शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2017

भीनमाल जिला स्तरीय कला उत्सव में भीनमाल विद्यालय ने बाजी मारी


भीनमाल  जिला स्तरीय कला उत्सव में भीनमाल विद्यालय ने बाजी मारी
।जालोर जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया । प्रतियोगिता के तहत कक्षा 9 से 12 तक की 125 छात्राओं ने भाग लिया । संस्था प्रधान कीर्ति वाजपेयी ने बताया कि प्रतियोगिता चार ग्रुप में आयोजित हुई जिसमें दृष्य कला , संगीत कला , नृत्य कला तथा नाट्य कला में प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय आने वाली छात्राओं को पारितोशिक प्रदान किया गया ।

जिला स्तरीय कला उत्सव के दौरान दृष्य कला में प्रथम भीनमाल , द्वितीय रामसीन तथा तृतीय संसाऊ विद्यालय की छात्राए रही ।

ईसी प्रकार संगीत कला में प्रथम मालवाडा , द्वितीय भीनमाल तथा तृतीय साफाडा विद्यालय की छात्राए रही ।

नृत्य कला प्रतियोगिता में प्रथम लेटा , द्वितीय भीनमाल तथा तृतीय साकरणा विद्यालय की छात्राए रही ।

नाट्य कला में प्रथम राजेन्द्रनगर जालोर , द्वितीय साफाडा तथा तृतीय सरनाऊ विद्यालय की छात्राए रही ।

जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता के दौरान उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चैधरी , पालिकाअध्यक्ष सांवलाराम देवासी , जिला षिक्षा अधिकारी ललितषंकर आमेटा , रमसा के अषोक चारण , विद्यालय विकास समिति के सदस्य माणकमल भण्डारी , राजदुलारी अग्रवाल , मांगीलाल सोनी , संदीप देसाई , अषोक कुमार देवासी सहित कई गण मान्य नागरिक उपस्थित थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें