शुक्रवार, 6 अक्तूबर 2017

बाड़मेर,भारतीय वायुसेना में भर्ती से संबंधित जानकारी हेतु शिविर 17 को



विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक 9 को

बाड़मेर, 06 अक्टूबर। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक 9 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित की जाएगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि उक्त बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान,स्वच्छ भारत मिशन,सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

15 सूत्री कार्यक्रम की त्रैमासिक समीक्षा बैठक 10 को

बाडमेर, 6 अक्टूबर। नवीन 15 सूत्री कार्यक्रम वर्ष 2017-18 की त्रैमासिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 10 अक्टूबर को सायं 5.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने संबंधित अधिकारियों को वांछित प्रगति सूचना के साथ निर्धारित समय पर बैठक मे उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

राष्ट्रीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन 1 नवम्बर से

बाडमेर, 6 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 14 से 17 वर्ष के भावी मतदाताओं के मध्य निर्वाचकीय साक्षारता को बढावा देने तथा जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता 2017-18 का आयोजन किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित बैठक में राष्ट्रीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। उन्होने प्रश्नोतरी प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि शाला प्रधानाचार्य द्वारा अन्तर विद्यालय राउण्ड चयनित विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के मध्य होगा जिसमें जिला राउण्ड के लिए दो सदस्यी टीम का चयन किया जाएगा। जिला राउण्ड जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा सम्पन्न करवाया जाएगा। प्रत्येक जिले द्वारा जिला टीम चयनित कर स्टेट राउण्ड के लिए भिजवाई जाएगी। उन्होने बताया कि अन्तर विद्यालय राउण्ड 1 से 10 नवम्बर, जिला राउण्ड 11 से 17 नवम्बर तथा स्टेट राउण्ड 20 से 25 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओम प्रकाश शर्मा, अवर उप जिला शिक्षा अधिकारी प्रा0 श्रवण कुमार शर्मा उपस्थित थे।

-0-

बाड़मेर,भारतीय वायुसेना में भर्ती से संबंधित जानकारी हेतु शिविर 17 को
बाडमेर, 6 अक्टूबर। भारतीय वायु सैनिक चयन केन्द्र जोधपुर द्वारा बाडमेर जिले के सभी सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थाओं और विद्यालयों के छात्रों को आदर्श स्टेडियम बाडमेर 17 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे भारतीय वायुसेना में वायुसैनिक के रूप में भर्ती से संबंधित जानकारी दी जाएगी।

वायु सैनिक चयन केन्द्र जोधपुर कमान अधिकारी एफ डाकोस्टा ने बताया कि इस दौरान सभी छात्रों को भर्ती की नई प्रक्रिया तथा भर्ती के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी दी जाएगी। साथ ही भारतीय वायु सेना में जाने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया जाएगा। उन्होने बताया कि बाडमेर जिले के सभी स्कूल, संस्थान के छात्र जो कक्षा 10, 11, 12 वीं में अध्ययन कर रहे है वह 17 अक्टूकर को प्रातः 9.30 बजे आदर्श स्टेडियम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसका लाभ उठा सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें