गुरुवार, 5 अक्तूबर 2017

जैसलमेर जुड़ा विमान सेवा से, मुख्यमंत्री ने दी बधाई



जैसलमेर  संसदीय सचिव श्री सियौल आज लेंगें अधिकारियों की बैठक
जैसलमेर, 05 अक्टूबर। संसदीय सचिव भैराराम चैधरी (सियौल) शु क्रवार, 6 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा के संबंध में जिला अधिकारियों की बैठक लेगें। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने समस्त अधिकारियों को निर्देषित किया कि वे अपने विभाग से संबंधित एल 1, एल 2, एल 3 के स्तर पर लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर प्रगति सहित आवष्यक रूप से स्वयं बैठक में उपस्थित होंवें। इससे पूर्व संसदीय सचिव प्रातः 10 बजे स्थानीय सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेगें।

-----000-----

ग्राम पंचायत रामा में रात्रि चैपाल शुक्रवार को
जैसलमेर, 05 अक्टूबर। ग्राम पंचायत रामा में रात्रि चैपाल का आयोजन शुक्रवार , 6 अक्टूबर को रखा गया है। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाएॅं सुनेंगे एवं उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणजनों से आह्वान किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिकाधिक संख्या में पहुंच कर अपनी समस्याओं को रखें ताकि उनका विभागीय अधिकारियों द्वारा निराकरण किया जा सकें।

-----000-----

जैसलमेर जुड़ा विमान सेवा से, मुख्यमंत्री ने दी बधाई
जैसलमेर, 5 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने इंट्रा स्टेट एयर सर्विसेज के तहत बुधवार को सुप्रीम एयर लाइन्स की जैसलमेर के लिए विमान सेवा शुरू होने पर प्रदेशवासियों खासकर स्वर्ण नगरी जैसलमेर के लोगों को बधाई दी है।

श्रीमती राजे ने इस अवसर पर कहा कि उदयपुर, जोधपुर, कोटा और बीकानेर के बाद आज जैसलमेर भी हवाई सेवा से जुड़ गया है। इससे जैसलमेर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। राज्य सरकार का प्रयास है कि पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों के बीच एयर कनेक्टिविटी हो ताकि पर्यटकों को आवागमन में आसानी हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि दो-तीन और बडे़ शहर जल्द ही हवाई सेवा से जुडेंगे। उन्होंने सुप्रीम एयर लाइन्स को भी बधाई दी।

सुप्रीम एयर लाइन्स की यह उड़ान प्रतिदिन प्रातः 8 बजे अहमदाबाद से रवाना होकर प्रातः 9ः30 बजे जोधपुर पहुंचेगी। जोधपुर से दोपहर 3 बजे रवाना होकर शाम 4 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। जैसलमेर से शाम 4ः15 बजे रवाना होकर 5ः15 बजे जोधपुर पहुंचेगी और जोधपुर से 5ः30 बजे रवाना होकर शाम 7ः30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के प्रदेश के विभिन्न शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने के प्रयासों के फलस्वरूप इंट्रा स्टेट एयर सर्विसेज के तहत 4 अक्टूबर 2016 सुप्रीम एयर लाइन्स की जयपुर-उदयपुर वाया जोधपुर फ्लाइट शुरू हुई थी। इसके बाद अगस्त 2017 में कोटा से जयपुर की उड़ान शुरू हो गई।

मुख्यमंत्री के प्रयासों से रीजनल एयर कनेक्टिविटी के तहत 26 सितम्बर, 2017 को एलाइंस एयर की दिल्ली-बीकानेर-दिल्ली उड़ान भी शुरू हो चुकी है।

----000----

जैसलमेर रीको औद्योगिक क्षेत्र में मेगा औद्योगिक प्रोत्साहन षिविर आज
जैसलमेर 5 अक्टूबर। राजस्थान वित्त निगम द्वारा शुक्रवार 6 अक्टूबर को प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह् 4ः30 बजे तक जैसलमेर रीका ेइंडस्ट््रीज एशोसिएशन हाॅल में मेगा औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर रखा गया है। इस मेगा केम्प के लिए सभी तैयारिया ंपूरी कर ली गई है । पिछले तीन दिनों से वित्त निगम के दस अधिकारियों की अलग अलग टीमों द्वारा जैसलमेर व पोकरण के औद्योगिक क्षेत्रों एवं शहर एवं आसपास के होटल व गेस्ट हाउसों एवं निजी अस्पतालों के अलावा रामदेवरा का सर्वे कर लिया गया तथा उन सभी को वित्त निगम की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई । राज्य सरकार की युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना के लिए भी प्रचार प्रसार किया गया जिसके तहत युवा उद्यमियों को जो स्नातक अथवा आईटीआई अथवा डिप्लोमा हों तथा उम्र 45 वर्ष से कम हो तो राज्य सरकार द्वारा ब्याज में 6 प्रतिशत सब वेंशन दिया जा रहा है जिससे डेढ करोड़ रुपये तक के ऋण पर शुद्ध ब्याज दर साढे सात प्रतिशत ही प्रभावी रहेगी । इस योजना में पांच करोड़ रुपये तक का ऋण प्रदान किया जा सकता है जिसमें डेढ करोड़ रुपये से अधिक के ऋण पर 11 प्रतिशत ब्याज दर प्रभावी रहेगी । अपने प्रोजेक्ट के लिए इच्छुक उद्यमिगणों की ऋण पत्रावलियां इस मेगा शिविर में तैयार करवाकर प्राप्त की जाएगी ।

राजस्थान वित्त निगम जोधपुर द्वितीय शाखा प्रबन्धक एच0 आर0 नवल ने बताया कि मेगा औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर के लिए मुख्यालय जयपुर से भी दो अधिकारी जैसलमेर पहुंच चुके हैं । शिविर में विभिन्न औद्योगिक एवं होटल एशोसिएशन के पदाधिकारिगण, जिला उद्योग केन्द्र तथा रीको के अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे ।

----000----

जिले में माह नवम्बर के लिए 1610 मैट्रिक टन गेहूं का आवंटन
जैसलमेर, 05 अक्टूबर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत लाभार्थियों (अन्त्योदय परिवारों सहित) के लिए माह नवम्बर के लिए 1610 मैट्रिक टन गेहूं का आवंटन प्राप्त हुआ है। जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया ने एक आदेष जारी कर जिले के थोक विक्रेताओं को गेहूं का उप आवंटन कर दिया है। इसमें जैसलमेर उपभोक्ता होलसेल भण्डार लिमिटेड जैसलमेर को 840 मैट्रिक टन गेहूं का उप आवंटन पंचायत समिति जैसलमेर एवं सम(पंचायत समिति क्षेत्र जैसलमेर की 14 पंचायतों के अलावा) व नगरपरिषद जैसलमेर क्षेत्र के लिए किया है। इसी प्रकार पोकरण क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड पोकरण को 770 मैट्रिक टन गेहूं का उप आवंटन पंचायत समिति सांकडा (पंचायत समिति क्षेत्र जैसलमेर की 14 पंचायतें शामिल) व नगरपालिका पोकरण क्षेत्र के लिए किया है।

----000----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें