गुरुवार, 5 अक्टूबर 2017

जैसलमेर जिले के लिए 37 पटवारियों के जारी हुए नियुक्ति आदेष



जैसलमेर जिले के लिए 37 पटवारियों के जारी हुए नियुक्ति आदेष
जैसलमेर, 05 अक्टूबर। राजस्थान भू राजस्व (भू-अभिलेख) नियम-4 एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ, मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम 2014 के अन्तर्गत राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा 2015 में आयोजित हुई पटवार परीक्षा में राजस्व मण्डल अजमेर द्वारा अन्तिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए प्राप्त सूची के अनुसार 37 अभ्यर्थियों को जैसलमेर जिले के लिए दो वर्ष की अवधि के लिए परीविक्षाधीन प्रषिक्षणार्थी (प्रोबेषनर ट्रेनी) के रूप में पटवारी के पद पर वित्त विभाग द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार नियत पारिश्रमिक 8910 /- प्रतिमाह एवं अधोलिखित शर्तो पर नियुक्ति प्रदान की गई है।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने एक आदेष जारी कर बताया कि सामान्य वर्ग के हनुमान राम/भंवराराम, ओमसिंह/जगमालसिंह, अजयपाल सिंह/पूनमसिंह, किषनदान/रूपदान, भीमसिंह/गुमानसिंह, महिपाल/कैलाषदान, धन्नाराम/कुम्भाराम, रामलाल/गिरधारीलाल, शैतानाराम/रेउराम, ताजाराम/मेघाराम, बंाकाराम बलियारा/देराजराम बलियारा, ललित कुमार पालीवाल/हेमराज पालीवाल, उगमदान/लखदान, संजयकुमार पणिया/सत्य नारायण पणिया, पृथ्वीराज ंिसह राठौड/मेहताबसिंह, राकेष कुमार/नरसिंगाराम, गुलाबसिंह/दरिया सिंह, रामकिषन बुडिया/प्रेमाराम बुडिया, सचिन शर्मा/रामबाबू शर्मा, जगदीष प्रसाद/पृथ्वीराज, जितेन्द्र कुमार/कैलाष चन्द, इमीचन्द/साजनराम कुकणा तथा अनुसूचित जाति वर्ग में रघुवीर/प्रहलादराम, ओमाराम/दीपाराम, राजकुमार/ सागराराम, चन्दन पंवार/संतोकाराम, दीपन कुमार/अमोलखराम है।

इसी प्रकार सामान्य महिला वर्ग में चन्द्रा कुमारी/रामदेवा राम, मोनिका/कृष्णकुमार, राजबाला टोकस/षिषपालसिंह, सविता कंवर/महावीरसिंह तथा अनुसूचित जाति वर्ग में संजय कुमार/चैनाराम एवं ओबीसी महिला वर्ग में ज्योति/ईष्वरलाल, सुनिता/हनुमान प्रसाद, अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग से रामदुलारी मीणा/रामभरोसी मीणा, अनुसूचित जाति महिला वर्ग से सुमन कुमारी/कृष्ण कुमार, ओबीसी भूतपूर्व सैनिक वर्ग से उत्तम प्रकाष सिंह/उमेदसिंह को नियुक्ति प्रदान की है।

इस संबंध में अधिकतम जानकारी के लिए रंपेंसउमतण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर प्राप्त की जा सकती है। उन्होंनंे बताया कि चयनित पटवारी अपने नियुक्त आदेष जिला कलक्टर कार्यालय(भू-अभिलेख शाखा) कलेक्ट्रेट केम्पस से प्राप्त कर सकते है।

-----000-----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें