जालोर/रानीवाड़ा
महिला कांस्टेबल पर मिलने का दबाव डालने वाला जसवंतपुरा एसएचओ लाइन हाजिर ऑडियो की बातचीत के अंश : मिलने की जिद पर अड़ा रहा थानेदार
जालोर/रानीवाड़ा
जसवंतपुराथानाधिकारी पूनमसिंह को एक महिला कांस्टेबल के साथ फोन पर मिलने का दबाव डालने के आरोप में एसपी विकास शर्मा ने लाइन हाजिर किया है। थाना प्रभारी का महिला कांस्टेबल से बातचीत के दो ऑडियो पिछले दो दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। इस ऑडियो में थानेदार महिला कांस्टेबल को मिलने का कह रहा है साथ ही उसके डीपी में लगे फोटो को खूबसूरत बताते हुए तारीफ भी कर रहा है। ऑडियो वायरल होने तथा थानेदार के खिलाफ महिला कांस्टेबल की शिकायत के बाद थानाधिकारी पूनमसिंह को पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने लाइन हाजिर कर दिया है। इधर, थानाधिकारी का कहना है कि महिला कांस्टेबल से बात जरूर हुई, लेकिन वह मेरी बेटी समान है। ये किसी ने षडय़ंत्र रचते हुए उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया है।
गौरतलब है कि जसवंतपुरा थानाधिकारी पूनमसिंह के एक महिला कांस्टेबल से बातचीत के दो ऑडियो वायरल हुए हैं। एक ऑडियो में वह कांस्टेबल को मिलने के लिए रामसीन तक आने काे कह रहा है। इसके अलावा फोटो में खूबसूरत लगने की बात कहते हुए शेर पढ़कर भी सुना रहा है। महिला कांस्टेबल ने रामसीन आने से मना किया तो थानेदार कांस्टेबल के घर मम्मी-पापा से मिलने के बहाने आने का भी बोल रहा है।
बदनाम करने की साजिश की है
^जालोरमें नियुक्ति के दौरान से ही पहचान थी। महिला कांस्टेबल मेरी बेटी के समान है। ये किसी ने षडय़ंत्र रचते हुए बदनाम करने की साजिश की है। -पूनमसिंह, आरोपी थानाधिकारी, जसवंतपुरा
पूनमसिंह : क्या कर रहे हो, रेस्ट कर रहे हो? कहां पर हो?
कांस्टेबल: कोर्ट जा रही हूं।
पूनमसिंह: इतना भी टाइम नहीं मिलता कि फोन करो, मुझे ब्लैक लिस्ट में डाल दिया?
कांस्टेबल: नहीं सर, आप सिम का नाम बता दो।
पूनमसिंह:आप क्या चाहते हो, मेरे से लड़ाई करना चाहते हो?
कांस्टेबल: नहीं सर, पर आप का सिम नंबर बताओ।
पूनमसिंह: फालतू बात मत करो, इस टॉपिक को छोड़ो।
कांस्टेबल: नहीं सर, यह सिम कौनसी है बताओ।
पूनमसिंह: गलत बात मत करो, छोड़ो, ये बताओ गांव कब जा रहे हो?
कांस्टेबल: गांव तो सर, कल जाऊंगी।
पूनमसिंह: इधर नहीं आओगे?
कांस्टेबल: नहीं सर, मेरी तबीयत खराब होती है वहां आकर।
पूनमसिंह: रामसीन में क्या तकलीफ है। वहां तक जाओ।
कांस्टेबल: नहीं सर, वहां भी नहीं, मैं सीधे जाऊंगी घर।
पूनमसिंह:घर पर सकता हूं, पापा-मम्मी से मिलने?
कांस्टेबल: आपकी इच्छा
पूनमसिंह: फोटो देख रहा था, गजब का फोटो है (हंसते हुए) और सुनो। (मोबाइल स्टेटस पढ़ते हुए)राह में कितने ही कांटे क्यों जाएं, आवाज दोगे तो आएंगे जरूर। ... और मैं निवेदन कर रहा हूं तो भी नहीं रहे।
कांस्टेबल: ठीक है सर, मैं कोर्ट जा रही हूं। और उसने फोन काट दिया। थानेदार हैलो-हैलो बोलता रहा।
थानेदार पूनमसिंह।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें