गुरुवार, 5 अक्तूबर 2017

जालोर गिरधर धोरा नवीन राजस्व ग्राम घोषित



  जालोर गिरधर धोरा नवीन राजस्व ग्राम घोषित
जालोर, 5 अक्टूबर। राज्य सरकार द्वारा चितलवाना तहसील में मूल राजस्व ग्राम चितलवाना में से गिरधरधोरा को नवीन राजस्व ग्राम घोषित किया है।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम, 1956 (1956 का अधिनियम संख्या-15) की धारा 16 के प्रावधानों के अनुसरण में राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत जिले की चितलवाना तहसील के मूल राजस्व ग्राम चितलवाना में से गिरधरधोरा को नवीन राजस्व ग्राम घोषित किया गया है। नवीन राजस्व ग्राम गिरधरधोरा का क्षेत्राफल 663.27 व जनसंख्या 866 है।

---000---

विधायक कोष से 7 कार्यो के लिए 63.30 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी
जालोर, 5 अक्टूबर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत 7 कार्यो के लिए 63.30 लाख की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल की अनुशंषा पर ओटवाला ग्राम पंचायत में अटल सेवा केन्द्र से रेवतड़ा ग्रेवल सड़क तक सी.सी.सड़क निर्माण कार्य के लिए 10 लाख, आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दादाल में कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य के लिए 5 लाख, आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तालियाणा के बाये भाग में कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य के लिए 5 लाख व दाये भाग में कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य के लिए 5 लाख एवं दूदवा में खेतलावास मुख्य सड़क से बिजलीया नाडा तक डामर सड़क निर्माण कार्य के लिए 29.45 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं। इसी प्रकार रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल की अनुशंषा पर जोडवास ग्राम पंचायत के वडलु ग्राम के सामुदायिक सभा भवन की चार दिवारी निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 99 हजार व रा.उ.प्रा.वि. वडलु में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 86 हजार रूपयों की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की गई है

---000---

अक्टूबर व नवम्बर माह में आयुर्वेद चिकित्सा शिविरों का आयोजन
जालोर, 5 अक्टूबर। राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत अक्टूबर माह में एक दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविरों तथा नवम्बर माह में भीनमाल व सांचैर मुख्यालय पर दो दिवसीय मेगा आयुर्वेद चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी व जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ.रमेश श्रीवैष्णव ने बताया कि राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत जिले के भीनमाल व सांचैर ब्लाॅक के चार-चार ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर अक्टूबर माह में एक दिवसीय आयुर्वेद चिकित्सा शिविर तथा 6 व 7 नवम्बर को भीनमाल में एवं 8 व 9 नवम्बर को सांचैर मुख्यालय पर दो दिवसीय मेगा निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के तहत भीनमाल ब्लाॅक में 9 अक्टूबर को भीम, 16 अक्टूबर को दांतीवास, 23 अक्टूबर को कावतरा व 30 अक्टूबर को लुणावास में एक दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे तथा 6 व 7 नवम्बर को भीनमाल में खारी रोड़ स्थित राज.अ.श्रेणी आयुर्वेद चिकित्सालय में फोलोअप विशाल मेगा आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सांचैर ब्लाॅक में 10 अक्टूबर को नैनोल, 17 अक्टूबर को कीलवा, 24 अक्टूबर को कोड व 31 अक्टूबर को गोलासन में एक दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर व 8 व 9 नवम्बर को मेगा शिविर का आयोजन सीनियर हायर सैकेण्डरी स्कूल सभागार सांचैर में किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि शिविरों में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा के साथ मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए आरोग्यवर्धक काढ़ा पिलाया जाएगा। भीनमाल मेगा शिविर के दूसरे दिन 7 नवम्बर को सांचैर के मेगा शिविर के प्रथम दिन 8 नवम्बर को सार्वजनिक स्वाथ्य के विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञ आयुर्वेद चिकित्सकों का व्याख्यान रखा गया है साथ ही विशेषज्ञों चिकत्सकों द्वारा शिविर में रोगियों की जांच व उचित परामर्श भी दिया जाएगा।

उन्होंने भीनमाल व सांचैर की जनता से आह्वान किया हैं कि वे निश्चित शिविर स्थानों पर आयोजित शिविरों में उपस्थित होकर लाभ उठावें।

---000---

शुक्रवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
जालोर, 5 अक्टूबर। जालोर शहर में 6 अक्टूबर शुक्रवार को 132 केवी सिटी जीएसएस व 11 केवी भागली फीडर से जुड़े क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जोधपुर डिस्काॅम जालोर के सहायक अभियन्ता (एचटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर शहर में शुक्रवार को 132 केवी सिटी जीएसएस पर मरम्मत व रख-रखाव का कार्य किया जाएगा जिसके कारण सिटी जीएसएस से जुड़े सभी क्षेत्रों में प्रातः 7 बजे से प्रातः 9 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जालोर शहर के कनिष्ठ अभियन्ता राजन लहवासिया ने बताया कि शुक्रवार को विद्युत रख-रखाव व मरम्मत कार्यो के लिए 11केवी भागली फीडर से जुड़े क्षेत्रों रामदेव काॅलोनी, तासखाना बावड़ी, सूर्या काॅलोनी, शान्ति नगर, हरिजन बस्ती, ऊपरी कोटा, सुरजपोल के अन्दर, प्रताप चैक, अन्जुमन काॅलोनी, अम्बेडकर काॅलोनी, राजेन्द्र नगर, गुर्जरों का वास की विद्युत आपूर्ति प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक बाधित रहेगी।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें