गुरुवार, 5 अक्टूबर 2017

बाड़मेर हत्यारो की गिरफ़्तारी को लेकर जाट समाज का विरोध प्रदर्श

बाड़मेर हत्यारो की गिरफ़्तारी  को लेकर जाट समाज का विरोध प्रदर्श 

बाड़मेर- आज गुरुवार को जाट समुदाय के हजारों लोगों ने जिला प्रशासन एवं पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए महासंग्राम रेली का आयोजन किया। अन्याय के खिलाफ निकाली गई यह रैली आँचल सिनेमा के पास स्थित जाट सामाजिक भवन से सिणधरी चौराहे होते हुए अहिंसा सर्किल पहुंची। जिला प्रशासन एवं पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जहां से वे कलेक्ट्रेट पहुंचे। जाट समुदाय ने वीरमाराम जाट की हमले के कारण हुई मृत्यु की स्थिति में धारा 302 में मुलजिमों की गिरफ्तारी के लिए बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विश्नोई एवं बाड़मेर पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला को ज्ञापन सौंपा।




ज्ञापन में उन्होंने बताया कि दिनांक 1 अप्रैल 2016 को तेज दान चारण निवासी साता द्वारा षड्यंत्रपूर्वक महेशदान, जसदान, करणीदान, गौरीदन जाति चारण निवासी साता, पुलिस थाना बाखासर जिला बाड़मेर ने एक राय होकर वीरमाराम पुत्र प्रभुराम जाट पर मोटरसाइकिल चलाते हमला किया। जिससे विरमाराम गंभीर घायल हो गया। जिसे बीलाल हॉस्पिटल सांचोर में भर्ती करवाया गया। जिसके बाद विरमाराम का कई जगह इलाज करवाया गया। इस दौरान सिर में गंभीर चोट होने के कारण 4 ऑपरेशन भी करवाने पड़े। लगातार अस्पतालों में इलाज के चलते दिनांक 8 सितंबर 2017 को एमडीएम जोधपुर वीरमाराम कोमा की स्थिति में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान 24 सितंबर को एमडीएम जोधपुर अस्पताल में विरमाराम की मृत्यु हो गई।




उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इतना कुछ हो जाने के बाद भी अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है और ना ही नामजद मुलजिमों को गिरफ्तार किया गया है। जिससे जाट समाज में भारी रोष है। ज्ञापन में उन्होंने प्रकरण में धारा 302 आईपीसी जोड़कर अग्रिम अनुसंधान करते हुए जांच अधिकारी बदलकर उच्च अधिकारी से जांच करवाने एवं आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।




समुदाय के लोगों ने 10 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार नहीं किया गया तो, जाट समाज द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन सहित राज्य सरकार की होगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें