भीनमाल प्रतिभा खोज षिक्षा के साथ जरूरी है - चैधरी
भीनमाल । उप जिला कलेक्टर दौलतराम चैधरी ने कहा कि षिक्षा के साथ प्रतिभा खोज भी जरूरी है । उन्होने जिला स्तरीय कला उत्सव समारोह के उद्घाटन के दौरान रा.बा.उ.मा.वि.में मुख्य अतिथि के रूप बोलते हुए कहा कि कला उत्सव में बालिकाओं को प्रोत्साहन मिलता है ।
चैघरी ने समारोह के आयोजन के लिए विद्यालय को धन्यवाद दिया ।
नगरपालिका अध्यक्ष सांवलाराम देवासी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह भीनमाल के लिए सौभाग्य की बात है कि इसका जिला स्तरीय आयोजन यहां पर हो रहा है । उन्होने बालिकाओं को षिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने की अपील है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला षिक्षा अधिकारी ललितषंकर आमेटा ने कहा कि अल्प समय में इसका आयोजन किया गया तथा भीनमाल बालिका स्कूल ने इसके आयोजन का बीडा उठाया इसलिए मैं हृदय से आभारी हूॅ ।
राश्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा परिशद के प्रसार अधिकारी अषोक कुमार ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी । संस्था प्रधान कीर्ति वाजपेयी ने सभी आगुन्तको का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि चार स्तर की प्रतियोगिता में कुल 125 सम्भागियों ने भाग लिया ।
कार्यक्रम का संचालन मंजूलता गोस्वामी ने किया । इस अवसर पर भामाषाह गिरधारीलाल देवासी , अषोक देवासी , संदीप कुमार , सुभाश कुमार , पप्पु भाई , राजदुलारी सहित निर्णायक, टीम प्रभारी का बहुमान किया गया ।
कार्यक्रम में नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भण्डारी , दिलीप व्यास , दलपतसिंह , जयनारायण प्रसाद , हंसाराम राणा , षैलेश अग्रवाल , अल्का त्रिपाठी , प्रतिभा भोजक , रमिला षर्मा , ग्यारसी देवी सहित कई गण मान्य नागरिक उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें