गुरुवार, 5 अक्टूबर 2017

बाड़मेर हत्यारो की गिरफ़्तारी को लेकर जाट समाज का विरोध प्रदर्श

बाड़मेर हत्यारो की गिरफ़्तारी  को लेकर जाट समाज का विरोध प्रदर्श 

बाड़मेर- आज गुरुवार को जाट समुदाय के हजारों लोगों ने जिला प्रशासन एवं पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए महासंग्राम रेली का आयोजन किया। अन्याय के खिलाफ निकाली गई यह रैली आँचल सिनेमा के पास स्थित जाट सामाजिक भवन से सिणधरी चौराहे होते हुए अहिंसा सर्किल पहुंची। जिला प्रशासन एवं पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जहां से वे कलेक्ट्रेट पहुंचे। जाट समुदाय ने वीरमाराम जाट की हमले के कारण हुई मृत्यु की स्थिति में धारा 302 में मुलजिमों की गिरफ्तारी के लिए बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विश्नोई एवं बाड़मेर पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला को ज्ञापन सौंपा।




ज्ञापन में उन्होंने बताया कि दिनांक 1 अप्रैल 2016 को तेज दान चारण निवासी साता द्वारा षड्यंत्रपूर्वक महेशदान, जसदान, करणीदान, गौरीदन जाति चारण निवासी साता, पुलिस थाना बाखासर जिला बाड़मेर ने एक राय होकर वीरमाराम पुत्र प्रभुराम जाट पर मोटरसाइकिल चलाते हमला किया। जिससे विरमाराम गंभीर घायल हो गया। जिसे बीलाल हॉस्पिटल सांचोर में भर्ती करवाया गया। जिसके बाद विरमाराम का कई जगह इलाज करवाया गया। इस दौरान सिर में गंभीर चोट होने के कारण 4 ऑपरेशन भी करवाने पड़े। लगातार अस्पतालों में इलाज के चलते दिनांक 8 सितंबर 2017 को एमडीएम जोधपुर वीरमाराम कोमा की स्थिति में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान 24 सितंबर को एमडीएम जोधपुर अस्पताल में विरमाराम की मृत्यु हो गई।




उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इतना कुछ हो जाने के बाद भी अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है और ना ही नामजद मुलजिमों को गिरफ्तार किया गया है। जिससे जाट समाज में भारी रोष है। ज्ञापन में उन्होंने प्रकरण में धारा 302 आईपीसी जोड़कर अग्रिम अनुसंधान करते हुए जांच अधिकारी बदलकर उच्च अधिकारी से जांच करवाने एवं आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।




समुदाय के लोगों ने 10 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार नहीं किया गया तो, जाट समाज द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन सहित राज्य सरकार की होगी

बाड़मेर,प्रधानमंत्राी फसल बीमा के तहत 105 करोड़ रूपये की मध्यकालीन सहायता राशि जारी



बाड़मेर,प्रधानमंत्राी फसल बीमा के तहत 105 करोड़ रूपये की मध्यकालीन सहायता राशि जारी
बाड़मेर, 5 अक्टूबर। राज्य के बाढ़ प्रभावित चारों जिलों पाली, सिरोही, जालोर और बाड़मेर मंे चालू खरीफ मौसम मंे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराने वाले किसानों को तत्कालिक राहत देने के लिए 105 करोड़ रूपये की राशि मध्यकालीन (मिड टर्म) सहायता के रूप मंे जारी की गई है।

कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने बताया कि फसल बीमा योजना के तहत पहली बार इस तरह अंतरिम राहत के रूप में इतनी बड़ी राशि जारी की गई है। उन्होंने बताया कि चारों बाढ़ प्रभावित जिलों मंे फसल खराबे का आंकलन कर प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना के तहत बीमा करवाने वाले किसानों को तत्काल राशि जारी करने के निर्देश मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा दिए गए थे। डॉ. सैनी ने बताया कि पाली वा जालोर जिले के लिए 42 करोड़ रूपये, सिरोही के लिए 3 करोड़ 13 लाख रूपये और बाड़मेर जिले के लिए 60 करोड़ रूपये की राशि जारी की गई है। इससे इन चारों जिलों के 1580 गांवों के किसानों को लाभ होगा। चालू खरीफ मौसम मंे इन चारों जिलों मंे 14 लाख 93 हजार हेक्टेयर मंे फसलों का बीमा किया गया था। जिसके तहत पाली व जालोर मंे एआईसी, सिरोही म­ यूनाईटेड इंडिया इंश्योरस कम्पनी व बाड़मेर मंे बजाज एलाइंज कम्पनी द्वारा कुल 10 लाख 62 हजार बीमा पॉलिसी जारी की गई थी। किसानों द्वारा इसके लिए 27 करोड़ 35 लाख रूपये का प्रीमियम जमा करवाया गया था। इन चारों जिलों मंे 22 से 30 जुलाई के बीच हुई अतिवृष्टि के कारण जल भराव से फसलों मंे खराबा हुआ था, जिससे इन जिलों मंे 1580 गांव प्रभावित हुए थे। किसानों को राहत देने के उद्देश्य से चारों जिलों के जिला कलक्टर द्वारा कृषि, राजस्व व सम्बंधित बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों की टीम बनाकर सर्वे करवाया गया था। सैनी ने बताया कि विस्तृत आंकलन के बाद मुआवजे की कुल राशि का निर्धारण कर उसका भुगतान किया जाएगा। जिसमंे तत्काल भुगतान की जा रही राशि का समायोजन कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना के लिए सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना के इस प्रावधान को क्रियान्वित करने मंे राजस्थान ने सबसे पहली कार्रवाई की है। इन जिलों के किसानों को बीमित राशि की 25 प्रतिशत राशि का भुगतान किसानों के खातों मंे शीघ्र जमा करने के निर्देश इन जिलों मंे फसल बीमा करने वाली तीनों कम्पनियों को दिए गए ह®।

Attachments area

जालोर गिरधर धोरा नवीन राजस्व ग्राम घोषित



  जालोर गिरधर धोरा नवीन राजस्व ग्राम घोषित
जालोर, 5 अक्टूबर। राज्य सरकार द्वारा चितलवाना तहसील में मूल राजस्व ग्राम चितलवाना में से गिरधरधोरा को नवीन राजस्व ग्राम घोषित किया है।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम, 1956 (1956 का अधिनियम संख्या-15) की धारा 16 के प्रावधानों के अनुसरण में राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत जिले की चितलवाना तहसील के मूल राजस्व ग्राम चितलवाना में से गिरधरधोरा को नवीन राजस्व ग्राम घोषित किया गया है। नवीन राजस्व ग्राम गिरधरधोरा का क्षेत्राफल 663.27 व जनसंख्या 866 है।

---000---

विधायक कोष से 7 कार्यो के लिए 63.30 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी
जालोर, 5 अक्टूबर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत 7 कार्यो के लिए 63.30 लाख की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल की अनुशंषा पर ओटवाला ग्राम पंचायत में अटल सेवा केन्द्र से रेवतड़ा ग्रेवल सड़क तक सी.सी.सड़क निर्माण कार्य के लिए 10 लाख, आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दादाल में कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य के लिए 5 लाख, आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तालियाणा के बाये भाग में कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य के लिए 5 लाख व दाये भाग में कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य के लिए 5 लाख एवं दूदवा में खेतलावास मुख्य सड़क से बिजलीया नाडा तक डामर सड़क निर्माण कार्य के लिए 29.45 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं। इसी प्रकार रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल की अनुशंषा पर जोडवास ग्राम पंचायत के वडलु ग्राम के सामुदायिक सभा भवन की चार दिवारी निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 99 हजार व रा.उ.प्रा.वि. वडलु में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 86 हजार रूपयों की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की गई है

---000---

अक्टूबर व नवम्बर माह में आयुर्वेद चिकित्सा शिविरों का आयोजन
जालोर, 5 अक्टूबर। राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत अक्टूबर माह में एक दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविरों तथा नवम्बर माह में भीनमाल व सांचैर मुख्यालय पर दो दिवसीय मेगा आयुर्वेद चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी व जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ.रमेश श्रीवैष्णव ने बताया कि राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत जिले के भीनमाल व सांचैर ब्लाॅक के चार-चार ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर अक्टूबर माह में एक दिवसीय आयुर्वेद चिकित्सा शिविर तथा 6 व 7 नवम्बर को भीनमाल में एवं 8 व 9 नवम्बर को सांचैर मुख्यालय पर दो दिवसीय मेगा निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के तहत भीनमाल ब्लाॅक में 9 अक्टूबर को भीम, 16 अक्टूबर को दांतीवास, 23 अक्टूबर को कावतरा व 30 अक्टूबर को लुणावास में एक दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे तथा 6 व 7 नवम्बर को भीनमाल में खारी रोड़ स्थित राज.अ.श्रेणी आयुर्वेद चिकित्सालय में फोलोअप विशाल मेगा आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सांचैर ब्लाॅक में 10 अक्टूबर को नैनोल, 17 अक्टूबर को कीलवा, 24 अक्टूबर को कोड व 31 अक्टूबर को गोलासन में एक दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर व 8 व 9 नवम्बर को मेगा शिविर का आयोजन सीनियर हायर सैकेण्डरी स्कूल सभागार सांचैर में किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि शिविरों में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा के साथ मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए आरोग्यवर्धक काढ़ा पिलाया जाएगा। भीनमाल मेगा शिविर के दूसरे दिन 7 नवम्बर को सांचैर के मेगा शिविर के प्रथम दिन 8 नवम्बर को सार्वजनिक स्वाथ्य के विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञ आयुर्वेद चिकित्सकों का व्याख्यान रखा गया है साथ ही विशेषज्ञों चिकत्सकों द्वारा शिविर में रोगियों की जांच व उचित परामर्श भी दिया जाएगा।

उन्होंने भीनमाल व सांचैर की जनता से आह्वान किया हैं कि वे निश्चित शिविर स्थानों पर आयोजित शिविरों में उपस्थित होकर लाभ उठावें।

---000---

शुक्रवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
जालोर, 5 अक्टूबर। जालोर शहर में 6 अक्टूबर शुक्रवार को 132 केवी सिटी जीएसएस व 11 केवी भागली फीडर से जुड़े क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जोधपुर डिस्काॅम जालोर के सहायक अभियन्ता (एचटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर शहर में शुक्रवार को 132 केवी सिटी जीएसएस पर मरम्मत व रख-रखाव का कार्य किया जाएगा जिसके कारण सिटी जीएसएस से जुड़े सभी क्षेत्रों में प्रातः 7 बजे से प्रातः 9 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जालोर शहर के कनिष्ठ अभियन्ता राजन लहवासिया ने बताया कि शुक्रवार को विद्युत रख-रखाव व मरम्मत कार्यो के लिए 11केवी भागली फीडर से जुड़े क्षेत्रों रामदेव काॅलोनी, तासखाना बावड़ी, सूर्या काॅलोनी, शान्ति नगर, हरिजन बस्ती, ऊपरी कोटा, सुरजपोल के अन्दर, प्रताप चैक, अन्जुमन काॅलोनी, अम्बेडकर काॅलोनी, राजेन्द्र नगर, गुर्जरों का वास की विद्युत आपूर्ति प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक बाधित रहेगी।

---000---

भीनमाल प्रतिभा खोज षिक्षा के साथ जरूरी है - चैधरी



भीनमाल  प्रतिभा खोज षिक्षा के साथ जरूरी है - चैधरी
भीनमाल । उप जिला कलेक्टर दौलतराम चैधरी ने कहा कि षिक्षा के साथ प्रतिभा खोज भी जरूरी है । उन्होने जिला स्तरीय कला उत्सव समारोह के उद्घाटन के दौरान रा.बा.उ.मा.वि.में मुख्य अतिथि के रूप बोलते हुए कहा कि कला उत्सव में बालिकाओं को प्रोत्साहन मिलता है ।

चैघरी ने समारोह के आयोजन के लिए विद्यालय को धन्यवाद दिया ।

नगरपालिका अध्यक्ष सांवलाराम देवासी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह भीनमाल के लिए सौभाग्य की बात है कि इसका जिला स्तरीय आयोजन यहां पर हो रहा है । उन्होने बालिकाओं को षिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने की अपील है ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला षिक्षा अधिकारी ललितषंकर आमेटा ने कहा कि अल्प समय में इसका आयोजन किया गया तथा भीनमाल बालिका स्कूल ने इसके आयोजन का बीडा उठाया इसलिए मैं हृदय से आभारी हूॅ ।

राश्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा परिशद के प्रसार अधिकारी अषोक कुमार ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी । संस्था प्रधान कीर्ति वाजपेयी ने सभी आगुन्तको का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि चार स्तर की प्रतियोगिता में कुल 125 सम्भागियों ने भाग लिया ।

कार्यक्रम का संचालन मंजूलता गोस्वामी ने किया । इस अवसर पर भामाषाह गिरधारीलाल देवासी , अषोक देवासी , संदीप कुमार , सुभाश कुमार , पप्पु भाई , राजदुलारी सहित निर्णायक, टीम प्रभारी का बहुमान किया गया ।

कार्यक्रम में नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भण्डारी , दिलीप व्यास , दलपतसिंह , जयनारायण प्रसाद , हंसाराम राणा , षैलेश अग्रवाल , अल्का त्रिपाठी , प्रतिभा भोजक , रमिला षर्मा , ग्यारसी देवी सहित कई गण मान्य नागरिक उपस्थित थे ।
















बाड़मेर जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक 12 को

बाड़मेर जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक 12 को


बाड़मेर, 5 अक्टूबर। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 12 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा। जन सुनवाई के साथ जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेकर मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओें एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
-0-
लीजधारियों को एसएसओ आईडी बनाने के निर्देश, 
ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण आज
बाडमेर, 5 अक्टूबर। बाडमेर क्षेत्र के समस्त लीजधारियों को अपनी एसएसओ आईडी बनाकर विभागीय आईडी से लिंक करने के निर्देश दिए गए है ताकि 10 अक्टूबर से ई रवान्ना जारी होकर खनिज का डिस्पैच निर्बाध रूप से सूचीबद्ध वे ब्रिज से तौल होकर रवान्ना कन्फर्म हो सकें।
खनि अभियन्ता हरसुखराम विश्नोई ने बताया कि लीज क्षेत्र एवं क्रेशर के मध्य या क्रेशर पर वे ब्रिज सूचीबद्ध करावे ताकि रवान्ना का कन्फर्म सरल व सुगमता से हो सकें। उन्होने बताया कि इस बाबत लीजधारी, तुलायन्त्रधारी, तुला सोफ्टवेयर को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। ब्लॉक स्तर पर 6 अक्टूबर को प्रातः 10 से 11.30 बजे तक प्रशिक्षण निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि लीज का स्थिर भाटक एक सितम्बर के नियमानुसार रिवाईज्ड हो चुका है, लीज धारी अपनी विभागीय आईडी से ऑन लाईन लीज का विवरण चैक कर तदनुसार तत्काल पूर्ति कर लेवे। 
-0-
राष्ट्रीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता 2017-18 के
आयोजन के संबंध में बैठक आज
बाडमेर, 05 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता 2017-18 का आयोजन 1 से 25 नवम्बर, 2017 तक किया जाएगा।
इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अपर कलक्टर) ओ.पी. बिश्नोई के चैम्बर में बैठक का आयोजन 6 अक्टूबर को प्रातः 11.00 बजे किया जाएगा।
-0-

किशनगढ़ अजमेर मुख्यमंत्री की लोगों से रूबरू होकर समस्याएं सुनने की पहल



किशनगढ़ अजमेर मुख्यमंत्री की लोगों से रूबरू होकर समस्याएं सुनने की पहल
किशनगढ़ में किया सर्वसमाज के साथ संवाद
जयपुर/किशनगढ़, 5 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सर्वसमाज के प्रतिनिधियों से सीधे संवाद कर जनसमस्याओं के निराकरण और उनसे सरकार का व्यक्तिषः फीडबैक लेने की एक नई पहल की है। विभिन्न समाजों के लोगों से मिलकर विकास कार्यों की जमीनी हकीकत से रूबरू होने और आमजन की समस्याओं को दूर करने के साथ ही समाज के लोगों से सुझाव लेने की यह अभिनव षुरूआत श्रीमती राजे ने गुरूवार को अजमेर जिले के किषनगढ़ से की।

किषनगढ़ के मार्बल एसोसिएषन सभागार में श्रीमती राजे ने करीब 7 घण्टे तक सर्वसमाज के लोगों से सरकार और स्थानीय प्रषासन के बारे में फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री ने सभी से किषनगढ़ क्षेत्र के विकास के बारे में चर्चा की और उनके सुझावों और समस्याओं को नोट भी किया। हमारी कोषिष है कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर वहां के सर्वसमाज से संवाद और संपर्क स्थापित किया जाए ताकि वे अपनी बात खुलकर बता सकें और उनकी समस्याएं दूर हों। उन्होंने कहा कि सुराज संकल्प पत्र में जो भी वादे किए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री की इस पहल का स्वागत करते हुए सभी समाज और समुदायों के लोगों ने कहा कि पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने जयपुर से उनके क्षेत्र में आकर, उनके साथ बैठकर उनकी परेषानियों को यूं व्यक्तिगत रूप से सुनने और दूर करने का प्रयास किया है।

विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालयों के लिए किश्त जारी करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।




सीएम की बैठक में पहुंचे राजपूत समाज के लोग

कहा - हम हैं सदा आपके साथ

मुख्यमंत्री के साथ अन्य समाजों के साथ-साथ राजपूत समाज की बैठक भी महत्वपूर्ण रही। बैठक में मौजूद भारी संख्या में राजपूत समाज के लोगों ने कहा कि लोग भ्रम फैला रहे हैं कि राजपूत समाज नाराज है जबकि ऐसा नहीं है। राजपूत समाज कल भी मुख्यमंत्री के साथ था, आज भी साथ है और भविष्य में साथ रहेगा। मुख्यमंत्री ने राजपूत समाज द्वारा किए गए स्वागत से अभिभूत होकर कहा कि राजपूत समाज उनका अपना समाज है। वह उसकी बहन-बेटी है जो हमेशा 36 की 36 कौमों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है।







किषनगढ़ में हुए 700 करोड़ के विकास कार्य

श्रीमती राजे ने कहा कि किषनगढ़ में हमारी सरकार ने अब तक 700 करोड़ से अधिक के विकास कार्य कराए हैं। किषनगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए जमीन अवाप्त करने, पैसा खर्च करने सहित इसे हकीकत में बदलने का काम हमने किया है और यहां से उड़ानें भी जल्द शुरू होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि रघुनाथपुरा में रीको औद्योगिक क्षेत्र के लिए जमीन आरक्षित कर यहां के व्यवसायियों की पुरानी मांग पूरी कर ली गई है। यहां जल्द ही उद्योग-धंधे विकसित होंगे, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी प्रकार किशनगढ़ में अम्बेडकर सर्किल-सरवाड़ी रोड से पुलिस स्टेशन के बीच दो करोड़ रूपये की लागत से सड़क के विकास कार्य की एनआईटी जारी हो चुकी है, जल्द ही काम शुरू होगा।




जल्द दूर होगी पेयजल समस्या

मुख्यमंत्री ने कहा कि किशनगढ़ की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए 225 करोड़ रूपये की योजना पर काम चल रहा है। उसके तहत 15 पेयजल टंकियां बनाई जाएंगी, जिनमें से 7 पर काम चल रहा है। इस योजना के पूरा होने से यहां की पेयजल समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी।

किशनगढ़ चिकित्सालय को बनाएं बेहतरीन चिकित्सा संस्थान

मुख्यमंत्री ने कहा कि किशनगढ़ के चिकित्सालय को बेहतरीन चिकित्सा संस्थान के रूप में विकसित किया जाए। उन्होंने चिकित्सा मंत्री श्री कालीचरण सराफ को निर्देश दिए कि वे शुक्रवार को ही चिकित्सालय का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं को देखें और जो भी कमियां हैं उन्हें अविलम्ब दूर करें।




टोल और जीएसटी की समस्या को केन्द्र तक पहुंचाएंगे

श्रीमती राजे ने कहा कि जीएसटी के सम्बन्ध में स्थानीय व्यवसायियों की जो भी परेशानियां हैं उन्हें केन्द्र सरकार तक पहुंचाया जाएगा। इसी प्रकार नेशनल हाइवे पर लगने वाले टोल को लेकर स्थानीय लोगों की परेशानियों के सम्बन्ध में भी केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी से चर्चा की जाएगी।

सड़कों के लिए सभी नगरीय निकायों को मिलेगी राशि

श्रीमती राजे ने कहा कि नगर पालिकाओं सहित प्रदेश के सभी नगरीय निकायों को उनके क्षेत्र की सड़कों को दुरूस्त करने के लिए शीघ्र ही राशि दी जाएगी। यह पैसा उनकी आबादी के हिसाब से दिया जाएगा। इसका फायदा किशनगढ़ नगर परिषद को भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी पात्र लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) का लाभ मिले इसके लिए शिविर लगाए जाएंगे। शिविर में ऐसे लोगों के नाम हटा दिए जाएंगे जो अपात्र हैं और उनकी जगह पात्र लोगों को शामिल किया जाएगा ताकि जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल सके।

स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि तृतीय श्रेणी 25 हजार से ज्यादा अध्यापक शीघ्र ही नियुक्त होंगे। इससे स्कूलों में शिक्षकों की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी।

इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री श्री कालीचरण सराफ, विधायक श्री भागीरथ चैधरी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

बाड़मेर विशेष योग्यजनों को मिलेगी निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल



बाड़मेर विशेष योग्यजनों को मिलेगी निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल
बाड़मेर, 05 अक्टूबर। राजकीय अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय, महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत चलन निःशक्तता वाले ऐसे विशेष योग्यजन जो मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल चलाने में सक्षम हैं, वे निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल के लिए आवेदन कर सकेंगे।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि इस पहल से ऐसे विशेष योग्यजन को नियमित अध्ययन के लिए प्रोत्साहन मिलेगा तथा शिक्षा हेतु सुलभ आवाजाही संभव होगी। उन्होंने बताया कि वे ही अभ्यर्थी इसके लिए पात्र होंगे, जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 2 लाख रूपए से अधिक नहीं हो और चलन निःशक्तता 40 प्रतिशत या उससे अधिक हो। साथ ही अभ्यर्थी राजस्थान का मूल निवासी हो, उसकी आयु 16 से 30 वर्ष के बीच हो। वह विद्यालय या महाविद्यालय में नियमित रूप से अध्ययनरत हो। अभ्यर्थी का न्यूनतम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी को ड्राईविंग लाईसेन्स, भामाशाह एवं आधार कार्ड की प्रति के साथ सम्बन्धित जिले के जिला अधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत करना होगा। प्राप्त आवेदन पत्रों को जिला अधिकारी द्वारा जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया के लिए समिति का गठनः चलन निःशक्तता वाले विशेष योग्यजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल उपलब्ध करवाने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में 5 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी सदस्य होंगे तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला अधिकारी कमेटी के सदस्य सचिव होंगे।

A

बाड़मेर आमजन की समस्याआंे का त्वरित निस्तारण करेंः चौधरी



बाड़मेर आमजन की समस्याआंे का त्वरित निस्तारण करेंः चौधरी
-आईडी के आधार पर सत्यापन करने के साथ मोबाइल पर बात कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली।

बाड़मेर, 5 अक्टूबर। आमजन की समस्याआंे का त्वरित निस्तारण करें। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप आमजन को प्राथमिकता से राहत पहुंचाई जाए। संसदीय सचिव भैराराम ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित बैठक के दौरान राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए यह बात कही।

संसदीय सचिव भैराराम चौधरी ने राजस्थान संपर्क पोर्टल को मुख्यमंत्री की अभिनव पहल बताते हुए कहा कि अधिकारी सकारात्मक सोच के साथ पोर्टल पर दर्ज होने वाले प्रकरणों का समाधान कर आमजन को राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने अभिनव पहल करते हुए सम्पर्क पोर्टल शुरु किया है। इसके माध्यम से आम व्यक्ति की सीधी पहुंच अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक संभव हो सकी है। मुख्यमंत्री की आमजन को राहत पहुंचाने की मंशा को साकार करने के लिए अधिकारी सकारात्मक भाव से कार्य करें। उन्होंने कहा कि जो काम होने वाला हो और नियमों के दायरे में आता हो तो तुरंत निस्तारित कर दें, ताकि प्रार्थी को राहत मिल सके। यदि करना संभव नहीं हो तो संबंधित व्यक्ति को कारण सहित अवगत कराकर संतुष्ट कर दें। इससे आमजन को वास्तविक स्थिति की जानकारी हो सकेगी। संसदीय सचिव चौधरी ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज कई प्रकरणों का आईडी नंबर के आधार पर रेण्डमली सत्यापन किया। निस्तारित प्रकरणों की ऑनलाइन वेरिफिकेशन रिपोर्ट एवं संलग्न दस्तावेज देखे। उन्होंने निस्तारण के पश्चात् प्रार्थी के हस्ताक्षरयुक्त संतुष्टी पत्र अपलोड करने के निर्देश दिए। चौधरी ने प्रार्थियों से मोबाइल फोन पर बात कर निस्तारण से मिली राहत की हकीकत जांची। पेंशन नहीं मिलने के प्रकरण में नेनोदेवी से बात करने पर उसने पेंशन नहीं मिलने की बात कही। इस पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कोषाधिकारी से प्रार्थी का पूरा रिकॉर्ड मंगवाया। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाले प्रकरणों के निस्तारण एवं मॉनिटरिंग की जानकारी देते हुए कहा कि इसकी नियमित रूप से समीक्षा करने के साथ प्रार्थी को यथासंभव राहत पहुंचाने का प्रयास किया जाता है। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उप महानिरीक्षक पंजीयन जीतेन्द्रसिंह नरूका, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

चिह्नित 78 प्रकरण सत्यापित करने के निर्देष: संसदीय सचिव चौधरी ने अपने स्तर पर चिह्नित किए गए 78 प्रकरणों की सूची जिला कलक्टर को सौंपकर दोबारा सत्यापित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इन प्रकरणों के निस्तारण में कुछ छोटी-मोटी कमियां हैं जिससे प्रार्थी पूरी तरह संतुष्ट नहीं है। इनमें कार्रवाई कर आगामी बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

विभिन्न प्रकरणांे मंे परिवादियांे से की बातचीतः संसदीय सचिव चौधरी ने अभे का पार ग्राम पंचायत मंे आवास स्वीकृति के एवज में रूपए मांगने, चार माह से शक्कर नहीं मिलने, बागावास निवासी अणछी को भुगतान नहीं मिलने,जालीपा मेडिकल कालेज के पास रास्ता खुलवाने, सेड़वा के मोहनलाल की ओर से दर्ज करवाए परिवाद समेत विभिन्न मामलांे मंे संबंधित पक्ष से बातचीत की। इसमंे कई मामलांे मंे संबंधित पक्ष को राहत मिलने की बात सामने आई। वहीं अन्य मामलांे मंे संबंधित अधिकारियांे को प्रभावी कार्रवाई कर राहत पहुंचाने तथा वस्तुस्थिति से आगामी बैठक मंे अवगत कराने के निर्देश दिए गए।



संसदीय सचिव चौधरी ने की जन सुनवाई

परिवादों के शीध्र निस्तारण के निर्देश

बाडमेर, 5 अक्टूबर। संसदीय सचिव भैराराम चौधरी ने गुरूवार को सर्किट हाउस में लोगों की जन सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को परिवादों का त्वरित निस्तारण कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

गुरूवार प्रातः सर्किट हाउस में आयोजित जन सुनवाई के दौरान संसदीय सचिव चौधरी ने लोगों की विभिन्न समस्याओं एवं शिकायतों की सुनवाई की। उन्हांेने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की लगातार मॉनिटरिंग कीे जा रही है। साथ ही जिला प्रशासन के साथ बैठक के दौरान प्रत्येक प्रकरण की समीक्षा की जाएगी। जन सुनवाई के दौरान तनेराम नगर बाडमेर निवासी पूंजराज बामणिया द्वारा अतिक्रमण हटाकर आम रास्ता खुलवाने, ग्राम सणाऊ तहसील चौहटन निवासी हरीसिंह द्वारा खरीफ ऋण दिलाने, पिताम्बर दास माहेश्वरी द्वारा मौका निरीक्षण कर जमीन को मुक्त कराने, ग्राम सेलोडिया दक्षिण तहसील गडरारोड निवासी उम्मेदसिंह द्वारा गोचर भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर गोचर भूमि का सीमाज्ञान कराने, आचार्यो का वास बाडमेर निवासी खीमराज द्वारा कदीमी रास्ता खुलवाने, जालिपा निवासी देवाराम द्वारा कटाण रास्ता खोलने, बाडमेर निवासी हीरालाल जीनगर द्वारा भवन निर्माण की स्वीकृति दिलाने सहित विभिन्न समस्याओं से जुडे प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये गये, जिन पर संसदीय सचिव चौधरी ने जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई, पुलिस उप अधीक्षक एससी सेल रतनलाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

4

जैसलमेर जिले के लिए 37 पटवारियों के जारी हुए नियुक्ति आदेष



जैसलमेर जिले के लिए 37 पटवारियों के जारी हुए नियुक्ति आदेष
जैसलमेर, 05 अक्टूबर। राजस्थान भू राजस्व (भू-अभिलेख) नियम-4 एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ, मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम 2014 के अन्तर्गत राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा 2015 में आयोजित हुई पटवार परीक्षा में राजस्व मण्डल अजमेर द्वारा अन्तिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए प्राप्त सूची के अनुसार 37 अभ्यर्थियों को जैसलमेर जिले के लिए दो वर्ष की अवधि के लिए परीविक्षाधीन प्रषिक्षणार्थी (प्रोबेषनर ट्रेनी) के रूप में पटवारी के पद पर वित्त विभाग द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार नियत पारिश्रमिक 8910 /- प्रतिमाह एवं अधोलिखित शर्तो पर नियुक्ति प्रदान की गई है।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने एक आदेष जारी कर बताया कि सामान्य वर्ग के हनुमान राम/भंवराराम, ओमसिंह/जगमालसिंह, अजयपाल सिंह/पूनमसिंह, किषनदान/रूपदान, भीमसिंह/गुमानसिंह, महिपाल/कैलाषदान, धन्नाराम/कुम्भाराम, रामलाल/गिरधारीलाल, शैतानाराम/रेउराम, ताजाराम/मेघाराम, बंाकाराम बलियारा/देराजराम बलियारा, ललित कुमार पालीवाल/हेमराज पालीवाल, उगमदान/लखदान, संजयकुमार पणिया/सत्य नारायण पणिया, पृथ्वीराज ंिसह राठौड/मेहताबसिंह, राकेष कुमार/नरसिंगाराम, गुलाबसिंह/दरिया सिंह, रामकिषन बुडिया/प्रेमाराम बुडिया, सचिन शर्मा/रामबाबू शर्मा, जगदीष प्रसाद/पृथ्वीराज, जितेन्द्र कुमार/कैलाष चन्द, इमीचन्द/साजनराम कुकणा तथा अनुसूचित जाति वर्ग में रघुवीर/प्रहलादराम, ओमाराम/दीपाराम, राजकुमार/ सागराराम, चन्दन पंवार/संतोकाराम, दीपन कुमार/अमोलखराम है।

इसी प्रकार सामान्य महिला वर्ग में चन्द्रा कुमारी/रामदेवा राम, मोनिका/कृष्णकुमार, राजबाला टोकस/षिषपालसिंह, सविता कंवर/महावीरसिंह तथा अनुसूचित जाति वर्ग में संजय कुमार/चैनाराम एवं ओबीसी महिला वर्ग में ज्योति/ईष्वरलाल, सुनिता/हनुमान प्रसाद, अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग से रामदुलारी मीणा/रामभरोसी मीणा, अनुसूचित जाति महिला वर्ग से सुमन कुमारी/कृष्ण कुमार, ओबीसी भूतपूर्व सैनिक वर्ग से उत्तम प्रकाष सिंह/उमेदसिंह को नियुक्ति प्रदान की है।

इस संबंध में अधिकतम जानकारी के लिए रंपेंसउमतण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर प्राप्त की जा सकती है। उन्होंनंे बताया कि चयनित पटवारी अपने नियुक्त आदेष जिला कलक्टर कार्यालय(भू-अभिलेख शाखा) कलेक्ट्रेट केम्पस से प्राप्त कर सकते है।

-----000-----

जैसलमेर जुड़ा विमान सेवा से, मुख्यमंत्री ने दी बधाई



जैसलमेर  संसदीय सचिव श्री सियौल आज लेंगें अधिकारियों की बैठक
जैसलमेर, 05 अक्टूबर। संसदीय सचिव भैराराम चैधरी (सियौल) शु क्रवार, 6 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा के संबंध में जिला अधिकारियों की बैठक लेगें। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने समस्त अधिकारियों को निर्देषित किया कि वे अपने विभाग से संबंधित एल 1, एल 2, एल 3 के स्तर पर लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर प्रगति सहित आवष्यक रूप से स्वयं बैठक में उपस्थित होंवें। इससे पूर्व संसदीय सचिव प्रातः 10 बजे स्थानीय सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेगें।

-----000-----

ग्राम पंचायत रामा में रात्रि चैपाल शुक्रवार को
जैसलमेर, 05 अक्टूबर। ग्राम पंचायत रामा में रात्रि चैपाल का आयोजन शुक्रवार , 6 अक्टूबर को रखा गया है। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाएॅं सुनेंगे एवं उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणजनों से आह्वान किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिकाधिक संख्या में पहुंच कर अपनी समस्याओं को रखें ताकि उनका विभागीय अधिकारियों द्वारा निराकरण किया जा सकें।

-----000-----

जैसलमेर जुड़ा विमान सेवा से, मुख्यमंत्री ने दी बधाई
जैसलमेर, 5 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने इंट्रा स्टेट एयर सर्विसेज के तहत बुधवार को सुप्रीम एयर लाइन्स की जैसलमेर के लिए विमान सेवा शुरू होने पर प्रदेशवासियों खासकर स्वर्ण नगरी जैसलमेर के लोगों को बधाई दी है।

श्रीमती राजे ने इस अवसर पर कहा कि उदयपुर, जोधपुर, कोटा और बीकानेर के बाद आज जैसलमेर भी हवाई सेवा से जुड़ गया है। इससे जैसलमेर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। राज्य सरकार का प्रयास है कि पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों के बीच एयर कनेक्टिविटी हो ताकि पर्यटकों को आवागमन में आसानी हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि दो-तीन और बडे़ शहर जल्द ही हवाई सेवा से जुडेंगे। उन्होंने सुप्रीम एयर लाइन्स को भी बधाई दी।

सुप्रीम एयर लाइन्स की यह उड़ान प्रतिदिन प्रातः 8 बजे अहमदाबाद से रवाना होकर प्रातः 9ः30 बजे जोधपुर पहुंचेगी। जोधपुर से दोपहर 3 बजे रवाना होकर शाम 4 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। जैसलमेर से शाम 4ः15 बजे रवाना होकर 5ः15 बजे जोधपुर पहुंचेगी और जोधपुर से 5ः30 बजे रवाना होकर शाम 7ः30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के प्रदेश के विभिन्न शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने के प्रयासों के फलस्वरूप इंट्रा स्टेट एयर सर्विसेज के तहत 4 अक्टूबर 2016 सुप्रीम एयर लाइन्स की जयपुर-उदयपुर वाया जोधपुर फ्लाइट शुरू हुई थी। इसके बाद अगस्त 2017 में कोटा से जयपुर की उड़ान शुरू हो गई।

मुख्यमंत्री के प्रयासों से रीजनल एयर कनेक्टिविटी के तहत 26 सितम्बर, 2017 को एलाइंस एयर की दिल्ली-बीकानेर-दिल्ली उड़ान भी शुरू हो चुकी है।

----000----

जैसलमेर रीको औद्योगिक क्षेत्र में मेगा औद्योगिक प्रोत्साहन षिविर आज
जैसलमेर 5 अक्टूबर। राजस्थान वित्त निगम द्वारा शुक्रवार 6 अक्टूबर को प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह् 4ः30 बजे तक जैसलमेर रीका ेइंडस्ट््रीज एशोसिएशन हाॅल में मेगा औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर रखा गया है। इस मेगा केम्प के लिए सभी तैयारिया ंपूरी कर ली गई है । पिछले तीन दिनों से वित्त निगम के दस अधिकारियों की अलग अलग टीमों द्वारा जैसलमेर व पोकरण के औद्योगिक क्षेत्रों एवं शहर एवं आसपास के होटल व गेस्ट हाउसों एवं निजी अस्पतालों के अलावा रामदेवरा का सर्वे कर लिया गया तथा उन सभी को वित्त निगम की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई । राज्य सरकार की युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना के लिए भी प्रचार प्रसार किया गया जिसके तहत युवा उद्यमियों को जो स्नातक अथवा आईटीआई अथवा डिप्लोमा हों तथा उम्र 45 वर्ष से कम हो तो राज्य सरकार द्वारा ब्याज में 6 प्रतिशत सब वेंशन दिया जा रहा है जिससे डेढ करोड़ रुपये तक के ऋण पर शुद्ध ब्याज दर साढे सात प्रतिशत ही प्रभावी रहेगी । इस योजना में पांच करोड़ रुपये तक का ऋण प्रदान किया जा सकता है जिसमें डेढ करोड़ रुपये से अधिक के ऋण पर 11 प्रतिशत ब्याज दर प्रभावी रहेगी । अपने प्रोजेक्ट के लिए इच्छुक उद्यमिगणों की ऋण पत्रावलियां इस मेगा शिविर में तैयार करवाकर प्राप्त की जाएगी ।

राजस्थान वित्त निगम जोधपुर द्वितीय शाखा प्रबन्धक एच0 आर0 नवल ने बताया कि मेगा औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर के लिए मुख्यालय जयपुर से भी दो अधिकारी जैसलमेर पहुंच चुके हैं । शिविर में विभिन्न औद्योगिक एवं होटल एशोसिएशन के पदाधिकारिगण, जिला उद्योग केन्द्र तथा रीको के अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे ।

----000----

जिले में माह नवम्बर के लिए 1610 मैट्रिक टन गेहूं का आवंटन
जैसलमेर, 05 अक्टूबर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत लाभार्थियों (अन्त्योदय परिवारों सहित) के लिए माह नवम्बर के लिए 1610 मैट्रिक टन गेहूं का आवंटन प्राप्त हुआ है। जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया ने एक आदेष जारी कर जिले के थोक विक्रेताओं को गेहूं का उप आवंटन कर दिया है। इसमें जैसलमेर उपभोक्ता होलसेल भण्डार लिमिटेड जैसलमेर को 840 मैट्रिक टन गेहूं का उप आवंटन पंचायत समिति जैसलमेर एवं सम(पंचायत समिति क्षेत्र जैसलमेर की 14 पंचायतों के अलावा) व नगरपरिषद जैसलमेर क्षेत्र के लिए किया है। इसी प्रकार पोकरण क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड पोकरण को 770 मैट्रिक टन गेहूं का उप आवंटन पंचायत समिति सांकडा (पंचायत समिति क्षेत्र जैसलमेर की 14 पंचायतें शामिल) व नगरपालिका पोकरण क्षेत्र के लिए किया है।

----000----

बुधवार, 4 अक्टूबर 2017

, जालोर सीधी भर्ती पटवारी भर्ती परीक्षा 2015 की चयनित सूची जारी

  , जालोर सीधी भर्ती पटवारी भर्ती परीक्षा 2015 की चयनित सूची जारी


जालोर, 4 अक्टूबर। राजस्व मण्डल राजस्थान अजमेर के निर्देशानुसार सीधी भर्ती पटवारी प्रतियोगी परीक्षा 2015 में अंतिम रूप से चयनित जालोर जिले में आवंटित अभ्यर्थियों के रोल नं. की सूची जारी की गई हैं तथा चयनित अभ्यर्थी आगामी 10 अक्टूबर तक आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होेवंे। 
जिला कलक्टर (भू.अ.) एल.एन.सोनी ने बताया कि जारी आवंटित अभ्यर्थियों के रोल नं. की सूची में रोल नं. 163405, 150119, 171347, 119556, 119061, 206977, 176004, 180952, 121239, 163115, 213423, 159537, 165842, 110959, 183059, 158502, 215650, 165081, 116600, 136270, 191163, 208611, 213740, 181147, 200781, 124393, 158001, 197307, 192021, 166347, 145793, 105576, 120601, 177942, 172725, 140267, 157865, 199292, 144177, 148664, 146891, 127354, 193717, 154283, 189623, 166312, 172009, 116603, 129313 व 190167 रोल नं. वाले चयनित अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेज मय चिकित्सक द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्रा एवं पुलिस विभाग द्वारा जारी चरित्रा प्रमाण पत्रा सहित 5 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक कार्यालय समय में जिला कलक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा में उपस्थित होवें। चयनित रोल नं. वाले अभ्यर्थी कलक्टर कार्यालय भू-अभिलेख शाखा से रोल नं. की अधिकृत पुष्टि करें। 
---000---

बाड़मेर पंचायत राज के मंत्रालयिक कर्मचारी करेंगे अतिरिक्त कार्य



बाड़मेर पंचायत राज के मंत्रालयिक कर्मचारी करेंगे अतिरिक्त कार्य 


बाड़मेर  राज्य सरकार से मांगो पर मिल रहे सकारात्मक परिणाम पंचायतीराज विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने अनूठी पहल करते हुए जनहित में विभाग पेंडिंग कार्य निपटाने के लिये अब निर्धारित समय से अतिरिक्त कार्य करने का निर्णय लिया | पंचायत राज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष चेनाराम नवाद ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगो पर हड़ताल अवधि में हुए समझौते के अनुसार सकारात्मक आदेश जारी हुए है | इससे दशको से पिछड़े मंत्रालयिक संवर्ग के कार्मिकों को राहत मिली है | उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तर पर कुछ कर्मचारी संगठन मंत्रालयिक कर्मचारियों की सफलता को पच्छा नही पाने के मांगे पूरी करने का विरोध कर रहे है | इन मांगों के हो चुके है आदेश जारी - पद्दोन्नति का तीसरा पद राजपत्रित किया - पदनाम परिवर्तन के आदेश - पदोन्नति के लिये अनुभव में छूट। - ग्राम पंचायत स्तर के मंत्रालयिक कर्मचारियों के जॉब चार्ट में परिवर्तन। - पंचायत राज के मंत्रालयिक कार्मिकों को टंकण में छूट - बकाया वेतन एरियर का भुगतान - स्थाईकरण सहित अन्य समस्त परिलाभ देने के आदेश हम करेंगे अतिरिक्त कार्य राज्य सरकार ने मंत्रालयिक कर्मचारियों की लगभग समस्त गैर वित्तीय मांगों के संबंध में आदेश जारी कर दिये है, वित्तीय मांगो को भी जल्द पूरी करने की संभावना है | अब जन हित मे पंचायतीराज का मंत्रालयिक कर्मचारी अतिरिक्त कार्य करेंगे | चेनाराम नवाद , जिलाध्यक्ष पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन बाड़मेर

बाड़मेर संसदीय सचिव भैराराम सियोल आज करेंगे जन सुनवाई



बाड़मेर अक्टूबर माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम घोषित
बाड़मेर, 03 अक्टूबर। अक्टूबर माह मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिला परिषद की ओर से संचालित समस्त विकास योजनाआंे की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक 9 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे आयोजित होगी। इसी दिन दोपहर तीन बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति एवं इसके उपरांत सांय 5 बजे जिला क्रीड़ा परिषद की बैठक आयोजित होगी। जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला सलाहकार समिति की बैठक 10 अक्टूबर को 11.30 बजे तथा 15 सूत्री आर्थिक एवं सामाजिक कार्यक्रम समिति की बैठक सांय 5 बजे आयोजित होगी।

जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि अक्टूबर माह के द्वितीय गुरूवार 12 अक्टूबर को जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र मंे जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन होगा। इसी दिन सांय 5 बजे नवजीवन योजना समिति, पालनहार योजना समिति एवं निःशक्त जन कल्याण समिति की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 16 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय पोषाहार योजना, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित होगी। इसी दिन सांय 5 बजे जिला यातायात समिति की बैठक आयोजित होगी। जिला कलक्टर के मुताबिक 26 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे एकीकृत सुरक्षा रेस्पोंस समिति, दोपहर 12.30 बजे आतंरिक सुरक्षा संबंधित बैठक एवं दोपहर 3 बजे अनुसूचित जाति जन जाति अत्याचार निवारण समिति, महिलाआंे पर अत्याचार, पुलिस अभियोजन समन्वय समिति की बैठक आयोजित होगी। इसी दिन जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक सांय 5 बजे आयोजित होगी। इसी तरह 30 अक्टूबर को सांय 4 बजे पेंशनर्स को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने संबंधित समिति की बैठक आयोजित होगी। प्रत्येक बैठक के लिए नियुक्त सदस्य सचिव, प्रभारी अधिकारी को बैठक मंे उपस्थित होने वाले सदस्यांे को यथासमय बैठक का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है।

संसदीय सचिव भैराराम सियोल आज करेंगे जन सुनवाई
बाडमेर, 04 अक्टूबर। संसदीय सचिव भैराराम सियोल गुरूवार को प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस बाडमेर में जन सुनवाई करेंगे तथा उसके पश्चात् प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार बाडमेर में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संसदीय सचिव सियोल पांच अक्टूबर को प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस बाडमेर में जन सुनवाई करेंगे तथा उसके पश्चात् प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार में राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसी दिन वे दोपहर 2.30 बजे क्षेत्रीय भ्रमण के पश्चात् सायं 5 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

एनएचएम के तहत संविदा एएनएम भर्ती की अंतिम वरीयता एवं चयन सूची जारी

बाड़मेर, 04 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग के पदों पर संविदा एएनएम पद भर्ती वर्ष 2016 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में जिलेवार अंतिम वरीयता सूची एवं चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभागीय वेबसाईट पर जारी कर दी गयी है।

स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने बताया कि इन चयनित अभ्यर्थियों के पदस्थापन के संबंध में पृथक से आदेश जारी किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि सूची सबंधित विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट www.rajswasthya.nic.in पद पर उपलब्ध है।

, जालोर सम्पर्क पोर्टल मुख्यमंत्राी की अभिनव पहल, अधिकारी प्रकरणों का समाधान कर आमजन को राहत दें: संसदीय सचिव चैधरी



 , जालोर  सम्पर्क पोर्टल मुख्यमंत्राी की अभिनव पहल, अधिकारी प्रकरणों का समाधान कर आमजन को राहत दें: संसदीय सचिव चैधरी
µसंसदीय सचिव के तौर पर पहली बार जालोर पहुंचे भैराराम चैधरी, जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की

µआईडी नम्बर के आधार पर रेण्डमली सत्यापन किया, प्रार्थियों से मोबाइल फोन पर बात कर निस्तारण से मिली राहत की हकीकत जांची

जालोर, 4 अक्टूबर। संसदीय सचिव भैराराम चैधरी ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल को मुख्यमंत्राी की अभिनव पहल बताते हुए कहा कि अधिकारी सकारात्मक सोच के साथ पोर्टल पर दर्ज होने वाले प्रकरणों का समाधान कर आमजन को राहत प्रदान करें।

संसदीय सचिव चैधरी ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे ने अभिनव पहल करते हुए सम्पर्क पोर्टल शुरु किया जिसके माध्यम से आम व्यक्ति की सीधी पहुंच अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्राी तक संभव हो सकी है। मुख्यमंत्राी की आमजन को राहत पहुंचाने की मंशा को साकार करने के लिए अधिकारी सकारात्कम भाव से कार्य करें। उन्होंने कहा कि जो काम होने वाला हो और नियमों के दायरे में आता हो तो तुरंत निस्तारित कर दें ताकि प्रार्थी को राहत मिल सके। यदि करना संभव नहीं हो तो अगले को कारण सहित अवगत कराकर संतुष्ट कर दें। इससे आमजन बेवजह भटकेगा नहीं और परेशान होने से बच जाएगा।

संसदीय सचिव ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा प्रकरणों के आईडी नम्बर के आधार पर रेण्डमली सत्यापन किया। निस्तारित प्रकरणों की आॅनलाइन वेरिफिकेशन रिपोर्ट एवं संलग्न दस्तावेज देखे। उन्होंने निस्तारण के पश्चात् प्रार्थी के हस्ताक्षरयुक्त संतुष्टी पत्रा अपलोड करने के निर्देश दिए। चैधरी ने प्रार्थियों से मोबाइल फोन पर बात कर निस्तारण से मिली राहत की हकीकत जांची। पेंशन नहीं मिलने के प्रकरण में परसाराम से बात करने पर उसने बताया कि अब तो नियमित मिल रही है, लेकिन बीच में नहीं मिली थी। इस पर जिला कलक्टर एलएन सोनी ने कोषाधिकारी से प्रार्थी का पूरा रिकाॅर्ड मंगवाया। बैंक के दस्तावेजों में प्रार्थी को पूरी पेंशन खाते में जमा होना सामने आया। संसदीय सचिव फसल बीमा मुआवज राशि नहीं मिलने संबंधी प्रकरण में माधोसिंह, नरेश पुरोहित सहित अन्य प्रकरणों में प्रार्थियों से मोबइल पर बात कर सच्चाई से रूबरू हुए।

चिह्नित 185 प्रकरण होंगे दोबारा सत्यापित

संसदीय सचिव चैधरी ने अपने स्तर पर चिह्नित किए गए 185 प्रकरणों की सूची जिला कलक्टर को सौंपकर दोबारा सत्यापित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इन प्रकरणों के निस्तारण में कुछ छोटी-मोटी कमियां हैं जिससे प्रार्थी पूरी तरह संतुष्ट नहीं है। इनमें महीनेभर में कार्रवाई कर अगले माह होने वाली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। सियोल ने रिजेक्टेड प्रकरणों की संख्या ज्यादा मानते हुए संभव होने पर दोबारा कार्रवाई कर आमजन को राहत देने के निर्देश दिए।

सीसी रोड व नाली निर्माण प्रकरण का लिया संज्ञान

संसदीय सचिव भैराराम सियोल ने बुधवार को एक समाचार पत्रा में सम्पर्क पोर्टल समस्या समाधान से संबंधित प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए बैठक में मौजूद नगर परिषद् अधिकारियों से पूरी तहकीकात की। नगर परिषद् के कनिष्ठ अभियंता शैलेन्द्र ने बताया कि नगर परिषद् ने मालियों के ठाकुरद्वारा के पास वागेश्वरजी मंदिर वाली गली में नाली एवं सीसी रोड बनाने के लिए दो-तीन बार निविदाएं जारी कर समाधान का प्रयास किया, लेकिन अपरिहार्य कारणों से निविदाओं में किसी संवेदक ने भाग नहीं लिया जिससे तत्काल कार्य नहीं हो सका। गत 13 मई को निविदा सूचना निकालकर 4 लाख 99 हजार रुपए की निविदा 5 जून को प्राप्त की गई। 14 जुलाई को नेगोशिएशन दरें प्राप्त कर 14 अगस्त को संवेदक मैसर्स बाबा साईं कन्सट्रक्शन को वर्क आॅर्डर जारी कर दिया। अतिवृष्टि होने एवं बरसाम का मौसम होने के कारण संवेदक कार्य प्रारंभ नहीं कर सका। अब संबंधित संवेदक को पाबंध कर दिया है और अगले 7 दिन में कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। इस पर संसदीय सचिव ने कहा कि नगर परिषद् का प्रयास अच्छा रहा, लेकिन अधिकारी प्रार्थी को समझा नहीं सके। प्रार्थी भौतिक रूप से रोड एवं नाली नहीं बनने से संतुष्ट नहीं हुआ। इसलिए ऐसे प्रकरणों में तथ्यात्मक जानकारी के दस्तावेज अपलोड कर स्थिति से अवगत करा दें और काम पूरा होने पर प्रकरण को निस्तारित कर दें।

कलक्टर सोनी ने निस्तारण एवं माॅनिटरिंग की दी जानकारी

जिला कलक्टर एलएन सोनी ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाले प्रकरणों के निस्तारण एवं माॅनिटरिंग की जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक गुरुवार को संबंधित विभाग को लम्बित प्रकरणों की सूची संबंधित विभाग को भिजवाई जाती है। सोमवार को होने वाली साप्ताहिक बैठक में समीक्षा कर 60 दिन से अधिक पुराने प्रकरणों में विभाग से कारण जाना जाता है। पिछले दिनों बाढ़ से उत्पन्न हुई विपरीत परिस्थितियों के बावजूद दर्ज प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत देने का पूरा प्रयास किया जाता है।

बाढ़ के दौरान मरने वालों को दी श्रद्धांजलि

संसदीय सचिव भैराराम चैधरी व अधिकारियों ने बैठक के आरंभ में दो मिनट का मौन रखकर जिले में पिछले दिनों आई बाढ़ के दौरान असमय जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। चैधरी ने कहा कि उनका जुलाईµअगस्त में दौरा प्रस्तावित था, लेकिन अतिवृष्टि के कारण नहीं आ सके। वह संसदीय सचिव के नाते पहली बार जालोर आए हैं। इसलिए मृतकों को श्रद्धांजलि देकर भगवान से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की गई है।

बैठक में जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल, भीनमाल नगरपालिका अध्यक्ष सांवलाराम, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, संसदीय सचिव के निजी सचिव पोकरमल सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

संसदीय सचिव भैराराम चैधरी ने सुनी जनसमस्याएं
जालोर, 4 अक्टूबर। संसदीय सचिव भैराराम चैधरी ने बुधवार सवेरे सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनी। उन्होंने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए। गोदन निवासी गणपत सिंह ने बिजली कनेक्शन का डिमांड नोटिस भेजने के बावजूद डिमांड राशि जमा नहीं करने की शिकायत दी। इस संबंध में डिस्काॅम अधीक्षण अभियंता बीएल दहिया ने बताया कि इस प्रकरण में सर्वे करवा लिया है और इस माह के अन्त तक कनेक्शन करा दिया जाएगा। पिपरला की ढाणी निवासी लक्ष्मणराम चैधरी के प्रकरण में फसल का उचित मुआवजा राशि जारी करवाने के निर्देश दिए। हीराचंद भंडारी के मामले में पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान भीनमाल नगरपालिका चेयरमैन सांवलाराम ने माला पहनाकर संसदीय सचिव चैधरी का स्वागत किया।

बिशनगढ़ में सूनी ग्रामीणों की समस्याएं

संसदीय सचिव चैधरी ने बुधवार दोपहर बाद सायल पंचायत समिति की बिशनगढ़ ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए कोई समस्या होने पर पोर्टल पर दर्ज कराने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायत का हर हालत में जवाब दिया जाता है। संभव होने पर निस्तारण कर दिया जाता है, अन्यथा काम नहीं होने के कारण से अभ्यर्थी को अवगत करा दिया जाता है। इस दौरान जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह, विकास अधिकारी, ग्राम सचिव व ग्रामीण मौजूद थे।

---000---

आत्मा योजनान्तर्गत विशाल जिला स्तरीय किसान मेला गुरूवार को केशवना में
जालोर, 4 अक्टूबर। कृषि विभाग की ओर से कृषि प्रौद्य़ोगिकी प्रबन्ध अभिकरण (आत्मा) योजना के तहत 5 अक्टूबर गुरूवार को कृषि विज्ञान केन्द्र केशवना में जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं किसान मेले का आयोजन किया जाएगा।

कृषि विभाग के उप निदेशक एवं आत्मा के पदेन परियोजना निदेशक मनोहर तुसावरा ने बताया कि मेले में मुख्य अतिथि सांसद देवजी पटेल होंगे व अध्यक्षता जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल करेंगी। अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय के उप कुलपति डाॅ. बलराजसिंह, जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल, आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी, रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल व सांचैर विधायक सुखराम विश्नोई एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला कलक्टर एल.एन.सोनी, समेती आत्मा के निदेशक दयालसिंह व कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक वी.आर.सोलंकी उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने बताया कि किसान मेले में जिले के लगभग 1200 से 1500 कृषक भाग लेंगे। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कृषक वैज्ञानिक संवाद एवं गोष्ठी के माध्यम से कृषकों की कृषि, उद्यान एवं पशुपालन संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। प्रदर्शनी में फल,फूल,सब्जी, फसल प्रतियोगिता, कृषि आदान एवं यंत्रा प्रदर्शनी के तहत नवीन तकनीकी, बंूद-बूंद सिंचाई, मिनी स्प्रिंकलर, सौर ऊर्जा चलित पम्प एवं कृषि यंत्रों का प्रदर्शन किया जाएगा साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा विकास योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से दी जाएगी।

उन्होंने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, कृषकों व महिला कृषकों से अपील की हैं कि वे अधिकाधिक संख्या में इस मेले में भाग लेकर उन्नत कृषि तकनीकी एवं विभिन्न सरकारी विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें।

----000---

निःशुल्क आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविरों का होगा आयोजन
जालोर, 4 अक्टूबर। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की ओर से जालोर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अनुसूचित जाति, जनजाति, आदिवासी व आर्थिक दृष्टि से पिछड़े व्यक्तियों को निःशुल्क चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए निःशुल्क आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे।

संस्थान के उप निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत 5 अक्टूबर को कोलर, 6 अक्टूबर को सामतीपुरा, 7 अक्टूबर को सरदारगढ़ व 8 अक्टूबर को सियाणा में निःशुल्क आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। ---000---

गुरूवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
जालोर, 4 अक्टूबर। जालोर शहर में 5 अक्टूबर गुरूवार को 132 केवी सिटी जीएसएस व नर्मदा फीडर से जुड़े क्षेत्रों में वि़द्युत आपूर्ति प्रातः 7 बजे से प्रातः 10 बजे तक बाधित रहेगी।

जोधपुर डिस्काॅम के सहायक अभियन्ता (एचटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर शहर में 5 अक्टूबर गुरूवार को 132 केवी सिटी जीएसएस व नर्मदा फीडर पर मरम्मत व रख-रखाव का कार्य किया जाएगा जिसके कारण सिटी जीएसएस, नर्मदा जीएसएस व औद्योगिक द्वितीय जीएसएस से जुड़े पूरे जालोर शहर की विद्युत आपूर्ति प्रातः 7 बजे से प्रातः 10 बजे तक बाधित रहेगी।

जालोर शहर के कनिष्ठ अभियन्ता राजन लहवासिया ने बताया कि विद्युत रख-रखाव व मरम्मत कार्य के लिए गुरूवार को 11केवी भागली फीडर से जुड़े क्षेत्रों शान्ति नगर ए ब्लाॅक, रामदेव काॅलोनी, राणा प्रताप नगर, तासखाना बावड़ी, सूर्या काॅलोनी, शान्ति नगर, आशापूर्णा काॅलोनी, अम्बेडकर काॅलोनी, हरिजन बस्ती, प्रताप चैक, सुरजपोल के अन्दर, अन्जुमन काॅलोनी, राजेन्द्र नगर व गुर्जरों का वास की विद्युत आपूर्ति प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक बाधित रहेगी।

---000---

बाडमेर राष्ट्रीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता 2017-18 के आयोजन के संबंध में बैठक 6 को



बाडमेर राष्ट्रीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता 2017-18 के आयोजन के संबंध में बैठक 6 को
बाडमेर, 4 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता 2017-18 का आयोजन 1 से 25 नवम्बर, 2017 तक किया जाएगा।

इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अपर कलक्टर) ओ.पी. बिश्नोई के चैम्बर में बैठक का आयोजन 6 अक्टूबर को प्रातः 11.00 बजे किया जाएगा।

-0-

फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित
बाडमेर, 4 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता दिनांक 1-1-2018 के सन्दर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त कार्यक्रम का कार्य 30 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रहा है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 30 अक्टूबर से 20 नवम्बर 2017 के मध्य आम नागरिकों द्वारा मतदाता सूची में नाम जोडने, हटाने या संशोधन हेतु अपने नजदीक के मतदान केन्द्र, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है। आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की निर्धारित अवघि में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 12 नवम्बर 2017 एवं 19 नवम्बर 2017 को विशेष अभियान आयोजित किया जाएगा। इस दिन बीएलओ मतदान केन्द्र पर प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक उपस्थित रहकर दावे एवं आपतियों के प्रार्थना पत्र प्राप्त करेंगे। उन्होने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा उनके कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण 4 दिसम्बर, 2017 तक किया जाएगा तथा इसके पश्चात् मतदाता सूचियों का कम्प्यूटरीकरण किया जाकर इनका अन्तिम प्रकाशन 5 जनवरी, 2018 को किया जाएगा।

-0-

वरिष्ठ पूर्व सैनिकों के लिए कार्यक्रम 6 को
बाडमेर, 4 अक्टूबर। केन्द्रीय सैनिक बोर्ड रक्षा मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा वरिष्ठ पूर्व सैनिकों के लिए वरिष्ठ नागरिक सप्ताह मनाने के निर्देश दिए गए है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर (से.नि.)हरदत्त शर्मा ने बताया कि इस संबंध में 6 अक्टूबर को 8 बजे सैनिक विश्राम गृह बाडमेर के प्रांगण में वरिष्ठ पूर्व सैनिकों के लिए योगा, चिकित्सा सुविधा, डिजीटल पेमेन्ट जानकारी एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी। उन्होने सभी वरिष्ठ पूर्व सैनिकों से सुविधाओं का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।

-0-

एक दिवसीय प्रशिक्षण आज
बाडमेर, 4 अक्टूबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जियों मनरेगा फेस द्वितीय के क्रियान्वयन हेतु समस्त जीएएस एवं एमएसई का एक दिवसीय प्रशिक्षण 5 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे पंचायत समिति सभागार में आयोजित किया जाएगा।

विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने समस्त कनिष्ट तकनीकी सहायक, ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव, कनिष्ठ लिपिक एवं ग्राम रोजगार सहायकों को निर्धारित समय पर कार्यशाला में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

ग्राम संसाधन व्यक्तियों को बैंक खाते का विवरण 15 तक जमा कराने के निर्देश
बाडमेर, 4 अक्टूबर। सामाजिक अंकेक्षण अन्तर्गत नियुक्त ब्लॉक, ग्राम संसाधन व्यक्तियों को सामाजिक अंकेक्षण कार्य के भुगतान हेतु बैंक खाते का विवरण स्वयं उपस्थित होकर 15 तारीख तक पंचायत समिति कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए गए है।

कार्यक्रम अधिकारी नवलाराम चौधरी ने बताया कि देरी से प्राप्त आवेदन के भुगतान के लिए प्रार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे।

-0-