बाड़मेर रिश्वत के बदले अस्मत ऑडियो मामले में महिला थाने के थानाधिकारी सस्पेंड
बाड़मेर
जोधपुरआईजी हवासिंह घुमरिया ने बाड़मेर जिले के महिला थाने के थानाधिकारी रणवीरसिंह को सस्पेंड कर दिया है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व महिला थाने के थानाधिकारी का एक महिला से बातचीत के विवादित ऑडियो वायरल हुए थे। इसके बाद दो दिन पूर्व ही एसपी गगनदीप सिंगला ने थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया था। अब आईजी हवासिंह घुमरिया ने रणवीरसिंह के विरुद्ध गंभीर आरोपों की जांच के आदेश देते हुए सस्पेंड कर दिया है। निलंबन अवधि में निर्वाह भत्ता राजस्थान सेवा नियम के नियम 53 के प्रावधानानुसार वेतन का आधा भाग वेतन और महंगाई भत्ता नियमों के अनुसार देय होगा। निलंबन काल में मुख्यालय पुलिस लाइन पाली किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें