शुक्रवार, 6 अक्तूबर 2017

ब्रह्मधाम गादीपति चातुर्मास के बाद 9 अक्तूबर को बाड़मेर में, आयोजन सम्बन्धी अहम बैठक आज



ब्रह्मधाम गादीपति चातुर्मास के बाद 9 अक्तूबर को बाड़मेर में, आयोजन सम्बन्धी अहम बैठक आज


बाड़मेर. 37वें (सैंतीसवां) चातुर्मास सम्पन्न करने के बाद पहली बार ब्रह्मधाम गादीपति आसोतरा धाम पीठाधीश्वर तुलछाराम महाराज बाड़मेर की धरा पर अपना स्नेहिल आशीर्वाद प्रदान करने आगामी 9 अक्तूबर को बाड़मेर आयेंगे. चातुर्मास सम्पन्न के होने के बाद उन्होंने पूर्णिमा को संत खेतेश्वर और ब्रह्म मन्दिर के दर्शन किये और उसके बाद पहली बार बाड़मेर आ रहे हैं.


चातुर्मास के लौटने पर अपने सद्गुरु के दर्शन करने और आशीर्वाद लेने के लिए बाड़मेर में भव्य आयोजन राजपुरोहित समाज के द्वारा करवाया जा रहा हैं. भक्त-भाविकों के बड़ी तादाद में दर्शनार्थ आने के मद्देनजर वृहद स्तर पर तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं.


इस बार आसोतरा ब्रह्मपीठ के गादीपति ने अपना चातुर्मास राजपुरोहित समाज के महान संत समाजसुधारक खेतेश्वर महाराज की जन्मस्थली बीजरोल के खेड़ा में सम्पादित किया.


चातुर्मास के दौरान खेड़ा में लाखों भक्तों ने संत तुलछाराम महाराज के दर्शन किये. पूरे विश्व में स्थापित राजपुरोहित समाज चातुर्मास के बाद से आसोतरा गादीपति के दर्शन को उत्सुक था जिसके बाद बाड़मेर का आग्रह उन्होंने स्वीकार किया है.


पीठाधीश्वर के आगमन पर नौ अक्टूबर सोमवार शाम विशाल भजन संध्या का जैसलमेर रोड स्थित समाज भवन में आयोजन किया जायेगा जिसमे पश्चिमी राजस्थान के ख्यातिनाम लोक भजन गायक भक्तिमय शाम में हिस्सा लेंगे. उसके दूसरे दिन मंगलवार सुबह राजपुरोहित समाज न्याति नौहरे में आशीर्वाद सभा और महाप्रसादी आयोजन होगा.


कार्यक्रम को भव्य रूप देने को लेकर बैठक आज


कार्यक्रम की स्वीकृति प्राप्त होने के बाद राजपुरोहित समाज इसके सफल आयोजन में जुट गया हैं. आयोजन की सफलता के लिए चिन्तन के लिए राजपुरोहित समाज भवन जैसलमेर रोड पर प्रातः 11 बजे बैठक का आह्वान किया गया है. कार्यक्रम में प्रचार-प्रसार, व्यवस्थाओं समेत अन्य जिम्मदारियों के लिए कमेटियों का गठन किया जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें