बाड़मेर जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक 12 को
बाड़मेर, 5 अक्टूबर। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 12 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा। जन सुनवाई के साथ जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेकर मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओें एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
-0-
लीजधारियों को एसएसओ आईडी बनाने के निर्देश,
ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण आज
बाडमेर, 5 अक्टूबर। बाडमेर क्षेत्र के समस्त लीजधारियों को अपनी एसएसओ आईडी बनाकर विभागीय आईडी से लिंक करने के निर्देश दिए गए है ताकि 10 अक्टूबर से ई रवान्ना जारी होकर खनिज का डिस्पैच निर्बाध रूप से सूचीबद्ध वे ब्रिज से तौल होकर रवान्ना कन्फर्म हो सकें।
खनि अभियन्ता हरसुखराम विश्नोई ने बताया कि लीज क्षेत्र एवं क्रेशर के मध्य या क्रेशर पर वे ब्रिज सूचीबद्ध करावे ताकि रवान्ना का कन्फर्म सरल व सुगमता से हो सकें। उन्होने बताया कि इस बाबत लीजधारी, तुलायन्त्रधारी, तुला सोफ्टवेयर को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। ब्लॉक स्तर पर 6 अक्टूबर को प्रातः 10 से 11.30 बजे तक प्रशिक्षण निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि लीज का स्थिर भाटक एक सितम्बर के नियमानुसार रिवाईज्ड हो चुका है, लीज धारी अपनी विभागीय आईडी से ऑन लाईन लीज का विवरण चैक कर तदनुसार तत्काल पूर्ति कर लेवे।
-0-
राष्ट्रीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता 2017-18 के
आयोजन के संबंध में बैठक आज
बाडमेर, 05 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता 2017-18 का आयोजन 1 से 25 नवम्बर, 2017 तक किया जाएगा।
इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अपर कलक्टर) ओ.पी. बिश्नोई के चैम्बर में बैठक का आयोजन 6 अक्टूबर को प्रातः 11.00 बजे किया जाएगा।
-0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें