शुक्रवार, 15 सितंबर 2017

मां बुला रही है, कहकर ले गया और फिर किया नाबालिग से दुष्कर्म

मां बुला रही है, कहकर ले गया और फिर किया नाबालिग से दुष्कर्म


उदयपुर शहर के उपनगरीय क्षेत्र हिरणमगरी में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग सराड़ा-सेमारी क्षेत्र के एक गांव की है और आरोपी पूर्व सरपंच का बेटा बताया गया है।




पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। आरोपी फरार है जिसकी तलाश शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, ये वारदात बीते दिन की है। जिसमें पीड़िता को आरोपी बहला-फुसलाकर ले गया और दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है कि आरोपी खरड़ गांव के पूर्व सरपंच लालूराम का पुत्र राजेश कुमार है।


minor girl rapped

आरोपी राजेश ने किशोरी को यह झांसा दिया कि कोर्ट में पेशी होने के कारण उसकी मां ने उसे भी वहां बुलाया है। इस पर बालिका आरोपी के विश्वास में आ गई। इस दौरान रास्ते में राजेश उसे काफी देर तक घुमाता हुआ सेक्टर-4 में पहुंचा, जहां उसके दोस्त का मकान था। यहां आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।

रेगिस्तान से आई खुशखबरी, गोडावण की संख्या 11 से 31 हुई

रेगिस्तान से आई खुशखबरी, गोडावण की संख्या 11 से 31 हुई

The Great Indian Bustard increase
विशाल भू-भाग में फैले मरूस्थलीय जिले जैसलमेर के पोकरण क्षेत्र से खुशीखबरी आई है। यहां द ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के रूप में पहचाना जाने वाला दुर्लभ राज्यपक्षी गोडावण की संख्या में पिछले तीन वर्षों में तीन गुना इजाफा हुआ है। पोकरण क्षेत्र से आई इस खबर के बाद वन्य प्रेमियों में खुशी की लहर है।



जानकारी के अनुसार 2015 में पोकरण के गोडावण रहवासी क्लोजर में गोडावण की संख्या 11 थी जो अब बढ़कर 2017 में 31 हो गई है। गोडावण के अंडों को सुरक्षित एवं संरक्षित रखना ही गोडावण की संख्या बढ़ने का सबसे बडा कारण है। वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार गत साल यहां आधा दर्जन मादा गोडावण ने अंदे दिए थे। वहीं इस वर्ष करीब 11 मादा गोडावण ने अंडे दिए हैं। इनमें से नन्हे गोडावण इन दिनों अठखेलियां कर जंगल में हर किसी के मन को भा रहे हैं।




गोडावण संरक्षण को लेकर विभाग स्तर पर सराहनीय प्रयास किए गए हैं। गोडावण प्रजनन व रहवासी स्थलों पर खुफिया कैमरों की नजर, अंडों के सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधन, क्लोजरों में पानी की समुचित व्यवस्था, गोडावण रहवासी क्लोजरों में अन्य हिंसक वन्यजीवों के प्रवेश पर पाबंदी जैसी सुविधाओं का विस्तार कर गोडावण संरक्षण को लेकर विशेष कार्य किए गए हैं।

प्रेमी जोड़े ने निगला जहर, युवक की मौत, युवती की हालत गंभीर

प्रेमी जोड़े ने निगला जहर, युवक की मौत, युवती की हालत गंभीर

Himachal Hamirpur couple committed suicide by consuming poisonप्रेमी जोड़े ने जहर खा लिया। युवक की मौत हो गई जबकि युवती की हालत गंभीर है। कुछ समय पहले ही दोनों की बातचीत शुरू हुई थी। मामला हिमाचल के हमीरपुर जिले के सुजानपुर का है। सुजानपुर में एक प्रेमी जोड़े ने जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर दोनों को सुजानपुर अस्पताल पहुंचाया गया।

उपचार के दौरान युवक की अस्पताल में मौत हो गई जबकि युवती को गंभीर हालत में उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर रेफर किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी अस्पताल में पहुंच गई। हालांकि तब तक युवक की मौत हो चुकी थी जबकि युवती बेसुध अवस्था में होने के चलते कोई बयान नहीं लिया जा सका।




फिलहाल, पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला प्रेस प्रसंग का बताया जा रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर कारणों की तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस जांच में अभी तक पुलिस को घटना से कोई सुसाइड नोट और अन्य कोई चीज नहीं मिल पाई है जिसके आधार पर जांच को कोई दिशा मिल सके।

प्रद्युम्न मर्डर केसः CM खट्टर बोले- CBI करेगी जांच, 3 महीने सरकार देखेगी स्कूल का कामकाज

प्रद्युम्न मर्डर केसः CM खट्टर बोले- CBI करेगी जांच, 3 महीने सरकार देखेगी स्कूल का कामकाज
cm Manohar Lal Khattar reaches pradyuman thakur home, announces cbi inquiry

प्रद्युम्न की मौत के ठीक एक हफ्ते बाद आज ह‌र‌ियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर उसके घर पहुंच परिजनों से मिले। उन्होंने परिवार को सांत्वना देने के साथ ही तीन बड़ी बातें कही हैं।

सीएम खट्टर ने प्रद्युम्न के परिजनों से मिलकर सीबीआई जांच कराने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि वो केंद्र सरकार को इस मामले की सीबीआई जांच के लिए सिफारिश करेंगे। उन्होंने कहा कि आज कल में सीबीआई को खत भेजा जाएगा।


रायन स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए तीन महीने के लिए उसके अधिग्रहण की भी बात कही है। इन तीन महीनों तक स्कूल सरकार के अधीन रहेगा और डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर इस स्कूल के प्रशासक होंगे।

मुख्यमंत्री के जाने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए प्रद्युम्न के पिता ने कहा कि उन्हें सरकार और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। उनकी लड़ाई स्कूल या उसके मालिकों से नहीं बल्कि स्कूल में बच्चों की सुरक्षा को लेकर है।

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपनी बेटी को दोबारा उस स्कूल में भेजेंगे तो वो बोले कि अभी हमारा पूरा परिवार सदमे में है। वह ये भी देखेंगे कि क्या उनकी बेटी इसके लिए मानसिक रूप से तैयार है ‌कि जिस स्कूल में तीन साल से वो अपने भाई के साथ जा रही थी अब जाना चाहती है या नहीं।

CBI करेगी गुड़गांव मर्डर की जांच: खट्टर; 3 महीने तक सरकार चलाएगी स्कूल

CBI करेगी गुड़गांव मर्डर की जांच: खट्टर; 3 महीने तक सरकार चलाएगी स्कूल
CBI करेगी गुड़गांव मर्डर की जांच: खट्टर; 3 महीने तक सरकार चलाएगी स्कूल
गुड़गांव. रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बच्चे के मर्डर केस की जांच अब सीबीआई करेगी। बच्चे के घर सांत्वना देने पहुंचे सीएम मनोहर लाल खट्टर ने यह आदेश दिया है। इसके साथ ही सरकार ने रेयान स्कूल का टेकओवर कर लिया है। तीन महीने तक इस स्कूल को सरकार ही चलाएगी। बता दें कि 8 सितंबर को रेयान स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ने वाले 7 साल एक बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। स्कूल बस के कंडक्टर ने बच्चे की हत्या का गुनाह कबूल किया है। बच्चे के पिता ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन दायर की है। बच्चे के पिता ने खुशी जताई...

- खट्टर शुक्रवार को मारे गए बच्चे के परिवार से मिलने उसके घर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों की मांग को देखते हुए हरियाणा सरकार ने यह केस सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है। वहीं स्कूल को 3 महीने के लिए सरकार ने टेक ओवर कर लिया है। डिप्टी कमिश्नर इसकी देखरेख करेंगे।

- बच्चे के पिता ने कहा है कि इस केस की सेंसिटीविटी को समझकर जांच सीबीआई को सौंपे जाने से मैं खुश हूं।




पिंटो फैमिली के विदेश जाने पर रोक

- कोर्ट ने तीनों के विदेश जाने पर रोक लगा दी। वहीं, गुरुवार शाम तक गुड़गांव हाईकोर्ट में अपील करने के लिए कहा। वहीं, गुड़गांव में एसआईटी ने हरपाल के अलावा सेक्शन-इन-चार्ज अंजु डुडेजा, निलंबित कार्यकारी प्रिंसिपल नीरजा बत्रा, पूर्वप्रिंसिपल राखी वर्मा, बस ड्राइवर सौरभ राघव, बस कॉन्ट्रैक्टर हरकेश प्रधान और 8 सुरक्षा गार्ड्स से भी पूछताछ की। बता दें कि ग्रुप के सीईओ रेयान पिंटो, उनके माता-पिता ग्रेस पिटों और ऑगस्टाइन पिंटो ने गिरफ्तारी के डर से हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की पिटीशन लगाई है।

केस की सुनवाई हरियाणा से बाहर करने की अपील

- उधर, स्कूल मैनेजमेंट के वकील केटीएस तुलसी ने पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई कि इस केस की सुनवाई हरियाणा से बाहर दिल्ली के साकेत कोर्ट में कराई जाए। सुप्रीम कोर्ट इस पर 18 सितंबर को सुनवाई करेगा।

क्या है मामला?

- गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को (8 सितंबर) को 7 साल के बच्चे का मर्डर कर दिया गया था। बॉडी टॉयलेट में मिली थी। इस मामले में पुलिस ने स्कूल बस के कंडक्टर अशोक कुमार को अरेस्ट किया था। आरोपी अशोक 8 महीने पहले ही स्कूल में कंडक्टर की नौकरी पर लगा था।

- अशोक ने मीडिया को बताया, ''मेरी बुद्धि भ्रष्ट हो गई थी। मैं बच्चों के टॉयलेट में था। वहां गलत काम कर रहा था। तभी वह बच्चा आ गया। उसने मुझे देख लिया। मैंने उसे पहले देखा, धक्का दिया। फिर खींच लिया। वह शोर मचाने लगा तो मैं डर गया। फिर मैंने उसे दो बार चाकू से मारा। उसका गला रेत दिया।''

अब तक तीन लोग अरेस्ट

- इस मामले में हरियाणा पुलिस ने अब तक मुख्य आरोपी कंडक्टर अशोक कुमार, एचआर हेड फ्रांसिस थॉमस और भोंडसी स्थित स्कूल कोऑर्डिनेटर को अरेस्ट किया है। वहीं, 55 से ज्यादा लोगों से पूछताछ हो चुकी है।

-फोरेंसिक टीम भी स्कूल में उस स्पॉट की जांच कर चुकी है, जहां बच्चे का मर्डर किया गया था।

एजुकेशन डायरेक्टोरेट को भेजी रिपोर्ट, 15 दिन में जवाब मांगा

- रेयान इंटरनेशनल स्कूल की जांच रिपोर्ट डिप्टी कमिशनर विनय प्रताप सिंह ने सोमवार को सेकंडरी एजुकेशन डिपार्टमेंट के डायरेक्टर को भेज दी है। स्कूल मैनेजमेंट से 15 दिन में जवाब मांगा है।

- बता दें कि डिप्टी कमिशनर को तीन मेंबर वाली जांच कमेटी ने रविवार को रिपोर्ट सौंपी थी। इसमें कई खामियां मिली थीं। ऐसे में स्कूल पर कार्रवाई एजुकेशन डायरेक्टोरेट करेगा।

- डिप्टी कमिशनर ने कहा कि स्कूल में सीसीटीवी कैमरे कम थे, ड्राइवर और कंडक्टर के लिए अलग से टॉयलेट नहीं था। बच्चों के टॉयलेट सुरक्षित नहीं थे।

- स्कूल की बाउंड्री वॉल टूटी थी। रैंप नहीं थे। आग बुझाने वाले सिलेंडर्स की डेट एक्सपायर हो चुकी थी। इम्प्लॉइज का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं था।

स्कूलों की सुरक्षा पर SC ने केंद्र और राज्यों को जारी किया नोटिस

- स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा तय करने की मांग संबंधी एक पिटीशन पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केंद्र और राज्यों को नोटिस जारी किया है। इस पर तीन हफ्ते में जवाब मांगा गया है।

- यह पिटीशन वकील आभा शर्मा और कुछ अन्य वकीलों ने दायर की है। इसमें कहा गया है कि स्कूलों में सुरक्षा को लेकर गाइडलाइंस तो हैं, लेकिन उन्हें कोई फॉलो नहीं करता।

CBSE ने भी जारी की थी गाइडलाइन

- बच्चों की सिक्युरिटी के संबंध में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने गुरुवार को स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी की थी। इसमें सेफ्टी ऑडिट, सीसीटीवी, पुलिस वेरिफिकेशन, साइकोमेट्रिक इवैल्यूएशन, पेरेंट्स-टीचर-स्टूडेंट कमेटी का जिक्र किया गया।

गाइडलाइन में कहा गया...

1) सीबीएसई की गाइडलाइन्स नहीं मानने पर स्कूल की मान्यता रद्द कर दी जाएगी।

2) स्कूल के स्टाफ को ट्रेनिंग दी जानी चाहिए, ताकि वे बच्चों को किसी भी तरह के अब्यूज से बचाने की अपनी जिम्मेदारी को समझे और निभा सकें।

3) स्कूल कैम्पस में बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरी तरह से स्कूल अथॉरिटीज की होगी। यह एक बच्चे का फंडामेंटल राइट है कि वो पढ़ाई कर सके और उसे ऐसा माहौल मिले, जिसमें वो खुद को सुरक्षित महसूस कर सके। उसके मन में किसी तरह के अब्यूज या हैरेसमेंट का डर ना हो।

4) स्कूल सेक्शुअल हैरेसमेंट कम्प्लेंट कमेटी बनाएं। पाक्सो एक्ट के तहत कमेटी बनाई जाए। लोगों, स्टाफ, पैरेंट्स और स्टूडेंट की शिकायतों पर ध्यान देने के लिए भी अलग से कमेटी बनाई जाए।

पाली 12 हथियार तस्करों से अब तक 16 पिस्टल जिंदा कारतूस बरामद



 पाली 
12 हथियार तस्करों से अब तक 16 पिस्टल जिंदा कारतूस बरामद
अवैध रूप से 30 से 35 हजार रुपए में पिस्टल बेचते है तस्कर, जोधपुर का एक और आरोपी गिरफ्तार
एमपी से जोधपुर संभाग तक फैला है हथियार तस्करी का नेटवर्क

मध्यप्रदेश से लेकर जोधपुर, पाली और सिरोही जिले के 12 आरोपियों को किया गिरफ्तार
 पाली

अवैधरुप से हथियार बनाने से लेकर मध्यप्रदेश से लेकर जोधपुर संभाग में सप्लाई करने वाले रैकेट में शामिल जोधपुर के शेरगढ़ थाने के केतु कलां निवासी रिछपालसिंह राजपूत पुत्र पृथ्वीसिंह को रानी थाना पुलिस ने बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया। उसके ठिकाने से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद की है। रानी थाना पुलिस ने किशनपुरा गांव के युवक से पिस्टल मिलने के बाद कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए अब तक एमपी से जोधपुर संभाग में फैले हथियार तस्करी के रैकेट में शामिल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह में शामिल आरोपियों की निशानदेही पर रानी पुलिस ने अब तक 16 पिस्टल 10 जिंदा कारतूस बरामद किए है।

रानी थाना प्रभारी दीपसिंह भाटी ने बताया कि मई माह में रानी थाना पुलिस नाडोल चौकी प्रभारी कमलसिंह की टीम ने रानी के निकट किशनपुरा गांव के मुकेश चौधरी से रिवाल्वर बरामद की थी। उस आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने हथियार बनाने से लेकर सप्लाई बेचने वाले पूरे रैकेट का खुलासा करते हुए अब तक अलग-अलग जगह पर दबिश देकर 12 मुल्जिम को गिरफ्तार किया किया है, जबकि 16 पिस्टल कारतूस बरामद किए है।

हथियारबनाने वाले से लेकर बेचने वाले तक पकड़े गए : हथियारतस्करी गिरोह चलाने वाले रैकेट के सरगना अर्जुनदान चारण निवासी बिराई से पूछताछ के बाद मध्यप्रदेश के धार जिले में सिंगाणा निवासी हथियारों के सौदागर मुकेशसिंह सरदार पुत्र छगनसिंह को गिरफ्तार किया है। जोधपुर के देचू थाना क्षेत्र के जेठाणिया निवासी नंद किशोर उर्फ नंदू भादू पुत्र गुमानाराम जाट के साथ चांचलवा, बालेसर निवासी दल्लेखान पुत्र नीजू खान सिंधी मुसलमान जोधपुर में चांदणा भाखर इलाके के शिव कॉलोनी निवासी सवाई सुथार पुत्र देवाराम को भी पकड़ा था। इससे पहले पुलिस ने पुलिस ने जोधपुर के बिराई हाल मध्यप्रदेश निवासी हथियार तस्कर रैकेट के सरगना अर्जुनदान चारण उसके साथी जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद कैदी -ओंकारसिंह राजपूत निवासी पोमावा, सुमेरपुर महिपालसिंह चारण निवासी चांचलवा, देचू, सिरोही के वेरपुरा गांव में रहने वाला जितेंद्रसिंह पुत्र भभूतसिंह राजपूत को भी गिरफ्तार किया। बुधवार रात को रानी थाना पुलिस ने शेरगढ़ थाना क्षेत्र के केतु कलां निवासी रिछपालसिंह राजपूत पुत्र पृथ्वीसिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पिस्टल भी बरामद की।

जालोर/रानीवाड़ा महिला कांस्टेबल पर मिलने का दबाव डालने वाला जसवंतपुरा एसएचओ लाइन हाजिर



 जालोर/रानीवाड़ा 
महिला कांस्टेबल पर मिलने का दबाव डालने वाला जसवंतपुरा एसएचओ लाइन हाजिर
ऑडियो की बातचीत के अंश : मिलने की जिद पर अड़ा रहा थानेदार

 जालोर/रानीवाड़ा

जसवंतपुराथानाधिकारी पूनमसिंह को एक महिला कांस्टेबल के साथ फोन पर मिलने का दबाव डालने के आरोप में एसपी विकास शर्मा ने लाइन हाजिर किया है। थाना प्रभारी का महिला कांस्टेबल से बातचीत के दो ऑडियो पिछले दो दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। इस ऑडियो में थानेदार महिला कांस्टेबल को मिलने का कह रहा है साथ ही उसके डीपी में लगे फोटो को खूबसूरत बताते हुए तारीफ भी कर रहा है। ऑडियो वायरल होने तथा थानेदार के खिलाफ महिला कांस्टेबल की शिकायत के बाद थानाधिकारी पूनमसिंह को पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने लाइन हाजिर कर दिया है। इधर, थानाधिकारी का कहना है कि महिला कांस्टेबल से बात जरूर हुई, लेकिन वह मेरी बेटी समान है। ये किसी ने षडय़ंत्र रचते हुए उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया है।

गौरतलब है कि जसवंतपुरा थानाधिकारी पूनमसिंह के एक महिला कांस्टेबल से बातचीत के दो ऑडियो वायरल हुए हैं। एक ऑडियो में वह कांस्टेबल को मिलने के लिए रामसीन तक आने काे कह रहा है। इसके अलावा फोटो में खूबसूरत लगने की बात कहते हुए शेर पढ़कर भी सुना रहा है। महिला कांस्टेबल ने रामसीन आने से मना किया तो थानेदार कांस्टेबल के घर मम्मी-पापा से मिलने के बहाने आने का भी बोल रहा है।

बदनाम करने की साजिश की है

^जालोरमें नियुक्ति के दौरान से ही पहचान थी। महिला कांस्टेबल मेरी बेटी के समान है। ये किसी ने षडय़ंत्र रचते हुए बदनाम करने की साजिश की है। -पूनमसिंह, आरोपी थानाधिकारी, जसवंतपुरा

पूनमसिंह : क्या कर रहे हो, रेस्ट कर रहे हो? कहां पर हो?

कांस्टेबल: कोर्ट जा रही हूं।

पूनमसिंह: इतना भी टाइम नहीं मिलता कि फोन करो, मुझे ब्लैक लिस्ट में डाल दिया?

कांस्टेबल: नहीं सर, आप सिम का नाम बता दो।

पूनमसिंह:आप क्या चाहते हो, मेरे से लड़ाई करना चाहते हो?

कांस्टेबल: नहीं सर, पर आप का सिम नंबर बताओ।

पूनमसिंह: फालतू बात मत करो, इस टॉपिक को छोड़ो।

कांस्टेबल: नहीं सर, यह सिम कौनसी है बताओ।

पूनमसिंह: गलत बात मत करो, छोड़ो, ये बताओ गांव कब जा रहे हो?

कांस्टेबल: गांव तो सर, कल जाऊंगी।

पूनमसिंह: इधर नहीं आओगे?

कांस्टेबल: नहीं सर, मेरी तबीयत खराब होती है वहां आकर।

पूनमसिंह: रामसीन में क्या तकलीफ है। वहां तक जाओ।

कांस्टेबल: नहीं सर, वहां भी नहीं, मैं सीधे जाऊंगी घर।

पूनमसिंह:घर पर सकता हूं, पापा-मम्मी से मिलने?

कांस्टेबल: आपकी इच्छा

पूनमसिंह: फोटो देख रहा था, गजब का फोटो है (हंसते हुए) और सुनो। (मोबाइल स्टेटस पढ़ते हुए)राह में कितने ही कांटे क्यों जाएं, आवाज दोगे तो आएंगे जरूर। ... और मैं निवेदन कर रहा हूं तो भी नहीं रहे।

कांस्टेबल: ठीक है सर, मैं कोर्ट जा रही हूं। और उसने फोन काट दिया। थानेदार हैलो-हैलो बोलता रहा।

थानेदार पूनमसिंह।

बाड़मेर रिश्वत के बदले अस्मत ऑडियो मामले में महिला थाने के थानाधिकारी सस्पेंड



बाड़मेर रिश्वत के बदले अस्मत ऑडियो मामले में महिला थाने के थानाधिकारी सस्पेंड
बाड़मेर

जोधपुरआईजी हवासिंह घुमरिया ने बाड़मेर जिले के महिला थाने के थानाधिकारी रणवीरसिंह को सस्पेंड कर दिया है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व महिला थाने के थानाधिकारी का एक महिला से बातचीत के विवादित ऑडियो वायरल हुए थे। इसके बाद दो दिन पूर्व ही एसपी गगनदीप सिंगला ने थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया था। अब आईजी हवासिंह घुमरिया ने रणवीरसिंह के विरुद्ध गंभीर आरोपों की जांच के आदेश देते हुए सस्पेंड कर दिया है। निलंबन अवधि में निर्वाह भत्ता राजस्थान सेवा नियम के नियम 53 के प्रावधानानुसार वेतन का आधा भाग वेतन और महंगाई भत्ता नियमों के अनुसार देय होगा। निलंबन काल में मुख्यालय पुलिस लाइन पाली किया गया है।

बाड़मेर सरकारी स्कूल की छात्रा से ज्यादती की सूचना से सनसनी, कलेक्टर-एसपी रात को पहुंचे स्कूल



बाड़मेर सरकारी स्कूल की छात्रा से ज्यादती की सूचना से सनसनी, कलेक्टर-एसपी रात को पहुंचे स्कूल
बच्ची के पिता ने रोते हुए मीडिया को बताया कि बच्ची के साथ कुछ गलत हुआ है, लेकिन मुझे कानून पर भरोसा है 


रात 3:15 बजे तक पुलिस नतीजे पर नहीं पहुंची, प्रतिष्ठित स्कूल से जुड़ा मामला 
| बाड़मेर

शहरके जैसलमेर रोड स्थित एक प्रतिष्ठित सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छह वर्षीय मासूम बालिका के साथ ज्यादती की सूचना से सनसनी फैल गई। इसके बाद पुलिस बेड़े में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद कलेक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते, एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला, एएसपी रामेश्वर लाल मेघवाल सहित कई पुलिस अधिकारी स्कूल पहुंचे। देर रात तक स्कूल में मासूम से ज्यादती के मामले को लेकर स्कूल प्रशासन से पूछताछ और जांच की गई। लेकिन पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। एसपी ने दावा किया कि अभी तक ऐसी घटना को वे कंफर्म नहीं कर रहे हैं, लेकिन परिजनों का कहना है कि बालिका के साथ स्कूल में गलत काम हुआ है। मामले को संदिग्ध मान पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है। इसको लेकर देर रात तक परिजनों की ओर से पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं दी गई।

जानकारी के अनुसार कक्षा दो में पढ़ने वाली छह साल की बच्ची की तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे शाम को शहर के निजी अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद बच्ची के साथ कुछ गलत होने का अंदेशा जताया और पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस पहुंची और उसको जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। इस संबंध में स्कूल के प्राचार्य को भी सूचना दी गई। इसके बाद कलेक्टर एसपी समेत पुलिस अफसर स्कूल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की गई। रात 3 बजे तक एसपी-कलेक्टर सहित पुलिस की टीमें मामले की पड़ताल में जुटी रही।इस मामले को लेकर एसपी ने बताया कि अभी तक यह साफ नहीं हुआ हैं कि बच्ची के साथ ज्यादती हुई है। इसको लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।


मुझे कानून पर भरोसा है : इधरपीड़ित बच्ची के पिता ने मीडिया से बताया कि बच्ची के साथ कुछ गलत हुआ है, लेकिन मुझे कानून पर भरोसा है। पुलिस के सामने रोते हुए बोल पड़े कि मेरी बेटी को न्याय मिलना चाहिए।

रात 2 बजे कलेक्टर-एसपी जिला अस्पताल पहुंचे, परिजनों और बच्ची से मिले: देररात 2 बजे कलेक्टर-एसपी जिला अस्पताल पहुंचे, जहां बालिका के माता-पिता से मिले। परिजनों को आश्वस्त किया कि अगर कुछ गलत हुआ तो इंसाफ जरूर मिलेगा।

स्कूल में चार घंटे अधकारियों की परेड, फुटेज खंगाले: स्कूलमें बालिका के साथ ज्यादती की आशंका पर एसपी, कलेक्टर, एएसपी, स्कूल प्राचार्य, पुलिस इंस्पेक्टर सहित कई अधिकारी चार घंटे तक परेड करते रहे। एसपी ने स्कूल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले और स्कूल स्टाफ से पूछताछ भी की। रात 10.30 बजे एसपी, 11.15 बजे कलेक्टर, 11.30 बजे एएसपी, 11.35 बजे सेना पुलिस स्कूल पहुंची। अलग-अलग पहलुओं को लेकर जानकारी जुटाई और पड़ताल की, लेकिन देर रात तक कोई भी अधिकारी पुष्टि करने से बचता रहा।

बाड़मेर/चौहटन पुलिस ने डेढ़ माह तक गैंगरेप के आरोपियों को नहीं पकड़ा, आत्महत्या के 70 घंटे बाद आरोपी गिरफ्तार



 बाड़मेर/चौहटन
पुलिस ने डेढ़ माह तक गैंगरेप 
के आरोपियों को नहीं पकड़ा, आत्महत्या के 70 घंटे बाद आरोपी गिरफ्तार 

यह है पूरी घटना

सांसद सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भी समर्थन दिया

70 घंटे तक न्याय के लिए डटे रहे परिजन समाज के लोग, 200 किमी. दूर से आरोपियों को पकड़ा

परिजनों ने शव उठाया, दोषी अधिकारियों के खिलाफ दिए जांच के आदेश

बाड़मेर/चौहटन

चौहटनथाना क्षेत्र के बूठ राठौड़ान गांव निवासी एक विवाहिता के साथ गैंगरेप की घटना के डेढ़ माह बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने और आरोपियों की ओर से जान से मारने की धमकियों से आहत विवाहिता की ओर से आत्महत्या कर ली। दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे, पुलिस के खिलाफ गुस्सा फूटा। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव उठाने से इंकार कर दिया। पीड़िता की मौत के बाद तीन थानों की पुलिस ने 70 घंटे में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया तब जाकर प्रदर्शनकारी शव उठाने पर राजी हुए। इधर एसपी ने चौहटन थाने के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश कर दस दिन में रिपोर्ट पेश करने के एएसपी को निर्देश दिए है।

विवाहिता की आत्महत्या के बाद मेघवाल समाज के सैकड़ों लोग धरना देकर बैठ गए। गुरुवार को सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने भी लोगों से मुलाकात की और समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि एसपी से बात करेंगे कि लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से भी करेंगे। इसके अलावा विधायक तरुणराय कागा, पूर्व विधायक पदमाराम, अधिवक्ता सूरताराम मेघवाल, मेघवाल सेवा समिति के अध्यक्ष शेखावत ख्याला, पूर्व जिला परिषद सदस्य पूंजाराम कागा, पूर्व सरपंच नरसिंगाराम सूदरा, चौहटन प्रधान कुम्भाराम सेंवर , रावताराम मेघवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। प्रतिनिधि मंडल की एएसपी रामेश्वरलाल मेघवाल से वार्ता हुई।

सो रही विवाहिता को उठा ले गए, बंधक बनाकर किया था गैंगरेप: 22जुलाई 2017 की रात 10 बजे बूठ राठौड़ान निवासी एक विवाहिता के घर में लखसिंह पुत्र खेतसिंह तनसिंह पुत्र खेतसिंह घर में घुसे और विवाहिता को जबरन उठाकर ले गए। खेत में ले जाकर गैंगरेप किया गया। 24 जुलाई को चौहटन थाने में मामला दर्ज हुआ,लेकिन पुलिस आरोपियों को बचाती रही। इधर, आरोपी पीड़िता को लगातार जान से मारने की धमकियां देते रहे। राजीनामा करने का दबाव डाला। पीड़िता और उसके परिजन आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग लेकर 17 28 अगस्त को एसपी गगनदीप सिंगला से मिले और पूरे घटनाक्रम से अवगत करवाया। इस मामले में कोई कार्रवाई होते देख विवाहिता ने 11 सितंबर की रात पानी की डिग्गी में कूद कर आत्महत्या कर ली।

विवाहिता के आत्महत्या करने के बाद परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया और शव को मोर्चरी में रखकर सड़कों पर उतर आए। परिजनों की मांग थी कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी होगी, तभी शव को उठाएंगे।

ऐसे में पुलिस की सांस फूल गई। सैकड़ों लोग 70 घंटे तक न्याय के लिए डटे रहे। धरना-प्रदर्शन किया। एसपी ने आरोपियों को ढूंढ़ने के लिए छह थानों को तीन टीमें बनाई। तीन दिनों में 200-200 किमी. दूर तक पुलिस आरोपियों को पकड़ कर ले आई। बुधवार को आरोपी तनसिंह को गुजरात के भुज से तो गुरुवार को आरोपी लखसिंह को शिव क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद परिजनों ने शव उठाया। राजीनामे के लिए दबाव डालने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग भी पुलिस ने मान ली है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद परिजनों ने शव उठा लिया।

गुरुवार, 14 सितंबर 2017

अजमेर की एक और ऊंची छलांग जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल दिल्ली में हुए सम्मानित



अजमेर की एक और ऊंची छलांग जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल दिल्ली में हुए सम्मानित


उन्नत भारत अभियान के तहत देश के शीर्ष पांच जिलों में चयन
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल दिल्ली में हुए सम्मानित
मुण्डोती गांव में हुए कामों के आधार पर मिला मुकाम
अजमेर, 14 सितम्बर। ‘‘जहां चाह, वहां राह’’ हमारे समाज की यह कहावत मुण्डोती गांव पर पूरी तरह सटीक बैठती है। गांव के लोगों ने अपने जीवन स्तर में सुधार और गांव की दशा व दिशा बदलने का फैसला किया, उनके इस निर्णय में प्रशासन और विभिन्न संस्थाएं भागीदार बने। इस जज्बे का शानदार परिणाम सामने आया है। किशनगढ़ उपखण्ड का मुण्डोती गांव अब पूरे देश में पहचाना जाएगा। मुण्डोती में स्वच्छता से जुड़े हुए विभिन्न विकास कार्यों और नवाचारों को देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जिले का चयन उन्नत भारत अभियान के तहत देश के शीर्ष पांच जिलों में किया है। इस विशिष्ट उपलब्धि पर जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल को आज गुरूवार को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने सम्मानित किया।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे उन्नत भारत अभियान के तहत मुण्डोती गांव को चयनित कर विभिन्न कार्य करवाए गए। गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी घरों में शौचालयों का निर्माण कराया गया। गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र पर सैनेट्री नैपकिन वैण्डिंग मशीन लगायी गई। गांव में सभी आम रास्तों पर गंदे पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण, मॉडल तालाब का निर्माण एवं चारागाह से अतिक्रमण हटाकर वृक्षारोपण करवाया गया। गांव के विभिन्न समूहों ने जिला प्रशासन सहित विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर लगातार सफाई का अभियान चलाया। इन कामों का आंकलन करने के बाद पिछले दिनो देश भर से 28 जिलो ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय में 7 सदस्यीय समिति के समक्ष अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस रिपोर्ट के आधार पर अजमेर जिले के काम को देश के शीर्ष पांच जिलो में चुना गया।

उन्होंने बताया कि गांव को आदर्श रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां जिला प्रशासन, जिला परिषद, स्वच्छ भारत मिशन, केन्द्रीय विश्वविद्यालय अजमेर, मुण्डोती ग्राम पंचायत, एसडब्ल्यूआरसी तिलोनिया एवं स्थानीय यूथ क्लब के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां संचालित की गई। इसके तहत गांव में सभी नागरिकों को एकत्र कर संकल्प सभा का आयोजन किया गया। गांव में 273 नए शौचालयों का निर्माण कर गांव को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया। गांव के विकास के लिए विकास कमेटियों तथा निगरानी दल गठित कर कार्य शुरू किए गए। घर-घर कचरा संग्रहण के साथ ही प्रत्येक घर पर जागरूकता के लिए अभियान को आगे बढ़ाया गया। सैन्ट्रल यूनिवर्सिटी के शिक्षकों एवं अधिकारियों ने गांव में प्रचार-प्रसार गतिविधियों तथा बिहेवियर चेंज कैम्पेन चलाकर लक्ष्य अर्जित करने की दिशा में कदम बढ़ाए गए। ग्रामीणों ने भी इसमें पूरा सहयोग दिया और खुले में शौच को अलविदा कह दिया। लिक्विड वैस्ट मैनेजमेंट के तहत छोट-छोटे गड्डे खोदकर मामूली बजट से सोक पिट निर्माण कराए गए। कचरा पात्र सभी जगह रखवाए गए। घर-घर कचरा एकत्र करने के लिए दो साईकिल रिक्शों की व्यवस्था की जाकर घर-घर कचरा एकत्र किया जा रहा है। इस सफाई अभियान में पूरे गांव ने साथ दिया। गांव में चल रहे इन कामों की प्लानिंग और मॉनिटरिंग के लिए प्रत्येक गुरूवार को बैठक आयोजित की जाती है। इसी तरह प्रत्येक रविवार को गांव में सफाई अभियान चलाया जाता है।

जिला कलक्टर ने बताया कि गांव की 50 बीघा चारागाह जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कर एक नई पहल की गई है। यहां गांव का प्रत्येक परिवार अपने पूर्वजों की याद में पौधारोपण कर रहा है। गांव के तालाब को मॉडल तालाब बनाने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया गया। गांव के सशक्तिकरण के लिए यहां मुण्डोती स्मृति उद्यान, मुण्डोती ग्रामीण युवक मण्डल और विलेज डवलपमेन्ट कमेटी का गठन किया गया है। मुण्डोती गांव में आम रास्ते की दीवारों पर आकर्षक पैन्टिंग करवाई गयी है, साथ ही यहां दीवारों पर जागरूकता संदेश भी लिखवाये जायेंगे।



जिला लोक शिकायत एवं सतर्कता समिति की बैठक
सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का गम्भीरता के साथ निस्तारण करें ः अतिरिक्त जिला कलक्टर

अजमेर, 14 सितम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री कैलाश चन्द शर्मा ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जिला स्तरीय सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का गम्भीरता के साथ समय पर निस्तारण करें ताकि आमजन को राहत मिल सके।

श्री शर्मा गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत आयोजित जनसुनवाई एवं जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का अधिकारी विस्तृत अध्ययन करें तथा जो रिपोर्ट मांगी गई है उसे बैठक में लेकर उपस्थित हो। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई के तहत परिवादी अपनी समस्या राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर भी दर्ज करवा सकता है। इसके लिए 181 नम्बर पर अपनी समस्या बतानी होगी। उन्होंने सभी अधिकारियों से राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का भी समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।

जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक को अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद शर्मा एवं स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक श्री किशोर कुमार ने संयुक्त रूप से ली। बैठक में कुल 55 मामलों की जनसुनवाई की गई। जिसमें 11 प्रकरण पूर्व के दर्ज थे।

इस मौके पर ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत, जिला स्तरीय सतर्कता समिति के मनोनीत सदस्य श्री भगवानदास, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री डी.के.विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री अरूण गर्ग सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।



मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान  गांव में बना दी नाडी, अब नहीं होगी पानी की दिक्कत

नसीराबाद के पास दिलवाड़ा गांव में हुआ काम बना मिसाल

अजमेर, 14 सितम्बर। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में खेती और पेयजल समस्या के निराकरण के लिए वरदान साबित हो रहा है। नसीराबाद के पास दिलवाड़ा ग्राम पंचायत में अभियान के तहत काना बाबा के कुंए के पास नाडी एवं वेस्ट वियर निर्माण ने आसपास के इलाके की तस्वीर बदल दी है। यहां नाडी बनने से ना सिर्फ फसलों के लिए पानी का संकट खत्म हो गया बल्कि आसपास के कुंओं का जलस्तर भी ऊपर आ गया है। पशुओं के लिए भी उनके बाड़े के पास ही पानी उपलब्ध हो जाने से पशुपालकों को फायदा हुआ है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत सर्वेे में यह बात सामने आयी थी कि दिलवाडा में भूमिगत जल स्तर बहुत नीचे चला गया है। गांव में किसानों को खेती के लिए वर्षा के जल पर ही निर्भर रहना पड़ता है। साथ ही पशुओं के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं था। वर्षा जल से होने वाले मिट्टी के कटाव से बुआई क्षेत्र भी लगातार कम होता जा रहा था।

उन्होंने बताया कि तकनीकी सर्वे के पश्चात दिलवाड़ा में कानाबाबा के कुंए के पास नाडी और वेस्ट वियर निर्माण का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत नाडी निर्माण के बेहद सुखद परिणाम सामने आए हैं। नाडी में पहली ही बरसात में पर्याप्त पानी आ गया। अब नाडी में इतना पानी है कि किसान रबी व खरीफ की फसलों के लिए वर्षा पर निर्भर नही रहेगा।

श्री गोयल ने बताया कि भूमिगत जल स्तर में भी आश्चर्य जनक रूप से वृद्धि हुई है। आसपास के कुंओं में जलस्तर काफी ऊपर आ गया है । नाडी में फिलहाल 2.2 हजार क्यूबिक मीटर जल की उपलब्धता है। इससे क्षेत्र का पेयजल कृषि व पशुधन को फायदा होगा।



कौशल विकास की राह में सहायक होगा मंथन कार्यक्रम
अजमेर, 14 सितम्बर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अजमेर के समस्त अधिकारियों, प्रशिक्षकों एवं कर्मचारियों को ट्रेनिंग पार्टनर मारूती सुजुकी, गुडगांव द्वारा अनंता स्पा एण्ड रिसोर्ट पुष्कर में मंथन कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

संस्थान के प्रधानाचार्य नरेश शर्मा ने बताया कि मंथन का शुभारम्भ उप निदेशक प्राविधिक शिक्षा अशोक नागर ने किया। मारूती सुजुकी के प्रबंधक ओ.पी.शर्मा के अनुसार मंथन के द्वारा प्रशिक्षकों को कौशल विकास के नए आयामों एवं विकसित घटकों में प्रबंधन की आवश्यकताओं का हुनर सिखाया जा रहा है, ये प्रशिक्षण मारूती सुजुकी के मोटिवेशनल गुरू सुब्रमणियम द्वारा प्रदान किया जा रहा है ताकि संस्थान के प्रशिक्षक कौशल प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों में निखार ला सके। संस्थान उपाचार्य रामनिवास ने इस कार्यक्रम को प्रशिक्षणार्थियों हेतु साबित होना बताया। संस्थान के प्लेसमेंन्ट प्रभारी शैलेन्द्र माथुर के अनुसार इस कार्यक्रम का समापन शनिवार को होगा, करीबन साठ कर्मी लाभान्वित होंगे।



भवन निर्माण, मरम्मत स्वीकृति 14 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक प्रभावी नही रहेगी
अजमेर, 14 सितम्बर। मोहर्रम 2017 की व्यवस्था को देखते हुए निगम द्वारा दी गई भवन निर्माण, मरम्मत की स्वीकृति 14 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक प्रभावी नही रहेगी।

नगर निगम के आयुक्त श्री हिमांशु गुप्ता ने बताया कि संबंधित क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नही करेंगे, ना ही अधूरे कार्य को पूरा करेंगे और ना ही इन क्षेत्र में निर्माणाधीन भवन के आगे भवन निर्माण से संबंधित सामग्री जैसे ईट, चूना पत्थर, रोडी , बजरी, पट्टियां, सीमेन्ट, मलबा आदि एकत्रित करेंगे, ना ही रोड कटिंग करेंगे। ऎसा पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति केे विरूद्ध नियमानुसार चालान किया जाएगा एवं विभागीय स्तर पर तुरन्त कार्यवाही की जाएगी एवं निगम द्वारा दी गई भवन निर्माण, मरम्मत की स्वीकृति निरस्त कर दी जाएगी।

क्षेत्र जिसमें उक्त अवधि में पाबंदी लगाई गई

दरगाह बाजार, नला बाजार, अन्दर कोट, खादिम मौहल्ला, ईमाम बाड़ा, सोलह खम्बा, लंगर खाना गली, फूल गली, डिग्गी, खजुर रोड, पन्नीग्राम चौक, शौरग्रान चौक, तारागढ़ रोड घाटी से विश्राम स्थली, लौंगिया मौहल्ला, कुम्हार मौहल्ला, बाबुगढ़ क्षेत्र नला बाजार घसेटी बाजार होते हुए डिग्गी बाजार, धान मण्डी क्षेत्र, मोती कटला, कडक्का चौक, घोसी मौहल्ला, ईमली मौहल्ला, लाखन कोटड़ी, सिलावट मौहल्ला, नला बाजार से मदार गेट व आसपास के क्षेत्र सिनेमा रोड इत्यादि क्षेत्र।



राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष शुक्रवार को आएंगी
अजमेर, 14 सितम्बर। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी शुक्रवार 15 सितम्बर को प्रातः 10 बजे जयपुर से अजमेर पहुंचेगी। वे यहां रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एज्यूकेशन में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित कार्यशाला में भाग लेंगी। वे सांय जयपुर प्रस्थान करेगी।



गृह मंत्री शुक्रवार को ब्यावर आएंगे
अजमेर, 14 सितम्बर। गृह मंत्री श्री गुलाब चंद कटारिया शुक्रवार 15 सितम्बर को सांय 3 बजे जयपुर से ब्यावर पहुंचेगे। वे यहां राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जिला शैक्षिक सम्मेलन में भाग लेंगे। गृह मंत्री सांय उदयपुर प्रस्थान कर जाएंगे।

चूरू महेन्द्र गोदारा हत्याकांड का नामजद मुल्जिम गिरफ्तार

  चूरू महेन्द्र गोदारा हत्याकांड का नामजद मुल्जिम गिरफ्तार
             
          मुकदमा नम्बर 68/17 धारा 302, 147,148,149, 120बी भादस व 27 आम्र्स एक्ट पुलिस थाना दूधवाखारा में मृतक महेन्द्र गोदारा हत्याकांड का नामजद मुलजिम सुरजीत कुमार पुत्र राजूराम जाति मेघवाल उम्र 25 साल निवासी बीदासर पुलिस थाना बलारा जिला सीकर जिसका अदालत से स्थायी वारंट जारी है जो घटना के बाद से ही फरार था को मुखबिर की इतला से थानाधिकारी श्री बलवन्त सिंह मय श्री कृपालसिंह हैड कानि 48,श्री राकेष कुमार कानि 1044,सज्जन कुमार कानि 1136, श्री सुषील कुमार कानि 1055, विजयसिंह कानि 987 ने एक बोलेरा पिकअप बिना नम्बरी सहित बाद पुछताछ गिरफतार किया गया है।  
                                                                 
 
                                                              

जैसलमेर सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारित करावें -जिला कलक्टर मीना



जैसलमेर सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारित करावें -जिला कलक्टर मीना
समिति में 8 प्रकरणों का हुआ निस्तारण
जैसलमेर, 14 अगस्त। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता से लेते हुए निस्तारण की कार्यवाही करावें ताकि इस उच्च स्तरीय फोर्म से लोगों को समय पर राहत मिले। उन्होंने समिति में दर्ज प्रकरणों पर विस्तार से समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारी को निर्देष दिये की वे इसमें सकारात्मक भाव रखते हुए परिवादी की समस्या को निपटावें एवं उन्हें समय पर राहत दें। बैठक में समिति में दर्ज 29 प्रकरणों में से विभागीय अधिकारियों द्वारा आवष्यक कार्यवाही करने पर 8 प्रकरणों का निस्तारण किया गया जिससे परिवादियों को राहत मिली है।

जिला कलक्टर मीना ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, सदस्य कमल ओझा, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर हंसमुख कुमार, फतेहगढ रणसिंह, उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे के साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान परिवादी धामलराम निवासी पारेवर के मामले में विकास अधिकारी जैसलमेर द्वारा शौचालय निर्माण का भुगतान करने पर यह मामला समिति स्तर पर निस्तारित कर दिया गया। इसी प्रकार परिवादी मनोहरसिंह निवासी लुद्रवा के मामले में प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबो को लाभ नहीं मिलने के मामले में विकास अधिकारी ने बताया कि टीम द्वारा जांच की गई एवं पात्र लोगों की सूची का सत्यापन भी करवा दिया है इसलिए यह प्रकरण निस्तारित कर दिया गया है। परिवादी सुमारखां निवासी कुछडी द्वारा एक ही परिवार के लोगों को अधिक कार्य स्वीकृत करने के मामले मे विकास अधिकारी सम ने बताया कि इसकी जांच कर ली गई है एवं एक परिवार को 7-8 कार्य स्वीकृत किए गए थे जिसमें से 3 कार्य ही स्वीकृत किए है बाकी कार्य निरस्त कर दिये है। यह प्रकरण भी समिति स्तर से निस्तारित कर दिया लेकिन जिला कलक्टर ने इस मामले में केवल एक ही गे्रवल सडक का कार्य स्वीकृत करने वहीं ग्राम सेवक के खिलाफ इस कृत्य के लिए कार्यवाही करने के निर्देष दिये।

इसी प्रकार परिवादी गागनखां के सूचना अधिकार के तहत सूचना नहीं देने के मामले में विकास अधिकारी ने बताया कि परिवादी को सूचना प्रदान कर दी गई है एवं उसने स्वयं भी लिखकर दे दिया है इसलिए यह प्रकरण भी निस्तारित कर दिया गया। परिवादी श्रवणसिंह निवासी कीता के मामले में विकास अधिकार सम ने बताया कि परिवादी की वांछित सूचना दिलवा दी है इसलिए यह प्रकरण भी निस्तारित कर दिया गया। जिला कलक्टर ने विकास अधिकारियों को सख्त निर्देष दिये कि वे सूचना के अधिकार के मामले में ग्रामसेवकों को पाबंद कर दें कि समय पर सूचना देवें। परिवादी ठाकराराम द्वारा प्रधानमंत्री आवास सूची में नाम नहीं जोडने की षिकातय के संबंध में विकास अधिकारी जैसलमेर ने बताया कि परिवादी पूर्व में आवास का लाभ ले चुका है एवं वह प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र नहीं है इसलिए यह प्रकरण भी निस्तारित कर दिया गया। परिवादी वली मोहम्मद निवासी बाहला के मामले में प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण यह प्रकरण समिति स्तर से निस्तारित कर दिया गया।

3 दिवस में दिलाये कब्जा

जिला कलक्टर मीना ने परिवादी हिमाचल प्रदेष के जिला कांगडा तहसील देहरा निवासी लुदरेट के पांेग विस्थापित रमेष कुमार उर्फ रमेषचन्द मामले में उसको हुए मुरब्बे आबंटन का अब तक कब्जा नहीं देने एवं उपनिवेषन तहसीलदार रणजीतसिंह द्वारा सही सूचना नहीं देने को गंभीरता से लिया एवं सख्त निर्देष दिये कि वे आज ही परिवादी रमेषचन्द से मोबाईल पर बात करके उन्हें बुलावें एवं 3 दिवस में उसको मुरब्बे का कब्जा दिलावें। तहसीलदार ने बताया कि 3 दिवस में परिवादी को कब्जा दिला दिया जाएगा। जिला कलक्टर ने ऐसे प्रकरण में लापरवाही बरतने पर तहसीलदार के खिलाफ उच्च अधिकारियों को कार्यवाही करने के लिए लिखने के निर्देष दिये।

5 दिवस में हटेगा अतिक्रमण

जिला कलक्टर मीना ने परिवादी शेरखां निवासी जांवध जूनी द्वारा समिति में दर्ज आगोर, ओरण, आबादी रास्ते पर अतिक्रमण के मामले में तहसीलदार जैसलमेर को निर्देष दिये कि वे अतिक्रमण गंभीरता के साथ हटावें इस संबंध में तहसीलदार ने बताया कि 20 सितम्बर तक अतिक्रमण हटा दिया जाएगा। इसके साथ ही परिवादी चनेषर के मामले में जावंध जूनी में राजस्व रिकाॅर्ड हेराफेरी की भी जांच करने के निर्देष दिये।

परिवादी रायपालसिंह, श्रीमती मदन कंवर द्वारा रामगढ सहकारी बैंक की शाखा द्वारा अनियमितता की जांच एवं अन्य हेराफेरी के संबंध में जिला कलक्टर ने सहकारी विभाग से जानकारी ली तो बताया कि इस बं्राच की जांच उप रजिस्ट्रार द्वारा सहकारी अधिनियम धारा 155 के तहत कार्यवाही की जा रही है। जिला कलक्टर ने कहा कि वे उप रजिस्ट्रार को कहे कि यह प्रकरण सतर्कता समिति में इसलिए गंभीरता के साथ शीघ्र ही जांच कर रिपोर्ट पेष करावें।

इनको दिये निर्देष

जिला कलक्टर ने परिवादी दीनाराम उंचपदरा के मामले में विकास अधिकारी को कहा कि वे तहसीलदार पोकरण को राजस्व भूमि व रास्ते पर लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटा दें इसी प्रकार परिवादी गणपतराम व हरीराम के मामले में विकास अधिकारियों को जांच कर अगली बैठक में सूचना प्रस्तुत करने के निर्देष दिये।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने श्रम कल्याण अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं होने पर नाराजगी जताई एवं बताया कि उन्हें निर्देष प्रदान करें कि वे श्रमिकों को समय पर सहायता का लाभ पहंुचावें।

नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने रूपसी में जो नलकूप स्वीकृत हुआ है उसको सरहद पर जहां मीठा पानी है वहां पर खुदवाने की स्वीकृति दिलाने, आबादी भूमि विस्तार कराने, नदी में हो रहे अवैध खनन की रोकथाम कराने की बात कही। समिति सदस्य कमल ओझा ने श्रीजवाहिर चिकित्सालय में ह्दय रोग एवं अन्य जीवन रक्षक के इन्जेंकषन की उपलब्धता कराने, रीको सडक पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की बात कही। इस संबंध में जिला कलक्टर ने उप अधीक्षक पुलिस को कहा कि वे सडक पर जिन लोगों ने पत्थर या मलबा डाल कर अतिक्रमण किया है ऐसे 5-6 प्रकरण धारा 133 के तहत दर्ज कर उनके खिलाफ कार्यवाही करें।

उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार ने बैठक में सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को एक-एक करके रखा। वहीं विभागों द्वारा उनमें की गई पालना रिपोर्ट भी प्रस्तुत की।

-----000-----

जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय जन सुनवाई में सुनी लोगों की परिवेदनाएं
आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण करें अधिकारी - जिला कलक्टर मीना

जैसलमेर, 14 अगस्त। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने गुरूवार को कलेक्टर सभागार में आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान लोगों की परिवेदनाएं धैर्य के साथ सुनी एवं उनके निस्तारण का विष्वास दिलाया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिये कि जन सुनवाई के दौरान जो भी समस्याएं लोगों द्वारा प्रस्तुत की जाती है उनको प्राथमिकता से लेते हुए कम से कम समय में निस्तारित कर परिवादी को राहत पहुँचावें।

जनसुनवाई के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, सदस्य कमल ओझा, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर हंसमुख कुमार, फतेहगढ रणसिंह, उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे के साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर के समक्ष परिवादी गुलषेर खां ने ग्राम खुईयाला के आलम के गांव में बारानी भूमि पर किए गए अतिक्रमण के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया इस संबंध में जिला कलक्टर ने तहसीलदार जैसलमरे को निर्देष दिये कि वे बारानी भूमि पर अतिक्रमण दर्ज कर हटाने की कार्यवाही करें। इसी प्रकार परिवादी रसूलखां कोहरियों के गांव ने खुईयाला में सरपंच व ग्रामसेवक द्वारा की गई अनियमिताओं के प्रार्थना पत्र के मामले में जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर को निर्देष दिये कि वे 10 दिवस में इसकी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके साथ ही तहसीलदार जैसलमेर एवं विकास अधिकारी को निर्देष दिये कि वे खुईयाला में एक दिवस के लिए शीघ्र ही केम्प लगाकर जो भी मामले है उसकी जांच कर आवष्यक कार्यवाही करें। परिवादी पीरे खां निवासी आंटिया के मामले में उन्होंने अधिषाषी अभियंता जलदाय को निर्देष दिये कि वे आंटिया में पेयजल आपूर्ति सुनिष्चित करावें। उन्होंने तहसीलदार जैसलमेर को करमो की ढाणी में जो अतिक्रमण किए गए है उनमे धारा 91 के तहत मामले दर्ज करने के निर्देष दिये।

जनसुनवाई के दौरान परिवादी प्रभुराम के मामले में उप निवेषन तहसीलदार को निर्देष दिये कि वे इसकी जांच कर परिवादी को राहत पहंुचावें। परिवादी अर्जुनराम विष्नोई के मामले में अधिषाषी अभियंता नगरपरिषद को निर्देष दिये कि वे शौचालयों की नियमित रूप से सफाई करावें। इसके साथ ही भू माफियों द्वारा म्याजलार रोड पर जोषी के गांव मे किए गए अतिक्रमण के मामले में तहसीलदार को इसकी जांच करने के निर्देष दिये। परिवादी चैनाराम भील की ढाणी में पानी की समस्या है इसके संबंध में जलदाय विभाग के अधिकारी को पेयजल आपूर्ति कराने, परिवादी जब्बरसिंह के ं सोनू माईन्स मे अवैध रूप से चलने वाले वाहनो के मामले मे परिवहन अधिकारी को आवष्यक जांच करने के निर्देष दिये। परिवादी रूपाराम के मामले में अधिषाषी अभियंता जलदाय को निर्देष दिये कि वे उसकी ढाणी तक पाईपलाइन के प्रस्ताव लेकर पेयजल आपूर्ति करावें।

जनसुनवाई के दौरान हरीवल्लभ दैया, विषाल भाटिया इत्यादि ने सांई कृपा के्रडिट काॅपरेटिव सोसायटी लिमिटेड द्वारा जनता के साथ ठगी के मामले में उसके खिलाफ करने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किए। उप अधीक्षक पुलिस ने बताया कि इस संबंध में पुलिस मे प्रकरण दर्ज हुए है।





मुख्यमंत्री हेल्पलाईन 181 मे दर्ज षिकायतों का समय पर करे निस्तारण
जिला कलक्टर मीना ने बताया कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल की जगह मुख्यमंत्री हेल्पलाईन 181 सम्पर्क पोर्टल शुरू किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे इस पोर्टल के संचालन के बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त कर एल 1, एल 2, एल 3, एल 4 स्तर पर दर्ज प्रकरणांे का समय सीमा में निस्तारण करें।

कोषाधिकारी जसराज चैहान ने पाॅवरपाॅइन्ट प्रजेन्टेषन के माध्यम से मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पोर्टल के बारे मे विस्तार से अधिकारियों को जानकारी एवं कहा कि वे एसएसओ आई के माध्यम से इसका संचालन करें। उन्होंने बताया कि पोर्टल में एल 1 स्तर के लिए निर्धारित समय सीमा के बाद वह षिकायत अपने आप उसके उपर के लेवल तक अग्रेषित हो जायेगी इसलिए सभी अधिकारी गंभीरता से लेते हुए समयसीमा में प्रकरण का निस्तारण करें।

-----000-----

अध्यक्ष सैनिक कल्याण सलाहकार समिति श्री बाजौर 17 सितम्बर

से तीन दिवसीय जिले के दौरे पर

जैसलमेर के शहीदो के परिजनों का करेगें सम्मान

जैसलमेर, 14 अगस्त। शहीद सम्मान यात्रा के तहत अध्यक्ष राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति श्री प्रेमसिंह बाजौर 17 सितम्बर से 3 दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर दौरे पर रहेगें। श्री बाजौर राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के साथ विभिन्न गांवों का भ्रमण कर वहां के शहीदों के घर जाकर उनके परिजनों का सम्मान करेगें।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (से.नि) भोजराजसिंह राठौड ने बताया कि अध्यक्ष श्री बाजौर 17 सितम्बर को ग्राम विरमदेवरा, उंजला, धोलिया, केलावा, धायसर एवं बडौडा गांव आएगें जहां वे शहीदों के परिजनो का सम्मान करेगें । इसी प्रकार वे 18 सितम्बर को गांव पारेवर, रामगढ, मोहनगढ व सत्याया तथा 19 सितम्बर को गांव मेहराजोत, मेहरेरी, भैंसडा, लूणाखुर्द, फतेहनगर, हीरगढ एवं लौंगासर जाकर शहीदो के घर जाकर उनके परिजनो का सम्मान करेगें।

-----000-----

20 पैरालीगल वाॅलेन्टियर्स की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी
आवेदन करने की अन्तिम तिथि 22 सितम्बर

जैसलमेर 14 सितम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जैसलमेर द्वारा विधिक सेवाओं के प्रचार-प्रसार के लिए पैरालीगल वाॅलेन्टियर्स की भर्ती विज्ञप्ति जारी की गई है। इसके अंतर्गत 20 पैरालीगल वाॅलेन्टियर्स की भर्ती की जाएगी।

पूर्ण कालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर डाॅ. महेन्द्र कुमार गोयल ने बताया कि पैरालीगल वाॅलेन्टियर्स की भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता सैकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण है। आवदेन की अंतिम तिथि 22 सितम्बर, 2017 निर्धारित की गई है। विस्तृत जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जैसलमेर एवं तालुका विधिक सेवा समिति, पोकरण के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है तथा विज्ञप्ति एवं आवेदन पत्र का प्रारूप इस न्यायक्षेत्र की वेबसाईट ीजजचरूध्ध्मबवनतजेण्हवअण्पदध्रंपेंसउमत पर उपलब्ध है।

----000-----

ग्राम पंचायत फलसूण्ड में रात्रि चैपाल शुक्रवार को
जैसलमेर, 14 सितम्बर। ग्राम पंचायत फलसूण्ड में रात्रि चैपाल का आयोजन शुक्रवार, 15 सितम्बर को रखा गया है। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाएॅं सुनेंगे एवं उनका समाधान करेंगे। ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणजनों से आह्वान किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अपनी समस्याओं को रखें ताकि उनका विभागीय अधिकारियों द्वारा निराकरण किया जा सकें। -----000-----

मतदान केन्द्रों के पुर्नगठन के संबंध में बैठक शुक्रवार को

जैसलमेर, 14 सितम्बर। निर्वाचन विभाग के निर्देषों की पालना में जिले में मतदान केन्द्रों के पुर्नगठन के संबंध में जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में शुक्रवार, 15 सितम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक रखी गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी(एडीएम) ने बताया कि इस बैठक में जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, इण्डियन नेषनल कांग्रेस (ई), बहुजन समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के साथ ही निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर, पोकरण, उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ व भणियाणा, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी(तहसीलदार) जैसलमेर, पोकरण, फतेहगढ व तहसीलदार भणियाणा को बुलाया गया है।

-----000-----









बाड़मेर शेष रही ग्राम पंचायतों के लिए पंचायत सहायकों का होगा चयन



बाड़मेर शेष रही ग्राम पंचायतों के लिए पंचायत सहायकों का होगा चयन
- पंचायत सहायक लगाए जाने से संबंधित कलैण्डर किया जारी
बाड़मेर, 14 सितंबर। ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक लगाए जाने के अंतर्गत जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों का चयन अभी तक नहीं हुआ है, उन सभी ग्राम पंचायतों में नए सिरे से आवेदन प्रक्रिया इसी सप्ताह प्रारंभ कर अक्टूबर माह में उन्हें लगाने के आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

शिक्षा एवं पंचायती राज राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि चयन से शेष रही 3011 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सहायक के चयन हेतु जिला स्तरीय समाचार पत्रों में विज्ञप्ति का प्रकाशन 22 सितम्बर से पहले कर संबधित विद्यालय तथा पंचायत कार्यालय में इसके लिए नोटिस बोर्ड चस्पा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदक द्वारा अपना आवेदन पत्र मय स्वप्रमाणित दस्तावेज संबंधित एस.डी.एम.सी. की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं संस्थान प्रधान अथवा उसके नामित एसडीएमसी सदस्य को 3 अक्टूबर तक विद्यालय समय में प्रस्तुत करना होगा। इसके पश्चात 4 अक्टूबर को ग्राम पंचायत सहायक के चयन के लिए एसडीएमसी की कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित कर चयन की प्रक्रिया उसी दिन पूर्ण की जाएगी। इसके बाद 10 अक्टूबर 2017 तक पंचायत सहायकों को लगाए जाने के आदेश जारी करने की कार्यवाही संपन्न कर ली जाएगी। देवनानी ने बताया कि राज्य की 9 हजार 894 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों के चयन की कार्यवाही के अंतर्गत शेष रही प्रदेश की 3011 पंचायत समितियों में पंचायत सहायकों का चयन किये जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

विद्युत सुधार के कार्यों को गति देने के निर्देश

बाड़मेर, 14 सितंबर। मुख्य सचिव अशोक जैन ने सभी जिला कलेक्टर एवं ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने जिले में विद्युत सुधार के कार्यों को और गति दें। ताकि आमजन को गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि विद्युत छीजत कम करने के लिए निर्धारित लक्ष्य समय सीमा में प्राप्त किए जाएं।

श्री जैन गुरूवार को शासन सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभिन्न कार्यकारी एजेंसियों तथा विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए,ताकि बिजली तंत्र में ढांचागत सुधार और छीजत कम करने के लक्ष्यों को निर्धारित समय में प्राप्त किया जा सके। मुख्य सचिव ने कहा कि जिन जिलों में विद्युत छीजत ज्यादा है, वहां जिला कलेक्टर लगातार मॉनिटरिंग करते हुए छीजत कम करें। साथ ही बिजली विभाग के कार्मिकों को आवश्यक प्रशासनिक सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि बिजली के ऐसे कनेक्शन जो नियमानुसार नियमित किए जा सकते हैं, उन्हें शीघ्र नियमित करवाएं तथा अवैध कनेक्शन हटाने की कार्रवाई भी करें। जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों के कलेक्टर तथा ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान के तहत अब तक की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अभियान के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के बारे में भी पूछा और संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इससे पहले प्रमुख शासन सचिव, ऊर्जा, संजय मल्होत्रा ने अभियान के तहत अब तक हुए सुधारों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले वर्ष के मुकाबले विद्युत छीजत में करीब 5.87 प्रतिशत की कमी आई है।

बाड़मेर पृथ्वीसिंह को मिलेगी पेंशन,आम रास्ते से हटेगा अतिक्रमण



 

बाड़मेर  पृथ्वीसिंह को मिलेगी पेंशन,आम रास्ते से हटेगा अतिक्रमण
-खाद्य सुरक्षा योजना से संबंधित प्रकरण प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश
बाड़मेर, 14 सितंबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित जन सुनवाई के आमजन की समस्याएं सुनी। इस दौरान दिव्यांग पृथ्वीसिंह का मौके पर पंजीकरण करने के साथ सामाजिक सुरक्षा योजनाआंे से लाभांवित करने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने कई मामलांे मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने उपखंड अधिकारियांे को खाद्य सुरक्षा योजना से लंबित समस्त प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि उपखंड अधिकारियांे को खाद्य सुरक्षा से संबंधित अपील सुनने का अधिकार है। ऐसे मंे प्राथमिकता से समस्त प्रकरणांे का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियांे को निर्देश दिए कि ब्लाक लेवल के अधिकारियांे को पंचायत समिति मुख्यालय पर जन सुनवाई के दौरान आवश्यक रूप से उपस्थित होने के लिए पाबंद करें। इस दौरान इंदिरा नगर निवासी दिव्यांग पृथ्वीसिंह ने सरकारी योजनाआंे से लाभांवित करवाने संबंधित परिवाद सौंपा। इस पर जिला कलक्टर ने तत्काल अटल सेवा केन्द्र मंे ई-मित्र संचालक को बुलवाकर उसका पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए। साथ ही उपखंड अधिकारी एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियांे को सामाजिक सुरक्षा योजनाआंे से लाभांवित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता को इसकी पेंशन स्वीकृति के लिए तत्काल रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सेड़वा पंचायत समिति के विकास अधिकारी को बोली ग्राम पंचायत मंे ग्रेवल सड़क के प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिए गए।

जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान हड़वेचा मंे गोचर भूमि से अतिक्रमण हटवाने,सरणू पनजी मंे आम रास्ते पर अतिक्रमण हटाने, भूणिया मंे जनता जल योजना के तहत कार्यरत श्रमिक को मानदेय का भुगतान करवाने,खाद्य सुरक्षा योजना मंे नाम जुड़वाने, सहकारी समितियांे की ओर से अनियमितता बरतने, गाड़ोलिया लुहारांे को भूखंड आवंटित करवाने, पानी का कनेक्शन करवाने, आधारभूत सुविधाआंे से लाभांवित करवाने समेत विभिन्न प्रकार के प्रकरण मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान गुरूवार को आमजन की ओर से 210 परिवाद पेश किए गए। इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी को बाड़मेर गादान की सड़क की मरम्मत करने के निर्देश दिए गए। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, उप महानिरीक्षक जीतेन्द्रसिंह नरूका, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सेंगवा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कमेटी बनाकर जांच करेंः जिला कलक्टर ने विद्युतापूर्ति से जुड़े एक प्रकरण मंे एक समिति गठित कर जांच करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने बांड निवासी रामधन के विद्युत कनेक्शन का लोड बढाने संबंधित मामले मंे आवश्यक कार्रवाई पर परिवादी को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। सोमाणियो की ढाणी मंे टयूबवैल पर लगे मीटर को बदलकर जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया।

रास्ता खुलवाने के निर्देशः जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने देदूसर ग्राम पंचायत मंे ग्रामीण गुलाराम की ओर से प्रस्तुत किए परिवाद के संबंध मंे विकास अधिकारी को रास्ता खुलवाने के निर्देश दिए। इसी तरह गडरारोड़ क्षेत्र मंे गोचर की भूमि पर हुए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उड़ासर ग्राम पंचायत मंे भी रास्ता खुलवाकर शुक्रवार तक की गई कार्रवाई से अवगत कराने के निर्देश उपखंड अधिकारी को दिए गए।

तालाब के कार्य की जांच के निर्देशः जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बूठिया ग्राम पंचायत मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत तालाब निर्माण कार्य मंे गुणवत्ता संबंधित जांच करने के निर्देश रामसर पंचायत समिति के विकास अधिकारी को दिए।

स्वच्छता ही सेवा अभियान आज से, विभिन्न गतिविधियां होगी आयोजित
बाड़मेर, 14 सितंबर। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के निर्देशानुसार 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़े का आयोजन होगा। इस अभियान के तहत जन प्रतिनिधियांे, सामुदायिक संस्थाआंे, निजी क्षेत्र की संस्थाआंे एवं अन्य स्थानीय सहभागियांे के सहयोग से विभिन्न गतिविधियांे का आयोजन किया जाएगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद, विधायकगण एवं अन्य जन प्रतिनिधियांे की मौजूदगी मंे होगा। इस अभियान के दौरान लक्ष्य निर्धारित कर स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले मंे शौच से मुक्त गांवांे की घोषणा एवं शौचालय निर्माण की प्रगति को गति प्रदान की जानी है। स्वच्छता ही सेवा अभियान समस्त जन प्रतिनिधियांे की सहभागिता से जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने बताया कि शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर सांसद, विधायक, जिला प्रमुख के मुख्य आतिथ्य मंे स्वच्छता ही सेवा अभियान का औपचारिक समारोहपूर्वक शुभारंभ होगा। पंचायत समिति मुख्यालय पर भी जन प्रतिनिधियांे एवं विभागीय अधिकारी की मौजूदगी मंे अभियान प्रारंभ होगा। इसके उपरांत 16 सितंबर को जिला परिषद एवं पंचायत समिति स्तर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान का औपचारिक उदघाटन करने के साथ स्वच्छता रथ को रवाना किया जाएगा। इसी तरह 17 सितंबर को स्वच्छता सेवा दिवस का आयोजन कर जलबंद शौचालय के लिए दो गडडे खोदने की गतिविधि आयोजित होगी। 18 सितंबर को स्वच्छ युवा दिवस के उपलक्ष्य मंे युवाआंे के सहयोग से सफाई के लिए श्रमदान, स्वच्छता रैली तथा विद्यालयांे मंे स्वच्छता मतदान एवं स्वच्छता अपील का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि 19 अप्रैल को स्वच्छ शक्ति दिवस आयोजन कर महिलाआंे के साथ खुले मंे शौच से मुक्त ग्राम पर चर्चा, 20 सितंबर को स्वच्छ खेल दिवस, 22 को स्वच्छ संस्थान दिवस आयोजन, 23 को स्वच्छ अस्पताल दिवस, 24 को स्वच्छ पंचायत दिवस आयोजित कर वार्ड पंचांे के नेतृत्व मंे सफाई अभियान चलाया जाना है। इसी तरह 25 से 30 सितंबर तक स्वच्छ उदय अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके उपरांत 1 अक्टूबर को स्वच्छ श्रद्वा दिवस तथा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती शताब्दी के अवसर पर ग्राम सभा का आयोजन कर स्वच्छता एवं अन्य मुददांे पर चर्चा करने के साथ स्वच्छता योजना तैयार करनेे की जानी है। इसी दिन सांय को स्वच्छता संबंधित फिल्म शो एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।

दीपावली पर्व पर भीड नियन्त्रण के पुख्ता प्रबन्ध

आतिशबाजी अनुज्ञा पत्र के लिए

आवेदन पत्र 20 सितंबर तक जमा होंगे

बाडमेर, 14 सितंबर। दीपावली पर्व पर बाडमेर शहर, बालोतरा शहर, सिणधरी व चौहटन कस्बा में अत्यधिक भीड-भाड को ध्यान में रखते हुए नियन्त्रण के लिए पुख्ता प्रबन्ध किए गए है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªेट शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाडमेर शहर में आदर्श स्टेडियम में अस्थाई आतिशबाजी अनुज्ञापत्र जारी किए जाएगें। आतिशबाजी के अस्थाई अनुज्ञापत्र हेतु 20 सितम्बर तक आवेदन पत्र उपखण्ड कार्यालय बाडमेर में जमा करवाये जा सकेंगे। उन्होने बताया कि उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर, उप अधीक्षक पुलिस बाडमेर एवं आयुक्त नगर परिषद बाडमेर के साथ 20 सितम्बर से पूर्व आदर्श स्टेडियम का व्यवस्था संबंधी संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे। आयुक्त नगर परिषद बाडमेर उपखण्ड मजिस्टेªेट बाडमेर की मौजूदगी में 25 सितम्बर से पूर्व लॉटरी द्वारा दुकानों का आवंटन कर सूची मय दुकान नम्बर के उपलब्ध कराएगें। उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर लॉटरी में आने वाले आवेदकों से चालान जमा करवाकर आवेदन पत्र वरीयतानुसार सूची मय दुकान नम्बर, चालान नम्बर के 29 सितम्बर को जिला मजिस्टेªट कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।

उन्हांेने बताया कि बालोतरा शहर में लूनी नदी किनारे छतरियों का मोर्चा बालोतरा, सिणधरी कस्बा में मेला मैदान तथा चौहटन कस्बा में प्रस्तावित स्थल भाग्यश्री हॉस्पीटल के पीछे केलनोर चौराहे के पास चौहटन में अस्थाई आतिशबाजी अनुज्ञापत्र जारी किए जाएगें। आतिशबाजी के अस्थाई अनुज्ञापत्र हेतु 20 सितम्बर तक आवेदन पत्र उपखण्ड कार्यालय बालोतरा, उपखण्ड कार्यालय सिणधरी तथा उपखण्ड कार्यालय चौहटन में जमा कराए जा सकेंगे। उपखण्ड मजिस्टेªट बालोतरा, उप अधीक्षक पुलिस बालोतरा एवं आयुक्त नगर परिषद बालोतरा के साथ 20 सितम्बर से पूर्व लूनी नदी किनारे छतरियों का मोर्चा बालोतरा का व्यवस्था संबंधी संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे। इसी प्रकार उपखण्ड मजिस्टेªट सिणधरी, उप अधीक्षक पुलिस गुडामालानी, तहसीलदार सिणधरी एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति सिणधरी के साथ मेला मैदान सिणधरी तथा उपखण्ड मजिस्टेªेट चौहटन, उप अधीक्षक पुलिस चौहटन, तहसीलदार चौहटन व विकास अधिकारी पंचायत समिति चौहटन के साथ प्रस्तावित स्थल भाग्यश्री हॉस्पीटल के पीछे केलनोर चौराहे के पास चौहटन का व्यवस्था संबंधी संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र वरीयतानुसार मय सूची के 29 सितम्बर तक जिला मजिस्टेªट कार्यालय बाडमेर में प्रस्तुत करेंगे। उपखण्ड मजिस्टेªेट बाडमेर, बालोतरा, सिणधरी एवं चौहटन लॉटरी द्वारा आवंटित कुल दुकानों मे से कम से कम 25 प्रतिशत दुकानों का आवंटन पुराने स्थाई आतिशबाजी अनुज्ञापत्रधारियों को आवंटित करना सुनिश्चित करेंगे।

खनन पट्टाधारियों का विभागीय पोर्टल के संबंधित प्रशिक्षण कल
बाडमेर, 14 सितंबर। विभागीय ऑनलाईन परियोजना के अन्तर्गत आजकॉप की ओर नवीन विभागीय पोर्टल एवं खन्ना जानरेशन का मॉडयुल तैयार किया गया है। इस संबंध में जिले में अटल सेवा केन्द्र के वीसी रूम में वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिये खनन पट्टाधारियों को ई खन्ना, नवीन विभागीय वेबसाईट, पोर्टल के संबंध में 16 सितम्बर को दोपहर 2 से 4 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

सहायक खनि अभियन्ता भगवानसिंह भाटी ने सभी खनन पट्टाधारियों से अनुरोध किया है कि वे 16 सितंबर को दोपहर 2 से 4 बजे तक जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में स्थिति अटल सेवा केन्द्र वीसी कक्ष में प्रशिक्षण के लिए उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि राज्य में प्रभावशील खनन पट्टों से निर्गमित खनिज वाहनों की तुलाई के लिए तकनीकी एवं वितीय मापदण्ड पूरा करने वाले तुला यन्त्रों को इमपेनल करने हेतु निदेशालय खान एवं भूविज्ञान विभाग द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है। इच्छुक तुला यन्त्र धारक विभागीय वेबसाइट www.mines.rajasthan.gov.in पर SSO ID

के माध्यम से 20 तक आवेदन कर सकते है। तुला यन्त्र के सॉफ्टवेयर को विभाग से integrate करने के इच्छुक तुला यन्त्र निर्माता, सॉफ्टवेयर निर्माता अपनी जानकारी hepldesk.mines@rajasthan.gov.in पर ई मेल कर सकते है।