, जालोर मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 2 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
जालोर, 6 अक्टूबर। जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने 4 व्यक्तियों की आकस्मिक दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके परिजनों को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 2 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की हैं।
जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि जालोर तहसील के माण्डवला ग्राम निवासी कोलाराम पुत्रा हरदानाराम मेघवाल, सायला तहसील के तेजा की बेरी निवासी सालेखां पुत्रा आलमखां सिन्धी मुसलमान व रानीवाड़ा तहसील के रानीवाड़ाकलां ग्राम के विष्णुसिंह पुत्रा रूपसिंह राव की सड़क दुर्घटना में तथा भीनमाल तहसील के जुंजाणी निवासी कृष्ण कुमार पुत्रा मेसाराम की पानी के नाले में डूबने से मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार की अनुशंषा पर मृत्तकों के परिजनों को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 50-50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं।
---000---
जालोर जिला मंच में पुरूष सदस्य के रिक्त पद के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी
जालोर 6 अक्टूम्बर - राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग जयपुर द्वारा जालोर जिला मंच में एक रिक्त सदस्य (पुरूष) के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि को आगामी 3 नवम्बर, 2017 तक बढाया गया है जिसके तहत नियमानुसार आवेदन पत्रा भिजवाये जा सकेगें।
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच के अध्यक्ष दीनदयाल ने बताया कि राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग राजस्थान जयपुर द्वारा गत 21 नवम्बर, 2016 की निरन्तरता में उक्त तिथि के पश्चात् राज्य के विभिन्न जिला मंचों में अध्यक्ष एवं महिला व पुरूष सदस्य के रिक्त पदों के लिए आवेदन की तिथि आगामी 3 नवम्बर, 2017 तक बढाई गई है जिसके तहत जालोर जिला मंच में एक पुरूष सदस्य का पद रिक्त है इसलिए इच्छुक व पात्रा पुरूष सदस्य निर्धारित प्रारूप में मय फोटो तीन प्रतियों में अपना आवेदन सीधे रजिस्ट्रार, राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, राजस्थान, हैण्डलूम हवेली, अशोक मार्ग सी-स्कीम जयपुर को भिजवा सकेगें।
----000-----
गैर सरकारी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की बैठक शनिवार को
जालोर, 6 अक्टूबर। जालोर पंचायत समिति के समस्त गैर सरकारी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की बैठक 7 अक्टूबर शनिवार को दोपहर 2 बजे ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय हनुमानशाला परिसर जालोर में आयोजित की जाएगी।
जालोर के ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी किशनाराम विश्नोई ने बताया कि बैठक में सत्रा 2017-18 में गैर सरकारी विद्यालयों का भौतिक सत्यापन के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने समस्त गैर सरकारी विद्यालयों के संस्था प्रधानों को नामांकन कक्षावार, संस्थापन, आरटीई भुगतान बैंक विवरण की सूचना सहित बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिये है।
---000---
शनिवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
जालोर, 6 अक्टूबर। जालोर शहर में 7 अक्टूबर शनिवार को भागली फीडर से जुड़े क्षेत्रों में प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
जालोर शहर के कनिष्ठ अभियन्ता राजन लहवासिया ने बताया कि जालोर शहर में विद्युत रख-रखाव व मरम्मत कार्यो के लिए भागली फीडर से जुड़े क्षेत्रों रामदेव काॅलोनी, आशापूर्णा काॅलोनी, अम्बेडकर काॅलोनी, तासखाना बावड़ी, सूर्या काॅलोनी, शान्ति नगर काॅलोनी, हरिजन बस्ती, ऊपरी कोटा, प्रताप चैक, अन्जुमन काॅलोनी, राजेन्द्र नगर, सुरजपोल के अन्दर व गुर्जरों का वास र्की प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक विद्युत आपूति बाधित रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें