शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2017

जैसलमेर रात्रि चैपाल में सायं 7 बजेः तक अधिकारीगण को पहुंचने के दिये जिला कलक्टर ने निदे्रष



जैसलमेर   रात्रि चैपाल में सायं 7 बजेः तक अधिकारीगण को पहुंचने के दिये जिला कलक्टर ने निदे्रष



जैसलमेर, 06 अक्टूबर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने एक आदेष जारी कर जिले के समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए हैं कि वे जन समस्याओं के निराकरण, उन पर त्वरित कार्यवाही किए जाने के लिए आयोजित रात्रि चैपाल का समय अब अग्रिम अन्य आदेषों तक सायं 7ः00 बजेः किया गया है। आदेषानुसार समस्त विभागीय अधिकारीगण यथासमय सायंकाल 7 बजेः आवष्यक रुप से रात्रि चैपाल में उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

--000--

वाटर रिसोर्स मंत्रालय, रिवर डवलपमेंट एण्ड गंगा

रिजुवेषन एण्ड चेयरमेन, हाई पावरेड भारत सरकार नई दिल्ली

के सचिव डाॅ अमरजीतसिंह शनिवार को

जैसलमेर भ्रमण पर करेगें मोहनगढ एवं रामगढ कां निरीक्षण




जैसलमेर, 06 अक्टूबर। वाटर रिसोर्स मंत्रालय, रिवर डवलपमेंट एण्ड गंगा रिजुवेषन एण्ड चेयरमेन, हाई पावरेड भारत सरकार नई दिल्ली के सचिव डाॅ अमरजीतसिंह शनिवार 7 अक्टूबर को जैसलमेर भ्रमण पर पधार रहे है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल स्वामी ने बताया कि यात्रा कार्यक्रम के अनुसार वे इस दौरान मोहनगढ एवं रामगढ कां निरीक्षण करेगें। इसके पष्चात दूसरे दिवस 8 अक्टूबर रविवार को प्रातः 9 बजेः जैसलमेर से रवाना होकर जोधपुर के लिए प्रस्थान करेगें। उन्होंने बताया कि सचिव महोदय की यात्रा का प्रोटोकाॅल दायित्व उपायुक्त उपनिवेषन जैसलमेर को सौंपा गया है।

--000---

जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों की बैठक सोमवार को

संबंधित सभी संबंधित उचित मूल्य दुकानदार अवष्य ही बैठक में उपस्थित होेवें




जैसलमेर, 06 अक्टूबर। जिले के समस्त उचित दुकानदारों की अन्नपूर्णा भण्डार के लिए आधार ऐप के प्रषिक्षण ई-पीडीएस एवं अन्य वितरण संबंधित महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन 9 अक्टूबर , सोमवार को दोपहर 12ः00 बजे पंचायष्त समिति सम के सभागार मुख्यालय जैसलमेर में आयोजित की जाएगी।

जिला रसद अधिकारी जैसलमेर औंकारसिंह कविष ने एक बैठक सूचना जारी कर जिले के समस्त संबंधित उचित मूल्य दुकानदारों को यह निर्देष प्रदान किए है कि वे इस बेठक में अन्नपूर्णा भंडार से संबंधित बिल ,प्राप्ति रसीद सहित अन्य आवष्यक दस्तावेज अनिवार्य रुप से अपने साथ लेकर आवें ताकि अन्नपूर्णा भण्डार के बकाया बिलों इत्यादि का निस्तारण यथासमय किया जा सकें सभी उचित मूल्य दुकानदार बैठक के दौरान नियत समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

---000--

स्कूल सेफ्टी पाॅलिसी की अनुपालना सुनिष्चित करने के लिए नोडल अधिकारीगण नियुक्त


जैसलमेर, 06 अक्टूबर। भारत सरकार गृह मंत्रालय राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली के दिषा-निर्देषों की अनुसरण में ’’ नेषनल डिजास्टर मैनेजमेन्ट गाईडलाईन्स स्कूल सैफ्टी पाॅलिस ,2016 ’’ के सत्त माॅनेटरिंग ,पर्यवेक्षण एवं अनुपालना सुनिष्चित करने के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने इस संबंध में एक आदेष जारी कर बताया कि जिला षिक्षाधिकारी ( माध्यमिक ) को नोडल अधिकारी और जिला षिक्षाधिकारी ( प्रारमिक ) को सहायक नोडल अधिकारी लगाया गया है। इन नोडल अधिकारीगण को निर्देषित किया गया है कि वे स्कूल सैफ्टी पाॅलिसी ,2016 में दिए गए निर्देषों की निर्धारित गाईडलाईन्स अनुसार जिले के समस्त सरकारी /केन्द्रीय विद्यालयों सहित गैर सरकारी स्कूलों में इसकी सख्ती से अक्षरषः पालना किया जाना सुनिष्चित करेगें तथा इस बाबत की गई कार्यवाही की समय-समय पर जिला आपदा प्रबंघन प्राधिकरण को रिपोर्ट आवष्यक रुप से भिजवाया जाना सुनिष्चित करेगें।

-----000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें