बाड़मेर टेम्पो में भरे 76 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद कर दो आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता
डाॅ0 गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा मादक पदार्थो की धरपकड़ के दिये गये निर्देषों के परिणामस्वरूप दिनांक 06.10.2017 को श्रीमति केशर उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नागाणा मय श्री अमरसिंह सउनि, श्री नीम्बाराम हैड कानि. नं. 708, श्री विमलेश कुमार हैड कानि.नं. 696, श्री भीमाराम कानि.1251, श्री छोटेलाल कानि. 679, श्री जयकिशन कानि. 1491, श्री जगदीश कानि. 1368, द्वारा मुखबीर की इतलानुसार सरहद छितर का पार में स्थित चैखला जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी की गई। दौराने नाकाबंदी एक लोडिंग टेम्पो आरजे 04 जीबी 3815 को रूकवाकर उसमें सवार चुनाराम पुत्र जुंजाराम जाति जाट, उम्र 27 साल, निवासी लीलासर कोलू, पुलिस थाना बायतु, बाड़मेर व रतनलाल पुत्र नीम्बाराम जाति जाट उम्र 23 साल, निवासी इन्द्राणियों का तला, कानोड़, पुलिस थाना गिड़ा, बाड़मेर को दस्तयाब कर टेम्पो की तलाषी ली गई तो अन्दर 4 बोरों में कुल 76 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त पाये जाने पर दोनो मुलजिमानो को गिरफ्तार किया जाकर टेम्पो व डोडो को जब्त किया गया इस प्रकार कुल 76 किलो पोस्त डोडे बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई। इस सम्बन्घ में पुलिस थाना नागाणा पर प्रकरण संख्या 87ध् दिनांक 06.10.2017 धारा 8ध्15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया जाकर अग्रीम कार्यवाही की जा रही है।
डाॅ0 गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा मादक पदार्थो की धरपकड़ के दिये गये निर्देषों के परिणामस्वरूप दिनांक 06.10.2017 को श्रीमति केशर उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नागाणा मय श्री अमरसिंह सउनि, श्री नीम्बाराम हैड कानि. नं. 708, श्री विमलेश कुमार हैड कानि.नं. 696, श्री भीमाराम कानि.1251, श्री छोटेलाल कानि. 679, श्री जयकिशन कानि. 1491, श्री जगदीश कानि. 1368, द्वारा मुखबीर की इतलानुसार सरहद छितर का पार में स्थित चैखला जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी की गई। दौराने नाकाबंदी एक लोडिंग टेम्पो आरजे 04 जीबी 3815 को रूकवाकर उसमें सवार चुनाराम पुत्र जुंजाराम जाति जाट, उम्र 27 साल, निवासी लीलासर कोलू, पुलिस थाना बायतु, बाड़मेर व रतनलाल पुत्र नीम्बाराम जाति जाट उम्र 23 साल, निवासी इन्द्राणियों का तला, कानोड़, पुलिस थाना गिड़ा, बाड़मेर को दस्तयाब कर टेम्पो की तलाषी ली गई तो अन्दर 4 बोरों में कुल 76 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त पाये जाने पर दोनो मुलजिमानो को गिरफ्तार किया जाकर टेम्पो व डोडो को जब्त किया गया इस प्रकार कुल 76 किलो पोस्त डोडे बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई। इस सम्बन्घ में पुलिस थाना नागाणा पर प्रकरण संख्या 87ध् दिनांक 06.10.2017 धारा 8ध्15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया जाकर अग्रीम कार्यवाही की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें