्1990 187 ळम्छड

11 124727 प्रकाष धतरवाल/ अचलाराम ग्राम दौलानियों का तला पोस्ट सांजटा तहसील बाड़मेर जिला बाड़मेर 09ण्01ण्1997 219 ळम्छड

12 151054 गोगाराम/वालाराम ग्र्राम मेघवालों की बस्ती पोस्ट लूखू तहसील धोरीमन्ना जिला बाड़मेर 30ण्08ण्1995 228 ळम्छड

13 182605 डूंगरदान/भंवरदान ग्राम आवड़सर पोस्ट चोंचरा तहसील षिव जिला बाड़मेर 10ण्08ण्1994 264 ळम्छड

14 176136 भगवानाराम चैधरी/भेराराम ग्राम डेलूओं का तला पोस्ट बिसारणिया तहसील चैहटन जिला बाड़मेर 30ण्12ण्1991 303 ळम्छड

15 169808 गणेष कुमार/चुतराराम ग्राम सियोलों की ढाणी पोस्ट शोभाला जेतमाल तहसील धोरीमना जिला बाड़मेर 08ण्06ण्1994 309 ळम्छड

16 156293 भेराराम/देराजराम ग्राम पोस्ट भालीखाल तहसील धोरीमना जिला बाड़मेर 30ण्07ण्1995 311 ळम्छड

17 120153 रूगनाथ कुलदीप/ लूणाराम कुलदीप ग्राम धोरीमना पोस्ट धोरीमना तहसील धोरीमना जिला बाड़मेर 10ण्06ण्1991 366 ळम्छड

18 113509 अनिलसिंह/सगतसिंह ग्राम डाबड़ी पोस्ट डाबड़ी तहसील ओसिया जिला जोधपुर 01ण्08ण्1994 384 ळम्छड

19 123561 नरपतसिंह/सुरतसिंह ग्राम गिराब पोस्ट गिराब तहसील गडरारोड़ जिला बाड़मेर 15ण्11ण्1997 399 ळम्छड

20 102827 किषनलाल जाखड़/लाखाराम ग्राम सांईयांे की बस्ती पोस्ट धारासर तहसील चैहटन जिला बाड़मेर 03ण्04ण्1993 434 ळम्छड

21 174321 लक्ष्मणकुमार/हुक्माराम ग्राम सारणों का तला पोस्ट आडेल तहसील सिणधरी जिला बाड़मेर 10ण्07ण्1995 437 ळम्छड

22 101946 हरीष कुमार/मालाराम ग्राम रेडाणा पोस्ट रेडाणा तहसील गडरारोड़ जिला बाड़मेर 15ण्01ण्1997 469 ळम्छड

23 157067 मेषाराम/दीपाराम ग्राम धुड़वा पोस्ट झड़पा तहसील सेड़वा जिला बाड़मेर 29ण्06ण्1995 477 ळम्छड

24 209564 कैलाष कुमार खत्री/ बाबूलाल खत्री ग्राम चैहटन तहसील चैहटन जिला बाड़मेर 25ण्01ण्1995 508 ळम्छड

25 102823 पेमाराम/नारणाराम ग्राम खट्टू पोस्ट खट्टू तहसील पचपदरा जिला बाड़मेर 05ण्01ण्1996 530 ळम्छड

26 161387 गजाराम/मालाराम ग्राम रेडाणा पोस्ट रेडाणा तहसील गडरारोड़ जिला बाड़मेर 10ण्05ण्1994 546 ळम्छड

27 156073 भीखाराम/गोरधनराम ग्राम पांयलाखुर्द पोस्ट पांयलाकलां तहसील सिणधरी जिला बाड़मेर 23ण्01ण्1990 598 ळम्छड

28 162452 गणपतसिंह/हिम्मतसिंह ग्राम जाजवा पोस्ट जाजवा तहसील गिड़ा जिला बाड़मेर 04ण्01ण्1993 606 ळम्छड

29 101378 ताजाराम बटेसर/पुरखाराम ग्राम लाखाबेरी पोस्ट मण्डावला तहसील सिणधरी जिला बाड़मेर 11ण्06ण्1996 613 ळम्छड

30 180295 दीक्षित सिंगवी/जगदीषचन्द्र विषाला मार्ग बाड़मेर तहसील बाड़मेर जिला बाड़मेर 02ण्07ण्1993 628 ळम्छड

31 114239 लक्ष्मणाराम/हरखाराम ग्राम देवाणियों की ढाणी पोस्ट षिवकर तहसील बाड़मेर जिला बाड़मेर 25ण्07ण्1996 648 ळम्छड

32 140894 मनोहरलाल/लीलाराम गौड ग्राम बामड़ला पोस्ट बामड़ला तहसील सेड़वा जिला बाड़मेर 10ण्08ण्1992 672 ळम्छड

33 142148 अषोक कुमार/भीखाराम ग्राम सदराम की बेरी पोस्ट सांवा तहसील सेड़वा जिला बाड़मेर 10ण्07ण्1991 692 ळम्छड

34 109312 नरसीराम/उकाराम ग्राम ढीमड़ी पोस्ट बांटा तहसील गुड़ामालानी जिला बाड़मेर 05ण्01ण्1995 701 ळम्छड

35 197700 सुरेन्द्रसिंह/गोपालसिंह ग्राम सराणा पोस्ट सराणा तहसील पचपदरा जिला बाड़मेर 06ण्03ण्1993 732 ळम्छड

36 192537 भोमाराम/राऊराम ग्राम नरेवा बेरा पोस्ट खट्टू तहसील पचपदरा जिला बाड़मेर 01ण्07ण्1994 744 ळम्छड

37 160802 नरेन्द्रसिंह राजपुरोहित/ भेरूसिंह राजपुरोहित ग्राम चैहटन पोस्ट चैहटन तहसील चैहटन जिला बाड़मेर 05ण्07ण्1996 747 ळम्छड

38 185715 आम्बसिंह/विषनसिंह ग्राम आसोतरा पोस्ट आसोतरा तहसील पचपदरा जिला बाड़मेर 12ण्02ण्1995 750 ळम्छड

39 105420 सुनिता/तेजाराम चैधरी गाम खारी खुर्द पोस्ट जुड तहसील बावडी जिला जोधपुर 03ण्05ण्1995 762 ळम्छथ्

40 146475 विषनाराम/गोकलाराम ग्राम पुरोहितों की बस्ती पोस्ट मूढों की ढाणी तहसील बाडमेर जिला बाडमेर 25ण्05ण्1994 859 ळम्छड

41 113049 बाबूलाल सारण/भोमाराम सारण ग्राम सेवोणियों का तला पोस्ट ईसरोल तहसील चैहटन जिला बाडमेर 10ण्08ण्1990 864 ळम्छड

42 107156 भोमाराम/खेराजराम ग्राम लोहारवा पोस्ट लोहारवा तहसील धोरीमना जिला बाडमेर 15ण्05ण्1994 865 ळम्छड

43 169312 रविन्द्रसिंह/भीमसिंह ग्राम निमाज पोस्ट निमाज तहसील जेैतारण जिला पाली 17ण्09ण्1996 957 ळम्छड

44 183629 गौतम कुमावत/जेताराम ग्राम आलाणियों की ढाणी पोस्ट बांदरा तहसील बाडमेर जिला बाडमेर 06ण्08ण्1994 977 ळम्छड

45 155297 सुखदेव महिया/रामाराम ग्राम पूनियों का तला पोस्ट बूठ जैेतमाल तहसील बाडमेर जिला बाडमेर 11ण्03ण्1994 997 ळम्छड

46 159445 भेरूसिंह/षक्तिसिंह ग्राम कल्याणपुरा पोस्ट चोचरा तहसील षिव जिला बाडमेर 05ण्04ण्1995 1066 ळम्छड

47 159131 आईदानराम/भूराराम ग्राम रामजी की ढाणी पोस्ट धारासर तहसील चैहटन जिला बाडमेर 01ण्07ण्1994 1069 ळम्छड

48 156898 थानसिंह/हड़वंतसिंह ग्राम राणसिंह की ढाणी पोस्ट लीलमा तहसील गडरारोड जिला बाडमेर 12ण्04ण्1994 1073 ळम्छड

49 163814 मेहराजराम/रूपाराम वार्ड नं. 3 बालोतरा तहसील पचपदरा जिला बाड़मेर 22ण्10ण्1992 1087 ळम्छड

50 198417 किषनाराम/सोनाराम ग्राम जांदुओं की नाडी, पोस्ट हाथीतला, तहसील बाड़मेर, जिला बाड़मेर 05ण्02ण्1990 1092 ळम्छड

51 210962 जोगेन्द्र कुमार/देदाराम ग्राम गंगापुरा, पोस्ट कोषलू तहसील सिणधरी जिला बाड़मेर 20ण्07ण्1996 1121 ळम्छड

52 117375 हेमाराम चैधरी/मोटाराम ग्राम भोजासर पोस्ट भोजसर, तहसील बायतु जिला बाड़मेर 15ण्09ण्1997 1129 ळम्छड

53 138214 कूूम्भसिंह/जोगाराम ग्राम बालासर पोस्ट दूधू तहसील धोरीमना जिला बाडमेर 07ण्07ण्1994 1175 ळम्छड

54 183965 जेठारामजाणी/धन्नाराम जाणी ग्राम राणासर खुर्द पोस्ट राणासर खुर्द तहसील गुडामालानी जिला बाडमेर 07ण्01ण्1995 1179 ळम्छड

55 102678 सुनीलकुमार/कालूराम ग्राम लालगढ जाटान पोस्ट लालगढ जाटान तहसील सादुलषहर जिला श्री गंगानगर 12ण्01ण्1992 1189 ळम्छड

56 201455 त्रिलोकचन्द दुबे/ मोहनष्याम सूरज बाग काॅलोनी पोस्ट कामां तहसील कामां जिला भरतपुर 03ण्06ण्1993 1242 ळम्छड

57 200062 देवीलाल/राजेन्द्र ग्राम पोस्ट कलाना तहसील भादरा जिला हनुमानगढ 20ण्12ण्1995 1267 ळम्छड

58 183664 ओमप्रकाष/लालाराम ग्राम गंगाणियो की ढाणी पोस्ट खारा राठौड़ान तहसील रामसर जिला बाड़मेर 05ण्07ण्1994 1275 ळम्छड

59 176609 रोहिताषकुमार/हनुमान वर्मा ग्राम पोस्ट साधुवाली तहसील श्री गंगानगर जिला श्री गंगानगर 14ण्08ण्1983 1313 ळम्छड

60 140402 ओमप्रकाष/षोभाराम ग्राम सियागपुरा पोस्ट लीलसर तहसील चैहटन जिला बाड़मेर 20ण्06ण्1993 1320 ळम्छड

61 187369 खीमाराम /बाबूलाल ग्राम पोस्ट फोगेरा तहसील गडरारोड़ जिला बाड़मेर 10ण्01ण्1992 1321 ळम्छड

62 187768 नरेन्द्र सारण /दलाराम चैधरी ग्राम जोन्दुओ की ढाणी पोस्ट बायतू पनजी तहसील बायतू जिला बाड़मेर 09ण्10ण्1995 1344 ळम्छड

63 115611 रामारामचैधरी/रूपाराम चैधरी ग्राम मीठाबेरा पोस्ट अमीमोहम्मदषाह की बस्ती तहसील सेड़वा जिला बाड़मेर 08ण्07ण्1994 1436 व्ठब्ड

64 107517 लक्ष्मणाराम /ठाकराराम ग्राम बाधनियां पोस्ट गंगासरा तहसील सेड़वा जिला बाड़मेर 25ण्09ण्1991 1441 व्ठब्ड

65 187888 ओमप्रकाष/मांगाराम ग्राम पोस्ट बुड़ीवाड़ा तहसील पचपदरा जिला बाड़मेर 28ण्11ण्1991 1527 व्ठब्ड

66 216175 मूलसिंह चैधरी/ नन्दराम ग्राम बेनिवालो की ढाणी पोस्ट नगोणी धत्तरवालो की ढाणी तहसील बायतू जिला बाड़मेर 10ण्02ण्1987 1532 व्ठब्ड

67 169932 मोतीलालजांगिड़/ मांगीलाल जांगिड़ ग्राम ढाणी बाजार तहसील बाड़मेर जिला बाड़मेर 16ण्10ण्1991 1554 व्ठब्ड

68 147195 प्रकाष बिष्नोई/ पूनमराम बिष्नोइ्र्र ग्राम पोस्ट राणसर खूर्द तहसील गुड़ामालानी जिला बाड़मेर 30ण्04ण्1992 1667 व्ठब्ड

69 120466 नरेन्द्र कुमार /चेनाराम ग्राम पोस्ट विषाला तहसील बाड़मेर जिला बाड़मेर 15ण्06ण्1993 1690 व्ठब्ड

70 165636 गिरीष कुमार /ओमप्रकाष ग्राम इमलाली का बास पोस्ट बड़ोदामेव तहसील लक्ष्मणगढ जिला अलवर 14ण्09ण्1996 2393 ैब्ड

71 134703 रमेष कुमार /लुणाराम ग्राम पोस्ट गडरारोड़ तहसील गडरारोड़ जिला गडरारोड़ 10ण्07ण्1992 2633 ैब्ड

72 169460 अषोक कुमार/भोमाराम ग्राम केराला पोस्ट चिड़िया, तहसील गिड़ा, जिला बाडमेर 10ण्07ण्1994 3809 ैब्ड

73 126697 उदाराम/मगाराम ग्राम पोस्ट बलाई तहसील षिव, जिला बाड़मेर 20ण्12ण्1989 4364 ैब्ड

74 141459 हिमताराम/मेगाराम मेगवाल ग्राम षिवनगर पोस्ट टाकूबेरी तहसील सिणधरी जिला बाड़मेर 08ण्07ण्1995 4886 ैब्ड

75 189585 दीपाराम/कृष्णराम ग्राम पोस्ट सिंहार, तहसील सेड़वा, जिला बाड़मेर 01ण्05ण्1995 5098 ैब्ड

76 162707 केसाराम/पोकराराम ग्राम पोस्ट घोनिया तहसील चैहटन जिला बाड़मेर 30ण्06ण्1988 5166 ैब्ड

77 128140 चनणाराम/केवलाराम ग्राम पोस्ट भूणीया तहसील सेड़वा, जिला बाड़मेर 20ण्09ण्1995 5510 ैब्ड

78 106596 शांति/रावताराम पुलिस चैकी के पीछे, रामनगर, बाड़मेर 08ण्07ण्1994 5593 ळम्छथ्

79 189852 सुधारानी/मोहनलाल राममन्दिर के पास, संगरिया, तहसील संगरिया, जिला हनुमानगढ 25ण्06ण्1990 6120 ळम्छथ्

80 203117 नेमाराम/दयालराम ग्राम गुडा जगमालोता, पोस्ट टेहला तहसील रिया बड़ी, जिला नागौर 15ण्03ण्1996 6151 ैब्ड

81 130396 अनु चैधरी/ हरचन्दराम चैधरी ग्राम बिदानियों की ढाणी, पोस्ट शोभाला जेतमाल, तहसील चैहटन जिला बाड़मेर 12ण्08ण्1995 6203 ळम्छथ्

82 199348 सुरेन्द्र/लखूराम खीचड़ ग्रामपोस्ट नया परसरामपुरा, तहसील नवलगढ जिला झुन्झुनु 01ण्02ण्1996 6805 ळम्छथ्

83 203999 सुनीता जाट/गंगाराम जाट ग्राम करीरी पोस्ट खेजरोली, तहसील शाहपुरा जिला जयपुर 27ण्11ण्1991 6889 ळम्छथ्

84 125069 फेनल बालाच/मोहनलाल महावीर नगर, बाड़मेर 14ण्11ण्1996 6989 ळम्छथ्

85 214684 सरिता कुमारी/दानाराम गांव चक अमरासर, पोस्ट अर्जुनसर, तहसील लूणकरणसर, जिला बीकानेर 15ण्06ण्1994 7297 ळम्छथ्

86 203478 दीपिका अग्रवाल/ बी.पी. अग्रवाल ए-।।।ए आनन्द विहार, रेलवे काॅलानी, जगतपुरा, जिला जयपुर 29ण्05ण्1989 7329 ळम्छथ्

87 205544 मोहनलाल/गेनाराम ग्राम पोस्ट मंगले की बेरी, तहसील गुडामालानी जिला बाड़मेर 27ण्07ण्1991 7470 ैब्ड

88 190494 कमलेष कुमार/हड़वन्ताराम गडराईयों का वास, पोस्ट रामसर, तहसील रामसर, जिला बाड़मेर 01ण्08ण्1996 7552 ैब्ड

89 162204 चनणाराम/षंकराराम ग्राम पोस्ट तारातराम मठ, तहसील चैहटन जिला बाड़मेर 22ण्10ण्1993 7895 ैब्ड

90 199949 रामाराम मेघवाल/ कलाराम मेघवाल ग्राम कुर्जा पोस्ट उण्डखा तहसील व जिला बाड़मेर 25ण्07ण्1990 8152 ैब्ड

91 142000 यषोदा जाखड़/भेराराम 132 केवी जीएसएस के पीछ़े, बलदेव नगर, बाड़मेर 15ण्02ण्1995 9228 व्ठब्थ्

92 161838 राकेष मीणा/ भागचन्द मीणा प्लाट नं. 11, ज्योति स्कूल के पास मीणा काॅलोनी, बजरिया, सवाई माधोपुर 01ण्07ण्1990 9415 ैज्ड

93 174835 प्रमिला/रघुवीरसिंह ग्राम सिद्धूवाला, पोस्ट रामसरा जाखड़ान तहसील सूरतगढ जिला श्री गंगानगर 13ण्05ण्1991 9781 व्ठब्थ्

94 118825 मंजू/भगवानाराम ग्राम खैराट पोस्ट झाडीसरा, तहसील जायल, जिला नागौर 01ण्12ण्1994 9895 व्ठब्थ्

95 133421 सोनम/सुभाष ग्राम तोलासेही पोस्ट रामरिख की ढाणी तहसील सूरजगढ, जिला झुन्झुनु 13ण्06ण्1994 9901 व्ठब्थ्

96 166042 सुरेन्द्र कुमार/ श्रीराम मीना बी-।। श्री राम काॅलानी, कटी घाटी, राजगढ रोड, अलवर 15ण्08ण्1995 10269 ैज्ड

97 125500 दिलीप कुमार मीना/ षिवराम मीना ग्राम पोस्ट गगवाना, तहसील महवा, जिला दौसा 10ण्02ण्1993 10281 ैज्ड

98 168076 रामप्यारी/सोनाराम ग्राम शषीबेरी, पोस्ट भूणीया तहसील सेडवा जिला बाड़मेर 05ण्10ण्1994 10305 व्ठब्थ्

99 113900 मीना/जोगाराम ग्राम पोस्ट मूलजी की ढाणी, जानियाना, तहसील पचपदरा, जिला बाड़मेर 05ण्09ण्1994 10468 व्ठब्थ्

100 130411 सरिता महला/जगदीष प्रसाद महला घनष्याम विहार, पूनिया काॅलोनी, चूरु 26ण्06ण्1992 10633 व्ठब्थ्

101 165499 हंसराज मीना/ केसरलाल मीना ग्राम महेषपुरा, पोस्ट राडोली, तहसील कोटखावदा, जिला जयपुर 16ण्08ण्1993 11311 ैज्ड

102 208787 रजनीष मीणा/ भूपेन्द्रसिंह मीणा ग्राम पोस्ट जाजेकलां, तहसील शाहपुरा, जिला जयपुर 08ण्04ण्1996 11485 ैज्ड

103 133896 षियाराम मीना/ रामबिलाष मीना ग्राम धोलावास, पोस्ट राहुवास, तहसील रामगढ पचवाडा जिला दौसा 02ण्07ण्1993 11621 ैज्ड

104 155618 सुभाष चन्द मीना/श्रीमन मीना ग्राम विदरका पोस्ट गोठड़ा तहसील लक्ष्मणढ जिला अलवर 18ण्08ण्1985 11860 ैज्ड

105 124612 गजेन्द्र सिंह महर/मानसिंह मीना ए-1405 आर.के. पुरम कोटा 02ण्11ण्1986 12171 ैज्ड

106 195513 कविता पंवार/कैलाष पंवार नई भाखरी बास, सूरसागर, जोधपुर 21ण्07ण्1991 12446 ैब्थ्

107 169104 षिमला मीना/ हनुमान मीना ग्राम कावड़, पोस्ट जोला, तहसील चैथ का बरवाडा, जिला सवाई माधोपुर 10ण्06ण्1995 27856 ैज्थ्

108 151314 मंजू मीना/भोजराज मीना ग्राम पोस्ट हेमल्यावाला, तहसील रामगढ पचवारा, जिला दौसा 02ण्07ण्1993 28154 ैज्थ्

109 203895 चूनाराम/तुलसाराम गांव नया भुरटिया पोस्ट भुरटिया तहसील व जिला बाड़मेर 04ण्09ण्1981 28621 व्ठब्ड

.म्ग्

110 133391 पूजा /भंवरलाल वार्ड नं. 9, ज्योति नगर, सूरतगढ, जिला झुन्झुनु 10ण्03ण्1994 32807 ैब्थ्

111 155169 कमला/वेहनाराम ग्राम किषने का तला, पोस्ट बाटाड़ू तहसील बायतू जिला बाड़मेर 11ण्10ण्1991 63318 ॅप्क्ळम्

112 166203 जगदीष प्रसाद/उमाराम ग्राम गुड़ावड़ी पोस्ट सालासर, तहसील सुजानगढ जिला चुरु 27ण्12ण्1977 76533 व्ठब्ड

.म्ग्

113 183955 प्रतापसिंह/हनुमानराम ग्राम पोस्ट रावतसर, तहसील बाडमेर जिला बाडमेर 10ण्11ण्1977 77100 व्ठब्ड

.म्ग्

114 150022 खेताराम भील/ पाबूदानराम भील सिणधरी रोड रामनगर, बाडमेर 01ण्06ण्1975 78960 ैज्ड

.म्ग्

115 157361 गिरधारीसिंह बटेसर/ सोनाराम बटेसर ग्राम आसुओं की ढाणी, पोस्ट नेहरों की ढाणी तहसील सिणधरी जिला बाडमेर 20ण्03ण्1977 84017 व्ठब्ड

.म्ग्

116 116676 मोहरसिंह/अमरसिंह ग्राम खेडा पोस्ट पालपुरा तहसील किषनगढवास जिला अलवर 17ण्08ण्1978 84268 ैब्ड

.म्ग्

117 126060 राधेष्याम /धन्नाराम ग्राम भारपुरा पोस्ट बिरोल, तहसील नवलगढ, जिला झुन्झुनु 05ण्07ण्1982 87302 व्ठब्ड

.म्ग्

118 104796 मेंकाराम विष्नोई/ अर्जुनराम ग्राम पोस्ट गुड़ा विष्नोईयान, तहसील लूनी, जिला जोधपुर 01ण्02ण्1966 88179 व्ठब्ड

.म्ग्

119 187694 पुरखाराम/अमराराम एनएचवीएम स्कूल के पास, रामनगर, बाड़मेर 08ण्12ण्1979 88261 व्ठब्ड

.म्ग्

120 178216 सत्यवीरसिंह/नोरंगराम ग्राम पोस्ट बाकरा, तहसील व जिला झुन्झुनु 25ण्09ण्1973 88518 व्ठब्ड

.म्ग्

121 177517 सुजानाराम/जोगाराम राईका प्लाॅट नं. 55-56, सैनिकपुरी, डिगाडी, जोधपुर 12ण्04ण्1978 88645 व्ठब्ड

.म्ग्

122 148022 आरती मीना/ घनष्याम मीना ग्राम गोल, पोस्ट कुटक्या, तहसील लालसोट, जिला दौसा 10ण्10ण्1995 97961 ॅप्क्ैज्

123 122281 कंचन/ष्यामलाल एसएसबी गेट के सामने रामदेवनगर भदासिया जोधपुर 05ण्10ण्1989 99312 ॅप्क्ैब्




-0-



बाडमेर,हस्तकला सहयोग शिविरों में अधिकाधिक हाथकरधा बुनकरों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करें- नकाते



बाडमेर,हस्तकला सहयोग शिविरों में अधिकाधिक हाथकरधा

बुनकरों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करें- नकाते


बाडमेर, 6 अक्टूबर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीब कल्याण वर्ष के दौरान 9 अक्टूबर को लखवारा, 10 को धनाउ एवं 11 अक्टूबर को भूणिया मे आयोजित होने वाले हस्तकला सहयोग शिविरों में अधिकाधिक हाथकरधा बुनकरों एवं दस्तकारों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को हस्तकला सहयोग शिविरों के आयोजन के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान यह बात कहीं।

जिला कलक्टर नकाते ने लीड बैंक प्रबन्धक एवं बैंकों के जिला समन्वयकांे को निर्देश दिए कि लम्बित आवेदन पत्रों की शिविरों के दौरान स्वीकृति जारी कर चैक वितरण करवाए जाए। उन्होने कहा कि बुनकरों एवं दस्तकारों के भामाशाह योजना एवं बुनकर मुद्रा योजना के बैंक शाखा वार लम्बित आवेदन पत्रों का शीध्र निस्तारण कर स्वीकृतियां जारी की जाए।

बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक के.सी. सैनी ने उक्त शिविरों में विभिन्न योजनाओं में बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों को बैंक ऋण के बारे में विस्तृत जानकारी कराई। उन्होने प्रधानमंत्री बुनकर मुद्रा योजना के 50 हजार रूपये के ऋण के साथ 10 हजार रूपये मार्जिन मनी अनुदान संबंधी बैंकवार पैण्डिंग ऋण आवेदन पत्रों की जानकारी कराई। उन्होने बताया कि जिला उद्योग केन्द्र से प्रायोजित पंजाब नेशनल बैंक सेडवा में 21, राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक बाटाडू में 5, राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक भूणिया में 4 एवं बैंक ऑफ बडौदा शिव में 1 आवेदन पत्र स्वीकृति हेतु लम्बित है।

बैठक में लीड बैंक प्रबन्धक विजय बोहरा, पंजाब नेशनल बैंक के प्रबन्धक एच.आर. चौधरी, राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबन्धक एन.के. खत्री सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

-0-आधार नामांकन कार्यशाला का आयोजन 9 को

बाडमेर, 6 अक्टूबर। जिला स्तरीय आधार नामांकन कार्यशाला का आयोजन 9 अक्टूबर को दोपहर 2 से 5.30 बजे तक अटल सेवा केन्द्र कलक्ट्रेट परिसर में किया जाएगा।

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग उप निदेशक देवेन्द्र माथुर ने बताया कि उक्त कार्यशाला में आधार से संबंधित क्वालिटी नामांकन, क्वालिटी चैकिंग, ऑपरेटर एक्टीवेशन ट्रेनिंग आदि समस्त प्रकार के आधार से संबंधित समस्याओं की जानकारी कराई जाएगी। उन्होने जिला समन्वयक समस्त एलएसपी, इनरोलमेन्ट एजेन्सी, नोडि अधिकारी समस्त ब्लॉक एवं एक्टीव, इनएक्टीव आधार ऑपरेटर को उक्त आधार नामांकन कार्यशाला में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

ब्रह्मधाम गादीपति चातुर्मास के बाद 9 अक्तूबर को बाड़मेर में, आयोजन सम्बन्धी अहम बैठक आज



ब्रह्मधाम गादीपति चातुर्मास के बाद 9 अक्तूबर को बाड़मेर में, आयोजन सम्बन्धी अहम बैठक आज


बाड़मेर. 37वें (सैंतीसवां) चातुर्मास सम्पन्न करने के बाद पहली बार ब्रह्मधाम गादीपति आसोतरा धाम पीठाधीश्वर तुलछाराम महाराज बाड़मेर की धरा पर अपना स्नेहिल आशीर्वाद प्रदान करने आगामी 9 अक्तूबर को बाड़मेर आयेंगे. चातुर्मास सम्पन्न के होने के बाद उन्होंने पूर्णिमा को संत खेतेश्वर और ब्रह्म मन्दिर के दर्शन किये और उसके बाद पहली बार बाड़मेर आ रहे हैं.


चातुर्मास के लौटने पर अपने सद्गुरु के दर्शन करने और आशीर्वाद लेने के लिए बाड़मेर में भव्य आयोजन राजपुरोहित समाज के द्वारा करवाया जा रहा हैं. भक्त-भाविकों के बड़ी तादाद में दर्शनार्थ आने के मद्देनजर वृहद स्तर पर तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं.


इस बार आसोतरा ब्रह्मपीठ के गादीपति ने अपना चातुर्मास राजपुरोहित समाज के महान संत समाजसुधारक खेतेश्वर महाराज की जन्मस्थली बीजरोल के खेड़ा में सम्पादित किया.


चातुर्मास के दौरान खेड़ा में लाखों भक्तों ने संत तुलछाराम महाराज के दर्शन किये. पूरे विश्व में स्थापित राजपुरोहित समाज चातुर्मास के बाद से आसोतरा गादीपति के दर्शन को उत्सुक था जिसके बाद बाड़मेर का आग्रह उन्होंने स्वीकार किया है.


पीठाधीश्वर के आगमन पर नौ अक्टूबर सोमवार शाम विशाल भजन संध्या का जैसलमेर रोड स्थित समाज भवन में आयोजन किया जायेगा जिसमे पश्चिमी राजस्थान के ख्यातिनाम लोक भजन गायक भक्तिमय शाम में हिस्सा लेंगे. उसके दूसरे दिन मंगलवार सुबह राजपुरोहित समाज न्याति नौहरे में आशीर्वाद सभा और महाप्रसादी आयोजन होगा.


कार्यक्रम को भव्य रूप देने को लेकर बैठक आज


कार्यक्रम की स्वीकृति प्राप्त होने के बाद राजपुरोहित समाज इसके सफल आयोजन में जुट गया हैं. आयोजन की सफलता के लिए चिन्तन के लिए राजपुरोहित समाज भवन जैसलमेर रोड पर प्रातः 11 बजे बैठक का आह्वान किया गया है. कार्यक्रम में प्रचार-प्रसार, व्यवस्थाओं समेत अन्य जिम्मदारियों के लिए कमेटियों का गठन किया जाएगा.

पुष्कर में सर्वसमाज के लोगों के साथ मुख्यमंत्री का ‘जनसंवाद‘ खिलेगा पुष्कर, निखरेगा पुष्कर - मुख्यमंत्री



पुष्कर में सर्वसमाज के लोगों के साथ मुख्यमंत्री का ‘जनसंवाद‘

खिलेगा पुष्कर, निखरेगा पुष्कर - मुख्यमंत्री


जयपुर/अजमेर, 6 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के करोड़ों श्रद्धालुओं की धार्मिक भावना के अनुरूप विश्व प्रसिद्ध तीर्थराज पुष्कर क्षेत्र का विकास करेगी तथा अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर इसे संवारा जाएगा। उन्होंने कहा कि पवित्र पुष्कर सरोवर के घाटों के सौंदर्यकरण तथा गंदे पानी की समस्या को दूर करने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है।

श्रीमती राजे ‘मुख्यमंत्री जनसंवाद‘ के तहत शुक्रवार को अजमेर जिले के पुष्कर में सर्वसमाज के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रही थीं। पूरे दिन श्रीमती राजे ने पुष्कर क्षेत्र के विभिन्न समाजों के लोगों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा उनसे सुझाव लिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो श्रद्धालु पुष्कर क्षेत्र में आएं वे संतुष्टि के साथ एक अलग एहसास लेकर जाएं। इसके लिए यहां के लोगों को भी सरकार का सहयोग करना होगा।

प्रदेशवासियों की तकलीफें दूर करना मेरा फर्ज

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी 7 करोड़ से अधिक लोगों को मैंने अपना परिवार माना है और मुखिया होने के नाते परिवार के सभी सदस्यों से सीधा संपर्क कर उनकी तकलीफें जानना और उनको दूर करना मेरा फर्ज है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर व्यक्ति को साथ लेकर हमें राजस्थान को नया प्रदेश बनाना है। ‘जनसंवाद कार्यक्रम’ सर्वसमाज के लोगों का अपने परिवार की मुखिया से सीधे जुड़ने और सरकार के बारे में अपना फीडबैक देने का जरिया है। इससे पता चलेगा कि जमीनी स्तर पर वास्तविकता क्या है। साथ ही, आमजन को अपनी समस्याओं के निराकरण में भी मदद मिलेगी।

मौके पर हल हुई पानी की समस्या

अजमेर जिले की श्रीनगर पंचायत समिति के अरड़का गांव के लोगों ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके गांव में पानी की समस्या है और बीसलपुर का पानी भी नहीं आता। यह सुनकर श्रीमती राजे ने मौके पर ही 80 लाख रूपये से पानी की टंकी बनाने के निर्देश दिए। इसके लिए राज्यसभा सांसद कोष से भी मदद ली जाए।




दलितों की तरक्की से

बदलेगी प्रदेश की तस्वीर

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को ‘मुख्यमंत्री जनसंवाद’ कार्यक्रम की शुरूआत दलित समाज से की। सबसे पहले उन्होंने दलित समाज के साथ बैठक की। उन्होंने दलित समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दलितों की तरक्की से प्रदेश की तस्वीर बदलेगी। इस सोच के आधार पर हमारी सरकार काम कर रही है। बाबा साहेब अम्बेडकर के सपनों को साकार करते हुए हमारी सरकार निरन्तर दलित उत्थान में लगी हुई है।

रैगर, मेघवाल, खटीक एवं अन्य दलित समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक 36 की 36 कौमों और सब मजहबों का विकास नहीं होगा तब तक प्रदेश आगे नहीं बढ़ सकता। दलित समाज ने हमेशा देश का गौरव बढ़ाया है। आज देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर राष्टपति श्री रामनाथ कोविंद तथा प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत विधानसभा में दलित समाज के श्री कैलाश मेघवाल अध्यक्ष के रूप में पदस्थापित हैं। यह दलित समाज के लिए गर्व की बात है। दलित समाज भी हमारे परिवार का अभिन्न अंग है।




सीधा संवाद करे ऐसा मुख्यमंत्री पहली बार

इस अवसर पर सर्वसमाज के लोगों ने श्रीमती राजे का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पहली बार उन्हें किसी मुख्यमंत्री को व्यक्तिशः अपनी छोटी से छोटी समस्याएं और सुझाव बताने और उनसे सीधा संवाद करने का मौका मिला है। रावत समाज, ब्राह्मण समाज, वैश्य समाज सहित सर्वसमाज के लोगों ने इस पहल के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया तथा फूलमालाएं, चित्र, तलवार आदि भेंटकर उनके प्रति अपने सम्मान की अभिव्यक्ति की।

इस अवसर पर परिवहन मंत्री श्री यूनुस खान, संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक श्री सुरेश रावत सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

- - - - -







गुरुवार, 5 अक्टूबर 2017

28 साल की होम ट्यूटर को हुआ 14 के स्टूडेंट से प्यार, यहां मिले इस हाल में

28 साल की होम ट्यूटर को हुआ 14 के स्टूडेंट से प्यार, यहां मिले इस हाल में
भोपाल। हैदराबाद की एक टीचर को अपने नाबालिग छात्र से प्यार हो गया। कम वक्त में प्यार इतना बढ़ गया कि दोंनो घर से भाग निकले। ये प्रेमी जोड़ा यूं तो भाग कर दिल्ली जाना चाहता था, लेकिन रास्ते में ही भोपाल आरपीएफ ने इन्हें पकड़ लिया। प्रेमी जोड़े के बारे उनके माता-पिता को सूचना दी जा चुकी है। लड़के के परिजन भोपाल पहुंच चुके है, जबकि लड़की के परिजन देर शाम तक भोपाल पहुंचेंगे।


28 साल की होम ट्यूटर को हुआ 14 के स्टूडेंट से प्यार, यहां मिले इस हाल में

-रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टीचर और छात्र हैदराबाद के रहने वाले हैं। टीचर छात्र को पढ़ाने उसके घर जाया करती थी, उसी दौरान दोनों को प्यार हो गया। इस बीच दोनों घर पर बिना बताए भाग निकले और दिल्ली जाना चाहते थे। लेकिन, रास्ते में ही भोपाल आरपीएफ ने इन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए प्रेमी जोड़े में महिला की उम्र 28 वर्ष है, वहीं प्रेमी एक 14 साल का नाबालिग लड़का है।

भोपाल आरपीएफ को वाट्सएप पर भेजी थी फोटो

परेशान लड़के के परिजनों ने 2 अक्टूबर को हैदराबाद में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने लड़के की तलाश शुरू की। पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों तेलंगाना एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हुए है। इस पर हैदराबाद पुलिस ने भोपाल आरपीएफ को लड़के का फोटो वाट्सएप पर भेज कर सहयोग मांगा था।




न में एक ही बर्थ पर बैठे थे दोनों

-हैदराबाद जीआरपी पुलिस की सूचना पर बुधवार को भोपाल आरपीएफ ने तेलंगाना एक्सप्रेस के भोपाल स्टेशन पहुंचते ही तलाश शुरू कर दी।

-तलाशी के दौरान छात्र और टीचर एक ही बर्थ पर बैठे मिले थे, जिन्हें पुलिस ने भोपाल स्टेशन पर उतार लिया।

दोनों के परिजनों को दे दी गई सूचना

-लड़के ने बताया कि, वह अपनी मर्जी से घर से भागा था। भागते वक्त उसने पिता के लॉकर से 14 हजार रुपए चुराए थे। वहीं, लड़के के पिता का कहना है कि, टीचर जबरन उनके बेटे को लेकर भाग रही थी, हमने टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

हाउसिंग बोर्ड इंजीनियर व उसकी पत्नी की आय से 250 फीसदी ज्यादा संपत्ती, जानिए इनकी प्रोपर्टी के बारे में

हाउसिंग बोर्ड इंजीनियर व उसकी पत्नी की आय से 250 फीसदी ज्यादा संपत्ती, जानिए इनकी प्रोपर्टी के बारे में

हाउसिंग बोर्ड इंजीनियर व उसकी पत्नी की आय से 250 फीसदी ज्यादा संपत्ती, जानिए इनकी प्रोपर्टी के बारे में
जयपुर। हाउसिंग बोर्ड के प्रोजेक्ट इंजीनियर ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर पिछले 29 साल में आय से करीब 250 फीसदी की चल व अचल संपत्तियां खरीद लीं। जांच पड़ताल के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आरोपी इंजीनियर सुभाषचंद यादव व पत्नी सुषमा यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करके गुरुवार को उनके घर व ऑफिस में छापा मारा जहां से एसीबी ने जांच के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज जांच के लिए जब्त किए हैं। जानिए और इस बारे में ....

- सुभाष चंद यादव प्रतापनगर खंड-4 हाउसिंग बोर्ड में सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर व सुषमा यादव राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चारणवाला में टीचर है। एसीबी की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सुभाष चंद यादव ने 1988 में सर्वेयर के पद पर और सुषमा ने वर्ष 2005 में स्कूल में टीचर के पद पर ज्वाइन किया था। दोनों की अब तक की आय करीब 34 लाख रुपए है जबकि दोनों के नाम से करीब 1.30 करोड़ रूपए की चल व अचल संपत्तिया हैं।

- एसीबी के आईजी सचिन मित्तल ने बताया कि सूचना के आधार पर सुभाष चंद द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की जांच पड़ताल की गई।

जांच में यह सामने आया

- जांच में सामने आया था कि सुभाष चंद यादव व उनकी पत्नी के नाम से जोधपुर के कुड़ी भगतासनी में एक प्लाट, प्रतापनगर में दो-दो मकान, प्रताप एनक्लेव में एक फ्लेट, जगतपुरा में एक प्लाट व मानसरोवर अरावली मार्ग पर एक मकान है जिनकी कीमत डीएलसी के आधार पर करीब 1.30 करोड़ रुपए है जबकि दोनों की अभी तक की आय 34 लाख रुपए ही थी।

सुबह ही जा धमकी एसीबी टीम

- जांच-पड़ताल के बाद एसीबी ने तीन टीम बनाकर सुबह सात बजे के करीब सुभाष चंद के अरावली मार्ग स्थित घर व हाउसिंग बोर्ड के आफिस में छापा मारा। अरावली मार्ग स्थित घर पर सुभाष अपने परिवार के साथ रहता था जहां तलाशी ली तो प्रतापनगर में दो दुकान होने के दस्तावेज मिले। दुकानों की कीमत करीब 63 लाख रुपए है। इसके अलावा तलाशी में जोधपुर जेडीए द्वारा आवंटित 350 वर्गगज का प्लाट होने के दस्तावेज मिले हैं।

- आरोपियों व दोे बेटों के नाम से 15 एलआईसी की पॉलिसी होने के दस्तावेज मिले हैं जिनकी सालाना प्रीमियम राशि दो लाख रुपए है। आरोपी व परिजनों के नाम से 15 बैंक खाते व एक लॉकर मिला है। एसीबी अब बैंक खातों व लॉकर की जांच करेगी।

दस संपत्तिया रिश्तेदारों के नाम से

- एसीबी अधिकारियों ने बताया कि सुभाष यादव द्वारा अर्जित आय से करीब दस संपत्तियां अपने रिश्तेदारों के नाम से भी ले रखी हैं। हालांकि एसीबी ने अभी तक संपत्तियों का खुलासा नहीं किया है। आईजी मित्तल ने संबंध में बताया कि रिश्तेदारों के नाम से संपत्तियां होने की सूचना है। इसकी जांच की जा रही है।